बुधवार को अन्तिम दिन दोपहर बाद 3 बजे तक 154 प्रत्याशिआंे ने जनपद मे नामांकन पर्चा भरा। सबसे अधिक नामांकन पर्चे को दाखिल करने वाला विधानसभा क्षेत्र बिलग्राम मल्लावाॅ का रहा। हालाॅकि सदर हरदोई तथा शाहाबाद का क्षेत्र बराबर का रहा। इस प्रकार जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रो मे 154 प्रत्याशिओं ने अपने पर्चे दाखिल कियें जिसमे बसपा, सपा, भाजपा, काग्रंेस प्रमुख पार्टिआंे के अलावा कई छोटी पार्टिया और निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल रहें। सबसे अधिक मल्लावाॅ बिलग्राम सीट पर 25 प्रत्याशिआंे ने नामांकन सेट दाखिल किये। सवायजपुर तथा सन्डीला दूसरे नम्बर पर रही। सवायजपुर और सन्डीला कुल संख्या 22-22 की रही। इसी प्रकार सान्डी विधानसभा क्षेत्र मे 20 ने नामांकन कराया, गोपामऊ 18, बालामऊ मे 17, सदर सीट हरदाई तथा शाहाबाद क्षेत्र मे सबसे कम 15-15 नामांकन सेट दाखिल किये। सदर सीट से नामांकन दाखिल करने वालो मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे गरिमा अग्रवाल निवर्तमान विधायक नितिन अग्रवाल की पत्नी, पीस पार्टी के प्रत्याशी डा0 अरूण कुमार मौर्या लोकमन्च प्रत्याशी अरविन्द प्रमुख रूप से सामिल रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com