जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम ने कहा कि सण्डीला और हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र के 35 बूथों पर मतदान का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। अद्र्वसैनिक बल और वाहरी पुलिस की मतदान केन्द्रो पर तैनीती की जायेगी। अगर कमी होगी तो स्थानीय पुलिस को बाहर रखा जा सकेगा। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट मे एक पत्रकार वार्ता मे ये बाते बताई। उन्होनंे ये भी कहा कि सदर विधानसभा के प्राथमिक पाठशाला रद्वेपुरवा के 2 बूथ, जीआईसी के 4, बैदिक विघा मन्दिर के 4, गन्ना समिति के 4, सण्डीला विधानसभा के 4, आई आर इन्टर कालेज के 7, बुद्व इन्टर कालेज के 4, प्राथमिक पाठशाला बिरौनी के 2, प्राथमिक पाठशाला नया भवन बिरौनी के 3 बूथंो पर होने वाले मतदान की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। उन्होने बताया कि 8 विधानसभा सीटो पर 25,38,449 का सर्विस मतदाता 1460 जिनके लिये 18 जोनल मजिस्ट्रेट 174 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ईवीएम के साथ मास्टर ट्रेनर भी रखा गया है। प्रत्याशी की टोपी, माक्स और अगौंछा पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम नही डलवाना होगा। इसकी पूरी डिटेल देनी होगी। मतदान के दिन जिले की सभी सीमायें सील की जायेगी। परन्तु आकस्मिक सेवा बहाल रहेगी। चुनाव को प्रभावित करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद मे 11 प्रेक्षक 605 माइक्रो आब्जरवर, विशेष पे्रक्षक सुधीर राकेश आकस्मिक दौरा भी करेगंे। डीएम ने बताया कि 103 कम्पनी अद्र्वसैनिक बल, 6500 सिविल पुलिस, 6500 होमगार्ड के अलावा 19 कम्पनी पीएसी की बुलाई गई है। मतदान केन्द्रो पर अद्र्वसैनिक बल एवं पीएसी रहेगी, वाहरी निगरानी मे सिविल पुलिस रहेगी। इस अवसर पर सीडीओ ए0के0 द्विवेदी, एडीएम राकेश मिश्र आदि मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com