टडि़यावा थाना क्षेत्र की घटना ग्राम अमरावती पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गई है। शिवकुमार अपने माता पिता की इकलौती सन्तान था, सम्पन्न परिवार उसका रहा, अच्छी खेतीवाड़ी, घर मे ट्रेक्टर कुल मिलाकर सम्पन्न परिवार कहा जायेगा, क्योकि परिवार मे किसी चीज की कमी नही थी। उसी परिवार मे बूढ़ी दादी माॅ जिताना की सेवा करने के लिये उसने अपने बडे़ पुत्र रामबाबू की शादी कर दी। रामबाबू के ढेड़ वर्ष का पुत्र भी था, परन्तु रामबाबू को तो शराब पीने की लत लग गई। पोस्टमार्टम हाउस पर शिवकुमार ने बताया जो कुछ खेती मे पैदा होता रामबाबू उसे शराब पीकर उड़ा देता। पत्नी सोनम को भी मारता पीटता, तब वह अपने पुत्र को लेकर अपने मायका चली गई। रामबाबू ने 60,000 रूपये के यूकेलिप्टस के पेड़ बेचकर सारा रूपया शराब मे उड़ा दिया। शिवकुमार अपने छोटे बेटे श्यामबाबू के साथ किसी तरह से गुजार कर रहा था। माॅ जिताना 60 वर्ष की उम्र मे खाना बनाकर सबका पेट भर रही थी। रामबाबू घर मे सबके साथ मारपीट करता। सभी घर के सदस्य इसके अभ्यस्त हो गये। शनिवार की शाम को वो शराब पीकर आया, खाना मांगा माॅ ने उसे खाना दिया, दाल मे नमक कम था, तो वह गालियाॅ देने लगा। माॅ ने कुछ कहा तो नशे के कारण भूत सवार हुओ तो माॅ को खत्म कर डाला, हमारी पत्नी मर गई बेटा जेल पहॅच गया, मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया। रोते रोते शिवकुमार ने पोस्टमार्टम हाउस पर अपनी गाथा पत्रकारो को बताई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com