हरदोई की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को गरम-गरम भोजन न देने पर उसकी समीक्षा बैठक में आईबी आरएस योजना के तहत धनराशि के स्थानान्तरण के बावजूद भोजन न बनवाने पर ब्लाक परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की गई। बैंक में रूपया ट्रांसफर होने के बावजूद भोजन न बनना घोर लापरवाही माना गया। डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि की नोटिस भी दी गई। नियमानुसार आंगनबाड़ी पंजीकृत बच्चों को हाटकुक्कड़ योजना में गर्मा गरम भोजन प्रतिदिन दिया जाना चाहिए। लेकिन समीक्षा बैठक में अनुश्रवण प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन ली जाती है। वैसे भी बाल विकास विभाग मंे ग्रान्ट के अभाव में दो तीन माह चूल्हे ठण्डे पड़े मिलते। लेकिन जब धनराशि का आवंटन हो गया। तो भोजन न बनाना लापरवाही मंे शुमार किया गया। इसलिए मल्लावां, सण्डीला, टोडरपुर, अहिरोरी, भरावन, कछौना, साण्डी, माधौगंज ब्लाकों पर भोजन न बनने पर उपरोक्त कार्रवाई की गई। सभी सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु नोटिस भी भेजी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com