हरदोई के जिला प्रशासन ने अभी अपनी पुरानी कार्यशैली पर मजबूती के साथ खड़ा नहीं दिखाई पड़ रहा है क्योंकि सुबे का निजाम बदल गया उसे डेढ़ महीना हो गया अब तबादलों का मौसम आया है कोई जा रहा है तो कोई आ रहा हैशीर्षस्थ बिन्दु पर डा0एम0के0एस0सुन्दरम का नोएडा तबादला हो गया उनकी जगह रायबरेली के डी0एम0 अजय कुमार शुक्ला आये सुन्दरम मात्र तीन महीने का प्रवास पाकर अपनी यहाँ पर छाप छोंड़ गये फिर ए0डी0एम0 राकेश मिश्रा की खबर आई कि वह लखनऊ चकबन्दी उपायुक्त बनाये गये हैं परन्तु मिश्र नहीं गये न ही उनकी जगह कोई आया उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि को प्रमोशन देकर औरैया का एडीएम बनाया गया और बद्रीनाथ सिंह हरदोई के सिटी मजिस्ट्रेट बनाये गये श्री मिश्र तो चले गये परन्तु सिटी मजिस्ट्रेट का पद अभी भी खाली पड़ा है। फिर तहसीलों के एसडीएम गये शाहाबाद को छोंड़कर सभी जगहों पर नये एसडीएम आ गये शाहाबाद एसडीएम जयपाल सिंह का स्थानान्तरण नहीं हो पाया इसी प्रकार पुलिस विभाग भी अछूता नहीं रहा एएसपी पूर्वी अनिल सिंह शासन स्तर पर मुरादाबाद गये फिर बांकी दो एएसपी का तबादला हो गया एएसपी पूर्वी की जगह पूर्व में रहे यहाँ डाॅ0ओ0पी0सिंह पुनः हरदोई आये चार्ज नहीं लिया और बाराबंकी चले गये उनकी जगह प्रदीप गुप्ता भेजे गये तेज तर्रार एएसपी पश्चिमी रूचिता चैधरी की जगह राकेश शंकर को जिम्मेदारी दी गयी फिर यह जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता को पूर्वी की जगह पश्चिमी कमान सौंपी गयी सी0ओ0सिटी त्रिभुवन सिंह की जगह राजेश कुमार को नया सी0ओ0 सिटी बनाया गया सण्डीला में डी0के0गौतम की जगह विवेक चन्द्र नये सी0ओ0 आयेे कई आ रहे हैं और यहाँ से कई जा रहे हैं अनिश्चय की स्थित गाड़ी पटरी पर अभी नहीं बैठी जो प्रशासन का काम सुचारू रूप से चला सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com