Posted on 20 February 2012 by admin
जनपद में साण्डी एवं सण्डीला थाना क्षेत्र के कस्बें में रविवार को मतदान के बाद मतदान केन्द्र के बाहर दो युवकों की अचानक स्वतः गिर जाने से मौत हो गयी। घटना का कारण हदय गति का रूकना बताया जा रहा है। प्रथम घटना सण्डीला कोतवाली थाना क्षेत्र हरिजन सहाय निवासी अनवर (26) जरदोजी का काम करता है। रविवार की दोपहर आई0आर0इण्टर कालेज सण्डीला मतदान केन्द्र पर वोट डालने गया था और वापस लौटने के समय अचानक सड़क पर गिर पड़ा जब तक लोग दौड़कर उसके पास आये उसकी मौत हो गयी। सूचना पर परिजन भी घर से भाग कर आये मृत्यु का कारण हदय की गति का रूकना बताया गया। अनवर के पाँच बच्चे हैं दूसरी घटना साण्डी थाना क्षेत्र के बखरिया निवासी गिरीश श्रीवास्तव(45)खेती बाड़ी करता है गाँव के मतदान केन्द्र बूथ सं0371 पर वोट डालने गया था वापस आते वक्त रास्ते में वह गिर पड़ा एवं उसकी मृत्यु हो गयी। इसमें भी मृत्यु का कारण हदय गति का रूकना बताया गया। दोनों जगहों पर परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया। परिजन शवों को अपने-अपने घर ले गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 February 2012 by admin
जनपद की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 135प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं कई सीटों पर सपा और बसपा की सीधी टक्कर है कहीं पर भाजपा और कांग्रेस में सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने नींद उड़ा दी है तो कहीं पर यही मामला त्रिकोणीय स्थिति में है। यानि सपा, बसपा और कांग्रेस तो कुछ सीटों पर चारों प्रमुख दल सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इस प्रकार प्रमुख चारों दल मैदान में दिखाई पड़ रहे हैं। पूरे जनपदीय चुनाव में 2555384 मतदाता है जिसमें 1424930 पुरूष और 1130383 महिलाओं के अलावा 71किन्नर वोट डालेंगे। विधानसभा वार मुकाबला मुख्य शहर हरदोई में त्रिकोणात्मक सवायजपुर में यही मुकाबला चतुष्कोणीय, शाहाबाद में त्रिकोणीय, गोपामऊ में त्रिकोणीय और साण्डी में बसपा और सपा में सीधी टक्कर, बिलग्राम में त्रिकोणीय सपा, बसपा, कांग्रेस, बालामऊ में सपा, बसपा के आमने सामने की टक्कर लग रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 February 2012 by admin
रविवार को जिला प्रशासन स्तर पर 8विधानसभाओं पर होने वाला मतदान पूर्ण तैयारी के साथ प्रशासन ने अपनी रूपरेखा के अनुसार करवाया जनपद में सी0आर0पी0सी0 की धारा 107/111/116 के तहत कुल 30890 लोगों के विरूद्ध नोटिसें जारी की गयी।21890 व्यक्तियों को पाबन्द किया जिसमें जनपद के हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं 110जी0के0 के तहत 686 व्यक्तियों को पाबन्द किया जा चुका है। गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम धारा 3 के अन्तर्गत लोगों को जिला बदर किया जा चुका है। चुनाव के मध्य जनपद में 20152 शस्त्र जमा करवा लिये गये 8शस्त्र लाइसेन्स को 8मार्च तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद से 24710 वाहन चेक किये गये। काला धन या अनुचित तरीके से लाया जाया रहा रूपया 64.748रूपये की रकम पकड़ी गयी जिसमें 25.39 को सीज किया गया। आचार संहिता के उल्लंघन पर 50वाहन सीज किये गये 73 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी चेकिंग छापेमारी के दौरान 3411ली0 अवैध शराब जब्त की गयी। 163 लोगों पर जिसमें एफ0आई0आर0 दर्ज हुई और गिरफ्तारी हुई अतिसंवदेनशील और संवेदनशील वुनरेबुल मतदान केन्द्रों की पहचान करके वहाँ अतिरिक्त व्यवस्थायें की गयी। जिन बूथों पर कम मतदान या बहिष्कार करने का इतिहास रहा है वहाँ भी अलग से लोगों को लगाया गया। इस प्रकार सारी व्यवस्था का चाक चैबन्द मुकम्मल इन्तजाम करके रखा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 February 2012 by admin
जनपद में आखिरी लड़ाई अन्तिम दिन आर या पार की तर्ज पर नेताओं ने अपनी-अपनी पूरी ताकत लगाकर शब्द बाण खूब चलाये। सण्डीला, गोपामऊ में राष्ट्रीय लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिह ने सपा की बखिया उधेड़ी तो भाजपा के नेता पूर्व मुख्यमन्त्री राजनाथ ने शाहाबाद प्रत्याशी अखिलेश पाठक को जिताने की मुहिम की जोरदार अपील की। सुरसा में राजनाथ ने कहा कि भ्रष्ट मन्त्रियों को भाजपा शासन में जेल भेजा जायेगा। मल्लावाँ में सपा महासचिव आजम खाँ ने कहा कि गोल टोपी लगाने और दाढ़ी बढ़ाने से कोई नेता नहीं बनता उनका कटाक्ष राहुल गाँधी पर रहा यहाँ पर भाजपा कांग्रेस और बसपा पर उन्होने अपनी भड़ास निकाली। बालामऊ कछौना में अभिनेत्री पदमिनी कोल्हापुरी, पूनम ढिल्लो ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना रोड शो किया। साण्डी में राजबब्बर, पी0एल0पुनिया ने भी दलितों के हित की घोषणा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इस प्रकार सभी नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी का दम खम दिखाने दूसरों की गल्तियों को उजागर करने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोंड़ी इस प्रकार शुक्रवार की शाम 5बजे यह हो हल्ला शोरगुल समाप्त हो गया।
-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 February 2012 by admin
हरदोई के शाहाबाद, पिहानी में विश्वहिन्दू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने हिन्दू रोटी संघर्ष समिति द्वारा अयोजित धर्मसभा में कहा कि हिन्दूओं को आतताईयों ने पहले तलवार के बल पर लूटा अब वोट की ताकत से यह हमंे लूट रहे हैं परन्तु हमारा हिन्दू समाज अब भी शो रहा है। हमारी गलतियों का यह लोग फायदा उठाते हैं इसलिये समय की माँग है जागने को जाग जाओ नहीं तो पहले की तरह फिर गुलाम बनोगे शाहाबाद में उन्होने कहा कि मुस्लिम आरक्षण जड़ से खत्म हो हिन्दूओं के पुरातन इतिहास से इसका सबक लेना होगा आज भी उसी मानसिकता वाले लोग गलत फैसले लेकर हम पर लाद रहे हैं। वोट देने से पहले सोंचे कि हमारा भविष्य किधर है। प्रवीण तोगडि़या जब पिहानी में सभा कर रहे थे तो धूप का आनन्द लेते स्थानीय नेताओं के साथ सुरक्षाकर्मी पुलिस वाले भी उंघ रहे थे। सभा का संचालन विश्वहिन्दू परिषद के जिला मन्त्री कृष्णपाल जोशी ने किया मौके पर जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सहित तमाम विश्व हिन्दू परिषद के नेता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 February 2012 by admin
हरदोई प्रेक्षाग्रह में माइक्रोआब्जर्वर को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षक मनजीत सिंह संधू ने कहा 19फरवरी को सभी आब्जर्वर अपने पोलिंग सेन्टर के बूथों पर चुनाव की सभी गतिबिधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। सभी ईवीएम मतदान होने के बाद मशीन जमा करने के उपरान्त स्वतन्त्र भयमुक्त चुनाव को सम्पन्न करवाना अपनी जिम्मेदारी समझें जो सभी के सहयोग एवं सुरक्षा शासन स्तर से प्रदान की जायेगी। शाहाबाद प्रेक्षक ने कहा आब्जर्वर विशेषकर संवेदनशील, अतिसंवेदनीशल केन्द्रों पर विशेष नजर रखें कोई समस्या आने पर सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट या पे्रक्षक को पहले सूचना दें।सवायजपुर प्रेक्षक ने कहा कि परेशानियों को पीठासीन अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की मदद से सुलझायें जिला निर्वाचन अधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियाँ 18फरवरी को रवाना होने के बाद सभी आब्जर्वर अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पोलिंग सेन्टर जाकर देखें। 19फरवरी को मतदान के दिन पोलिंग एजेण्टों की मौजूदगी में सुबह 6.45 बजे तक माक पोल करवाकर ठीक 7बजे से मतदान प्रारम्भ करवायेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ईवीएम मशीन के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर साथ रहेंगे जो तत्काल ईवीएम की समस्या को दूर करेगा। जनपद में निष्पक्ष भयमुक्त, शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए103कम्पनी अर्द्धसैनिक बल,19कम्पनी पीएसी, 120कम्पनी पुलिस तथा भारी संख्या में होमगार्ड होंगे। मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी या एजेण्ट अपना-अपना मोबाइल और वाहन बूथ से 200मीटर की दूरी पर छोंड़ेगा। बूथ के अन्दर कोई भी मोबाइल फोन या सुरक्षाकर्मी साथ लेकर नहीं जायेगा।मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर ईवीएम मण्डी समिति में जमा कराकर अपनी समस्त सूचनायें प्रेक्षक को मुहैया करायेंगे एवं अनुमति मिलने पर अपने-अपने आवास पर जायेंगे। इस अवसर पर सीडीओ ए0के0द्विवेदी ने उन्हें अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। प्रशिक्षण के दौरान पीडी श्रीनिवास, डीडीओ पी0के0सिंह, माइक्रो आब्जर्वर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 February 2012 by admin
जनपद का कुरूक्षेत्र बना सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र दो-दो पूर्व सी0एम0700मीटर की दूरी पर दहाड़े- जनपद का कुरूक्षेत्र मैदान हरदोई विधानसभा का यह क्षेत्र बन चुका हैै जहाँ पर सभी पार्टियों के दिग्गज मैदान में आकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार वोटरों को लालीपाप दिखाकर रिझा रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह डाॅ0अशोक बाजपेयी के पक्ष में तो जनक्रान्ति पार्टी के संरक्षक पूर्व सी0एम0 कल्याण सिंह पदमराग सिंह पम्मू के पक्ष में कटियारी में सिंहनाद करने केवल 700मीटर के अन्तर से जनसभा को सम्बोधित किया। सवायजपुर के ककरा गाँव में मुलायम ने कहा सपा को एक-एक सीट जिताकर पूर्ण बहुमत दिलायें तभी किसानों के मनमाफिक फैसले लेने में हमें आसानी होगी। इण्टर की छात्राओं की पढ़ाई आगे मुफ्त चल पाये प्रथम आने पर छात्राओं को पच्चीस हजार की प्रोत्साहन राशि, डा0अम्बेडकर को अपमानित करने का बसपा पर आरोप लगाकर 17जातियों को दलितों की भांति सुविधायें सपा में दी जायेंगी। जनसभा को नरेश अग्रवाल, सांसद ऊषा वर्मा, डा0अशोक बाजपेयी, जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने भी सम्बोधित किया। उधर कल्याण सिंह ने जनता को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोंड़ी कटियारी डिग्री कालेज के मैदान में सपा, बसपा, भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करने में एवं 4शिक्षक नेताओें के सी0एम0 बनने पर भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को अलग रखने की उन्होने बातें फिर जनसभा में दोहरायी। वोटरों के माध्यम से जनता को याद दिलाया। यह भी कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई हम औरहमारी पार्टी ही लड़ सकती है। सपा मुखिया पर कटाक्ष करते हुए कहा मैने तो अपना जीवन सपा के लिए अर्पण कर दिया था परन्तु इसका बदला आप सभी को अब सपा से लेना है। मुलायम की जनसभा समाप्त होते ही कल्याण के हेलीकाप्टर को देखकर मुलायम की सभा की भीड़ उस ओर पलट गयी। प्रशासन काफी मुस्तैद चैकन्ना होकर पूरी स्थित पर नजर गड़ाये रहा। जनसभा में विरोधियों पर व्यंग्य बांण छोंड़ने में पूर्व सी0एम0 ने कोई कसर नहीं छोंड़ी। इस अवसर पर पदमराग सिंह पम्मू, जिलाध्यक्ष रामचन्द्र राजपूत, प्रत्याशी विनोद सिंह, यदुनन्दनलाल वर्मा उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 February 2012 by admin
हरदोई लोकमन्च के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अमा सिह ने कहा कि प्रदेश की जनता का खून चूसने वाले माया और मुलायम सिह ही है, जिन्होने गरीबो का अनाज इनके राज्य मे बाहुबली खा गये। मायावती के राज्य मे गरीबो को मिलने वाली दवाईया इनके मन्त्रिमण्डल के इनके सहयोगी चाट गये। जनपद के सवायजपुर क्षेत्र मे एक महती सभा मे उन्होने कहा भाजपा को भ्रष्टाचार मे आकन्ठ डूबी हुई है, परन्तु उन्होने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काग्रेस का नाम नही लिया केवल इतना कहा कि राहुत गाॅधी किसी को समर्थन न देने के वक्तव्य का मै स्वागत करता हॅू। सपा के शासन काल मे स्वास्थ्य मन्त्री ने सौ करोड़ का घोटाला किया। गरीबो को भेजा गया अनाज बाजारो मे बेचकर सपा के मन्त्री और नेता खा गये। मायावती के शासन मे बाबू सिह कुशवाहा ने पांच हजार करोड की दवाईया पी गये। दोनो के शासन काल मे अधिकारियो को प्रताडित किया गया, उनसे नाजायत काम करवाये गये। मायावती के शासन काल मे शशांक शेखर आईपीएस और आईएएस को फटकार रहे है। मुलायम राज्य मे एसएसपी को उनके सगे सम्बन्धी ने सरेआम पीटा। भजपा कीचड़ मे सनी है। बाबूसिह कुशवाहा भ्रष्टाचार का जनक को भजपा गोद मे लिये है। सांसय जयप्रदा ने कहा महिलाओ के साथ दुराचार के मामले मे मुलायम कहते है, हम उस महिला को सरकारी नौकरी देगें। महिलाओ की आबरू कैसे सुरक्षित रहेगी। जयप्रदा की एक क्षलक पाने के लिये सभी परेशान दिखाई दिये। उनमे महिलाये सबसे आगे थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 February 2012 by admin
हरदोई की हरियावां डीएससीएल सुगर मिल मे मिल कर्मचारियो ने एक गन्ना किसान ग्राम कोट निवासी नन्हेभैय्या का लड़का पंकज पाण्डेय (20) गन्ना लेकर टैªक्टर ट्राली द्वारा गन्ना लेकर सुगर मिल आया था। तौल हो जाने के बाद ट्रैक्टर ट्राली को उसने लाइन मे खडा कर दिया। ट्राली को हटाने के लिये सुगर मिल कर्मचारियो मे उसका विवाद हो गया, विवाद बढ जाने पर क्रोधित होने पर मिल कर्मचारियो ने गन्ने से ही उसकी पिटाई करने लगे। जान बचाकर किसी प्रकार वो भागा, और अपनी ट्रैक्टर ट्राली आगे बढाने लगा, तब कर्मचारियो ने उसे खीचकर ट्रैक्टर के नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। चचेरा भाई राजाराम भी घायल हो गया। घटना से क्रोधित किसानो ने हंगामा काटा। तभी किसान अनन्त कुमार पाण्डेय, आत्माराम, प्रतिराखन और आशीष जब महाप्रबन्धक से मिलने गये तो सुरक्षा कर्मियो ने उन्हे भी पीटा। ये सुनते ही किसान अपना आपा खो बैठे। किसान समुदाय भडक गया, गार्डो द्वारा फायरिग करने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुची। तबतक हालात बिगड चुके थे। सूचना पर आसपास की थानो की पुलिस एएसपी रूचिता चैधरी, एसडीएम गुलाब चन्द्र, विधायक नितिन अग्रवाल भी मौके पर पहुॅचे। एएसपी के निर्देश पर महाप्रबन्धक कुलदीप सिह को हिरासत मे लेकर थाने पर भेजा गया। एएसपी ने सख्त कार्यवाही का अश्वासन दिया। मृतक के शव को पीएम हाउस पर भेजा। मिल महाप्रबन्धक कुलदीप सिह ने परिजनो को मुआवजा कर्मचारियो के विरूद्व कार्यवाही की बात कही। मृतक के पिता की तहरीर पर मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिकारी मनोज सिह, प्रशासनिक अधिकारी रामपाल, सुपरवाइजर संजीव चावला, राहुल सिह, अजय मिश्रा के खिलाफ हत्या की रिपार्ट दर्ज हुई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 February 2012 by admin
भाजपा के राष्ट्रीय महामन्त्री एवं सांसद पी अनन्त कुमार ने कहा कि देश के अन्दर जहा जहा पर जिन राज्यो मे भाजपा की सरकारे है, या उनके समर्थक उन सरकारो को चला रहे है, उन राज्यो मे खुशहाली, अमन चैन है, परन्तु उत्तर प्रदेश मे गुन्डई भ्रष्टाचार और महिलाओ की इज्जत भी सुरक्षित नही है। पंचनदियो का क्षेत्र यदि पंजाब तरक्की कर सकता है तो सवायजपुर मे भुखमरी पिछडापन क्यो अभी तक मौजूद है। भाजपा सांसद जनपद के दौर पर आये है एवं सवायजपुर मे कृषक महाविघालय मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन शहाबाद मे एक जनसभा मे भागीदारी करने के बाद हरदोई शहर के एक गेस्ट हाउस मे पत्रकारो से रूबरू हुये थे, यहा पर उन्होने कार्यकर्ताओ एवं पत्रकारो को सम्बोधित किया। कार्यकर्ताओ का पांच मन्त्र दिये कि संगठन का निर्माण, बैठको का आयोजन, वोटर लिस्ट का अध्ययन, बूथ प्रबन्धन और पार्टी की रणनीति पर हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। तभी हम प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा बसपा पार्टी हाथियो और मूर्ति पार्को मे सजाना उसका एकलौता मिशन है। सपा पार्टी भाई और बेटो की पार्टी बनकर रह गयी है। काग्रेस पार्टी मैदान छोड चुकी है। काग्रेस युवराज अनर्गल बाते कर रहे है। भाजपा मजहबी आरक्षण के खिलाफ है। पिछडे वर्ग के हित के लिये भाजपा के पास योजनाये है। सभी पार्टियो के घोषणा पत्र आये परन्तु मुख्यमन्त्री मायावती ने अपनी पार्टी का कोई भी घोषणा पत्र नही दिया। एक पत्रकार के पूछने पर उन्होने कहा कि कल्याण सिह जो प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री है। जनमा उनको भूल चुकी है, और वो फील्ड के वाहर है, जनता केवल भाजपा की ओर ही आशभरी निगाह से देख रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com