Posted on 03 August 2011 by admin
जिला चिकित्सालय कम्पाउंड के लैट्रिन टैंक में एक नवजात कन्या को जिदंा अवस्था में फंेकने का मामला जैसे ही सामने आया तो सनसनी फैल गई। मामलें को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लवकुमार तुरंत उस कुमाता को ढूंढने का फरमान जारी कर दिया। वहीं जच्चा बच्चा वार्ड के रजिस्टर में नई प्रसूताओं के नाम पते 4 दिन पहले के अभिलेख खंगाले जा रहे है। ज्ञातव्य हो कि हमारे जनपद का प्रदेश में बच्चियों के जन्म के मामलें में दूसरा स्थान हैै। जनगणना के मुुताबिक 40,91,380 कुल संख्या में पुरूषों की 22,042,64 महिलाओं की कुल संख्या 18,87,116 है यानी जिले के अंदर 1000 लड़कों पर 863 लड़कियां मौजूद है जिले की प्रत्येक तहसील में यही अनुपात चल रहा है मौजूदा समय में भी 6,62,807 बच्चें 0 से 6 वर्ष के आयु के है। जिनमें लड़कियों की संख्या प्रति एक हजार बच्चों के मुताबिक कम है अगर सब कुछ इसी प्रकार रहा तो वह दिन दूर नही जब लडको को कुवारां ही रहना पडे़गा। जो एक चिंतनीय विषय होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 02 August 2011 by admin
विलग्राम तहसील के लगभग तीन दर्जन किसानों के साथ मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला जब जानकारी में आया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। हमारें संवाददाता को बताया गया कि जमीन का किराया और नौकरी का लालच देकर किसानोें से इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर बनकर प्रतिव्यक्ति 35 से 50 हजार रूपए लेकर व कंपनी के तथाकथित इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर फरार हो चुके है। टावर लगाने के नाम बकायदा रणनीति अपनाकर स्टांप बनवाकर पैसा वसूला गया। घटना मे आहत लोगों में रामस्वरूप, बाबूराम, श्रीकृष्ण निवासी नीलकंठ शिवराज ने कोतवाली में प्रार्थना दिया वहीं अतर्छा निवासी बुजुर्ग ने कहा एक साल पहले विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर लगाने के नाम पर तथाकथित इंजीनियर उमेश मिश्रा और प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक जलालपुर के साथ मिलकर राकेश शर्मा ने डील करवाई थी। उसके बाद 35 से 50 हजार रूपए जमा करवाए। एक साल गुजर जाने पर उन लोगों ने राकेश को घेरा तो राकेश ने बताया कि हमने भी स्वयं नौकरी के लिए 15 हजार दिए है। इस प्रकार लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के साथ किसान भी इस ठगी का शिकार बनें। किसानों का कहना है हमने पैसा कंपनी के उमेश और दीपक को दिए है। वह अपने एग्रीमेंट, स्टंाप, जमीन के कागज, हल्फनामा, आदि लेकर घूम रहे है। इन कर्मचारियों द्वारा की गई करीब 50 लाख ठगी का मामला तहसील में ही नहीं पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 July 2011 by admin
यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन परियोजना निदेशक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु स्वाभाविक या संदिग्ध यह जांच प्रश्न है वैसे तो पोस्टमार्टम होने पर कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है बिसरा सुरक्षित कर लिया गया हैं लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी मकान संख्या 02/397 के राजेंद्र सिंह सिरोही यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन में सहायक परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत थे उन पर हरदोई अलावा इटावा का भी कार्यभार का दायित्व संभाल रहे थे इस समय कार्पोरेशन के अधीन सीतापुर रोड़ ंिस्थत परिवहन निगम के क्षेत्रीय वर्कशाप को निर्माण कार्य देख रहे थे उसी का निरीक्षण करने के बाद शाम को उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। तत्पश्चात रात्रि दस बजे खाना खाकर अपने आवास आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर ए-12 में रोजाना की तरह सोने चले गए। सुबह के आठ बजने पर भी जब वह नहीं उठे तो बगल के कमरें में उनके विभागीय अधिकारियों ने उन्हंे चारपाई पर अचेतन अवस्था में लेटेे दिखाई पड़े तब वे लोग उन्हें जिला अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन हरदोई आ गए परिजनों ने मृत्यु पर कोई संदेह भी नहीं जताया। कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने परिजनों के अनुरोध पर मोबाइल की काॅल डिटेल चेक करवाई तो पता चला कि इटावा के एक टेकेदार से रात्रि 12 बजे उनकी बात चीत हुई थी। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया इस लिए आगे की जंाच हेतु उनका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 July 2011 by admin
जनपद में सिंथेटिक दूध का कारोबार काफी फल फूल रहा है संडीला तहसील का यह इलाका सिंथेटिक दूध का सबसे बड़ा क्षेत्र सौदागरों के लिए हब बन चुका है जिसकी रिपोर्ट हम पहले भी दे चुके है। मुख्य खाद निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि काफी लंबे समय से हमें बराबर यह सूचना मिल रही थी इसी लिए संडीला क्षेत्र खाद निरीक्षक अमित प्रकाश तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ ज्ञानपुर रोड़ के मोड़ पर दूध की डेरी पर छापा मारा। वहीं पर हमें तीन सौ लीटर दूध जो सिंथेटिक था बरामद किया। छापे की खबर सुनकर सभी दूध के कारोबारी भाग गए या भूमिगत हो गए। वहां पर डेरी मालिक मुनीम उर्फ मोबीन सुजान पुर कछौना का था जो भाग निकला। दूध के नमूने लेकर सीएफआई की टीम ने चलने को हुई तभी एक पिकअप हरदोई के रेलवेगंज से आती हुई दिखाई पड़ी। जिसमें दूध की कैने रखी थी। रोक करके हमनें उनके मालिक का नाम पता लेकर नमूने भरे और सभी के विरूद्ध कार्यवाही अपनाई गई। श्री मिश्र ने हमारंे संवाददाता को बताया कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सिंथेटिक दूध का ही कारोबार होता है। यहां से अन्य जनपदों को सप्लाई की जाती है। यह छापेमारी का अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 July 2011 by admin
अरवल थाना क्षेत्र के गांव बहेलियन पुरवा में एक पति द्वारा पत्नी के अपहरण का मामला अपने आप में रोचक ही कहा जाएगा। जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले बहेलियन पुरवा निवासी महेंद्र की पत्नी नीरजा रहस्यमय ढंग से ससुराल से गायब हो गई और उसके पति ने कन्नौज के ग्राम नगलाताल निवासी भूरे गजेंद्र और वीरेंद्र के विरूद्ध पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाकर मुकदमा पंजीकृत करवाया। तदंतर थाना पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया और उसे उसके पिता की सुपुर्दगी में दे दिया। उक्त महिला पुलिस के निर्देशानुसार अपने बयान दर्ज करवानें थाने जा रही थी। रास्तें में उसके पति ने अपने साथियों के साथ अगवा कर लिया और फिर पिता की सूचना पर पुलिस ने उसे शाहजहांपुर से बरामद किया। इस बावत पता चला कि हरपालपुर थाना क्षेत्र से नीले रंग की मारूति कार पर सवार उसके पति ने तमंचे के बल पर अपने साथियों सहित अगवा किया था। फिर हमारें पिता ने शाहजहांपुर से हमें पुलिस को बरामद करवाया। हमारे पति के अलावा तीन अन्य लोग है जो अज्ञात है और हम उन्हें नहीं जानते। रिपोर्ट दर्ज करके उन पर विधिक कार्यवाही की जाएं यह बयान उसने इलाकाई पुलिस को दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 July 2011 by admin
देश में आतंकी खतरा प्रदेश को रेड एलर्ट का ऐलान सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद का निर्देश व सूचना प्रकाशित जैसी खबरे बराबर प्राप्त हो ऐसे में हरदोई शाहजहांपुर के रास्तें पर बेहटागोकुल स्टेशन पर रेल पथ निरीक्षक त्रिवेणी यादव को एक युवक संदिग्ध दिखाई पड़ा। पकड़ने पर वह धक्का मुक्की करके भागा जिससे उसका पर्स गिर पड़ा जिसको देख रेल कर्मियों के होश उड़ गए उन्होंने आनन फानन में आंझी, शाहाबाद, मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम सहित सभी जगह सूचना दी क्योंकि पर्स में से सउदी अरब, कुवैत, मुंबई ट्रैवलिंग नंबर, कार्ड सभी जगह के रेस्तरों के नंबर, एक कार्ड की वैद्यता 26.11.08 से 25.11.10 तक थी जो समाप्त हो चुका है साथ सैकड़ो कागजों सहित विदेशी मुद्रा, कुवैत का हेल्थ कार्ड आदि थे जो उसकी संदिग्धता को प्रमाणित कर रहे थे। भाग करके वह सहरानपुर एक्सप्रेस जो निकल रही थी उसमें बैठकर चला गया। परंतु रेलवे और जीआरपी पुलिस ने पहले तो उसे विक्षिप्त की संज्ञा देकर मामला हल्के फुल्के ढंग से निपटाया। युवक के पास 18 जुलाई से वर्द्धमान सहारनपुर का टिकट मौजूद था ये सभी स्थितियां उसे आतंकी ही प्रमाणित कर रही थी। सूचना पर प्रदेश एटीएस सहित सुरक्षा एजंेसियां चैकस हुई और मोबाइल सिम नंबर की जांचो से बिलों के आधार पर मंदिरों का लिया चंदा रसीदों से वह जांच में जुट गई क्योंकि जिस समुदाय का था दूसरे समुदाय के लोगों को चंदा वाली बात समझ में नही आ रही है युवक को विक्षिप्त न होकर बहुत ही चतुर चालाक होने की प्रमाणिकता ही बयान कर रही तथा लोकल आरपीएफ और जीआरी बचाव को लेकर आगे आ गए। एसपी अनिल कुमार कह रहे है जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 July 2011 by admin
जनपद के सभी अध्यक्ष प्रतिनिधियों व एसडीएम को संबोधित करते हुए एडीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि जिले मंे वोटरों का प्रतिशत कम है जिसमें खासकर महिलाओं एवं 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के नवयुवक/नवयुवतियों का प्रतिशत काफी कम है इसलिए सभी दल एवं उनके प्रतिनिधि अपने अपने बूथ लेवल पर निसस्हायों की मद्द के लिए सभी पात्र एवं वोट कार्ड नहीं बने हैं उनके फार्म भरवारकर तहसील में जमा करे। वोटर कार्ड बन जाने पर उन्हें क्षेत्रों में वितरित भी करवाएं। उन्होंने निर्वाचन कार्यालयों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के समस्त बीएलओ के नाम मोबाइल नंबर सूची सभी अध्यक्षों एवं जनप्रतिनिधियों को मुहैया कराएं। सभी प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के छूटे हुए नाम या त्रुटि वाले वोटर कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाएं। तहसील में कंम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति है फोटो भरकर कार्ड बनवाएं और वितरण करवाएं। इस अवसर पर शराफत अली अध्यक्ष सपा, हरीश तिवारी, अविनाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 July 2011 by admin
अब बीएसएनएल उपभोक्ता दोस्तों और अपने परिजनों का मोबाइल का टाक टाइम की गिफ्ट कर सकेगें तथा फ्रेंड एवं फेमिली नंबर दो की जगह पांच नबंरो में लागू होगी। जिसमें एक एसटीडी कोट वाला नंबर शामिल होगा। यह सभी जानकारियां लखनऊ रोड़ स्थित कार्यालय पर टीडीएम अश्वनी कुमार द्वारा दी गई। अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए टीडीएम ने बताया कि वाई मैक्स योजना उपभोक्ता सेवा केंद्र नए फोन कनेक्शन लेने वाले को तीन सौ काॅल फ्री दूसरे महीने सौ काॅल फ्री। सीडीएम धारकों को रियायती दरों पर किफायती कूपन, टापअप शुरू कर दिए है आज काॅल पैकेज 200 रूपए से कम करके 150 रूपए कर दी गई है सबसे खास योजना टाक टाइम गिफ्ट को ही जिसके लिए दो सौ रूपए देना जरूरी है अतः यह सभी जानकारी शिविर लगाकर दी जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 July 2011 by admin
हमारे संवाददाता द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पर डाक्टरों की उपस्थिति न के बराबर रही। बाहर से आने वाले डाक्टर गाड़ी के समय पर स्टेशन पहुंचकर अपने घर को रवाना होते है। अस्पताल में मरीज दवाईयों के लिए उनके कंपाउडरों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से पूंछने पर उन्होेंनंे इस बात से इंकार किया। अस्पताल की दवाईयों अभी कुछ दिन पहले एक कूडे़ घर में बरामद हुई थी। गेट के उपर महिला प्रसव की घटना कोई नई नहीं है महिनें में आठ दस दो ही जाती हैं। मरीज मर जाऐ अस्पताल के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। जबतक डाक्टर आता है तब तक मरीज उपर चला जाता है। फिर भी जिला अस्पताल मौन है। दवाईयों की धाधली में लिप्त जिला अस्पताल डाक्टर से लेके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक वो चाहे महिला कर्मचारी हो या पुरूष रिश्वत की बीमारी से अपने आप को इस तरह जकड़ लिया है कि अस्पताल प्रशासन मानने को तैयार हीं नहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ कीर्ति प्रकाश अवस्थी ने कहा कि अगर अपना रवैया उन्होंने नहीं बदला तो इनके खिलाफ पोल खोलों अभियान जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 July 2011 by admin
नवागत जिला जेल अधीक्षक डा. एसआर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास सर्वप्रथम यहीं होगा कि हम अपने बंदियों का शिक्षित एवं आदर्श नागरिक बनाएं। शिक्षित व्यक्ति को अपराध की समझ होती है शिक्षित व्यक्ति परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी को ज्यादा समझता है और हमनें जनपद शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान जेल में बंद 23 बंदियों को हाईस्कूल की परीक्षा और 7 बंदियों को इंटरमीडिएट की परीक्षा तथा 50 बंदियों को इग्नू में विभिन्न कोर्स करवाकरके शिक्षा दिलवाई। यहीं प्रयास हमारा यहां भी होगा। जनपद अंबेेडकर नगर के मूल निवासी डा. सिंह 1992 बैच के पीसीएस अधिकारी है। इसके पूर्व वह शाहजहांपुर अलीगढ़, उन्नाव, बाराबंकी, फर्रूखाबाद, मऊ बतौर जेल अधीक्षक रह चुके है ज्ञातव्य है कि पूर्व जेल अधीक्षक संतलाल यादव का जनपद वाराणसी स्थानांतरण होने के बाद श्रीसिंह ने हरदोई जनपद में जेल अधीक्षक का कार्यभार संभाला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com