जनपद में सिंथेटिक दूध का कारोबार काफी फल फूल रहा है संडीला तहसील का यह इलाका सिंथेटिक दूध का सबसे बड़ा क्षेत्र सौदागरों के लिए हब बन चुका है जिसकी रिपोर्ट हम पहले भी दे चुके है। मुख्य खाद निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि काफी लंबे समय से हमें बराबर यह सूचना मिल रही थी इसी लिए संडीला क्षेत्र खाद निरीक्षक अमित प्रकाश तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ ज्ञानपुर रोड़ के मोड़ पर दूध की डेरी पर छापा मारा। वहीं पर हमें तीन सौ लीटर दूध जो सिंथेटिक था बरामद किया। छापे की खबर सुनकर सभी दूध के कारोबारी भाग गए या भूमिगत हो गए। वहां पर डेरी मालिक मुनीम उर्फ मोबीन सुजान पुर कछौना का था जो भाग निकला। दूध के नमूने लेकर सीएफआई की टीम ने चलने को हुई तभी एक पिकअप हरदोई के रेलवेगंज से आती हुई दिखाई पड़ी। जिसमें दूध की कैने रखी थी। रोक करके हमनें उनके मालिक का नाम पता लेकर नमूने भरे और सभी के विरूद्ध कार्यवाही अपनाई गई। श्री मिश्र ने हमारंे संवाददाता को बताया कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सिंथेटिक दूध का ही कारोबार होता है। यहां से अन्य जनपदों को सप्लाई की जाती है। यह छापेमारी का अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com