Archive | हरदोई

गाँव की आबादी 1700 पेंशन प्राप्तकर्ता 2300यह कैसा खेल है

Posted on 01 May 2012 by admin

हरदोई का समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन हो या अन्य कोई यहाँ के खेल बड़े ही निराले हैं अन्जाम तक पहुंचने के पहले ही कभी-कभी खुल जाते हैं सुरसा ब्लाक के अस्यौली गाँव में बच्चों से लेकर बूढ़े तक को पेंशन दी जा रही है गाँव की कुल आबादी 1700 मात्र हैं इन 1700 लोगों में गाँव के नवजात शिशु से लेकर महिलायें, बच्चे व बूढ़े सभी शामिल हैं परन्तु विभाग द्वारा कुल जमा 2300लोगों को पेंशन दी जाती है। बांकी कहाँ से आये विभाग नहीं बता पाया। जानकारी आने पर प्रशासन में हडकम्प मच गया ऊपर बैठे अधिकारी आश्चर्यचकित हैं डीएम अजय कुमार शुक्ला ने समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर जाँच के आदेश तक दे दिये विभागीय अधिकारी जाँच करने में लग चुके हैं कार्यालय द्वारा गलत फीडिंग का हवाला देकर लीपापोती भी की जा रही है समाज कल्याण अधिकारी शम्भूशरण श्रीवास्तव जी का यह कहना है अस्योली गाँव के निवासियों का खाता यू0बी0आई0 फर्दापुर बैंक में है वहींँ पर पड़ोस के गाँव के भी खाते हैं दोनों गाँवों के लाभार्थियों के नाम अस्योली से जुड़ गये कोई भी फर्जी पेंशन नहीं दी जा रही है। हम जांच कर रहे हैं अगर कोई भी दोषी पाया गया तो दण्डित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नई सरकार आई तबादलों का मौसम जिला प्रशासन के ढीले कल पुर्जे

Posted on 29 April 2012 by admin

हरदोई के जिला प्रशासन ने अभी अपनी पुरानी कार्यशैली पर मजबूती के साथ खड़ा नहीं दिखाई पड़ रहा है क्योंकि सुबे का निजाम बदल गया उसे डेढ़ महीना हो गया अब तबादलों का मौसम आया है कोई जा रहा है तो कोई आ रहा हैशीर्षस्थ बिन्दु पर डा0एम0के0एस0सुन्दरम का नोएडा तबादला हो गया उनकी जगह रायबरेली के डी0एम0 अजय कुमार शुक्ला आये सुन्दरम मात्र तीन महीने का प्रवास पाकर अपनी यहाँ पर छाप छोंड़ गये फिर ए0डी0एम0 राकेश मिश्रा की खबर आई कि वह लखनऊ चकबन्दी उपायुक्त बनाये गये हैं परन्तु मिश्र नहीं गये न ही उनकी जगह कोई आया उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि को प्रमोशन देकर औरैया का एडीएम बनाया गया और बद्रीनाथ सिंह हरदोई के सिटी मजिस्ट्रेट बनाये गये श्री मिश्र तो चले गये परन्तु सिटी मजिस्ट्रेट का पद अभी भी खाली पड़ा है। फिर तहसीलों के एसडीएम गये शाहाबाद को छोंड़कर सभी जगहों पर नये एसडीएम आ गये शाहाबाद एसडीएम जयपाल सिंह का स्थानान्तरण नहीं हो पाया इसी प्रकार पुलिस विभाग भी अछूता नहीं रहा एएसपी पूर्वी अनिल सिंह शासन स्तर पर मुरादाबाद गये फिर बांकी दो एएसपी का तबादला हो गया एएसपी पूर्वी की जगह पूर्व में रहे यहाँ डाॅ0ओ0पी0सिंह पुनः हरदोई आये चार्ज नहीं लिया और बाराबंकी चले गये उनकी जगह प्रदीप गुप्ता भेजे गये तेज तर्रार एएसपी पश्चिमी रूचिता चैधरी की जगह राकेश शंकर को जिम्मेदारी दी गयी फिर यह जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता को पूर्वी की जगह पश्चिमी कमान सौंपी गयी सी0ओ0सिटी त्रिभुवन सिंह की जगह राजेश कुमार को नया सी0ओ0 सिटी बनाया गया सण्डीला में डी0के0गौतम की जगह विवेक चन्द्र नये सी0ओ0 आयेे कई आ रहे हैं और यहाँ से कई जा रहे हैं अनिश्चय की स्थित गाड़ी पटरी पर अभी नहीं बैठी जो प्रशासन का काम सुचारू रूप से चला सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हादसों के कारण 6 लोगों की मौत कई घायल त्राहि-त्राहि मची मचा कोहराम

Posted on 27 April 2012 by admin

हरदोई सीतापुर मार्ग सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र घटकरी निवासी विमल कुमार अपने साथी मिथलेश पाण्डे (32) के साथ हरदोई आ रहे थे। टंडि़यावाँ थाना क्षेत्र के काकामऊ के पास ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय एक सामने से आ रही मैजिक को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक लुढ़क गयी विमलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मिथिलेश को घायल अवस्था में भर्ती करवाया गया। पिहानी के भैंसटा पुल पर हरिहरपुर के रामशंकर(55) रामकिशोर, दोनों हादसों में घायल हो गये पहले उन्हें जिला अस्पताल फिर लखनऊ ट्रामा सेन्टर ले जाया गया। पिहानी के ही निवासी छिपीटोला के रहने वाले अनवर मोटरसाइकिल और मैजिक की टक्कर से घायल हुये तो बिलग्राम कन्नौज थाना क्षेत्र मार्ग पर बाइक सवार युवक उसके साथ एक महिला दोनों ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गये जहाँ उन्हें सी0एच0सी0 में भर्ती करवाया गया हालत गम्भीर होने पर लखनऊ बलरामपुर चिकित्सालय में रिफर किया गया उनकी पहचान। श्यामप्रकाश एवं शिवदेवी के रूप में हुई इसी प्रकार मल्लावाँ कस्बे के मझेतरा निवासी राजाराम अपनी पत्नी सत्यवती के साथ बाइक पर जा रहे थे उन्हें बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारी परिजनों ने सत्यवती को पहले यहीं भर्ती करवाया बाद में हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कालेज ट्रामा सेन्टर लखनऊ ले गये। शाहाबाद में शकील की पत्नी रिजवाना रिक्शे पर अपने घर पर जा रहीं थी ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुई उन्हें जिला अस्पताल लाया गया उनके दो बच्चे भी घायल हुये जो उस समय स्कूल से घर लौट रहे थे। गेहूँ की मड़ाई करते समय प्रधान पुत्र हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा निवासी रामरहीस मशीन से कुचल गये और उनकी मृत्यु हो गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गेहूँ क्रय केन्द्रों पर असरदार रसूखवालांे का बोलबाला लूटा जा रहा किसान

Posted on 27 April 2012 by admin

डी0एम0 का फरमान रिपोर्ट दर्ज करें सभी एसडीएम स्वयं कर रहे वे निरीक्षण-
80 से 100रूपये तक प्रति कुन्तल की वसूली किसान परेशान

हरदोई जनपद के 91 केन्द्रों पर 1.03मी0टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है क्रय केन्द्रों पर इनके प्रभारियों की मनमानियों गेहूँ की खरीद का 80रूपये से 100रूपये तक किसानों को देना पड़ रहा है किसान परेशान होकर कलेक्ट्रेट में फरियाद भी कर चुका है विचैलिये दबंगों का पूरा क्रय केन्द्रों पर अपना नियन्त्रण धन वसूली के अड्डे बन चुके हैं। दिन दहाड़े किसान लूटा जा रहा है चाहें वह मण्डी परिसर हरदोई हो या सण्डीला या सवायजपुर सभी जगह हाल एक सा रहा बस कहीं पर 65रूपये में भी काम बन रहा है तो कहीं पर 80 से 100रूपये तक का कमीशन पर गेहूँ की तौल हो जाती है। आम चेके दबंगों के रिश्तेदार विचैलिओं के आदमियों के द्वारा उनके नामों से बन जाती हैं जो नहीं देते हैं एक-एक सप्ताह तक ट्राली से भरा गेहूँ लिये खड़े हैं शिकायत पर शिकायतें डी0एम0 से लेकर सभी एस0डी0एम0 को प्रशासन की ताकीद है गलत व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें। कहीं पर शिकायत की भी गई आर0एम0ओ0 ने जाँच की शिकायतकर्ता दबंगों के भय से सामने नहीं आया और कार्यवाही नहीं हो पाई नतीजा शून्य सदर विधायक नितिन अग्रवाल, सांसद ऊषा वर्मा सभी जनप्रतिनिधि जांच की बात तो करते हैं प्रशासन भी कर रहा है लेकिन कारगर क्यों नहीं हो पा रहा कैसा यह चूहा बिल्ली का खेल जनपद में चल रहा है किसानों के मसीहा बनने का दम भरने वाले लोग भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं शायद उन्हें भी दबंगों का डर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घनी आबादी में आतिशबाजी निर्माण करते समय विस्फोट 4मरे घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

Posted on 24 April 2012 by admin

हरदोई जनपद के साण्डी कस्बे में घनी आबादी के बीच घर के अन्दर आतिशबाजी बनाते समय बारूदी विस्फोट से दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गयी दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना सोमवार अपरान्ह 1 बजे साण्डी कस्बे के मोहल्ला खिड़किया पीरजादा औलादगंज निवासी खुर्शीद के घर में हुई मकान के बाहरी हिस्से में खुर्शीद की आतिशबाजी की दुकान है।घर में खुर्शीद की पत्नी नगमा(55) और पड़ोसी शाकिर अली की पत्नी वाशिदा(40) पुत्री रूखसाना(12) और पुत्र आमिर(10) के साथ आतिशबाजी बना रही थी। दिलशाद का पुत्र मुशरान(9) और पड़ोसी अलीशेर का पुत्र अमन(8) कमरे में खेल रहे थे। खुर्शीद और दिलशाद किसी काम से बाहर  गए हुए थे अचानक तेज विस्फोट से पूरा मोहल्ला थर्रा उठा आग लग गई स्थानीय लोगों ने भारी मात्रा में दुकान में भरी पड़ी आतिशबाजी को तुरन्त हटाने के साथ ही किसी तरह आग पर काबू पाया। विस्फोट में वाशिदा, रूखसाना और मुसरान की मौत हो गयी नगमा, आमिर और अमन को जिला अस्पताल रेफर किया गया नगमा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। विस्फोट इतना भीषड़ था कि पूरे मकान में दरारें पड़ गयी गनीमत रही कि दुकान में भरी आतिशबाजी को पहले ही मोहल्लेवासियों ने खाली कर दिया अन्यथा हादसा और भयानक हो सकता था। सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँची घायलों को पीएचसी एवं जिला अस्पताल रेफर किया गया जिलाधिकारी अजय शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0के0श्रीवास्तव, क्षेत्रीय विधायक राजेश्वरी देवी, एडीएम राकेश मिश्रा, एएसपी राकेश शंकर कई थानों की पुलिस समेंत पहुँचे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गेहूँ से भरी ट्राली लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुँचे

Posted on 24 April 2012 by admin

भारतीय किसान युनियन के नेतृत्व में गेहूँ क्रय केन्द्रंों पर कमीशनबाजी और अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसान गेहूँ से भरी ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे। जिले के कई ब्लाकों से आए किसानों ने क्रय केन्द्र के कर्मियो के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और केन्द्रों पर हो रही अनियमितता की शिकायत डीएम से की। डीएम ने एडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। अफसरों की तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी जिले में गेहूँ क्रय केन्द्रों की स्थितियों में सुधार नहीं आया है। भाकियु जिलाध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि पीसीएफ, यूपीएसएस तथा पीसीएस केन्द्रों पर तौल नहीं हो रही और प्रति कुुतल 180 से 200रूपये कमीशन मांगा जा रहा है। केन्द्रों पर अनियमितता और कमीशनबाजी की शिकायत लेकर पहुँचे किसानों ने जोरदार नारेबाजी की। डीएम कार्यालय पहुँचकर युनियन जिलाध्यक्ष समेत कई किसानों ने डीएम अजय कुमार शुक्ला से मिलकर अपनी समस्या बताई इस पर डीएम ने एडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जिस पर एडीएम राकेश मिश्र ने मण्डी पहुँच कर किसानों का गेहूँ की समर्थन मूल्य पर बिक्री शुरू कराई। दोपहर बाद किसानों के गेहूँ की तौलाई शुरू हो गई, जिसके बाद ही किसानों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर हरिहरपुर के बहादुर सिंह, कछौना के भिरी, टिकारी के राजकुमार, शाहाबाद नरसियामऊ के बल्देव, ऐजा फार्म के गुरूचरन सिंह, सतवन्त सिंह, रामधीन समेत कई किसान मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूर्य और शनि के आक्रोशों ने बदल दिया मौसम का मिजाज

Posted on 19 April 2012 by admin

हरदोई मंे तापमान दिन का ज्यादा गर्म उसकी अपेक्षा रात को ठण्डा रहता है मौसम विज्ञानी इसे मौसम का मिजाज बता रहे हैं जबकि ज्योतिष के जानकार इस बदले हुए ग्रहों की चाल इसका मुख्य कारण निकाल रहे हैं ग्रहों के स्थान परिवर्तन से मौसम का मिजाज बदल रहा है इसीलिए सभी जगहों पर अग्निकाण्ड, आंधी, तूफान वारिश, बर्फबारी बलवती हो उठी 7अप्रैल से प्रारम्भ हुए बैसाख मास से सूर्य मेष राशि में, शनि तुला राशि में प्रवेश करके एक दूसरे के आमने सामने आ गये हैं यह स्थिति 14मई तक इसी प्रकार चलेगी बैशाख में 5शनिवार एवं 5रविवार हैं रविवार सूर्य का दिन है सूर्य मेष में हैं एवं उच्च स्थान पर हैं परन्तु शनि वक्री होकर तुला राशि में नीचे की ओर हैं इसीलिये यह अग्निकाण्ड, आंधी, तूफान, बारिश सभी हो रही हैं। शास्त्री उमाकान्तअवस्थी के अनुसार 21मई को वृष में बुध गुरू में शुक्र और केतु प्रवेश करेंगे यह भी शुभ संकेत नहीं है ग्रहों के उलटफेर से मँहगाई, राजनैतिक संकट  उथल पुथल बहुत बढ़ेगा। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में 2मई को गुरू अस्त होकर 29मई को उदय होंगे दो जून को शुक्र अस्त होकर 11जून को उदय होंगे। दोनों ग्रहों को एक पक्ष में उदय और अस्त होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इन ग्रहों की चाल और स्थान बदलने से काफी बुरा असर हमारे जीवन दर्शन पर पड़ता है प्रकोप और हानियाँ सभी कुछ सम्भव हैं। इसलिये शास्त्री उमाकान्त अवस्थी के अनुसार इनसे बचाव और समुचित उपाय करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक चिन्गारी का ताण्डव आठ घर जले दो मासूम मरे एक युवक घायल मवेशियों की गई जानें

Posted on 19 April 2012 by admin

हरदोई जनपद के माधौगंज हसनापुर के जौली गाँव में एक ग्रामीण सुरेश उसकी पत्नी पाँच पुत्रियाँ अपने खेत में गेहूँ की कटाई कर रही थी उसी समय पत्नी भी खाना लेकर सभी लोग खेत पर आ गये घर की कोठरी में एक इकलौता बेटा शुभम 4वर्षीय बेटी रिंकी सो रही थी शाम 4बजे के करीब घर के चूल्हे की एक चिन्गारी छप्पर पर हवा  से पहुँची और आग लग गयी देखकर पड़ोसियों ने खेत पर सुरेश को सूचना दी सुरेश जब तक अपनी पत्नी और पुत्रियों के साथ भाग कर आया घर पर आग का भीषण नृत्य चल रहा था जिससे कि पड़ोस के घर अरूण कुमार, जंगबहादुर, राजबहादुर, नरेश, अर्जुन, सुरजबली सहित तमाम घरों पर अग्निरूपी दैत्य पैर पसार चुका था सबके घरों को आग ने लपेट लिया अग्निशमन दल प्रशासन की भरसक कोशिश के बात 3घण्टे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया जिसमें रमेश की छः बकरी जंगबहादुर का बैल जलकर मर गया एक बैल एक भैंस झुलस गयी सुरेश के दोनों बच्चे एक बेटा और बेटी जलकर काल के गाल में समा गये। एसडीएम सतीश चन्द्रा ने मौके पर जाकर स्थित का जायजा लिया इसी प्रकार पिहानी के महोलिया गांव में रामभजन का पालेसर चलता है इंजन से उठी एक चिन्गारी ने घर पर छप्पर में आग लगी पूरा कारखाना और घर उसमें रखा खाद्यान्न जलकर राख हो गया आग की लपटों के बीच रामभजन का 28वर्षीय पुत्र भी झुलस गया। बड़ी मेहनत करके ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया इसी प्रकार कछौना थाना क्षेत्र के मढि़या निवासी रामनरेश के खेत में हाइटेंशन लाइन गिरने से गेहूँ की पाँच बीघा फसल जलकर राख हो गयी काश्तकार के हांथ में कुछ भी नहीं लगा तीनों जगहों पर राजस्व विभाग नुकसान का जायजा लेने पहुँच गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आंगनबाड़ी की शिकायतों के लिए कन्ट्रोल केन्द्र खोला गया

Posted on 17 April 2012 by admin

हरदोई जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की शिकायतों को दर्ज करने के लिए कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिस कन्ट्रोल रूम का फोन नं0 05852-233404 रखा गयाहै इसके माध्यम से लोग अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं एक सप्ताह के अन्दर उनकी शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जायेगा यह भी आश्वस्त किया गया है कन्ट्रोल रूम प्रभारी मुख्य सेविका बाल विकास अधिकारी बिलग्राम की पूनम सिंह को बनाया गया है शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लिखित या दूरभाष पर भी कर सकता है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हाईकोर्ट इलाहाबाद के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारियों में फेर बदल हरदोई के नये सीजीएम राजमणि बने

Posted on 17 April 2012 by admin

हरदोई जनपद के न्यायिक अधिकारियों की अधिसूचना हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा जारी स्थानीय न्यायिक अधिकारियों में नये सीजीएम राजमणि को बरेली जनपद से स्थानान्तरित करके हरदोई के नये सीजीएम बन रहे हैं और यहाँ पर कार्यरत सिविल जज सीनियर डिवीजन डा0जया पाठक को अपर सीजीएम कोर्ट संख्या 1 की जिम्मेदारी सौंपी गयी है न्यायिक अधिकारियों के सालाना स्थानान्तरण की प्रक्रिया में इस बार बड़ी संख्या मंे न्यायाधीशों का गैर जनपद में स्थानान्तरण भी किया गया है तथा कई गैर जनपदों से हरदोई जिले में आ रहे हैं इसी क्रम में यहाँ पर कार्यरत सीजेएम आराधना रानी को जनपद काशीराम नगर भेजा गया जबकि इनके स्थान पर बरेली से स्थानान्तरित न्यायाधीश राजमणि को यहाँ का सीजेएम बनाया गया हरदोई में तैनात सिविल जज सीनियर डिवीजन जयापाठक को यहाँ पर ही अपर सीजेएम कोर्ट सं01 का पदभार दिया गया उनके स्थान पर एटा जिले के दिनेश कुमार को सीनियर डिवीजन की अदालत का कार्यभार सम्भालने के लिए कहा गया यहीं पर तैनात सीजेएम कोर्ट से01 की मीनूशर्मा को मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है एवं जनपद फैजाबाद से स्थानान्तरित होकर आ रहे सिविल जज सीनियर डिवीजन कैडर के अधिकारी मनोज कुमार मिश्र जनपद जौनपुर से आ रहे हैं न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार यादव जनपद मुजफ्फरनगर से आ रहे हैं न्यायाधीश राकेश कुमार वशिष्ट जनपद गाजीपुर से स्थानान्तरित होकर आये हैं न्यायाधीश विजय कुमार आजाद जनपद बाँदा से हरदोई के लिए नियुक्त हुए हैं न्यायाधीश सुजीत कुमार जायसवाल को अपर सीजेएम/अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन का भी कार्यभार देखेंगे तथा यहाँ पर तैनात अपर सीजेएम मो0राशिद को जनपद मेरठ अपर सीजेएम सुबोध कुमार सिंह को जनपद सोनभद्र अपर सीजेएम ए0के0दुबे को जनपद ललितपुर अपर सीजेएम संजय कुमार मिश्र को जनपद बांदा अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश चन्द्र को जनपद फैजाबाद स्थानान्तरित किया गया है जिले में कार्यरत सिविल जज जूनियर डिवीजन पश्चिमी शक्ति सिंह को जनपद रमाबाईनगर (कानपुर देहात) को स्थानान्तरित किया गया इनके स्थान पर गालियाबाद से स्थानान्तरित श्रीमती अर्चना यहाँ पर रही हैं जो सिविल जज जूनियर डिवीजन का कार्यभार संभालेंगी। सिविल जज जूनियर डिवीजन पूर्वी रामनेत का तबादला जनपद सुल्तानपुर को किया गया तथा उनके स्थान पर जौनपुर से स्थानान्तरित न्यायिक अधिकारी कमलाकान्त श्रीवास्तव यहाँ पर सिविल जज जूनियर का कार्यभार संभालेगे तथा यहाँ पर कार्यरत जे0एम0द्वितीय डा0अश्वनी कुमार को जे0एम0 प्रथम की अदालत मिलेगी जबकियहाँ पर तैनात सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट सं02 की सोनम पाण्डे को जे0एम0 द्वितीय की अदालत मिलेगी। स्थानान्तरित सभी अधिकारियों को 16अप्रैल को कार्यभार सम्भाल लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in