Archive | हरदोई

बसपा प्रत्याशी अब्दुल मन्नान है तो करोड़पति, परन्तु है कर्जदार भी

Posted on 01 February 2012 by admin

विधानसभा सन्डीला बसपा के प्रत्याशी कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान जो सन्डीला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी है उन्होनें चुनाव आयोग को बताया कि वो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविघालय से बीकाम0 स्नातक है तथा कोई भी मुकदमा उनके उपर पंजीकृत नही है केवल लोकायुक्त के यहा के समस्त कागजात और प्रपत्र उन्होनंे दाखिल किया। सम्पत्ति विवरण मे 80,000 की नगदी, उनके पास है। पत्नी के पास 15000 रूपये मात्र है, बैक खाते मे 18,92,836 है, और पत्नी के पास 3,79,836 है। दो पुत्रियो के पास 5,75,000 बैको मे जमा है। दो लाख रूपये की बीमा पालिसी स्वयं की है, पत्नी के पास 50,000 का बीमा है, अपने पास एक पन्द्रह लाख की गाडी है, पत्नी के पास 8.40 लाख के आभूषण है। शस्त्रो के शौकीन है अतयव 1,67,000 के तीन शस्त्र है, कृषि योग्य भूमि 8,50,000 की। सन्डीला तथा लखनऊ मिलाकर 7 आवास है, जो पचीस लाख के है। हालाकि उन पर 6,48,315 रूपये का वाहन ऋण तथा 3,10,480 रूपये का आवास ़ऋण भी देना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गजब परन्तु सत्य, मनरेगा के मजदूर रामदेई ने पर्चा भरा

Posted on 01 February 2012 by admin

सन्डीला विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को एक महिला जो मनरेगा श्रमिक है उसने अपन पर्चा दाखिल किया, सन्डीला के लालपुर बजरा निवासी रामदेई की प्रेरणा स्रोत है मैग्से से पुरूस्कार विजेता सन्दीप पान्डेय उनके प्रेरणा स्रोत है, चुनाव लड़ने और अपनी बात कहने के लिये वो मैदान मे उतरी है। सोशलिस्ट पार्टी इन्डिया अगेस्न्ट पार्टी लोकतान्त्रिक मंच के संयुक्त बैनर तले उन्होनंे पर्चा दाखिल किया, महिला रामदेई ने कहा काफी राजनैतिक प्रतिद्वन्दता चल रही है, बात तो सभी नेता करते है, उसका भुगतान गरीब श्रमिक ही करता है। नेता एैश करता और हमे बेवकूफ समझता। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेगे। हम चुनाव तो नही जीत पायेगे, परन्तु एक मिशाल और अपनी बात जनता तक जरूर पहुॅचायेगंे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बीप की ध्वनि 2749 बूथो पर जनपद मे आयेगी

Posted on 01 February 2012 by admin

हरदोई विधानसभा मे पूर जनपद मे 2600 की बजाय 2749 मतदेय स्थलों पर ईवीएम मशीनो से वीप की आवजे निकलेगी। चुनाव आयोग ने 1600 वोटरों के हिसाब से गणना करके भेजी गई। जनपदीय मांग को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। अब पूरे जनपद मे 2035  मतदान केन्द्र और 2749 मतदेय स्थलो पर वोट डाला जायेगा। आयोग के निर्देश पर पहले जिला स्तर पर 1500 वोटरो के हिसाब से 1 बूथ बनाया गया था। जिस पर अनुुमति के बाद जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों मे 2600 से ज्यादा मतदेय स्थल बनाये गये है। परन्तु अब इसके बाद आयोग ने निर्देश दिया कि बूथांे की संख्या 1600 से ज्यादा वोटर बनने की बात कही, इसलिये बढ़े हुये वोटरो के खातिर अब जो सूची जिलास्तर पर बनाई गई है उसका अनुमोदन आ गया है। इसलिये उस गणना से 8 विधानसभा मे से बूथांे की सख्या 2749 हो गई। निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियांे का ये कहना है कि 2749 बूथों पर लगाई गई ईवीएम मशीनांे पर वोट डाल सकेगंे, जिसमे 154 सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र मे 384 बूथांे की संख्या है। 155 शाहाबाद मे बूथों की संख्या 327 है, 156 हरदोई मे बूथों की सख्या 352 है, 157 गोपामऊ मे बूथों की संख्या 309 बनाई गई है। 158 सान्डी मे बूथ संख्या 309, 159 बिलग्राम मल्लावाॅ मे 354, 160 बालामऊ कछौना की संख्या 360 है। 161 सन्डीला विधानसभा क्षेत्र मे 354 है। इस प्रकार 2749 बूथों को बनाया गया जिसमे बीप की आवाज सुनाई देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्रा की हरदोई मे जनसभा

Posted on 30 January 2012 by admin

photo-news-no-07लखनऊ रोड पर आईटीआई मैदान मे बसपा के नेता सतीश चन्द्र मिश्रा की एक जनसभा आयोजित की गई जिसमे बसपा के नेता मशहूर एडवोकेट तथा राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाजवादी  पार्टी के शासन मे सभी का चाहें वो किसी भी जाति वर्ग या समुदाय का हो सामाजिक भाईचारा स्थापित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका उपलब्ध करवाई। प्रशासन मे गुन्डा माफिया और सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। सपा के गुन्डाराज, भाजपा के पाखन्डराज को और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को प्रदेश मेे पनपने नही दिया। उन्होनें जनसभा मे इस बात का आवाहन किया कि सभी सवर्ण मिलकर के दलितो पिछड़ो के साथ मे फिर बसपा की सरकार बनाये, और सुशासन को वापस लायें। मन्च पर सदर प्रत्याशी राजावख्श सिह, अनीता वर्मा, रजनी तिवारी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिसने पाला-पोषा बड़ा किया उसी को कपूूत ने मौत के घाट उतारा

Posted on 30 January 2012 by admin

टडि़यावा थाना क्षेत्र की घटना ग्राम अमरावती पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गई है। शिवकुमार अपने माता पिता की इकलौती सन्तान था, सम्पन्न परिवार उसका रहा, अच्छी खेतीवाड़ी, घर मे ट्रेक्टर कुल मिलाकर सम्पन्न परिवार कहा जायेगा, क्योकि परिवार मे किसी चीज की कमी नही थी। उसी परिवार मे बूढ़ी दादी माॅ जिताना की सेवा करने के लिये उसने अपने बडे़ पुत्र रामबाबू की शादी कर दी। रामबाबू के ढेड़ वर्ष का पुत्र भी था, परन्तु रामबाबू को तो शराब पीने की लत लग गई। पोस्टमार्टम हाउस पर शिवकुमार ने बताया जो कुछ खेती मे पैदा होता रामबाबू उसे शराब पीकर उड़ा देता। पत्नी सोनम को भी मारता पीटता, तब वह अपने पुत्र को लेकर अपने मायका चली गई। रामबाबू ने 60,000 रूपये के यूकेलिप्टस के पेड़ बेचकर सारा रूपया शराब मे उड़ा दिया। शिवकुमार अपने छोटे बेटे श्यामबाबू के साथ किसी तरह से गुजार कर रहा था। माॅ जिताना 60 वर्ष की उम्र मे खाना बनाकर सबका पेट भर रही थी। रामबाबू घर मे सबके साथ मारपीट करता। सभी घर के सदस्य इसके अभ्यस्त हो गये। शनिवार की शाम को वो शराब पीकर आया, खाना मांगा माॅ ने उसे खाना दिया, दाल मे नमक कम था, तो वह गालियाॅ देने लगा। माॅ ने कुछ कहा तो नशे के कारण भूत सवार हुओ तो माॅ को खत्म कर डाला, हमारी पत्नी मर गई बेटा जेल पहॅच गया, मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया। रोते रोते शिवकुमार ने पोस्टमार्टम हाउस पर अपनी गाथा पत्रकारो को बताई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक की गतिविधि पर रहेगी माइक्रो आप्जरबर की सर्तक निगाह

Posted on 30 January 2012 by admin

स्थानीय प्रेक्षाग्रह मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2012 को सम्पन्न करवाने के लिये बनाये गये माइक्रो आप्जरबर के प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी ने कहा कि माइक्रो आप्जरबर विधानसभा नियुक्ति के दिशा निर्देशन मतदान प्रक्रिया होने पर जमा करने की सभी गतिविधिओ पर नजर रखने और उनकी सतत चैकसी पर ध्यान देने की जरूरत के महत्व को समझाया। जैसे पीठसीन व मतदान अधिकारी पोलिग ऐजेन्ट व वाहर से आने वाले लोगो पर पूरी निगार रखने को कहा। बूथ या उसके आसपास किस किस्म के लोग मौजूद है आवाछित व्यक्तिओ की गतिविधिओ की सूचना तत्काल पुलिस को दे या फिर अपने रिटर्निग आफिसर सेक्टर मजिस्ट्रेट या अपने प्रेक्षको को जानकारी मुहैया करायें। सीडीओ ने ये भी बताया कि 18 फरवरी को सभी पोलिग पार्टिया सीएसएन, आईटीआई कालेज के मैदान से रवाना की जायेगी। इस लिये 18 फरवरी की समस्त तैयारिया पहले से पूरी करवाये । 19 फरवरी को चुनाव के दिन पोलिग एंेजेन्टो की उपस्थ्तिि मे सुबह 6ः30 बजे माप पोल खोलकर उनकी जाच करवाकर ईवीएम मशीन ऐजेन्टो को दिखाकार प्रातः 7 बजे से मतदान प्रकिया प्रारम्भ कर दी जायें, और शाम 5 बजे तक जो भी मतदान लाइन मे लग गये हो उनसे मतदान करवाकर ही जाने दिया जायें। नेत्रहीन विकल्प विकलांग, अति वृद्व व्यक्तिओ, छोटे बच्चो वाली महिलाओ को सुविधा अनुसार मतदान करवायें। मतदान खत्म होने पर आप्जरबर, पीठसीन अधिकारी की डायरी, मतदान रजिस्टर, कन्ट्रोल यूनिट, ईवीएम सहित समस्त प्रारूपो पर अपनी आख्या भरकर सेक्टर मजिस्ट्रेटो, पीठासीन अधिकारियो, मतदान अधिकारियो के साथ जमा कर दें। रिटर्निग अफसर की अनुमति पर ही आप घर जा सकते है, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भयमुक्त, और स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाना आप सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिला विकास अधिकरी पी0के0 सिह सहित सभी अधिकरी मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यय प्रेक्षकों ने पढ़ाया पाठ, चुनाव आयोग के निर्देशो का पालन करो और करवाओ

Posted on 30 January 2012 by admin

निर्वाचन आयोग ने भारत सरकार ने चुनावी दंगल मे भाग्य अजमा रहंे प्रत्याशिआंे को कैसे चुनाव के दायरे मे रखा जायें ये आरओ बनाये गये आफिसरांे को लापरवाही करने का खामियाजा किस प्रकार से प्राप्त होगा इसकी नसीहतंे सख्ती से दी गई। गड़वड़ी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। आयोग की ओर से आय व्यय प्रेक्षक प्रशान्त कुमार और एच0एस0 मीना कलेक्ट्रेट सभागार मे सभी विधानसभाओ के रिटर्निग आफिसर एवं सहायको के साथ बैठक करके गाइडलाइन जारी की और उसका पालन करने की जिम्मेदारी भी दी। उन्होने कहा कि सभी आरओ  और एआरओ अपने अपने क्षेत्रो मे वीडिओ ग्राफी करवाने गतिविधिओ पर नजर रखने, जनसभाओ, जुलूसों और प्रत्याशिओं की गाड़ी पर ध्यान रखकर चैकस निगाह रखें। जो प्रत्याशी नामांकन होने के बाद क्षेत्रों मे भ्रमण कर रहे है उनके साथ चलने वालो वाहनो की संख्या की सघन चेंकिग करवायी जायं। अगर अनुमति से ज्यादा वाहन पाये जाये तो उन पर कार्यवाही की जायें। आयोग की ये मन्शा है कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक चुनाव हो। बैठक मे जिलाधिकारी एम0क0ेएस0 सुन्दरम, सीडीओ ए0के0 द्विवेदी, एडीएम राकेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा सहित कई एआरओ मौजूद रहें। इसके अलावा विधानसभा चुनाव पर नजर रखने हेतु 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गये है उनकी सख्या अब 48 कर दी गई है। शिकायत कर्ता निम्न नम्बरो पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है जिनके नम्बर इस प्रकार है - 8004911162 (व्यय प्रेक्षक मीना), 8004911163 (व्यय पे्रक्षक प्रशान्त भूषण) तथा फैक्स नम्बर 05852-253075 पर लिखित शिकायत की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राहुल भइया ने किसानो से कहा सत्ता मिली तो 5 सालो मे बदलेगी सूरत

Posted on 30 January 2012 by admin

photo-news-no-021हरदोई के बिलग्राम कस्बे तथा सुरसा के भकुराई कस्बे मे राहुल गाॅधी एक नेता की तरह भाषण न देकर एक सम्वादशैली स्थापित करके किसानों के साथ खेती किसानी की बाते करते हुये ऐसे लग रहा था जैसे एक महती सभा को नही, एक पाठशाला के विशाल स्वरूप मे बोल रहे हो। राहुल गाॅघी ने कहा कि पिछले 7 सालो से मै गाॅव-गाॅव, गलिओ-गलिओ, उवड खाबड रास्तो से हर गरीब के घरो मे जाकर हाल चाल ले रहा हूॅ उनकी परेशानी पूछ रहा हूॅ नेता तो गाॅव मे नही जाता तो अपनी नीति कैसे बतायेगे उनकी तकलीफांे को कैसे सुनेगा, मायावती कभी आपके यहाॅ आई है? तो जवाव मिला नही। भाजपा के नेता इण्डिया साइनिंग का नारा टीवी पर दिखाते है। नारा और विज्ञापन करते  है, क्या इण्डिया साइनिंग हो गया,? हाॅ एक बात जरूर हुई भाजपा की साइनिंग जो थी वो समाप्त हो गई। काग्रेस ने मनरेगा लाकर साइनिंग की कोशिश जरूर की जो आप सभी ने देखा। केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा 60 हजार करोड़ की कर्ज माफी की गई उसकी याद भी दिलाई। उन्होने कहा यूपी के अन्दर अब साइकिल और हाथी की सरकार नही बनेगी वल्कि तीसरी शक्ति की सरकार बनेगी। केन्द्रीय मन्त्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि हमने सोचा भी नही था कि राहुल गाॅधी यूपी को इतना महत्व और प्राथमिकता देगंेे। अब गुन्डाराज खत्म होगा, भ्रष्टाचार मिटेगा। यूपी मे जनता की सरकार होगी। भकुराई ग्राम मे किसान अपनी फसलो को भीड़ से बचाने के लिये प्रयत्नशील दिखाई दिये कही लोगो की भीड़ उनकी फसलों को बर्बाद न कर दें। राहुल गाॅधी सड़क मार्ग से जनपद उन्नाव से आये और 3 बजे पण्डाल पर पहॅुचे। पहॅुचने के पहले पण्डाल खाली रहा, और एसपीजी ने दो दिन पूर्व ही सुरक्षा घेरा डाल रखा था। स्थानीय नेता भी उनसे मिलने को तरस गये। 3ः30 पर वो सुरसा के भकुराई के लिये रवाना हो गये। इसके पूर्व लालन शर्मा मन्च से भावुकता मे रो पड़े, उन्होने कहा कि भाई ने सपा मे रहकर जनता के हितार्थ अपनी आधी जमीन बेच डाली। सपा से टिकट न मिलना उनके लिये दुर्भाग्यशाली रहा। कांग्रेस द्वारा टिकट देेने पर हम परिवार सहित कृतज्ञ है। महिलाओं ने कहा कि हम इन्दिरा का पोता देखने आये है। राहुल के साथ साथ राशिद बिलग्रामी सायें की भाॅति रहे। मन्च पर धर्मग्य मिश्रा प्रत्याशी बिलग्राम भी मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

10 ब्लाकों मे से 86 स्कूल शौचालय विहीन

Posted on 28 January 2012 by admin

सर्व शिक्षा अभियान मे परिषदीय विघालयो की हालत उनकी दशा सुधारने पर लाखो रूपयो खर्च कर दिये गये, परन्तु उनमे वो सुधार नही आ पाया जो होना चाहिये था। चुनाव का महासन्ग्राम चालू हो चुका है। महिलाओ की ड्यूटी चुनाव मे लगी हुई है। इस पर दर्जनो ब्लाको के स्कूलो मे शौचालय भी उपलब्ध नही है। कितनी परेशानी इन महिलाओ उठानी पडेगी, शायद इसका अन्दाजा प्रशासन ने गम्भीरता से नही लिया है। मुख्यालय को प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 10 ब्लाको की सूचनाये प्राप्त हुई है जहा पर शौचालय तथा हैन्डपाइप विहीन विघालय मौजूद है। अहिरोरी ब्लाक के 16 विघालय शौचालय विहीन है, कछौना के 6 विघालय शौचालय विहीन तथा 22 विघालयो मे हैन्डपाइप भी नही है। टोडरपुर ब्लाक के 10 विघाालय शौचालय विहीन तथा 30 मे हैन्डपाइप की सुविधा नही है। भरावन ब्लाक मे 17 विघालय शौचालय विहीन है तथा 23 विघालय हैन्डपाइप विहीन है। हरपालपुर ब्लाक मे 3 विघालयो मे शौचालय नही है तो 28 विघालय मे हैन्डपाइप भी मौजूद नही है। सान्डी के 13 विघालय शौचालय विहीन है तथा 33 विघालयो मे पेयजल के लिये हैन्डपाइप नही है। बेहन्दर, भरगनी, टढियावा, सन्डीला सहित जनपद के सई विघाालयो की स्थिति इनसे अलग नही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

करोड़पति है सपा तथा भाजपा दोनों के प्रत्याशी है

Posted on 26 January 2012 by admin

प्रथम दिन पर्चे दाखिल करने वाले सवायजपुर क्षेत्र के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह रानू ने जो सम्पत्ति का ब्यौरा दाखिल किया उनके पास 1918412 रु0 की चल सम्पत्ति है जबकि अचल सम्पत्ति 19,27,000 रुपयों की है पर सम्पत्तियों मे 06,28,39,254 रुपये है कृषि योग्य भूमि योग 37,74,254 रुपयें की है। तथा गैर कृषि योग की कीमत 05,08,90,250 रुपयें की है। उनके पास 42.68 लाख का आवाशीय भवन तथा 89.68 लाख का भूखण्ड है। ब्यापार सम्बन्धी भवन उनके पास 39,03750रुपयें के मालिक है। नगदी मे उनके पास 47 हजार रु0 मात्र है। बैंक का 2026941 रु0के वों कर्जदार है। पत्नी संेलजा के सपास 05 हजार रु0 नगद 22,88139 की चल सम्पत्ति है। अचल सम्पत्ति मे 2054000 तथा 2552950 रु0की पर सम्पत्तियाॅ है। तथा उनके नाम गैर कृषि भूमि भी इतनी है। उनके ऊपर किसी की देन दारी नही है। पुत्री के पास 3,59,850 रु0 की कुल सम्पत्ति है। तथा पुत्र केपास 68 हजार रु0 की सम्पत्ति है। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुंवर महावीर सिंह जो लखनऊ विश्व विधालय से बी0काॅम स्नातक है। और करोड़ों रु0 के स्वामी बताये जा रहे है। उनके पास घोषित सम्पत्ति मे 30 हजार रु0 की नगदी बता रहे है। बैकों मे जमा धन 1451707 रु0 अलग अलग बै।कों मे जता है। 03 बीमा पाॅलिसी मे कुल जमा 05 लाख रु0 है। 1996 माॅडल की 1 कार जो 01 लाख रु0 की है। एम्बेस्डर कार है। 05 हजार रु0के आभूषण कुल सम्पत्ति 1462379 रु0 की चल सम्पत्ति है। अचल सम्पत्यिों मे 45 लाख रु0 की कृषि योग्य भूमि और बाग शामिल है। ब्यापारिक  भवनांे म जिनका वर्तमान मूल्य 20 लाख रु0 आंका गया है। लखनऊ तथा भरावन मे आवाशीय भवन तथा भूमि 03 करोड़ 95 लाख रु0 की है। बैंक आॅफ इण्डिया भरावन के 80080 रु0 के कर्जदार है। पत्नी रीता सिंह के पास नगद 15 हजार रु0 है। विभिन्न बैंको तथा बीमा पाॅलिसियों को मिलाकर कुल रकम 1527838 रु0 की है। लखनऊ मे 02 प्लाजा ब्यापारिक भवन है। जिससे 6लाख 90 हजार का वार्षिक किराया है। वही पर आवाशीय भवन 49लाख 40 हजार रु0 का है। जिसकी पत्नी को कोई देनदारी नही देनी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in