Posted on 27 March 2012 by admin
हरदोई जनपद के निवासी यह सोंच कर परेशान हैं कि दूरसंचार विभाग की सेवायें सस्ती हैं परन्तु उसका लाभ आम उपभोक्ता क्यों नहीं उठा पा रहा है प्रथम मोबाइल सेवा में फोन नं0 की वैलिडिटी पर टापअप कराने को लेकर असमंजस की स्थिति एक सप्ताह से बनी हुई है जिसमें कस्टमेयर केयर नोड, सीसीएम पर बड़ी संख्या में उपभोक्ता शिकायतें लेकर पहुँच रहे हैं अफसरों द्वारा जानकारी दे देकर भी इसे परेशानी महसूस कर रहे हैं ट्राई के निर्देश पर बी.एस.एन.एल. के लम्बी अवधि वाले वैलिडिटी वाउचर एवं टापअप पर टाक वैल्यू के साथ वैलिडिटी बढ़ानेकी सुविधा को बन्द कर दिया गया है। यह व्यवस्था एकसप्ताह से चालू है ग्राहक परेशान है सीसीएन प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा तथा तकनीकी सहायक आशीष सिंह ने बताया कि नये बाउचरों पर लोगों को जानकारी दी जा रही है नई व्यवस्था में सेवायें काफी सस्ती है अब टापअप से केवल टाक वैल्यू ही लोगों को मिलेगी वैलिडिटी तथा नये कनेक्शन की प्लान एक जैसे वाउचरों पर रिचार्ज कराना होगा इसके अलावा डाटा तथा जीपीआरएस तथा काल दरों को सस्ता करने वाला टैरिफ पहले की भांति लोड हो सकेंगे। सीडीएमएस एवं डब्लूएलएल उपभोक्ता अब 20रू. के रिचार्ज पर 180दिनों की वैलिडिटी पायेंगे इसी प्रकार प्यारी जोड़ी स्टूडेण्ट प्लान तथा जयजवान प्लान के लाभ को विशेष एस0टी0डी0 लोग करवानी होगी। पूर्ववत सुविधा मिलने के साथ बात करने का टाइम डेटा आदि की सुविधा भी मिलेगी। रिचार्ज बाउचरों में फेरबदल के बाद मोबाइल उपभोक्ता प्लान को चेन्ज नही करपा रहे हैं एफ0आर0सी0 रिचार्ज और कनवर्जन वाउचर एक समान प्लान वाउचरंों द्वारा करने की जानकारी भी उपलबध करवायी जा रही है। प्लान कनवर्जन नहीं हो पा रहा है इन समस्याओं पर भी समाधान एक दो दिन में कर दिया जायेगा। ऐसा सी0सी0एन0 प्रभारी का कहना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2012 by admin
हरदोई जनपद में बोर्ड परीक्षा में हो रही नकल को नियन्त्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रांे पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को तैनात करने का निर्णय लिया है जो परीक्षा प्रारम्भ से उसकी समाप्ति एवं सील लगने तक केन्द्रों पर मौजूद रहेंगे परीक्षा सम्पन्न करवाने के बाद उसे संकलन केन्द्र पर जाने की कार्यवाही भी देखेंगे नकल रोंकने के प्रयास में जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास करने में लगा है शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने सर्वप्रथम बिलग्राम तहसील से ही इसकी शुरूआत स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति से प्रारम्भ कर दी है। इस क्षेत्र के चैहत्तर संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप मंे अफसरों को लगाया गया है क्योंकि 26मार्च को इण्टर गणित का प्रथम प्रश्नपत्र 27मार्च को जीव विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र 28मार्च को गणित द्वितीय का प्रश्नपत्र 29मार्च को जीवविज्ञान द्वितीय का प्रश्नपत्र 4अप्रैल को अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र 10अप्रैल को अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र परीक्षा हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की अनिवार्य तैनाती की गई है। इन अधिकारियों को डी0एम0 ने विशेष निर्देश देकर पेपर शुरू होने और सम्पन्न होने तक उनको सील लगने के बाद केन्द्रों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गयी है। जिलाधिकारी के इस कदम से शिक्षा माफियाओं में खलबली मच गयी और वे जुगाड़ा का रास्ता निकाल रहे हैं। डी0एम0 के निर्देश के बाद अन्य जगहों पर भी तहसीलों में इसी प्रकार की व्यवस्था करने के इन्तजामात करने की मांग डी0एम0 से जनसाधारण ने की है दूसरी तरफ तीन विद्यालयों ने जो बिलग्राम स्थित केन्द्रों पर कापियाँ चार घण्टे बाद पहुँचायी थी उनमें माता फूलमती विद्यालय, श्रीकृष्ण आर्यल विद्यालय, रूपरानी राजाराम विद्यालय के खिलाफ तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने तीनों स्कूल कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2012 by admin
हरदोई जनपद के साठ महाविद्यालयों को आनलाइन से जोड़ने की केन्द्रीय सरकार ने बी0एस0एन0एल को यह जिम्मेदारी सौंपी है जिसमें कालेजों को हाईस्पीड इण्टरनेट सेवा से जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। जनपद के 85फीसदी कालेज ग्रामीण स्तर से जुड़े हैं इस व्यवस्था से जनपद के ग्रामीण इलाकों में छात्र एक क्लिक करके दुनिया भर की जानकारी कालेज में बैठकर लेने लगेंगे। बी0एस0एन0एल0 के टैक्स एक्सचेंज प्रभारी एम0यू0खान और तकनीकी सहायक विकास वर्मा ने बताया कालेजों को हाईस्पीड इण्टरनेट से जोड़ने के काम में तेजी के साथ काम किया जा रहा है जिसमें नया टेलीफोन कनेक्शन केबिल ब्राड बैंण्ड सेवा से भी जोड़ा जा रहा है और जहाँ पर केबिल लाइन नहीं पहुँच पा रही है वाइमैक्स वी.टी.एस. से वायरलेस ब्राड बैण्ड सेवा से जोड़कर हाईस्पीड इण्टरनेट की कनेक्टिीविटी दी जा रही है। शहर में यह सुविधा पूरी होने को आ गयी है ग्रामीण क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया गया है बी0एस0एन0एल0 ने ब्राडबैण्ड सेवा में उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कम दरों पर इण्टरनेट स्पीड सेवा 256केबीपीएस से बढ़ाकर 512 केबीपीएस बिलों पर 20फीसदी छूट दी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 March 2012 by admin
हरदोई जनपद की आशा बहुओं के लिए खुशी का पैगाम नये वित्तीय वर्ष में आया है अभी तक गर्भवती महिलाओं का सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर धनराशि ही मिलती थी अब उन बच्चों की देखभाल करने पर भी प्रोत्साहन राशि मिला करेगी। नवजात बच्चों को समय पर स्तनपान कराने की टीकाकरण कराने पर नगद इनाम भी दिया जायेगा। एनआरएचएम इसके लिए 83लाख 43हजार रूपये स्वीकृत कर दिये गये हैं। जनपद में एनआरएचएम के तमाम योजनाओं में जननी सुरक्षा योजना चलायी जा रही है जिसमें सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर प्रसूता को 1400रूपये या एक हजार की चेक मिलती है आशा बहू को गर्भवती महिला के अस्पताल ले जाने पर उसकी व्यवस्था हेतु छः सौ रूपये दिये जाते हैं जिसमें सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या में काफी वृद्धि हो गयी इस योजना की सफलता पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना मिशन के तहत निदेशक के निर्देश पर यह योजना प्रारम्भ की गयी। अब आशा बहुओं को शिशु की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एस0के0तिवारी के अनुसार योजना में प्रसव के पश्चात एक घण्टे के अन्दर शिशु को स्तनपान कराने एक सप्ताह में माँ और नवजात शिशु की देखभाल करने कम से कम दो बार करने की योजना पर प्रोत्साहन राशि 50रूपये क्षेत्र के अन्तर्गत एक वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, डीपीटी, खसरे का टीका विटामिन ए की खुराक पूर्ण प्रतिरक्षाकरण पर प्रमाण-पत्र दिलाने पर पाँच रूपये मात्र प्रति शिशु, मृत्यु का आडिट कराने पर 50रूपये, सभी कार्यों की जानकारी पर 50रूपये का अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा इस पर व्यय हेतु 83लाख 43हजार की प्रोत्साहन राशि आ गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2012 by admin
हरदोई जनपद में बेरोजगारों का हाईप्रोफाइल ड्रामा चल रहा है कहीं पर कोई कमी नहीं सवारी मटरगश्ती के लिए बाइक है परिवार हेतु चार पहिये की गाड़ी है फिर भी लाइन में लगे हैं बेरोजगार खड़े हैं। टोंडरपुर के कृष्णकुमार पुलिस की नौकरी को ठुकराकर बेरोजगारी की लाइन में लगे हैं शाहाबाद के सुरेश पाल अच्छे काश्तकार हैं गाँव में खातापीता परिवार है लाइन में लगे हैं बेरोजगार हैं।एम0ए0पास गृहणी प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का पद वेतन की कमी के कारण छोंड़ दिया नाम ममता निवासी हरदोई बेरोजगार हैं सब्जी लाने में स्कूटी का प्रयोग करती हैं हाईप्रोफाइल ड्रामा रोजगार कार्यालय में कोई भी देख सकता है। मल्टीमीडिया मोबाइल, स्पोर्टस शूज, अच्छे कपड़े पास में स्कूटी बाइक है लाइन में लगे हैं बेरोजगार हैं। यह भी एक हिन्दुस्तान का लाइफ स्टाइल ड्रामा कोई भी देख सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 March 2012 by admin
हरदोई से लखनऊ मार्ग पर शराब से भरा ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक दौड़ रहा था घटना स्थल सुरसा क्षेत्र का चमरहिया गाँव चश्मदीद लोगों के अनुसार ट्रक हरदोई की तरफ से तेजी से आ रहा था बाइक सवार छात्र बघौली की ओर से हरदोई जा रहे थे ट्रक तेज रफ्तार में था बाइक सवारों को टक्कर मारी टक्कर से बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे बाइक ट्रक में फँस गई चालक हरीराम ने ट्रक को और तेजी से भगाया ट्रक धू-धूकर जल रहा था चालक और परिचालक नरसरी के पास ट्रक खड़ा करके भाग निकले ट्रक पर लदी लाखों की शराब का भारी नुकसान हुआ बाइक सवार संतोष जिला सीतापुर पिसावां थाना क्षेत्र के शेषकला का निवासी था और यहाँ दालमण्डी में स्थित ननिहाल में रह रहा था। उसकी मौत पर रोना धोना मच गया उसका दूसरा साथी रंजीत भी घायल हुआ दूसरी बाइक पर सवार छात्र दुबघटिया निवासी विपिन सण्डीला क्षेत्र निवासी भोलू को जिला अस्पताल लाया गया चालक अगर थोड़ी समझदारी से काम लेता तो घटना बच सकती थी। खेतों में काम करनेवालों को तो शराब का लालच लग गया परन्तु दगती हुई बोतलों के पास शराब लेने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी।जानकारी पर पहुँची पुलिस के अनुसार शराब मेरठ से लखनऊ जा रही थी उस पर 1200पेटियां लदी थी आबकारी विभाग के अनुसार एक पेटी में 9लीटर शराब होती है 12बोतल यानि 24अद्धा या 48 क्वार्टर कहे जाते हैं इस प्रकार इस शराब 40लाख रूपये का नुकसान हुआ परन्तु यह सब जाँच का विषय है बची शराब पीने लायक है या नहीं फायर ब्रिगेड पानी न होने से देर में आया आग बुझाने में काफी समय लगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 March 2012 by admin
हरदोई जनपद के ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए एनआरएचएम के तहत चलायी गयी योजनाओं में धनराशि जो आबंटित की गयी साफ-सफाई स्वास्थ्य देखभाल पर ग्राम प्रधान को समिति का अध्यक्ष बनाकर एएनएम को सचिव बनाकर समिति का गठन किया गया उसके बाद प्रधान और सचिव के संयुक्त खाते में धनराशि भेजी गयी जिसमें कुंओं की देखभाल दवाई सफाई असहाय मरीजों को अस्पताल पहुँचाने की जिम्मेदारी तय की गयी इसलिए वर्ष 2008 से शुरू इस योजना में सभी ग्राम पंचायतों को जो 1101 हैं। ग्राम स्वच्छता समितियों में 5हजार रूपये के हिसाब से 55लाख की धनराशि अवमुक्त की गई फिर मई 2008 मे एक ही किश्त में यह राशि भेजी गई वर्ष 2009 में 5-5हजार की दो किश्तों में 1करोड़ 10लाख रूपये भेजे गये। वर्ष 2010 में यही क्रम चला वर्ष 2011 में पहली किश्त में 10-10हजार रूपये के हिसाब से 1करोड़ 10लाख भेजे गये इस प्रकार वर्ष 2008 से 2011 तक इन समितियों में 3करोड़ 85लाख रूपये दिये गये 2011 के बाद यह धनराशि नहीं भेजी गयी इस धनराशि का कब कहाँ और कैसे खर्च किया गया क्या जनपद का कोई अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है। सीएमओ डा0तिवारी का कहना है कि हिसाब लेने का काम स्वास्थ्य विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हम केवल यही बता सकते हैं कि धनराशि का उपयोग सही जगह पर सही उपयोग में किया गया। गड़बडी की बात जब आयेगी तब कार्यवाही की जायेगी परन्तु धनराशि कहाँ और कैसे खर्च हुयी यह जानकारी नहीं दे पाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 March 2012 by admin
हरदोई कोतवाली शहर के मोहल्ला आजाद नगर ब्रम्हपुरी का क्षेत्र में पिहानी कस्बे के शिक्षक वासुदेव प्रजापति का मकान है उसमें उनका पुत्र संजय प्रजापति पत्नी गीता प्रजापति (30) रहते हैं संजय नार्मल स्कूल के सामने अपने चाचा की सोने चांदी की दुकान में काम करता है। गुरूवार को प्रतिदिन की तरह वह दुकान पर गया था। संजय के मुताबिक शाम 4बजे पड़ोस में रहने वाली उसकी चचेरी बहन मधु ने उसे घर खुला होने की जानकारी दी तब वह घर आया मुख्य द्वारा खुला पाया बाहर कमरे में बेड के नीचे उसकी पत्नी रीता का अर्द्धनग्न अवस्था में शव पड़ा था। पेट पर धारदार हथियार का घाव था रीता प्रजापति तब उसने शोर मचाया साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी सूचना मिलने पर कोतवाल उदय प्रताप सिंह मय फोर्स के पहुँचे जहाँ पर शव पड़ा था वहाँ का फर्श धोया गया था मृतका के पड़े खून के धब्बे को मिटाने में उसी की धोती का प्रयोग किया गया कमरे का कुछ सामान अस्त व्यस्त करके पलंग को आड़ा तिरछा करके लूट का नाम देने की कोशिश लग रही थी पति संजय ने घटना के विषय में केवल इतना ही बताया किसी परिचित का हांथ होने की सम्भावना पुलिस प्रकट कर रही है दूसरी तरफ मोहल्ले के लोगों के जहन में कई सवाल हैं जिनमें मुख्यतया साड़ी शरीर में लिपटी पायी गयी शरीर का कोई जेवर जैसे कान के बुन्दे, कले की चेन या अन्य कोई सामान छुआ या गायब नहीं पाया गया पलंग इधर-उधर जरूर हुआ परन्तु उस पर रखे कपड़े करीने से लगे हुए थे ड्रेसिंग टेबिल पर पानी का लोटा जो फर्श धोने के काम आया था रखा था सबसे बड़ी बात यह है कमरा अन्दर से बन्द बाहर ताला लगा था और चाबी संजय के पास थी हकीकत कुछ और बयान कर रही है पुलिस फिंगर प्रिन्ट और मोबाइल के सहारे जाँच में लगी संजय की पत्नी रीता के साथ 2002 में शाहजहाँपुर कोतवाली मोहल्ला महमंद की पुत्तूलाल के साथ शादी हुई थी दस वर्ष बीतने पर भी कोई संतान का न होना परिवारिक सूत्रों के अनुसार संतान के लिए इलाज भी करवाया गया यह भी एक कारण बन सकता है किरायेदार आशीष पत्नी प्रिया के साथ दो दिन पूर्व पहले साढ़ू के घर फिर अपने निजी घर चला गया यह परिस्थितियां साजिश का ही नाम दे रही हैं। कोतवाल का कहना है खुलासा अतिशीघ्र होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
हरदोई का सर्राफा बाजार केन्द्र सरकार के आम बजट में करों की बढ़ोत्तरी पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन करके अपनी-अपनी दुकानें बन्द रखी विरोध प्रदर्शन में सर्राफा व्यवसाईयों ने केन्द्रीय उत्पाद एवं अन्य शुल्क लगाये जाने पर आभूषणों में वृद्धि के विरोध में बन्द करके कारोबार ठप्प रखा उनका कहना है कि जनपद में एक करोड़ का कारोबार नहीं हो सका। हरदोई सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित महेन्द्रा ने बताया कि जिले में 250सर्राफा की दुकाने हैं आभूषणों की बिक्री पर प्रति दस हजार की कीमत पर 250रूपये की वृद्धि हो जायेगीं इससे बाजार में हमारी बिक्री गिरेगी उन्होने बन्द को पूर्णतया सफल बताया। इस मौके पर योगेन्द्र मेहरोत्रा गोपाल ज्वैलर्स प्रेम प्रकाश गुप्ता, अमर गुप्ता आदि ने क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद अशोक रावत तथा महावीर सिंह को ज्ञापन देकर विरोध जताया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 March 2012 by admin
हरदोई शहर की कांशीराम कालोनी की रहने वाली नीलम तथा उसके सात वर्षीय पुत्र के शव फर्रूखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में फेंके जाने एवं उनकी बरामदगी पर कालोनी के निवासियों में उनके मन के अन्दर कई सवालों ने असमंजस की स्थिति पैदा कर रहे हैं मृतका नीलम एवं उसके पति लक्ष्मी नरायण उर्फ मुन्ना जो बस चालक था दोनों में बहुत कुछ विवाद रहता रहा एक दूसरे पर इन विवादों के मामले भी दर्ज हैं मारपीट की ताजी घटना में 23फरवरी 11 में नघेटा रोड पर सरेआम नीलम ने अपने पति की बस को रोंका और पति की चप्पलों से पिटाई भी की थी इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज हो चुकी है। पड़ोसियों के अनुसार नीलम के पास एक मंझिला गांव का प्रधान सहित संदिग्ध लोगों का आना जाना था कांशीराम कालोनी हरदोई निवासी मृतका नीलम और उसके बेटे का शव जब अमृतपुर (फर्रूखाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर रामगंगा सोतानाले पर गाँव के चैकीदार ने मंहिला एवं उसके बेटे का शव देखा सूचना पर एएसपी बी0बी0मिश्रा, सी0ओ0 अभय गुप्ता, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सागर मौका मोआइना में पाया शव के पास पर्स उनमें कागज और मोबाइल नं0 जो पाये गये उनसे जब सम्पर्क किया गया तो फोन रिसीव करने वाली विशेष बाल श्रम विद्यालय बहरा सौदागर हरदोई की प्रबन्धक कुसुम अग्रवाल ने बताया मृतका नीलम वर्मा (40) कांशीराम कालोनी ब्लाक बावन कमरा नं0621 हरदोई की रहने वाली है उनके स्कूल में एक साल पहले वह अनुदेशक रह चुकी है इसी स्कूल में उसका बेटा विशाल 7वर्ष पढ़ता था अपने पति लक्ष्मी नरायन उर्फ मुन्ना बस चालक से वह अलग रहती रही उससे उसका विवाद रहता था। फर्रूखाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भिजवाने के बाद हरदोई पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जब उसके पति से घण्टाघर रोड स्थित बस अड्डे पर पूंछा तो उसके पति ने कहा कि हमारा उससे कोई सम्बन्ध नहीं है न हमें मालुम है वह कहाँ है उसके बच्चों ने भी माँ के गुम होने पर कोई भाव प्रकट नहीं किया नीलम की पड़ोसी राजेश्वरी एवं कुमोदिनी का कहना है वह कब आती है कहाँ जाती है क्या करती है किसी को कुछ नहीं मालुम उसके यहाँ संदिग्ध लोगों का और एक प्रधान का आना जाना था हम लोगांे का उससे कोई मतलब नहीं रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com