आज जनपद के नवागत जिलाधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम् ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थिति कोषागार कार्यालय पहुचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया, तथा महत्वपूर्ण अभिलेखो पर हस्ताक्षर किये। कार्यभार ग्रहण करते समय नवागत जिलाधिकारी के साथ पूर्वजिलाधिकारी ऐ0के0 सिह राठौर, सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर एवं जिला सूचना अधिकारी तुलसीराम आदि अधिकारी उपस्थिति रहें। इस के उपरान्त श्री सुन्दरम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर संयुक्त कार्यालय, नजारत, सस्त्र कार्यालय, शिकायत अनुभाग, एनआईसी सहित सभी कार्यालयो का गहन निरीक्षण किया। विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार मे पहुच कर निर्वाचन सम्बन्धी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटो के अलावा अन्य अधिकारियो से परिचय प्राप्त किया, और सभी अधिकारियो से भयमुक्म स्वतन्त्र एव निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सभी अधिकारियो को पर्ण सहयोग प्रशासन द्वारा दिया जायेगा। आप लोग भी इसमे पूरी मदद करें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपने पद का प्रयोग करते हुये आचार सहिता का पूर्ण पालन करवायें। अपना परिचय देते हुये कलेक्ट्रेट सभागार मे पत्रकारो के सम्मुख उन्होने कहा वो गृह राज्य तमिलनाडु के निवासी है, विज्ञान मे परास्नातक विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन, अपर निदेशक संजय गाॅधी राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान लखनऊ तथा जिलाधिकारी बुलन्दशहर, गाजियाबाद, झाॅसी, महोबा, और मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर रह चुके है। निष्पक्ष निर्विरोध पार्दशिता पूर्वक बगैर पक्षपात के चुनाव करवाना अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होने कहा कि हमारी कार्यप्रणाली ही हमारी जवावदेही को प्रमाण बनेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com