Posted on 25 December 2011 by admin
साण्डी की गर्रा नदी के किनारे खड़ी मैजिक गाड़ी अनायास ही गर्रा नदी मे कटान की जमीन पर खड़ी होने के कारण धीरे-धीरे खिसक कर जा गिरी। गाड़ी का चालक मैजिक को धोने हेतु धोने के लिये लाया था, चालक पानी से मैजिक धो रहा था उसे एक बार पानी से धुलाई करके वो सर्फ लेने पास की दुकान पर चला गया। आसपास के मोहल्ले के बच्चे जिसमे पूजा (4 वर्ष), श्याम (3 वर्ष), अंशन (4 वर्ष), नेहा (4 वर्ष), शिवानी (5 वर्ष), खुशवू (8 वर्ष), उमा (6 वर्ष) अन्दर वैठकर ये सभी बच्चे खेलने लगे तभी गाड़ी आगे वढ़कर धीर धीरे नदी मे खिसक गई नदी मे गिरते ही बच्चो की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पडे़ और कुछ बच्चो को अचेता अवस्था मे बाहर निकाला। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने भी बच्चो को बाहर निकालने मे वहा के निवासियों की मदद की। बच्चो को स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहा पर खुशवू की गम्भीर हालत होने के कारण डाक्टरो की राय पर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस ने कृेन मगवांकर शाम को गाड़ी नदी से बाहर की। सूचना पर पहुॅचे परिजन और उनके माॅ वाप बच्चो से लिपटकर रोने लगे निवासियांे को मलाल है कि नदी के किनारे बाउन्ड्री वाल की मांग करने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक नही वनवायी। अगर वन गई होती तो शायद ये हादसा न होता। पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, दीपू शुक्ला, आजम आदि ने डीएम से फरियाद करने एक बार फिर हरदोई आये, कि नदी के किनारे बाउन्ड्रीवाल अविलम्ब वनवायी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 December 2011 by admin
विधान सभा 2012 केे व्यय अनुरक्षण के सम्बन्ध मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक करके डीएम ऐ0 के0 सिह राठौर ने आयोग की मन्सा अनुरूप चुनावउ 2012 मे धन वल के प्रभाव को रोकने और कडाई से अनुपालन करने पर जोर दिया गया चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उसके दूसरे दिन से व्यय पर्यवेक्षक निगरानी रखने हेतु जिले मे आजायेगे जो प्रत्याशियो के व्यय पर नजर रखने, संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर एक से अधिक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेगे। सभी प्रत्याशियो को चुनाव व्यय हेतु नया बैक खाता खुलवाना पडेगा, निर्वाचन व्यय उसी खाते से किया जायेगा। डीएम ने बताया चुनाव व्यय पर नियन्त्रण फ्लाइग स्क्वाड, वीडियो सविर्सलान्स, ब्यूम टीम, एकाउन्ट टीम, स्टेटिक्स सर्विसलान्स, मीडिया मानीरिटिग टीम, शराब निरोधी दस्ता का गठन प्रत्येक क्षेत्र मे किया जायेगा । प्रत्याशियो को चुनाव प्रसार हेतु सभी वाहनो का प्रचार विवरण देना होगा। सभाओ के मन्च पर वैरिकेटिग व्यय जानकारी मुहैय्या करानी होगी। मौके पर एडीएम राकेश मिश्रा, एएसपी ए0के0 सिह, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा आदि मोजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 December 2011 by admin
जनपद के इतिहास मे पहली बार विराट ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन परशुराम सभा के बैनर तले जीआईसी मैदान पर किया गया आयोजक के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्व नैमिशारण तीर्थ के नारदानन्द सरस्वती आश्रम भारत भक्त समाज के सरंक्षक स्वामी सर्वेश्वरानन्द जी महराज तथा उनके परम शिष्य आचार्य राजेश चन्द्र मिश्र महराज मन्च पर आसीन रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुये स्वामी जी ने कहा कि हिन्दू समाज मे व्याप्त कुरीतिओ पर प्रहार करते हुये बताया कि ब्राह्मण अपना ब्राह्मणत्व किस प्रकार खो रहा है जबकि वो अपनी पहचान शिखा तिलक केश पहनावा, वाणी मे संयम ही खो चुका है तो ब्राह्मण का ब्राह्मणत्व कहा रह गया जाति वर्ण व्यवस्था पर कहा ब्राह्मण की उत्पत्ति ब्राह्म के मस्तिष्क रूपी स्वरूप से क्षत्रियो की उत्पत्ति उसकी भुजाओ से हुई है अन्य की उत्पत्ति इसी प्रकार अन्य अंगो से हुई है। मुगलकालीन सम्राट अकबर और ब्राह्मण बीरबल की कहानी मे ब्राह्मण की विशेषता मे बताया जिसमे गंगा जल की महिमा क्यो गाय का दूध सर्वोत्तम क्यो जाति ब्राह्मण की क्यो सर्वोच्च है तो ब्राह्मण बीरबल ने जवाब दिया कि गंगा का पानी अमृत समान है गाय का दूध औषधि के रूप मे जाना जाता है और ब्राह्मण की पहचान इसलिये सर्वोत्तम है कि अपनी वाणी अपने पहनावा से उसकी विशेषता आंकी जाती है जो आज का ब्राह्मण खो रहा है आचरण विहीन बन रहा है । आयोजन समिति का संचालन के के दिवेदी जी ने किया अध्यक्षीय भाषण मे श्यामाकान्त दीक्षित जी ने ब्राह्मण को आरक्षण पर समुचित विचारधारा के उपयोग पर संगठन की महत्वा को समक्षा कर एकता का पाठ पढाया। सस्कृत भाषा अपनाने, वाणी मे नमृता, सहनशीलता बच्चो मे संस्कार देने की सारगर्भित बाते बताई। पूर्व विधायक लालन शर्मा द्वारा हरदोई जनपद की 5 नदी वाले क्षेत्र की विशेषता पर अपने विचार रखे। और आयोजन समिति द्वारा प्रथम बार सम्मेलन करने पर काफी साधुवाद भी दिया। प्रसिद्व वक्ताओ मे पन्डित उमाकान्त शास्त्री, अशोक कुमार दीक्षित, लालन शर्मा, महराज नारायण अवस्थी आदि ने अपने विचार रखें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 December 2011 by admin
कोतवाली शहर के मोहल्ला हर्षनगर के छोटेलाल का पुत्र संघप्रिय राहुल आई0आई0टी0 खरगपुर में तृतीय वर्ष का छात्र है। छुट्टियाँ होने पर इस समय घर आया हुआ था। शुक्रवार की दोपहर को जब ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने ए0आर0टी0ओ0 दफ्तर पहुँचा तो उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे जो क्रमशः साण्डी रोड का नितिन, और नुमाइश चैराहे का आकाशदीप सिंह रहे। राहुल के कथनानुसार जब वह कैमरा लगे हुए कक्ष में पहुँचा तो वहाँ पर लिपिक के पास बैठे दो युवाओं ने उससे 100रूपये मांगे फीस जमा होते हुए भी 100रू0 की मांग पर उसने आपत्ति जताई तो मौजूद दोनो युवकों ने कहा अगर लाइसेन्स लेना है तो 100की नोट देनी ही होगी। राहुल कुछ और कहता उसके पूर्व उन दोनों युवकों ने गाली देकर बाहर जाने को कहा उसके कुछ कहने पर वह मारपीट पर उतारू हो गये। इस घटना से उसके दोस्तो ने हस्तक्षेप किया तो बाबू सहित तीनों ने राहुल की खूब पिटाई की और उसके दोस्तों को कमरे से बाहर कर दिया। तब छात्र ने घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी। रेलवेगंज चैकी प्रभारी जब कार्यालय पहुँचे तब वह दोनो युवक गायब थे। पुलिस ने लिपिक से पूँछतांछ की ए0आर0टी0ओ0 शेर सिंह उस समय आफिस में मौजूद नहीं थे कोतवाल उदयप्रताप सिंह के अनुसार रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी। मामला संज्ञान में है जांच जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 December 2011 by admin
शाहाबाद विधान सभा सीट से जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी कुशवाहा को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी ने चुनावी दंगल में उतारकर सभी क्षेत्रवासियों सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया है। घर की देहरी लांघकर राजनैतिक गलियारों में अपनी पैठ बनाने बाली महिला रामदुलारी कुशवाहा का यह पहला चुनाव होगा जबकि इस सीट से पार्टी के कई दिग्गज अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे परन्तु हाईकमान की गणित को शायद जिले के कांग्रेसी भी नहीं समझ सके। पार्टी कार्यकर्ताओं की माने तो साइकिल, पैदल और अंगौछाा में सत्तू बांधकर चना, चबेना के सहारे सभी की चरण वन्दना करके ही वह जिला पंचायत सदस्य बनी। यह महिला की कामयाबी मे बहुत बड़ा योगदान उसके पति रामऔतार कुशवाहा का रहा। 42वर्षीय महिला को क्षेत्रवासी उसकी व्यवहारिकता के कायल रहे और उसका यही चेहरा कामयाबी की मंजिल पर शायद हाईकमान को लगा होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 December 2011 by admin
भारत देश के पूर्व प्रधानमन्त्री चैधरी चरण सिंह के जन्म दिन पर विकास भवन के सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने खेती में मेहनत करके जो रिकार्ड बनाया है उसके लिये उन्हें सम्मानित किया गया। पहला सम्मान पाने वाले चुने गये किसानों को 3500रू. प्रशस्ति पत्र और शाल मिली। दूसरे स्थान पर रहे किसान को 2500रू. प्रशस्ति पत्र और शाल दी गयी। प्रथम किसान माधौगंज सदरपुर विमलेश कुमार को दूसरा स्थान सण्डीला के बेगम गंज के शीतला चरण को रवी की बुबाई हेतु मिला। खरीफ की बुबाई में सुन्दरपुर सण्डीला के रमाकान्त केा पहला, सुरसा कसरावाँ के अवधेश सिंह को दूसरा पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार तिलहन, पशुपालन, गन्ना सभी को सम्मानित करके जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह राठौर ने प्रथम सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ने द्वितीय सम्मान प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर चेकें भी प्रदान की। इस अवसर पर डी0डी0कृषि बृजेश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह और जिला गन्ना अधिकारी ऊषा पाल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 December 2011 by admin
विधानसभा के चुनाव की सुगबुगाहट ज्यों ज्यों तेज होती जा रही है वैसे ही प्रशासन में गम्भीरतापूर्वक तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव की पहली पाठशाला का आयोजन करके गाँधी भवन में प्रशासनिक अधिकारियों सहित डी0एम0ए0के0सिंह राठौर तथा ए0डी0एम0राकेश मिश्रा द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनावी नसीहतें दी गयी। पाठशाला में पहला टास्क यह मिला सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथांे की निगरानी करके हकीकत परखने का लक्ष्य रखा गया। उनकी रिपोर्ट में अगर कोई कमी नहीं है तो उस पर निल लिख दें अगर कमी पाई जाती है तो कमी का पूरा ब्यौरा देकर सूचना दें कि बूथ स्तर तक पहुँचने का रास्ता ठीक है या नहीं, पेयजल व्यवस्था कैसी है, शारीरिक रूप से कमजोर मतदाता हेतु रेम्प की व्यवस्था है या नहीं। सभी रूप से जाँच करके रिपोर्ट प्रशासन को दें। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी। ए0डी0एम0 राकेश मिश्रा के द्वारा इस दौरान सभी तहसील के एस0डी0एम0 रजिस्ट्री अधिकारी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। तब भी जिला प्रशासन ने 206 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी पर 23दिसम्बर से शुरूआत करके 26दिसम्बर तक रिपोर्ट देने की तारीख निश्चित कर दी है। ज्ञातव्य हो जहाँ पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उपस्थित होना चाहिए था। उनमें से लगभग तीन दर्जन सेक्टर मजिस्ट्रेट गायब रहे।206 सेक्टर मजिस्ट्रेटों में से 175 सेक्टर मजिस्ट्रेट हाजिर रजिस्टर पर मौजूद रहै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 December 2011 by admin
हरदोई लखनऊ मार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र में एक कार सवार जो सभी जनपद शाहजहाँपुर के रहने वाले बताये गये हैं लखनऊ जा रहे थे। शाहजहाँपुर मोहल्ला सिंजई के बादशाह (रामप्रताप) का लखनऊ में इलाज चल रहा था उनका पुत्र अनिल 25वर्ष गाड़ी चला रहा था। उपचार हेतु लखनऊ ले जा रहा था उनके साथ मां मायादेवी सभासद भाई विजय बहादुर और अपने दोस्त तिलहर क्षेत्र के कमलापुर में स्थित भगवान परशुराम इण्टर कालेज प्रबन्धक समीर मिश्रा के साथ लखनऊ जा रहे थे जब उनकी कार डबल नहर पर पहुंची तो सण्डीला की तरफ से तेज गति से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। कार मौके पर ही पलट गयी ट्रक चालक ट्रक को छोंड़कर भाग गया। कार चालक अनिल की मौके पर ही मौत हो गयी घायलों को पुलिस ने सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुँचाया घटना की जानकारी पर परिजन शाहजहाँपुर आ गये परन्तु अस्पताल पहुँचते-पहँुचते समीर मिश्रा की भी मौत हो गयी तब पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया। बांकी का जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। दूसरी घटना कटियारी क्षेत्र के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक चेसिस गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक सवार भगवंतनगर निवासी जब्बार 25वर्ष, रवि 18वर्ष और उसकी बहन शिवानी बाहक पर सवार थे। शिवानी को छोंड़कर बांकी दोनों की मृत्यु हो गयी। युवक पाली में एक ही परिवार के सदस्य रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 December 2011 by admin
सण्डीला तहसील के अतरौली थाना क्षेत्र के क्षतिहा गाँव के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीराम तोमर व भठ्ठा व्यवसायी रामचन्द्र सिंह के मकान पर धावा बोला। ब्लाक प्रमुख श्रीराम तोमर अपने हरदोई निवास पर गये थे जबकि उनके भाई रामचन्द्र सिंह लखनऊ स्थित आवास पर थे।छोटा भाई रामेन्द्र सिंह उपर की मंजिल पर सो रहा था तभी चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और लाकर की मास्टर चाबी से खोलकर नगदी सारे जेवर और लाइसेन्सी बन्दूक व राइफल चोरी करके ले गये। सुबह जानकारी पर हड़कम्प मच गया। गृहस्वामी के अनुसार डेढ़ लाख की नगदी बन्दूक और राइफल दो पेटी कारतूस और जेवर सभी चोरी कर ले गये खोजबीन करने पर राइफल और बन्दूक शिवमन्दिर पर रखी मिली। रामचन्द्र की तरफ से चोरी गयी चीजों में सोने की बेल्ट, 25तोला सोना दस तोले का हार, कान के बाले चार तोला और झाला, चार जोड़ी पायल आधा किलो चांदी पायजेब, कुण्डल सहित 5तोले, मांगबेदी, और चांदी के 500सिक्का, चांदी की ईंटे करीब 15किलो की डेढ़लाख नगद चोरी की रिपोर्ट में दर्ज है। जानकारी पर पुलिस के आला अफसर मौका वारदात पर पहुँचे। सी0ओ0 सण्डीला डी0के0गौतम ने बताया रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। दूसरी तरफ मल्लावाँ थाना क्षेत्र के ग्राम मेंहदीखेड़ा में रिटायर्ड शिक्षक बालकराम के घर से तिजोरी और बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर जिसमें दो हार, दो मांगबेदी 2किलो चांदी कुल जमा 37तोला सोने के जेवर दस लाख बत्तीस हजार नगद चोर ले गये। सी0ओ0मधुबन कुमार सिंह के अनुसार शीघ्र खुलासा हेतु पुलिस बल प्रयत्नशील है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 December 2011 by admin
मनरेगा के छः विभागों में 32करोड़ की धनराशि मौजूद है तब भी विभाग धन की कमी का रोना रो रहा है। मनरेगा मजदूर काम न मिलने का रोना रो रहा है और विभाग धन के अभाव का। प्रमुख सचिव, शासन द्वारा कड़ा पत्र लिखने के बाद कड़ी भाषा का प्रयोग करके पूँछा जा रहा है। जिले के अधिकारियों से जिससे सम्बन्धित प्रशासन सकते में है। मनरेगा के तहत कनवर्जन के माध्यम से रोजगार सृजन कार्य में धनराशि अवमुक्त होती जिला समन्वयक या अन्य के खातो में तब रूपया जाता है। विभागों के प्रस्ताव पर धनराशि आबंटित की जाती है फिर भी जिले की स्थिति काफी खराब है। विभाग का कहना है प्रस्ताव मंजूर नहीं हो रहे, विकास कार्य अधर में हैं लक्ष्यों के अनुरूप धनराशि अधिकारियों के पास जमा है। जिले के छः विभागों में लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कृषि, भूमि संरक्षण, पंचायती राज, वन विभाग, के लिए वित्तीय वर्ष में 48करोड़ 55लाख से अधिक की धनराशि आई। विभागों को मिले 1करोड़ 37लाख यानि 32 करोड़ की राशि अभी तक नहीं मिली है। इस पर प्रमुख सचिव एस0एन0रवि ने पत्र जारी करके कारण पूँछा है। जाब कार्डधारकों के घरों के चूल्हे क्येां नहीं जले हैं उन्हें कार्य क्यों नहीं दिया जा रहा है। इससे अधिकारियों में हड़कम्प मचा है। जबकि सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी का कहना है जब विभाग प्रस्ताव देंगे तभी उन पर विचार होगा और धनराशि आबंटित की जायेगी। जब विभाग कोई प्रस्ताव ही नहीं दे रहे हैं तो धनराशि किसे दी जाय। सीडीओ ने कहा है कि आल यू0पी0 की यही हालत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com