Archive | हरदोई

प्रदेश के विकास के लिये सपा की सरकार बहुत जरूरी है: महासचिव नरेश अग्रवाल

Posted on 10 February 2012 by admin

photo-news-no-07हरदोई हरपालपुर मे सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल जो डा0 अशोक बाजपेई के पक्ष मे माहौल बनाने हेतु एक गोष्ठी मे कहा हर तरफ खुशहाली लाने एवं विकास के लिये सभी लोग मिलकर सपा की सरकार बनाने का अनुरोध आम जनता से किया जिससे कि इस क्षेत्र मे सपा का परचम लहराये और इस क्षेत्र का विकास हो सके। यही पर डा0  अशोक बाजपेई ने कहा कि सभी का सहयोग क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने पिहानी की भाति इसका विकास कराने की अपनी कोशिश को उन्होने लोगो को समझाया। उन्होने ये भी कहा कि बाढ़ प्रभावित इस क्षेत्र का विकास कराने के लिये मै अपनी पूरी ताकत लगा  दूॅगा। और फिर एक बार इस बात को दोहराया मै इस वचन से पीछे नही हटूॅगा। इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष राजेश यादव, महेन्द्र सिह यादव रामतीर्थ मिश्र, अबन्तीकान्त बाजपेई आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव के मध्य दिया गया ईनाम भी रिश्वत की श्रेणी मे माना जायेगां: चुनाव आयोग

Posted on 10 February 2012 by admin

हरदोई विधानसभा के चुनाव के दौरान यदि कोई ईनाम या पारितोषिक न लिया जाये न ही दिया जाये, यदि ऐसा हुओ तो वह अपराध माना जायेगा। दोनो पर कार्यवाही की जायेगी। ऐसा आदेश चुनाव आयोग द्वारा जिले की निर्वाचन अधिकारियो को चुनाव आयोग ने निर्देशित करते हुये कहा। निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियो के अनुसार इसका दोषी पाये जाने पर भारतीय दण्ड सघिता की धारा 171(ख) के तहत संज्ञेय अपराध का मुकदमा दायर किया जायेगा। तथा दूसरी धारा 171 (डी) मे रिश्वत का प्रावधान है। यानि दोनो लोगो को एक मे कैद या अर्थदण्ड या फिर दोनो हो सकते है। ऐसा मतदान के समय उपहार देना प्रेरित करना या लेना आरोपा सिद्व होने पर कार्यवाही की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सभी बीएलओ वोटर पर्ची पहुॅचाये, लापरवाही पर कार्यवाही होगी: जिलाधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम

Posted on 10 February 2012 by admin

photo-news-no-02आयोग के निर्देशो के अक्षरशः पालन करने मे जिलाधिकारी कही पर कोई भी गुन्जाइश नही छोडना चाहते, उन्होने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुये कहा कि वोटर पर्ची मतदाता पहचान पत्र बीएलओ के माध्यम से सभी को उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी गई है। सभी विधानसभा मे मतदाता पहचान पत्र तथा वोटर पर्ची पहुचा दी गई इसलिये सम्बन्घित बीएलओ कोई लापरवाही करता है तो अक्ष्यम्य अपराध माना जायेगा। मतदाता के हाथो मे यथाशीघ्र पहुचाये। ऐसा न करने पर बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी मतदाताओ से अपील करके कहा कि वे लोग अपने बीएलओ से मतदान पर्चिया और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के 35 बूथों पर होगा सीधा प्रसारण

Posted on 08 February 2012 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम ने कहा कि सण्डीला और हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र के 35 बूथों पर मतदान का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। अद्र्वसैनिक बल और वाहरी पुलिस की मतदान केन्द्रो पर तैनीती की जायेगी। अगर कमी होगी तो स्थानीय पुलिस को बाहर रखा जा सकेगा। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट मे एक पत्रकार वार्ता मे ये बाते बताई। उन्होनंे ये भी कहा कि सदर विधानसभा के प्राथमिक पाठशाला रद्वेपुरवा के 2 बूथ, जीआईसी के 4, बैदिक विघा मन्दिर के 4, गन्ना समिति के 4, सण्डीला विधानसभा के 4, आई आर इन्टर कालेज के 7, बुद्व इन्टर कालेज के 4, प्राथमिक पाठशाला बिरौनी के 2, प्राथमिक पाठशाला नया भवन बिरौनी के 3 बूथंो पर होने वाले मतदान की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। उन्होने बताया कि 8 विधानसभा सीटो पर 25,38,449 का सर्विस मतदाता 1460 जिनके लिये 18 जोनल मजिस्ट्रेट 174 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ईवीएम के साथ मास्टर ट्रेनर भी रखा गया है। प्रत्याशी की टोपी, माक्स और अगौंछा पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम नही डलवाना होगा। इसकी पूरी डिटेल देनी होगी। मतदान के दिन जिले की सभी सीमायें सील की जायेगी। परन्तु आकस्मिक सेवा बहाल रहेगी। चुनाव को प्रभावित करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद  मे 11 प्रेक्षक 605 माइक्रो आब्जरवर, विशेष पे्रक्षक सुधीर राकेश आकस्मिक दौरा भी करेगंे। डीएम ने बताया कि 103 कम्पनी अद्र्वसैनिक बल, 6500 सिविल पुलिस, 6500 होमगार्ड के अलावा 19 कम्पनी पीएसी की बुलाई गई है। मतदान केन्द्रो पर अद्र्वसैनिक बल एवं पीएसी रहेगी, वाहरी निगरानी मे सिविल पुलिस रहेगी। इस अवसर पर सीडीओ ए0के0 द्विवेदी, एडीएम राकेश मिश्र आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कमल कीचड़़ मे फंसा है तो कैसे खिलेगा

Posted on 08 February 2012 by admin

हरदोई जनक्रान्ति पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमन्त्री कल्याण सिह ने कहा कि कमल कीचड मे फंसा जा रहा है तो वो कैसे खिलेगा। और खिलेगा तभी जब कीचड से निकलेगा। पिछडे वर्ग के आरक्षण की साजिश है, इसका हम डटकर विरोध करेगे। जनपद के शाहाबाद और बिलग्र्राम के सांपखेडा मे एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने आये थे, लेकिन बिलग्राम के सांपखेडा मे उनका हेलीकाप्टर नही उतर पाया, कार्यकर्ता मायूस होकर लौट गये। कल्याण सिह ने कहा कि चार मुख्यमन्त्री आपके प्रदेश मे शिक्षको के रूप में आये। भ्रष्टाचार के पाले मे राजनाथ, मुलायम और मायावती शामिल है, जबकि मै भी शिक्षक रहा परन्तु भ्रष्टाचार को पनपने नही दिया मेरे उपर इसका कोई आरोप नही लगा, केवल विकास को ही बढ़ावा दिया, किसान का खेत सूखा है और पार्को मे हरियाली है। सपा बसपा मे घोटाले हुये तो क्या भाजपा के घोटाले किसी से छिपे है, केवल उन्ही की पार्टी भ्रष्टाचार से लड सकती है। आरक्षण की साजिश मे काग्रेस सपा बसपा सभी सामिल हैेे ओर ये भाजपा प्रदेश मे 40 सीटो पर ही सिमट जायेगी। इस मौके पर शाहाबाद के प्रत्याशी कमलाकान्त, बिलग्राम मल्लावा के विनोद सिह, जिला अध्यक्ष रामचन्द्र राजपूत मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोबाइल सेवा का रजिस्टंªेशन पोल मानिटरिंग सिस्टम के लिये करवायें: जिलाधिकारी

Posted on 07 February 2012 by admin

हरदोई स्थानीय प्रेक्षाग्रह मे एसएमएस आधारित पोल मानिटरिग सिस्टम के प्रशिक्षण मे सभी आरओ/एआरओ सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के मतदान के दिन भयमुक्त, शान्तिपूर्वक मतदान के लिये हर घण्टे पर एसएमएस पोल मानिटरिग सिस्टम के अन्तर्गत सभी आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी एसएमएस नम्बर 9235572688 पर फीड करके जिला निर्वाचन अधिकारी को एसएमएस करेगें। और उन प्रत्येक एसएमएस को आयोग भी देखेगा। उन्होने कहा कि इसलिये सभी अधिकारी भली प्रकार देख लें, सुन लें, और समझ लें। ताकि समय आने पर कोई कठिनाई न हो, उन्होने ये भी कहा कि मतदान के दिन मतदान बूथ पर पीठासीन अधिकारी के पास ये मोबाइल रहेगा वो भी साइलेन्ट की स्थिति मे रखेगें। जरूरत पडने पर ही केवल उसका उपयोग करेगे। इसलिये सभी सम्बन्धित अधिकारी भली प्रकार समझ लें। पूर्ण जानकारी देते हुये सूचना विज्ञान अधिकारी आसिफ आफताब ने बताया कि एसएमएस करते समय उत्तर प्रदेश पोल फिर प्रदेश का कोड नम्बर 524 जनपद का कोड 61 इसके बाद सेक्टर एवं बूथ संख्या लिखकर एसएमएस किया जा सकता है। सभी लोग मोबाइल रजिस्ट्रेशन करवा लें और उसे बदलने की गलती न करें। प्रशिक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, पी0डी0 श्रीनिवास तुलसी राम सहित सभी आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक अपने खेत में पसीना बहाकर कर्म कर रहे है

Posted on 06 February 2012 by admin

सन् 1967 के बेनीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि सदस्य विधानसभा उत्तर प्रदेश शासन जनसंघ पार्टी के विधायक जो अपने समय मे काग्रेस पार्टी को हराकर विजेता बने, उसके बाद अगला चुनाव 1969 मे काग्रेस के निरंजन से चुनाव हार गये। तदन्तर 1974 मे काग्रेस के बिहारीलाल  हंस को पुनः हराकर विधानसभा पहुॅचे तब उनको 15976 मत मिले थें। 1975 मे जब आपातकाल घोषित हुआ, उसकी समाप्ति पर जनता दल के उम्मीदवार 1977 मे बनें और 15135 वोट प्राप्त करके काग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विहारी लाल से चुनाव हारे। सन् 1980 मे भारतीय जनता पार्टी से फिर लड़े परन्तु काग्रेस प्रत्याशी रामपाल से चुनाव हार गये। तदन्तर वह अपनी चुनावी राजनीति से अलग हो गये। इस समय उनकी उम्र 85 वर्ष की है। 22 वीघा पुस्तैनी जमीन है, उसमे वृद्वावस्था मे पसीना बहाकर अपना कर्म करने मे कोई संकोच नही है। 3 पुत्रो, बहुओ, पोते, पोतिओ व पूरे परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे है। इस समय उन्हें 9100 रूपये की पेन्शन तथा रेलवे रोडवेज की ओर से सारी सुविधाये प्राप्त है। साथ ही चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपदवासियों की निगाहें सण्डीला विधानसभा क्षेत्र पर

Posted on 04 February 2012 by admin

सण्डीला विधानसभा क्षेत्र पर पूरे जनपद की निगाहे गड़ी है। इस क्षेत्र मे 6 माह पहले ही चुनावी संग्राम पूरे जोर से चल रहा है, क्योकि यह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री का है, और उनका मुकाबला भी दोबारा विधायक रह चुके सपा के कद्दावर नेता महावीर और काग्रेस की दिग्गज प्रत्याशी बेगम इशरत रसूल से दोबारा हो रहा है। मन्त्री जी की प्रतिष्ठा के साथ ही प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा का क्षेत्र बन गया है। कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान वर्ष 1996 मे पहली बार सण्डीला विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि चुने गये थे। 2002 तथा 2007 के चुनाव में उन्हें सफलता प्राप्त हुई, लेकिन इस बार जितनी मेहनत उन्हें करनी पड़ रही है, सम्भवतः उतनी मेहनत पिछले चुनावो मे नही करनी पड़ी थी। इस समय पनघट की राह काॅटो से भरी है। मुसीबत इसलिये और परवान चढ़ गई क्योकि कुॅवर महावीर भाजपा छोड़कर सपा से जुड़ गये है, क्योकि 1991 तथा 1993 मे वह चुनाव जीत चुके है। इसके अलावा 1980 से 1990 तक वह भरावन ब्लाक प्रमुख रहें तो क्षेत्र मे उनका वर्चस्व भी है। ऐसे विजेताओ की सीटो का मुकाबला दिलचस्प एवं और कठिन बनाने की कोशिश करके काग्रेस प्रत्याशी बेगम इशरत रसूल जो पूर्व मे काग्रेस पार्टी का क्षेत्र सण्डीला विधानसभा क्षेत्र रहा है और इसी परिवार का क्षेत्र कहा जाता रहा है, सत्ता सघर्ष मे त्रिकोणीय अवस्था मे कहा जाने लगा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुल 154 प्रत्याशिओं ने जनपद मे नामांकन भरा

Posted on 02 February 2012 by admin

बुधवार को अन्तिम दिन दोपहर बाद 3 बजे तक 154 प्रत्याशिआंे ने जनपद मे नामांकन पर्चा भरा। सबसे अधिक नामांकन पर्चे को दाखिल करने वाला विधानसभा क्षेत्र बिलग्राम मल्लावाॅ का रहा। हालाॅकि सदर हरदोई तथा शाहाबाद का  क्षेत्र बराबर का रहा। इस प्रकार जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रो मे 154 प्रत्याशिओं ने अपने पर्चे दाखिल कियें जिसमे बसपा, सपा, भाजपा, काग्रंेस प्रमुख पार्टिआंे के अलावा कई छोटी पार्टिया और निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल रहें। सबसे अधिक मल्लावाॅ बिलग्राम सीट पर 25 प्रत्याशिआंे ने नामांकन सेट दाखिल किये। सवायजपुर तथा सन्डीला दूसरे नम्बर पर रही। सवायजपुर और सन्डीला कुल संख्या 22-22 की रही। इसी प्रकार सान्डी विधानसभा क्षेत्र मे 20 ने नामांकन कराया, गोपामऊ 18, बालामऊ मे 17, सदर सीट हरदाई तथा शाहाबाद क्षेत्र मे सबसे कम 15-15 नामांकन सेट दाखिल किये। सदर सीट से नामांकन दाखिल करने वालो मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे गरिमा अग्रवाल निवर्तमान विधायक नितिन अग्रवाल की पत्नी, पीस पार्टी के प्रत्याशी डा0 अरूण कुमार मौर्या लोकमन्च प्रत्याशी अरविन्द प्रमुख रूप से सामिल रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी समर मे ताल ठोकनें उतरें पाचवें दिन 37 प्रत्याशी

Posted on 01 February 2012 by admin

विधानसभा के पाचवें दिन मंगलवार को 37 प्रत्याशिओं ने अपने पर्चे दाखिल किये, जिसमे भाजपा, सपा, बसपा, पीस पार्टी के कई प्रत्याशी शामिल रहें। प्रमुख उम्मीदवारों मे सदर विधानसभा सीट से शैलेन्द्र सिह भवानी भाजपा से, बसपा से राजाबख्श सिह फिर दोबारा दो दो सेट दाखिल किये। बसपा के बब्बू खाॅ शाहाबाद से जनक्रान्ति पार्टी के कमलाकान्त बाजपेई रहंे। भाजपा के मानवेन्द्र सिह उर्फ रानू ने फिर दोबारा दो सेट दाखिल किये। गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सर्वेेश जनसेवा, बसपा की प्रत्याशी अनीता वर्मा, मल्लावाॅ विधानसभा से ब्रजेश पाठक, कांग्रेस के धर्मग्य मिश्रा ने दोबारा सेट पर्चा दाखिल किया। सन्डीला विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल मन्नान से अपना पर्चा दाखिल करके मैदान मे कमर कसी। निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता मित्रा सहित कई प्रत्याशिओं ने पर्चे दाखिल किये। इसी प्रकार अभी सही आकलन पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही पता चल सकेगां कि जनपद मे कुल कितने प्रत्याशी मैदान मे है। क्यांेकि कई लोगो ने कई कई बार अपने सेट दाखिल किये। परन्तु मोटे अनुमान मे एक हिसाब से ये संख्या एक सैकड़ा के पार हो जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in