Archive | हरदोई

बगैर लाव लश्कर के निरीक्षण कर डाला

Posted on 30 April 2011 by admin

एसपी साहब आपका जवाब नही। पुलिस अधीक्षक लवकुमार बिल्कुल सादगी का लिबास, न गाड़ी न सुरक्षा न ही कोई पुलिस कर्मी कचेहरी का लाकअप पीएसी कैंप पूरे न्याय भवन का जायजा लेकर निरीक्षण कर डाला। कुछ जाना पहचाना चेहरा वकील पुलिस कर्मी हैरानी असमंजस में कहीं लापरवाही पर गाज न गिर जाए आवश्यक निर्देश मीठी डाट डपट लापरवाही पर चेतावनी सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नही। यदि आदि शब्दों का पूरे कचेहरी परिसर में चर्चा रही। क्यों न हों आखिर केवल एक स्टूडेंट की भूमिका में जिले के पुलिस अधीक्षक जिसे किसी ने पहचाना नही। किसी ने अनुमान लगाया किसी के पास से गुजर जाने के बाद सुना तो हैरान रह गया। यही कार्यशैली तो उन्हें लोकप्रिय बनाने में कामयाब है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डाबर आयुर्वेदिक कंपनी का नकली माल, अभियुक्त सहित बरामद

Posted on 30 April 2011 by admin

डाबर इंडिया लिमिटेड के नाम से नकली कंपनी को असली डाबर कंपनी के मालिकान की शिकायत पर एसपी लवकुमार ने  एसओजी टीम कों जांच पर लगाया। पुलिस टीम ने कंपनी में छापा डालकर नकली उत्पादन शीशीयां रैपर स्टीकर आयोडेक्स आवला तेल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक जिला अलीगढ़ में डाबर कंपनी के अफसर को कस्बा सिकंदराबाद में छापें के पश्चात पता चला कि हरदोई जिले में माधौगंज क्षेत्र के ग्राम रूदामऊ से नकली माल बनकर आता है कंपनी के फील्ड अफसर एनआर चैधरी की लिखित शिकायत पर एसपी लवकुमार ने हरदोई पुलिस एसओजी को निर्देशित कर कार्रवाई को अंजाम दिलाया। एसओजी टीम में शामिल धनपाल, इबरार के साथ कमलेश्वर यादव रूद्रामऊ स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान आवला तेल 115 शीशीयां, आयोडेक्स की 12259 डिब्बी, डेढ़ लीटर आॅवला तेल की कैन तथा अन्य हजारों रूपए का सामान बरामद किया। पुलिस ने शानू पुत्र रामौतार, राजेश पुत्र पुत्ती लाल, कमलेश तथा आमोद तिवारी को विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। डाबर इंडिया लिमिटेड फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड सुनकर खलबली मच गई।

Comments (0)

प्रदेश का बरबाद कर दिया बसपा सरकार की उलटी गिनती शुरू

Posted on 30 April 2011 by admin

रामनरेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामनरेश यादव ने संडीला के ग्राम भरावन पीपर गांव नेवादा तथा संडीला में रामलीला ग्राउंड में उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि बसपा सरकार की केंद्रीय सहायता का दुरूपयोग करके पूरा पैसा मूर्तियां पार्को या पार्टी के हितों पर खर्च कर रही है। प्रदेश के अंदर दलित बिरादरी या महिलाओं की हालत भला किसी से छिपी नही है।कानून व्यवस्था व्यापारियों का उत्पीड़न धन की उगाही में प्रशासन एव बसपा के नेता लगें है। इस लिए जनता अब इनसे छुटकारा पाकर अपनी पुरानी कांग्रेस के शासन को याद करके उसे ही लाना चाहती है। इस लिए आप सभी लोग मिल बैठकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को ही भारी बहुमत से जिताने की भरसक कोशिश करें ताकि आपके साथ इस प्रदेश वासी समस्त जनता का भला हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और मण्डल प्रभारी उमेश जी, जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, अजहर अली, बेगत इशरत रसूल, रामेश्वर प्रसाद, रमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थ्ति सभा को संबोधित किया।

Comments (0)

बेमिसाल अफसर जनपदवासी याद करेंगे

Posted on 30 April 2011 by admin

हरदोई जनपद में तैनाती के दिन से ही अपनी अनोखी कार्यशैली से प्रभावित करने वाली महिला जिला मुख्य विकास अधिकारी चैत्रावी ने अपने कार्यों से लोगों को इतना प्रभावित कर दिया। कहते हैं नई मुख्य विकास अधिकारी के कार्यों का कोई जवाब नहीं। पूरी व्यवस्था जो भ्रष्टाचार असफरशाही वगैर पूजा चढ़ावा के जहाँ पर काम ही नहीं होता था नई स्फूर्ति, लगन और नया जोश भरकर सी0डी0ओ0 आफिस में जान फूंक दी। सभी कर्मचारी अब मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। समय से पहुंचना, काम समय के अन्दर पूरा कर देना, आगुन्तकों के साथ बातचीत में विनम्रता सब कुछ कर्मचारियों में आ गया। अब मुख्य विकास अधिकारी अपना कार्यालय सब प्रकार से ठीक करने के पश्चात जिले का दौरा कर व्यवस्था ठीक करने में लगे। कल माधवपुर के धनीराम व श्रवण कुमार के खेतों में क्राफ्ट कटिंग के समय पूरा तीन घंटे का समय देकर उदाहरण पेश कर दिया इस चिलचिलाती धूप में 40 डिग्री का तापमान में खड़े होकर काम करवाया क्या नायाब तरीका दूसरों के लिए उदाहरण सच कहा गया अनुशासन एवं भ्रष्टाचार ऊपर से हो नीचे आता है नीचे से ऊपर नहीं जाता। आयुक्त सचिव राजस्व ने पत्र भेजकर गेहूं की क्राफ्ट कटिंग हेतु जिले स्तरीय अधिकारियों की टीमें निरीक्षण एवं रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। हरदोई जनपद के 36 अधिकारियों को एक-एक गांव देकर नामित संख्या के आधार पर कार्यवाही चल रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नसबन्दी विफल दोषी प्रशासन आत्मदाह की तैयारी

Posted on 30 April 2011 by admin

नसबन्दी करवायी बच्चा हो गया क्यों दोषी प्रशासन युवक जनपद मुख्यालय पर  जिलाधिकारी कार्यालय मुआवजा की मांग न देने पर आत्मदाह की कोशिश फिर गिरफ्तारी इसे समाज, कानून, प्रशासन या उस डाक्टरों की टीम का जिन्होंने उस कार्य को अंजाम दिया। वाक्या माधौगंज थाना क्षेत्र दलनपुरवा निवासी बलजीत सिंह 35 वर्षीय जो सुरक्षागार्ड की नौकरी करता परिवार में पत्नी रेखा तथा दो बच्चे सत्यम 14 वर्षीय तथा रजत 11 वर्ष का है। बलजीत के अनुसार माधौगंज के स्वास्थ्य सेवा केन्द्र पर वर्ष 2002 में अपनी पत्नी की नसबन्दी करवाई लेकिन बाद में पत्नी के गर्भवती होने पर सीएचसी पत्नी को लेकर जाने पर भगा दिया गया जिसका परिणाम 17 मार्च 2011 को जिला अस्पताल में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। बलजीत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताता और अब प्रशासन से मकान तथा जमीन का पट्टा देने की मांग कर रहा है। उसी की मांग हेतु रिक्शे से पत्नी और बच्चे सहित रिक्शा पर मिट्टी के तेल की पिपिया साथ में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर आया वहाँ पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ला, कोतवाल राजेश सिंह पुलिस के साथ मौजूद मिले फिर वह आवास पर पहुँच गया वहाँ पर सूचना मिलते ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इधर स्वास्थ्य विभाग का यह कहना है कि 2005 से कुछ मामलों में नसबन्दी फेल होने की अवस्था में मुआवजा दिया जाता परन्तु बलजीत की पत्नी उस समय सीमा में नहीं आती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्थानीय चुनाव में नहीं होगा पार्टी का निशान

Posted on 30 April 2011 by admin

कुछ दिन पूर्व लखनऊ में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में यह बताया गया कि अब की बार किसी भी पार्टी का निशान स्थानीय चुनाव में प्रयोग नहीं होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजनैतिक दलों के निशान का प्रयोग नहीं हो रहा अर्थात् आप किसी भी पार्टी से क्यों न सम्बन्धित न परन्तु आप चुनाव केवल निर्दलीय रूप से लड़ पायेंगे। यह सूचना जनपद में आते ही 75 चुनाव चिन्ह आवंटित पर उम्मीदवारों की नजर लगने लगी है। चुनाव की रूपरेखा बन चुकी अभी केवल फोन के द्वारा मौखिक रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। चुनाव दो चरणों में होगा पहला चरण नगर पालिका अध्यक्ष, दूसरा चरण नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का कराया जायेगा। चुनाव चिन्हों में ओसाता हुआ किसान, आम का फल, केला, कैंची, फावड़ा, गमला, गले का हार, घन्टी, चश्मा, चारपाई इत्यादि होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हमारे दिल में हरदोई बसता है - सांसद जयप्रकाश

Posted on 28 April 2011 by admin

हरदोई- बसपा के राज्यसभा सदस्य, सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हरदोई शहर तथा जनपदवासी हमें कभी नहीं भूला। चाहे लखनऊ दिल्ली या अन्यत्र रहूँ परन्तु आप सभी का प्रेम, आशीर्वाद, भला मैं कैसे भूल सकता हमने अपनी राजनीतिक पारी इसी जिले से शुरू की। तीन बार सांसद रहा यहाँ के लोग हमारी राजनैतिक धरोहर है हमें लगाव पहले भी था और भविष्य  में भी रहेगा। हरदोई से टिकट न मिलने के कारण यह जिला हमसे छुटा था मगर हमारा रिश्ता अटूट है इसे कोई भी नहीं तोड़ सकता। हमसे जो भी बनेगा इस जिले के लिए करूँगा।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बेसिक शिक्षामंत्री के निर्देश पर स्कूलों में ओचक निरीक्षण

Posted on 28 April 2011 by admin

उत्तर प्रदेश शासन के बेसिक शिक्षामंत्री के आदेश पर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में शत प्रतिशत अध्यापकों की उपस्थित, मिडडे मील, सफाई, छात्रवृत्ति सहित सभी मामलों की पूरे जिले में टीम बनाकर औचक निरीक्षण की कार्यवाही में शाहाबाद ब्लाक भरखनी ब्लाक के अलावा कई ब्लाकों में जाँच अभियान चलाया जा रहा है। भरखनी के प्राथमिक विद्यालय भैनामऊ, सहजनपुर, शाहाबाद के कहारटोला आदि के निरीक्षण में उपबेसिक शिक्षा अधिकारी सुमन पाण्डेय को लगाया गया उन्होंने बताया अध्यापक भरखनी उपस्थित नहीं मिले परन्तु शाहाबाद में अध्यापक उपस्थित थे हालांकि भैलामऊ के अध्यापक को प्रशिक्षण हेतु जाना बताया। पिहानी के एक अध्यापक कुईया के प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षिका सावित्री स्नेहलता का वेतन काटने व स्पष्टीकरण माँगा गया। प्राथमिक विद्यालय उदयपुर, शिक्षामित्र मीना देवी, सेढ़ामऊ के शिक्षक आदेश कुमार, शिक्षक ब्रम्हकिशोर, सहायक अध्यापक सुरेश बाबू अनुपस्थित पाए गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने बताया कि कल देर शाम तक एक प्रधानाध्यापक सहित एक दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर वेतन 1 दिन का वेतन काटने तथा विधिक कारवायी की जा रही है परन्तु जानकार सूत्रों के अनुसार यह पूरी कार्यवायी शिक्षक नेताओं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की खींचतान मनमुटाव का ही परिणाम है।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व परिषद का आदेश लट्ठा को नहीं होगा प्रयोग

Posted on 28 April 2011 by admin

 हरदोई- राजस्व परिषद सदस्य अरुण कुमार ने कहा कि भूमि की पैमाइश में इंचक मीटर प्रणाली का ही केवल प्रयोग किया जाये लट्ठा प्रणाली का प्रयोग कदापि न हो। राजस्व परिषद के सदस्य जिले के टोडरमल सर्वेक्षण परिषद के भूलेख प्रशिक्षण संस्थान परिसर का निरीक्षण करने आये थे उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण विवादों का निरीक्षण एवं समाधान तेजी से हो। लेखपात कानूनगो किसानों को पूरी जानकारी दें इन्तखाब में दर्ज भूमि के हिसाब से पैमाइश करके सन्तुष्ट करें नायब तहसीलदारों के प्रशिक्षण में भी दिशा निर्देश दिये। प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक तिलकधारी सिंह आदि मौजूद थे।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबों का स्वावस्थ्य यू0टी0आई के कन्धों पर

Posted on 28 April 2011 by admin

 हरदोई। हरदोई जनपद के बी0पी0एल0 परिवारों की संख्या 3 लाख 96 हजार के लगभग है जिनके स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवा लैम्बार्ड कम्पनी स्मार्ट बनाकर उठा रही थी अबकी बार यह फर्ज यूनाइटेड स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य करेगी। शासन स्तर पर जिला समन्यक राहुल सिंह की नियुक्ति कर दी गयी है। राहुल सिंह अतिधीघ्र हरदोई पहुँचकर निरीक्षण एवं बी0पी0एल0 सर्वे करेंगे 2 मई को जिलाधिकारी ए0के0 सिंह राठौर तथा अन्य अधिकारियों के साथ उनकी बैठक निश्चित हो गयी उन्होंने दूरभाष पर आश्वस्त किया कि पहले की पुनरावृत्ति इस बार नहीं होगी गरीबों का नुकसान कदापि नहीं होने दिया जायेगा जिला विकास अधिकारी ने बताया कि नौ हजार गरीबों का डाटा बेरु तैयार हो गया बाकी काम भी अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा यह भी निर्देशित किया गया कि छः घन्टे के अन्दर अगर कार्डधारकों का डाटा आनलाइन न होने पर चिकित्सकों का भुगतान नहीं होगा तथा इस बार केवल डी0डी0ओ0 के अलावा बल्कि चिकित्सा अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला अधिकारी को भी नामित किया गया है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in