हरदोई जनपद में बोर्ड परीक्षा में हो रही नकल को नियन्त्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रांे पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को तैनात करने का निर्णय लिया है जो परीक्षा प्रारम्भ से उसकी समाप्ति एवं सील लगने तक केन्द्रों पर मौजूद रहेंगे परीक्षा सम्पन्न करवाने के बाद उसे संकलन केन्द्र पर जाने की कार्यवाही भी देखेंगे नकल रोंकने के प्रयास में जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास करने में लगा है शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने सर्वप्रथम बिलग्राम तहसील से ही इसकी शुरूआत स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति से प्रारम्भ कर दी है। इस क्षेत्र के चैहत्तर संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप मंे अफसरों को लगाया गया है क्योंकि 26मार्च को इण्टर गणित का प्रथम प्रश्नपत्र 27मार्च को जीव विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र 28मार्च को गणित द्वितीय का प्रश्नपत्र 29मार्च को जीवविज्ञान द्वितीय का प्रश्नपत्र 4अप्रैल को अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र 10अप्रैल को अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र परीक्षा हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की अनिवार्य तैनाती की गई है। इन अधिकारियों को डी0एम0 ने विशेष निर्देश देकर पेपर शुरू होने और सम्पन्न होने तक उनको सील लगने के बाद केन्द्रों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गयी है। जिलाधिकारी के इस कदम से शिक्षा माफियाओं में खलबली मच गयी और वे जुगाड़ा का रास्ता निकाल रहे हैं। डी0एम0 के निर्देश के बाद अन्य जगहों पर भी तहसीलों में इसी प्रकार की व्यवस्था करने के इन्तजामात करने की मांग डी0एम0 से जनसाधारण ने की है दूसरी तरफ तीन विद्यालयों ने जो बिलग्राम स्थित केन्द्रों पर कापियाँ चार घण्टे बाद पहुँचायी थी उनमें माता फूलमती विद्यालय, श्रीकृष्ण आर्यल विद्यालय, रूपरानी राजाराम विद्यालय के खिलाफ तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने तीनों स्कूल कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com