Posted on 11 March 2013 by admin
शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिक संचार परिषद की ओर से रफी अहमद इंटर कालेज में नक्षत्रशाला को देखने 100 एवं 150 लोगों का समूह टीचरों के साथ और अवलोकन करने को आया। सौर मण्डल की बारीकियों को प्रशिक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा एवं श्याम किशोर तिवारी द्वारा समझाया गया। प्लेटिनियम के संयोजक धर्मेन्द्र कटियार, प्रमोद कुमार द्विवेदी द्वारा सहयोग दिया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता अखिलेश्वर सिंह , अनुराग ने भी व्यस्था में सहयोग किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों का उल्लास भारत के हर शहर की भांति हरदोई जनपद में भी खूब जोर शोर से मनाया गया। प्रत्येक शिव मंदिरों में घण्टा, संखों की ध्वनि के बीच शिव चालीसा, स्त्रोत, आरती भवन, संध्या का आयोजन शिव प्रतिमा पर बेल पुष्प गंगाजल, दूध, मेहदी का चढ़ावा भी चढ़ता देखा गया। पुरूषों की अपेक्ष महिलाओं का वर्चस्व हर मंदिर पर देखने लायक रहा। वंशी नगर स्थित नागेश्वर मंदिर के पुजारी शर्मा प्रत्येक दिन की अपेक्षा आज ज्यादा व्यस्त रहे। अन्य मंदिरों मे कई - कई पुजारी व्यवस्था बनाने में लगे रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई पूरे जनपद में षांति, सुरक्षा, भयमुक्त माहौल बनाने हेतु जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन फ्लैग मार्च के तहत षाहाबाद, पिहानी, बिलग्राम, साण्डी, मल्लावां, सण्डीला सहित पूरे जनपद में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। ताकि जनता निष्चित होकर महाषिवरात्रि, होली, यूपी बोर्ड परीक्षा, विष्वविद्यालय की परीक्षा सब ठीक ठाक निपट जाए। यह मार्च करवाया गया। जनपद में जरायम पेषा खाना बदोष के घरों पर पुलिस ने चिन्हित करके छापेमारी की। जिसमें कंजड़न पुरवा सहित कई स्थान रहे। इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली। बेहटा गोकुल एवं साण्डी थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूट का सामान एवं अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस द्वारा कच्ची लेहन, षराब की भठ्ठियां भी नष्ट की गई। सीयूजी नम्बर आम जनता में बांटकर उन्हें निष्चित किया गया। यह पूरा प्रयास जिले में आए नवागत एसपी गोविंद अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कहा जा रहा है कि अपने नवीनतम आदेष में उन्होने नई साइकिलों की खरीद पर भी आईडी जमा करवाने एवं सीरियल नम्बर की पहल हेतु एक अभियान चलाया। इस प्रकार सुधार की कोशिश कामयाब जरूर हुई। बशर्ते राजनैतिक हस्तक्षेप न लगे तो किसी सीमा तक अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई कोतवाली षहर मोहल्ला वंषी नगर में सियाराम कष्यप् के बड़े बेटे विजय कुमार द्वारा बीमारी से परेषान होकर फांसी लगाकर जाने देने की कोषिष की गई। परन्तु परिजनों द्वारा उसे देख लेने पर उतार कर जिला अस्पताल मे ंभर्ती करवाया गया। जहां पर गम्भीर हालत की वजह से लखनऊ रेफर किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई विकास भवन में डीएम एके द्विवेदी द्वारा विकास एवं निर्माण कार्य पर समीक्षा बैठक में उन्होने आदेष दिए। कार्यों का समापन तय सीमा के अन्दर ही किया जाए। कार्याविधि के सम्पन्न होने पर उसकी गुणवत्ता कदापि प्रभावित न हो। प्रषासन इसमें कोई भी समझौता नहीं करेगा। उन्होने स्कूल भवन, पंचायत भवन,सम्पर्क मार्ग, नलकूप, विद्युत, मिड-डे मील, चिकित्सा सभी पर अपनी बेबाक राय एवं अधिकारियों को निर्देष दिए। विषेष जोर लक्ष्य एवं गुणवत्ता पर उनका रहा। छात्रवष्त्ति पेंषन की समीक्षा बैठक भी उन्होने की। मीटिंग में उनके अलावा सीडीओ वियोधन, सीएमओ अनुराग भार्गव, डीडीओ एके गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
प्राविधिक षिक्षा निदेषालय लखनऊ के वरिष्ठ प्राविधिक अधिकारी अरूण कुमार राना गत दिवस औचक निरीक्षण पर हरदोई जनपद आए। उन्होने संस्थान के कर्मचारियों, अनुदेषकों की उपस्थित का अवलोकन आईटीआई परिसर मंे किया। वर्कषाप का निरीक्षण मषाीनों की देखभाल, स्वच्छता, सफाई एवं प्रषिक्षण मंे प्राप्तकर्ता बच्चो से समस्त जानकारी हासिंल की। परिसर की साफ सफाई पर उन्होने विषेष जोर दिया। षासन प्रदत्त सुविधाओं को प्रषिक्षण मे ंजानकारियां दी एवं प्राप्त करने की प्रषिक्षणार्थियों को भरोसा दिलाया। प्रषिक्षाणर्थियों की उपस्थित का अवलोकन उन्होने सण्डीला स्थित अतरौली आईटीआई का भी निरीक्षण करते समय किया। दौरे पर उनके साथ कार्मिकों की उपस्थित एवं प्रधानाचार्य विनोद बाजपेई षिक्षक रामकष्ष्ण, अनिमेष कुमार, सहित अन्य लोग भी साथ रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई, प्रदेष या राष्ट्र जब भी चुनावी राजनैतिक सामाजिक संघर्ष का बिगुल बजता है तो हरदोई के लोगांे के स्वर दो खेमों मंे बटे नजर आते है। प्रतापगढ़ हत्याकाण्ड में क्षत्रिय समाज के लोग राजनैतिक पैदरेबाजी पर क्षत्रिय महासभा के बैनर तले युवा वर्ग ने मोर्चा खोलकर समर्थन करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर जा पहंुचे वह नारेबाजी करते रहे। ज्ञापन राज्यपाल को सम्बोधित सिटी मजिस्टेªट को सौंपा गया। नष्षंस हत्याकाण्ड में दोषी प्रथम दष्ष्टया राजा भैया को बनाना गलत करार देते हुए संदीप चन्देल ने कहा कि उन्हें राजा भईया को फिर से मंत्री का पद क्यों दिया गया। यदि यह अपराधी थे यह सपा मुखिया को यह अहसास पहले नहीं था। फिर उनके प्रति यह रवैया क्यों। अगर यह धारणा न बदली तो इसे युवा षक्ति 2014 सपा के मिषन को असफल सिद्ध करा देगी। इस मौके पर अंकुर सिंह, पंकज सिंह, सहित दो दर्जन युवा क्षत्रिय समाज के षामिल रहे। दूसरी ओर पीस पार्टी के समर्थकों की एक सभा पिहानी थाना क्षेत्र में हुई जिसमें प्रदेष अध्यक्ष डाॅ अब्दुल मन्नान द्वारा सपा के लोगों या सरकार के द्वारा मुस्लिमों पर जुर्म की इन्तहा बताते हुए समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उस सभा में बहुजन समाज के कई नेता उपस्थित रहे। राजा की गिरफ्तारी उनके बचाव करने वालों को सपा सरकार सहित औकात बताना ही अब हमारा लक्ष्य होगा। सभा में हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं संगठनों का जमावड़ा रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
हरदोई की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को गरम-गरम भोजन न देने पर उसकी समीक्षा बैठक में आईबी आरएस योजना के तहत धनराशि के स्थानान्तरण के बावजूद भोजन न बनवाने पर ब्लाक परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की गई। बैंक में रूपया ट्रांसफर होने के बावजूद भोजन न बनना घोर लापरवाही माना गया। डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि की नोटिस भी दी गई। नियमानुसार आंगनबाड़ी पंजीकृत बच्चों को हाटकुक्कड़ योजना में गर्मा गरम भोजन प्रतिदिन दिया जाना चाहिए। लेकिन समीक्षा बैठक में अनुश्रवण प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन ली जाती है। वैसे भी बाल विकास विभाग मंे ग्रान्ट के अभाव में दो तीन माह चूल्हे ठण्डे पड़े मिलते। लेकिन जब धनराशि का आवंटन हो गया। तो भोजन न बनाना लापरवाही मंे शुमार किया गया। इसलिए मल्लावां, सण्डीला, टोडरपुर, अहिरोरी, भरावन, कछौना, साण्डी, माधौगंज ब्लाकों पर भोजन न बनने पर उपरोक्त कार्रवाई की गई। सभी सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु नोटिस भी भेजी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
हरदोई बोर्ड परीक्षा संग्राम की पूरी तैयारी हेतु प्रशासन सहित शिक्षा विभाग मुकम्मल इंतजाम करने में जुटा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु 12 मार्च से जो प्रारम्भ होने जा रही है इसमें जिले से संचालित 458 विद्यालय आते है। जिनमें 286 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। परीक्षा में 1 लाख 47 हजार 438 परीक्षार्थी शामिल हो रहे। इनमें हाईस्कूल के 96 हजार 279 एवं इंटर की परीक्षा में 60 हजार 908 परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा का संचालन का मुख्य केन्द्र डीआईओएस कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया। जहां पर जिले भर की सूचना सेक्टर जेानल मजिस्ट्रेट सचल दल को दिशा निर्देश दिए जाएगें। कोई भी कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर बगैर परिचय पत्र के नहीं होगा। कक्ष निरीक्षकों को भी परिचय पत्र के बगैर ड्यूटी नहीं दी जाएगी। नकल की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन को भी सर्तक किया गया। पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल द्वारा समस्त केन्द्रों का पूर्ण विवरण स्थानीय एसओ से तलब किया गया। जहां पर पूर्व मंे कराई गई परीक्षाओं का पूरा ब्यौरा वहां के नकल अभियुक्त उनकी चार्जशीट का पूरा हवाला, एफआईआर हुई उसका विवरण समस्त सूचनाएं एकत्र की जा रही। 286 परीक्षा केन्द्रों में 93 केन्द्र ऐसे है जिनका परीक्षा पंजीकरण फार्म अग्रसारित करने के आरोप लगाए गए। इन पर बाहरी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक रखे जाएगे। एक दर्जन परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य पहले से ब्लैक लिस्टेड है। वहां पर गैर जनपद के व्यवस्थापक होगे। नकल रोकने हेतु सम्पूर्ण जिला 29 सेक्टरों मंे बांट कर मजिस्टेªट नियुक्त किए गए। सचल दलों की संख्या 6 रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में ग्राम भदेउना निवासी महेश्वर अपनी विवाहिता पुत्री विनीता को साइकिल पर बैठाकर अपने साढू के घर बेहटा गांव को जा रहा था। तभी यासीनपुर एवं सैदापुर के मध्य बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया एवं पहने हुए पायल कुण्डल उतरवाकर बांकी की तलाशी ले रहे थे। तभी आवाजांे को सुनकर शाहाबाद के बक्शीपुर निवासी राजकुमार सक्सेना (50)े मौकाए वारदात पर पहुंच गया उसने लुटेरों को ललकारा तभी बाइक सवार लुटेरों द्वारा उसे गोली मार दी गई। इसी बीच लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसओ बेहटा गोकुल, जेपी गंगवार ने पहंुचकर घायल राजकुमार सक्सेना को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी पर पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र खुलासे का आदेश दिया गया। मृतक किसान राजकुमार खेत पर खाद डालने जा रहा था। उसके पांच पुत्र चार पुत्रियां रही। खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com