उत्तर प्रदेश शासन के बेसिक शिक्षामंत्री के आदेश पर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में शत प्रतिशत अध्यापकों की उपस्थित, मिडडे मील, सफाई, छात्रवृत्ति सहित सभी मामलों की पूरे जिले में टीम बनाकर औचक निरीक्षण की कार्यवाही में शाहाबाद ब्लाक भरखनी ब्लाक के अलावा कई ब्लाकों में जाँच अभियान चलाया जा रहा है। भरखनी के प्राथमिक विद्यालय भैनामऊ, सहजनपुर, शाहाबाद के कहारटोला आदि के निरीक्षण में उपबेसिक शिक्षा अधिकारी सुमन पाण्डेय को लगाया गया उन्होंने बताया अध्यापक भरखनी उपस्थित नहीं मिले परन्तु शाहाबाद में अध्यापक उपस्थित थे हालांकि भैलामऊ के अध्यापक को प्रशिक्षण हेतु जाना बताया। पिहानी के एक अध्यापक कुईया के प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षिका सावित्री स्नेहलता का वेतन काटने व स्पष्टीकरण माँगा गया। प्राथमिक विद्यालय उदयपुर, शिक्षामित्र मीना देवी, सेढ़ामऊ के शिक्षक आदेश कुमार, शिक्षक ब्रम्हकिशोर, सहायक अध्यापक सुरेश बाबू अनुपस्थित पाए गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम निर्मल ने बताया कि कल देर शाम तक एक प्रधानाध्यापक सहित एक दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं पर वेतन 1 दिन का वेतन काटने तथा विधिक कारवायी की जा रही है परन्तु जानकार सूत्रों के अनुसार यह पूरी कार्यवायी शिक्षक नेताओं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की खींचतान मनमुटाव का ही परिणाम है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com