Archive | हरदोई

बूथ स्थलों पर राजनैतिक व्यक्तिओं की मूर्तियां ढक दी जायें: सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी -

Posted on 19 January 2012 by admin

सीडीओ/कार्मिक प्रभारी ने कहा कि आचार संहिता के पालन मे कोई किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य अपराध है, कर्तव्य पालन मे अगर बूथ स्थल पर किसी की मूर्ति उस विघालय मे पाई जायें जहा पर बूथ बनाया गया है तो वह मूर्ति को किसी राजनैतिक व्यक्तित्व होने को दर्शाता है तो उसे अवश्य ढक दिया जायें ये सभी जिम्मेदार पीठसीन अधिकारी या प्रथम मतदान अधिकारी की है। कार्मिक प्रभारी सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी ने बताया 19 से 22 जनवरी के मध्य प्रशिक्षण अवधि मे पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी बूथ स्थानो पर जाकर अवलोकन का कार्य करें और ये देखे कि यथोचित प्रबन्ध है या नही उस विघालय मे निरीक्षण इस बात का करें कि कोई मूर्ति लगी है तो उसे ढक दें। इसके अलावा बूथ स्तर सो 100 मीटर की परिधि मे किसी भी पार्टी का पोस्टर, बैनर, झन्डा नही लगा होना चाहिये। मतदेय स्थल गोपनीय हो तथा उसमे रोशनी का प्रबन्ध होना चाहियें। जनपद मे भयमुक्त निष्पक्ष मतदान हेतु प्रशासन कटिबद्व है ये भी निर्देश दिये गये है या लापरवाही करने पर एफआईआर दर्ज करके चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव प्रक्रिया मे बाॅधा पहुचाने वालो पर सख्ती की जायें: डीएम हरदोई

Posted on 19 January 2012 by admin

news-no-07विधानसभा क्षेत्र मल्लावा, बिलग्राम की तैयारियो का जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी ने तहसील स्तर के कर्मचारियो ने बैठक करके ये निर्देशित किया है कि आचार सहिता के उल्लंघन मे हमको कोई शिकायत मिलती है तो हम उस लेखपाल को जिसका क्षेत्र है उस पर कठोर प्रविष्ट देंगे। राजस्व कर्मिओ को सम्बोधन मे कहा कि भारत मे शतप्रतिशत लोकतन्त्र है जिसकी जिम्मेदार भारत का निर्वाचन आयोग है, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक चुनाव करवाना उसकी पहली जिम्मेदारी बनती है, इसलिये आप सभी लोग प्रत्येक गाव गाव जाकर अपनी पैनी नजर रखे, और आचार सहिता का पालन करवाये। अगर कर्मचारी की सलिप्तता पाई गई तो उस पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सीडीओ आनन्द द्विवेदी, और एसडीएम सतीशचन्द्रा मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उपजिलानिर्वाचन अधिकारी ने अधीनस्थां को हिदायत दी

Posted on 19 January 2012 by admin

news-no-04निर्वाचन कार्यालय मे उपजिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने स्वयं उपस्थिति होकर सभी को कर्तव्यो का पाठ पढाकर जल्दी पाठ पढाने की प्रेरणा भी दी। कर्मचारियो को गति प्रदान करने को सलाह दे रहे है सबको बता रहे चुनाव आयोग के प्रेक्षक 21 जनवरी तक आजायेगे, इसलिये सभी लोग मिलजुलकर जल्दी जल्दी काम खत्म करलो। उनका पूरा घ्यान निर्वाचन पहचान पत्र, निर्वाचन फोटो सूची पर पूरा ध्यान और जल्दी काम निपटाने की प्रेरणा देने मे लगा रहा। ज्ञातव्य हो जो कार्य चुनाव आयोग के कर्मचारियो का था वो अब वाहरी व्यक्तिओ द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है। अगर वो समय से अपना काम करते रहते तो काम का वोझ एकदम से नही पडता, अगर इन कर्मचारियो को पहले ही कर्तव्य बोध हो जाता तो गलतियो की गुन्जाइस पहचान पत्र वितरण के बाद जो सामने आयेगी उनकी भरपाई कैसे हो सकेगी। एडीएम राकेश मिश्रा ने सभी बीएलओ एवं चुनाव कार्य मे लगें कर्मचारियो को पारितोषिक देने की बात भी कह रहे है जो अच्छा काम करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुखसागर मिश्रा मधुर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

Posted on 19 January 2012 by admin

हरदोई सदर सीट से जिसकी घोषणा काग्रेस पार्टी हाईकमान ने अभीतक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की थी। सुखसागर मिश्रा उर्फ मधुर को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उनकी घोषण होने पर काग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्तिप्रकाश एवं प्रान्तीय नेता उमेशजी , एडवोकट रामप्रकाश अग्रवाल, संयोजक अशोक सिह लालू, सहित समस्त वरिष्ठ काग्रेसियो ने स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष अजय सिह ने कहा कि उन्हे पूरे दमखम के साथ चुनाव लडाकर जिताया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि वो पूर्व मे सपा के टिकट पर प्रत्याशी घोषित कर दिये गये थें परन्तु उनका टिकट काटकर सांसद नरेश अग्रवाल ने बेटे विधायक नितिन अग्रवाल को सपा पार्टी ने टिकट दे दिया तो वो सपा पार्टी से रूष्ट चल रहे थे, हालाकि पार्टी द्वारा राज्य कार्यकारिणी मे शामिल होने की पेशकश की थी, जिससे उन्होने इन्कार कर दिया था। उनके पिता और चाचा पूर्व मे काग्रेस से विधायक रह चुके है। पिता लालन शर्मा तीन बार विधायक और एक बार एमएलसी काग्रेस पार्टी के रहे है अब उनकी घर वापसी पर खुशी की लहर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर रेलवे महाप्रबन्धक का निरीक्षण आचार संहिता के दायरे मे

Posted on 19 January 2012 by admin

news-no-01विधानसभा के चुनाव मे आयोग के नियमो का पालन करने मे कही कोई चूक से लेने के देने न पड जाये इस बात का पूरा घ्यान जीएम उत्तर रेलवे ने पूरे तौर पर रखा। महाप्रबन्धक ने मेमो ट्रेन या किसी अन्य ट्रेन के संचालन न होने को कहा। सबकी बाते सुनी कोई भी निरीक्षण मे किसी प्रकार की घोषणा नही की पूरा निरीक्षण मात्र 43 मिनट मे निपटाकर मुरादाबाद की ओर प्रस्थान कर गये, ज्ञातव्य हो कि हरदोई स्टेशन पर महाप्रबन्धक का निरीक्षण पूर्व निर्धारित तारीख पर ही होना था इसी बीच चुनाव की घोषणा और आचार सहिता लागू कर दी गई। उत्तर रेलवे जीएम, एस0 के0 बुधिला कोटि विशेष ट्रेन के द्वारा मलिहाबाद का निरीक्षण करके सीधे हरदोई स्टेशन पर आये, यहा पर जीएम ने रिटायरिग रूम प्लेटफार्म की सफाई पर प्रसन्नता जताई। बुकिग काउन्टर माल कार्यालय मे रखरखाव रिजर्वेशन काउन्टर सभी कुछ देखकर 12ः50 पर मुरादाबाद को प्रस्थान कर गये, जबकि वो 12ः07 मिनट पर हरदोई आये थे, सभी के प्रस्तावो को जिसमे दैनिक यात्री संघ, माल गोदाम व्यापारी, अन्य की बातो को सुना समझा, परन्तु आचार सहिता की वजह से टिप्पणी करने से मना कर दिया, उनके साथ डीआरएम सुनील माथुर सीनियर डीसीएम मनोज शर्मा, सीसीएम गोयल, डीसीआईटी जयपाल सिह, एचटीई रामनरेश राम, एसटीई अदीव आलम व सुभाष चैवे आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सभी विभागप्रमुख लेगंे चुनाव ड्यूटी के प्रशिक्षण का ब्यौरा

Posted on 16 January 2012 by admin

काफी दिनो की उठा पटक, फीडिग के बाद अब ड्यूटी आदेश का प्रशिक्षण ब्यौरा आज बांटा जा रहा है, कार्मिक अधिकारी सीडीओ और एडीएम आदि की मौजूदगी मे एनआईसी रेड माइजेशन करके ड्यूटी निकाली गई है, जिसका वितरण आज 16 जनवरी को विकास भवन मे सभी विभाग प्रमुखो को हस्तान्तरित कर दिया जायंेगा। सभी विभाग प्रमुखांे को वहा पहुॅचने का आदेश भी निर्गत किया जा चुका है, जिनका प्रशिक्षणकाल 19 जनवरी से 22 जनवरी तक रखा गया है। विधानसभा निर्वाचन 2012 मे मतदान कर्मिकांे की नियुक्ति प्रथम रेड माइजेेशन एनआईसी मे सीडीओ ऐ0के0 द्विवेदी उपजिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, सहायक अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी आशिफ आफताब की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। कार्मिक अधिकारी सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी के अनुसार ड्यूटी स्लिप निकाल कर आज 16 जनवरी से सुबह 11 बजे से विकास भवन सभागार मे बांटी जायेगी। नियत की गई तारीखो पर अनिवार्य रूप से बांटे गये प्रशिक्षण काल मे जीआईसी मे सम्पन्न कराया जायेगा, जो 19 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य 2 पालियों मे प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रथम पाली मे सुबह नौ बजे से 1 बजे तक तथा दूसरी पाली मे 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चलेगीं। 19 जनवरी को सुबह के पाली मंे कोड संख्या 1 से 960 तक दूसरी पाली मे 961 से 1920 तक। इसी क्रम मे 20 जनवरी को प्रथम पाली मे 1921 से 2880 तक, दूसरी पाली मे 2881 से 3840 तक। 21 जनवरी को 3841 से 4800 तक प्रथम पाली मे, दुसरी पाली मे 4801 से 5760 तक। तथा 22 जनवरी को 5761 से अन्त तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमे केवल पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी भाग लेगे। अगर पीठासीन अधिकारी या प्रथम मतदान अधिकारी कार्यक्रम मे भाग नही लेगे तो लोक प्रतिनिधि धारा 1951 के अन्तर्गत उन पर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्याशिओं के भाग्य विधाता बनेगी अबकि बार जनपद की महिलायें

Posted on 16 January 2012 by admin

विधानसभा 2012 के चुनाव मे जनपद की आठ विधानसभा की सीटों पर अगर काबिज होना है तो एक बात निश्चित रूप से विल्कुल सत्य है कि अबकि बार इसकी चाभी या जीत का सेहरा उसी के सर पर सजेगा जिस पर मेहरबान होगी जनपद की महिला वोटर। जिले की पचीस लाख मतदाताओं मे 1,25,000 से ज्यादा वोटरो को हमारी मातायें, बहने, चाची, बुआ, ताई या दादी दवायंे बैठी है, इस प्रकार कुल मिलाकर पैंतालिस फीसदी वोट वैंक प्रत्याशिआंे की जीत का आधार ये महिलायंे ही बनेगी। आयोग के प्रतिदिन नये नये आदेश राजनैतिक दलो के प्रत्याशिओ का गाॅव गॅाव, गली गली मे घूमने को चुनाव आयोग ने मजबूर कर दिया है, सभी ने अपने साथ रिश्ते दारी का हवाला दे रहे है। मुलाकातिओं के बीच अनुनय विनय दन्डवत सभी का जोर लगा रहे है। जनपद मे कुल वोटर मतदाता 25,21,404 है, इनमे महिला मतदाता की सख्या 11,50,110 के लगभग बताई जा रही है इस प्रकार महिला मतदाताओ के हाथ मे 45 फीसदी का वोट बैक रिजर्व मे है। अगर ये कहा जायें किसी का भी भाग्य ये वोटर पलट सकते  है, गलत कदापि नही होगा। क्योकि सवायजपुर मे 3,33,825 मतदाताओ मे महिला वोटर 1,44,964 है, जबकि शहाबाद मे कुल मतदाता 3,08,856 से सापेक्ष महिला मतदाता 1,38,807 है। हरदोई विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाता 3,35,975  की तुलना मे महिला वोटर 1,50,033 है इसी प्रकार से गोपामऊ मे 2,98,591 के सापेक्ष 1,33,354 है, सान्डी विधानसभा क्षेत्र मे 2,91,519 की तुलना मे 1,27,918 महिलाये है, बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र मे 323518 की तुलना मे महिलाओ की वोटर सख्या 1,50,504, इसी प्रकार बालामऊ मे कुल सख्या 3,22,692 जिसमे महिला वोटर 1,43,661 है। सण्डीला विधानसभा क्षेत्र मे 3,06,428 है वहा पर महिला मतदाता सख्या 1,35,949 है। इस प्रकार कुल मिलाकर 25,21,404 कुल मतदाताओ मे से 11,55,110 महिला वोटर है। इस वोट बैक को भला कौन सी पार्टी या प्रत्याशी नजरअन्दाज कर सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नवागत जिलाधिकारी ने चार्ज लेकर कार्यभार सभाॅला

Posted on 15 January 2012 by admin

140112-hardoi-newsdocxआज जनपद के नवागत जिलाधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम् ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थिति कोषागार कार्यालय पहुचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया, तथा महत्वपूर्ण अभिलेखो पर हस्ताक्षर किये। कार्यभार ग्रहण करते समय नवागत जिलाधिकारी के साथ पूर्वजिलाधिकारी ऐ0के0 सिह राठौर, सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी,  अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर एवं जिला सूचना अधिकारी तुलसीराम आदि अधिकारी उपस्थिति रहें। इस के उपरान्त श्री सुन्दरम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर संयुक्त कार्यालय, नजारत, सस्त्र कार्यालय, शिकायत अनुभाग, एनआईसी सहित सभी कार्यालयो का गहन निरीक्षण किया। विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार मे पहुच कर निर्वाचन सम्बन्धी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटो के अलावा अन्य अधिकारियो से परिचय प्राप्त किया, और सभी अधिकारियो से भयमुक्म स्वतन्त्र एव निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सभी अधिकारियो को पर्ण सहयोग प्रशासन द्वारा दिया जायेगा। आप लोग भी इसमे पूरी मदद करें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपने पद का प्रयोग करते हुये आचार सहिता का पूर्ण पालन करवायें। अपना परिचय देते हुये कलेक्ट्रेट सभागार मे पत्रकारो के सम्मुख उन्होने कहा वो गृह राज्य तमिलनाडु के निवासी है, विज्ञान मे परास्नातक विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन, अपर निदेशक संजय गाॅधी राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान लखनऊ तथा जिलाधिकारी बुलन्दशहर, गाजियाबाद, झाॅसी, महोबा, और मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर रह चुके है। निष्पक्ष निर्विरोध पार्दशिता पूर्वक बगैर पक्षपात के चुनाव करवाना अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होने कहा कि हमारी कार्यप्रणाली ही हमारी जवावदेही को प्रमाण बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन करोड़ की वसूली हेतु बीएसएनएल की पेशकश

Posted on 15 January 2012 by admin

हरदोई जनपद मे बीएसएनएल के करीब तीन करोड रूपये की वसूली जो नही हो पा रही है, सरकारी उपक्रम ने एक नया फन्डा उसी प्रकार आफर किया है जिस पर विजली विभाग ने कई सालो से उपभोक्ता पर मजबूरन मेहरबानी दिखा रहा है, ये छूट का फन्डा कितना कामयाब रहेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा। ये छूट 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक का इसमे प्रावधान रखा गया है। टीडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओ पर एक से दो वर्ष का बकाया है उन्हे 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 से 3 वर्षाे के बकाया पर 15 प्रतिशत, 3 से 10 वर्ष के बकाया पर 25 और 10 वर्षो के बकाया पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी, परन्तु ये छूट तब ही मिलेगी जब उपभोक्ता पूरी रकम एक साथ देकर उसकी रसीद प्राप्त करनी होगी। अफसरो का ये मानना है अगर फिर भी धनराशि जो अदा नही करेगे, उन उपभोक्ताओ पर आरसी अवश्य काटी जायेगी। स्मरणीय है कि सरकारी उपक्रमो का करोडो रूपया डूबने की कगार पर है इसके बाद केवल आरसी काटकर वसूली करने का प्रावधान शेष बचता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एम0 के0 सुन्दरम होगे हरदोई के नये डीएम

Posted on 12 January 2012 by admin

news-no-2जनपद मे 23 माह के कार्यकाल के दौरान निवर्तमान जिलाधिकारी ऐ0 के0 सिह राठौर ने कई यादगार लम्हें जनहित कारी कदम त्वरित गति से उठाकर हरदोई के निवासियो पर अपनी छाप जिस प्रकार से छोडी ये उनकी कार्यशैली के विशेषता रही है। जनपद का निवासी इसे लम्बे समय तक नही भूल पायेगा, उनके कार्यकाल मे हरदोई प्रेक्षाग्रह का निर्माण हरदोई महोत्सव की पुनः रंगारंग श्ुरूआत सेमरिया स्मारक का पुनर्निमाण बाड आपदा राहत मे जरूरत मन्दो की भरपूर मदद सामग्री का वितरण उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धिया चिर्काल तक लोगो को याद दिलाती रहेगी। वैसे तो उनकी सरकारी सेवा से अवकाश 31 जनवारी को समाप्त हो रहा था परन्तु चुनाव पूर्व ही उनका स्थानान्तरण आयुक्त कृर्षि उत्पादन शाखा लखनऊ मे कर दिया गया है। शासन से उनकी सूचना जैसे ही जिला मुख्यालय आ पहुची लोगो को काफी कष्ट हुआ। उनके स्थान पर नये डीएम एन0 के0 सुन्दरम 1997 बैच के आईएस अधिकारी है जो डीएम हरदोई बनकर आ रहे है। प्रति नियुक्ति पर चुनाव आयोग की ओर से हरदोई के जिलाधिकारी बनाये गये है। स्मरणीय हो कि निवर्तमान जिलाधिकारी श्री राठौर ने 3 फरवरी को ही जिले का चार्ज लिया था, साहित्य कार , कलाप्रेमी एवं कवि के रूप मे उन्होने ख्याति पाई, और अपने कार्याे के वजह से सराहे गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in