स्थानीय प्रेक्षाग्रह मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2012 को सम्पन्न करवाने के लिये बनाये गये माइक्रो आप्जरबर के प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी ने कहा कि माइक्रो आप्जरबर विधानसभा नियुक्ति के दिशा निर्देशन मतदान प्रक्रिया होने पर जमा करने की सभी गतिविधिओ पर नजर रखने और उनकी सतत चैकसी पर ध्यान देने की जरूरत के महत्व को समझाया। जैसे पीठसीन व मतदान अधिकारी पोलिग ऐजेन्ट व वाहर से आने वाले लोगो पर पूरी निगार रखने को कहा। बूथ या उसके आसपास किस किस्म के लोग मौजूद है आवाछित व्यक्तिओ की गतिविधिओ की सूचना तत्काल पुलिस को दे या फिर अपने रिटर्निग आफिसर सेक्टर मजिस्ट्रेट या अपने प्रेक्षको को जानकारी मुहैया करायें। सीडीओ ने ये भी बताया कि 18 फरवरी को सभी पोलिग पार्टिया सीएसएन, आईटीआई कालेज के मैदान से रवाना की जायेगी। इस लिये 18 फरवरी की समस्त तैयारिया पहले से पूरी करवाये । 19 फरवरी को चुनाव के दिन पोलिग एंेजेन्टो की उपस्थ्तिि मे सुबह 6ः30 बजे माप पोल खोलकर उनकी जाच करवाकर ईवीएम मशीन ऐजेन्टो को दिखाकार प्रातः 7 बजे से मतदान प्रकिया प्रारम्भ कर दी जायें, और शाम 5 बजे तक जो भी मतदान लाइन मे लग गये हो उनसे मतदान करवाकर ही जाने दिया जायें। नेत्रहीन विकल्प विकलांग, अति वृद्व व्यक्तिओ, छोटे बच्चो वाली महिलाओ को सुविधा अनुसार मतदान करवायें। मतदान खत्म होने पर आप्जरबर, पीठसीन अधिकारी की डायरी, मतदान रजिस्टर, कन्ट्रोल यूनिट, ईवीएम सहित समस्त प्रारूपो पर अपनी आख्या भरकर सेक्टर मजिस्ट्रेटो, पीठासीन अधिकारियो, मतदान अधिकारियो के साथ जमा कर दें। रिटर्निग अफसर की अनुमति पर ही आप घर जा सकते है, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भयमुक्त, और स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाना आप सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिला विकास अधिकरी पी0के0 सिह सहित सभी अधिकरी मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com