हरदोई जनपद के साठ महाविद्यालयों को आनलाइन से जोड़ने की केन्द्रीय सरकार ने बी0एस0एन0एल को यह जिम्मेदारी सौंपी है जिसमें कालेजों को हाईस्पीड इण्टरनेट सेवा से जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। जनपद के 85फीसदी कालेज ग्रामीण स्तर से जुड़े हैं इस व्यवस्था से जनपद के ग्रामीण इलाकों में छात्र एक क्लिक करके दुनिया भर की जानकारी कालेज में बैठकर लेने लगेंगे। बी0एस0एन0एल0 के टैक्स एक्सचेंज प्रभारी एम0यू0खान और तकनीकी सहायक विकास वर्मा ने बताया कालेजों को हाईस्पीड इण्टरनेट से जोड़ने के काम में तेजी के साथ काम किया जा रहा है जिसमें नया टेलीफोन कनेक्शन केबिल ब्राड बैंण्ड सेवा से भी जोड़ा जा रहा है और जहाँ पर केबिल लाइन नहीं पहुँच पा रही है वाइमैक्स वी.टी.एस. से वायरलेस ब्राड बैण्ड सेवा से जोड़कर हाईस्पीड इण्टरनेट की कनेक्टिीविटी दी जा रही है। शहर में यह सुविधा पूरी होने को आ गयी है ग्रामीण क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया गया है बी0एस0एन0एल0 ने ब्राडबैण्ड सेवा में उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कम दरों पर इण्टरनेट स्पीड सेवा 256केबीपीएस से बढ़ाकर 512 केबीपीएस बिलों पर 20फीसदी छूट दी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com