हरदोई जनपद की आशा बहुओं के लिए खुशी का पैगाम नये वित्तीय वर्ष में आया है अभी तक गर्भवती महिलाओं का सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर धनराशि ही मिलती थी अब उन बच्चों की देखभाल करने पर भी प्रोत्साहन राशि मिला करेगी। नवजात बच्चों को समय पर स्तनपान कराने की टीकाकरण कराने पर नगद इनाम भी दिया जायेगा। एनआरएचएम इसके लिए 83लाख 43हजार रूपये स्वीकृत कर दिये गये हैं। जनपद में एनआरएचएम के तमाम योजनाओं में जननी सुरक्षा योजना चलायी जा रही है जिसमें सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर प्रसूता को 1400रूपये या एक हजार की चेक मिलती है आशा बहू को गर्भवती महिला के अस्पताल ले जाने पर उसकी व्यवस्था हेतु छः सौ रूपये दिये जाते हैं जिसमें सरकारी अस्पतालों में प्रसव की संख्या में काफी वृद्धि हो गयी इस योजना की सफलता पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना मिशन के तहत निदेशक के निर्देश पर यह योजना प्रारम्भ की गयी। अब आशा बहुओं को शिशु की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एस0के0तिवारी के अनुसार योजना में प्रसव के पश्चात एक घण्टे के अन्दर शिशु को स्तनपान कराने एक सप्ताह में माँ और नवजात शिशु की देखभाल करने कम से कम दो बार करने की योजना पर प्रोत्साहन राशि 50रूपये क्षेत्र के अन्तर्गत एक वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, डीपीटी, खसरे का टीका विटामिन ए की खुराक पूर्ण प्रतिरक्षाकरण पर प्रमाण-पत्र दिलाने पर पाँच रूपये मात्र प्रति शिशु, मृत्यु का आडिट कराने पर 50रूपये, सभी कार्यों की जानकारी पर 50रूपये का अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा इस पर व्यय हेतु 83लाख 43हजार की प्रोत्साहन राशि आ गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com