भारत देश के पूर्व प्रधानमन्त्री चैधरी चरण सिंह के जन्म दिन पर विकास भवन के सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने खेती में मेहनत करके जो रिकार्ड बनाया है उसके लिये उन्हें सम्मानित किया गया। पहला सम्मान पाने वाले चुने गये किसानों को 3500रू. प्रशस्ति पत्र और शाल मिली। दूसरे स्थान पर रहे किसान को 2500रू. प्रशस्ति पत्र और शाल दी गयी। प्रथम किसान माधौगंज सदरपुर विमलेश कुमार को दूसरा स्थान सण्डीला के बेगम गंज के शीतला चरण को रवी की बुबाई हेतु मिला। खरीफ की बुबाई में सुन्दरपुर सण्डीला के रमाकान्त केा पहला, सुरसा कसरावाँ के अवधेश सिंह को दूसरा पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार तिलहन, पशुपालन, गन्ना सभी को सम्मानित करके जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह राठौर ने प्रथम सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ने द्वितीय सम्मान प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर चेकें भी प्रदान की। इस अवसर पर डी0डी0कृषि बृजेश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह और जिला गन्ना अधिकारी ऊषा पाल आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com