जनपद मे 23 माह के कार्यकाल के दौरान निवर्तमान जिलाधिकारी ऐ0 के0 सिह राठौर ने कई यादगार लम्हें जनहित कारी कदम त्वरित गति से उठाकर हरदोई के निवासियो पर अपनी छाप जिस प्रकार से छोडी ये उनकी कार्यशैली के विशेषता रही है। जनपद का निवासी इसे लम्बे समय तक नही भूल पायेगा, उनके कार्यकाल मे हरदोई प्रेक्षाग्रह का निर्माण हरदोई महोत्सव की पुनः रंगारंग श्ुरूआत सेमरिया स्मारक का पुनर्निमाण बाड आपदा राहत मे जरूरत मन्दो की भरपूर मदद सामग्री का वितरण उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धिया चिर्काल तक लोगो को याद दिलाती रहेगी। वैसे तो उनकी सरकारी सेवा से अवकाश 31 जनवारी को समाप्त हो रहा था परन्तु चुनाव पूर्व ही उनका स्थानान्तरण आयुक्त कृर्षि उत्पादन शाखा लखनऊ मे कर दिया गया है। शासन से उनकी सूचना जैसे ही जिला मुख्यालय आ पहुची लोगो को काफी कष्ट हुआ। उनके स्थान पर नये डीएम एन0 के0 सुन्दरम 1997 बैच के आईएस अधिकारी है जो डीएम हरदोई बनकर आ रहे है। प्रति नियुक्ति पर चुनाव आयोग की ओर से हरदोई के जिलाधिकारी बनाये गये है। स्मरणीय हो कि निवर्तमान जिलाधिकारी श्री राठौर ने 3 फरवरी को ही जिले का चार्ज लिया था, साहित्य कार , कलाप्रेमी एवं कवि के रूप मे उन्होने ख्याति पाई, और अपने कार्याे के वजह से सराहे गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com