विधानसभा 2012 के चुनाव मे जनपद की आठ विधानसभा की सीटों पर अगर काबिज होना है तो एक बात निश्चित रूप से विल्कुल सत्य है कि अबकि बार इसकी चाभी या जीत का सेहरा उसी के सर पर सजेगा जिस पर मेहरबान होगी जनपद की महिला वोटर। जिले की पचीस लाख मतदाताओं मे 1,25,000 से ज्यादा वोटरो को हमारी मातायें, बहने, चाची, बुआ, ताई या दादी दवायंे बैठी है, इस प्रकार कुल मिलाकर पैंतालिस फीसदी वोट वैंक प्रत्याशिआंे की जीत का आधार ये महिलायंे ही बनेगी। आयोग के प्रतिदिन नये नये आदेश राजनैतिक दलो के प्रत्याशिओ का गाॅव गॅाव, गली गली मे घूमने को चुनाव आयोग ने मजबूर कर दिया है, सभी ने अपने साथ रिश्ते दारी का हवाला दे रहे है। मुलाकातिओं के बीच अनुनय विनय दन्डवत सभी का जोर लगा रहे है। जनपद मे कुल वोटर मतदाता 25,21,404 है, इनमे महिला मतदाता की सख्या 11,50,110 के लगभग बताई जा रही है इस प्रकार महिला मतदाताओ के हाथ मे 45 फीसदी का वोट बैक रिजर्व मे है। अगर ये कहा जायें किसी का भी भाग्य ये वोटर पलट सकते है, गलत कदापि नही होगा। क्योकि सवायजपुर मे 3,33,825 मतदाताओ मे महिला वोटर 1,44,964 है, जबकि शहाबाद मे कुल मतदाता 3,08,856 से सापेक्ष महिला मतदाता 1,38,807 है। हरदोई विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाता 3,35,975 की तुलना मे महिला वोटर 1,50,033 है इसी प्रकार से गोपामऊ मे 2,98,591 के सापेक्ष 1,33,354 है, सान्डी विधानसभा क्षेत्र मे 2,91,519 की तुलना मे 1,27,918 महिलाये है, बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र मे 323518 की तुलना मे महिलाओ की वोटर सख्या 1,50,504, इसी प्रकार बालामऊ मे कुल सख्या 3,22,692 जिसमे महिला वोटर 1,43,661 है। सण्डीला विधानसभा क्षेत्र मे 3,06,428 है वहा पर महिला मतदाता सख्या 1,35,949 है। इस प्रकार कुल मिलाकर 25,21,404 कुल मतदाताओ मे से 11,55,110 महिला वोटर है। इस वोट बैक को भला कौन सी पार्टी या प्रत्याशी नजरअन्दाज कर सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com