हरदोई विधानसभा मे पूर जनपद मे 2600 की बजाय 2749 मतदेय स्थलों पर ईवीएम मशीनो से वीप की आवजे निकलेगी। चुनाव आयोग ने 1600 वोटरों के हिसाब से गणना करके भेजी गई। जनपदीय मांग को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। अब पूरे जनपद मे 2035 मतदान केन्द्र और 2749 मतदेय स्थलो पर वोट डाला जायेगा। आयोग के निर्देश पर पहले जिला स्तर पर 1500 वोटरो के हिसाब से 1 बूथ बनाया गया था। जिस पर अनुुमति के बाद जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों मे 2600 से ज्यादा मतदेय स्थल बनाये गये है। परन्तु अब इसके बाद आयोग ने निर्देश दिया कि बूथांे की संख्या 1600 से ज्यादा वोटर बनने की बात कही, इसलिये बढ़े हुये वोटरो के खातिर अब जो सूची जिलास्तर पर बनाई गई है उसका अनुमोदन आ गया है। इसलिये उस गणना से 8 विधानसभा मे से बूथांे की सख्या 2749 हो गई। निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियांे का ये कहना है कि 2749 बूथों पर लगाई गई ईवीएम मशीनांे पर वोट डाल सकेगंे, जिसमे 154 सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र मे 384 बूथांे की संख्या है। 155 शाहाबाद मे बूथों की संख्या 327 है, 156 हरदोई मे बूथों की सख्या 352 है, 157 गोपामऊ मे बूथों की संख्या 309 बनाई गई है। 158 सान्डी मे बूथ संख्या 309, 159 बिलग्राम मल्लावाॅ मे 354, 160 बालामऊ कछौना की संख्या 360 है। 161 सन्डीला विधानसभा क्षेत्र मे 354 है। इस प्रकार 2749 बूथों को बनाया गया जिसमे बीप की आवाज सुनाई देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com