Categorized | हरदोई

सभी विभागप्रमुख लेगंे चुनाव ड्यूटी के प्रशिक्षण का ब्यौरा

Posted on 16 January 2012 by admin

काफी दिनो की उठा पटक, फीडिग के बाद अब ड्यूटी आदेश का प्रशिक्षण ब्यौरा आज बांटा जा रहा है, कार्मिक अधिकारी सीडीओ और एडीएम आदि की मौजूदगी मे एनआईसी रेड माइजेशन करके ड्यूटी निकाली गई है, जिसका वितरण आज 16 जनवरी को विकास भवन मे सभी विभाग प्रमुखो को हस्तान्तरित कर दिया जायंेगा। सभी विभाग प्रमुखांे को वहा पहुॅचने का आदेश भी निर्गत किया जा चुका है, जिनका प्रशिक्षणकाल 19 जनवरी से 22 जनवरी तक रखा गया है। विधानसभा निर्वाचन 2012 मे मतदान कर्मिकांे की नियुक्ति प्रथम रेड माइजेेशन एनआईसी मे सीडीओ ऐ0के0 द्विवेदी उपजिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, सहायक अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी आशिफ आफताब की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। कार्मिक अधिकारी सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी के अनुसार ड्यूटी स्लिप निकाल कर आज 16 जनवरी से सुबह 11 बजे से विकास भवन सभागार मे बांटी जायेगी। नियत की गई तारीखो पर अनिवार्य रूप से बांटे गये प्रशिक्षण काल मे जीआईसी मे सम्पन्न कराया जायेगा, जो 19 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य 2 पालियों मे प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रथम पाली मे सुबह नौ बजे से 1 बजे तक तथा दूसरी पाली मे 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चलेगीं। 19 जनवरी को सुबह के पाली मंे कोड संख्या 1 से 960 तक दूसरी पाली मे 961 से 1920 तक। इसी क्रम मे 20 जनवरी को प्रथम पाली मे 1921 से 2880 तक, दूसरी पाली मे 2881 से 3840 तक। 21 जनवरी को 3841 से 4800 तक प्रथम पाली मे, दुसरी पाली मे 4801 से 5760 तक। तथा 22 जनवरी को 5761 से अन्त तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमे केवल पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी भाग लेगे। अगर पीठासीन अधिकारी या प्रथम मतदान अधिकारी कार्यक्रम मे भाग नही लेगे तो लोक प्रतिनिधि धारा 1951 के अन्तर्गत उन पर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in