हरदोई बोर्ड परीक्षा संग्राम की पूरी तैयारी हेतु प्रशासन सहित शिक्षा विभाग मुकम्मल इंतजाम करने में जुटा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु 12 मार्च से जो प्रारम्भ होने जा रही है इसमें जिले से संचालित 458 विद्यालय आते है। जिनमें 286 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। परीक्षा में 1 लाख 47 हजार 438 परीक्षार्थी शामिल हो रहे। इनमें हाईस्कूल के 96 हजार 279 एवं इंटर की परीक्षा में 60 हजार 908 परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा का संचालन का मुख्य केन्द्र डीआईओएस कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया। जहां पर जिले भर की सूचना सेक्टर जेानल मजिस्ट्रेट सचल दल को दिशा निर्देश दिए जाएगें। कोई भी कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर बगैर परिचय पत्र के नहीं होगा। कक्ष निरीक्षकों को भी परिचय पत्र के बगैर ड्यूटी नहीं दी जाएगी। नकल की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन को भी सर्तक किया गया। पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल द्वारा समस्त केन्द्रों का पूर्ण विवरण स्थानीय एसओ से तलब किया गया। जहां पर पूर्व मंे कराई गई परीक्षाओं का पूरा ब्यौरा वहां के नकल अभियुक्त उनकी चार्जशीट का पूरा हवाला, एफआईआर हुई उसका विवरण समस्त सूचनाएं एकत्र की जा रही। 286 परीक्षा केन्द्रों में 93 केन्द्र ऐसे है जिनका परीक्षा पंजीकरण फार्म अग्रसारित करने के आरोप लगाए गए। इन पर बाहरी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक रखे जाएगे। एक दर्जन परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य पहले से ब्लैक लिस्टेड है। वहां पर गैर जनपद के व्यवस्थापक होगे। नकल रोकने हेतु सम्पूर्ण जिला 29 सेक्टरों मंे बांट कर मजिस्टेªट नियुक्त किए गए। सचल दलों की संख्या 6 रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com