राज्य मंत्री, प्रोटोकाल एवं जनपद हरदोई के प्रभारी, प्रो0 अभिषेक मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस जनपद को विकास कार्यो में प्रथम स्थान पर लाने के कार्य किये जायें। उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देश दियें कि प्रत्येक विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा अपने स्तर से भी करते रहें तथा जिस स्तर से परेशानी या समस्या आ रही हो, उसका निस्तारण उनके माध्यम से करायें।
श्री मिश्र आज यहाॅं नवीन भवन स्थित सभाकक्ष में हरदोई जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कृषि, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, धान क्रय, मनरेगा, पेयजल मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आॅगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, सर्व शिक्षा अभियान, निःशुल्क टैबलेट, लैपटाप, कन्या विद्याधन, पढ़े बेटिया बढ़े बेटियाॅं आदि योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुचे। उन्होंने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दियें कि स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर डिलेवरी के मामले में सावधानी बरते तथा प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा प्रसव सरकारी अस्पतालों में हों तथा लाने ले जाने के लिए सरकारी ऐम्बुलेंस का प्रयोग हो।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने ऊर्जा, गन्ना विकास, समाज कल्याण, जिला पंचायत, सिंचाई, श्रम और लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आने वाले राजीव गांधी विद्युतीकरण, फीडर सेपरेशन, ऊर्जीकरण, बीज उत्पादन, गन्ना मूल्य भुगतान, पारिवािरक लाभ, छात्रवृत्रि, पेंशन, हमारी बेटी उसका कल, बी0 आर0 जी0 एफ0, सिल्ट सफाई बेरोजगारी भत्ता वितरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि में तेजी लाने के कार्यों के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा, ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ किया जायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। और सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस जिले का प्रभारी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि इस जिले को प्रदेश में विकास में न0 एक पर लायें।
बैठक में हरदोई के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com