विधानसभा के चुनाव की सुगबुगाहट ज्यों ज्यों तेज होती जा रही है वैसे ही प्रशासन में गम्भीरतापूर्वक तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव की पहली पाठशाला का आयोजन करके गाँधी भवन में प्रशासनिक अधिकारियों सहित डी0एम0ए0के0सिंह राठौर तथा ए0डी0एम0राकेश मिश्रा द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनावी नसीहतें दी गयी। पाठशाला में पहला टास्क यह मिला सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथांे की निगरानी करके हकीकत परखने का लक्ष्य रखा गया। उनकी रिपोर्ट में अगर कोई कमी नहीं है तो उस पर निल लिख दें अगर कमी पाई जाती है तो कमी का पूरा ब्यौरा देकर सूचना दें कि बूथ स्तर तक पहुँचने का रास्ता ठीक है या नहीं, पेयजल व्यवस्था कैसी है, शारीरिक रूप से कमजोर मतदाता हेतु रेम्प की व्यवस्था है या नहीं। सभी रूप से जाँच करके रिपोर्ट प्रशासन को दें। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी। ए0डी0एम0 राकेश मिश्रा के द्वारा इस दौरान सभी तहसील के एस0डी0एम0 रजिस्ट्री अधिकारी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। तब भी जिला प्रशासन ने 206 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी पर 23दिसम्बर से शुरूआत करके 26दिसम्बर तक रिपोर्ट देने की तारीख निश्चित कर दी है। ज्ञातव्य हो जहाँ पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उपस्थित होना चाहिए था। उनमें से लगभग तीन दर्जन सेक्टर मजिस्ट्रेट गायब रहे।206 सेक्टर मजिस्ट्रेटों में से 175 सेक्टर मजिस्ट्रेट हाजिर रजिस्टर पर मौजूद रहै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com