हरदोई जनपद मे बीएसएनएल के करीब तीन करोड रूपये की वसूली जो नही हो पा रही है, सरकारी उपक्रम ने एक नया फन्डा उसी प्रकार आफर किया है जिस पर विजली विभाग ने कई सालो से उपभोक्ता पर मजबूरन मेहरबानी दिखा रहा है, ये छूट का फन्डा कितना कामयाब रहेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा। ये छूट 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक का इसमे प्रावधान रखा गया है। टीडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओ पर एक से दो वर्ष का बकाया है उन्हे 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 से 3 वर्षाे के बकाया पर 15 प्रतिशत, 3 से 10 वर्ष के बकाया पर 25 और 10 वर्षो के बकाया पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी, परन्तु ये छूट तब ही मिलेगी जब उपभोक्ता पूरी रकम एक साथ देकर उसकी रसीद प्राप्त करनी होगी। अफसरो का ये मानना है अगर फिर भी धनराशि जो अदा नही करेगे, उन उपभोक्ताओ पर आरसी अवश्य काटी जायेगी। स्मरणीय है कि सरकारी उपक्रमो का करोडो रूपया डूबने की कगार पर है इसके बाद केवल आरसी काटकर वसूली करने का प्रावधान शेष बचता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com