भारतीय किसान युनियन के नेतृत्व में गेहूँ क्रय केन्द्रंों पर कमीशनबाजी और अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसान गेहूँ से भरी ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे। जिले के कई ब्लाकों से आए किसानों ने क्रय केन्द्र के कर्मियो के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और केन्द्रों पर हो रही अनियमितता की शिकायत डीएम से की। डीएम ने एडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। अफसरों की तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी जिले में गेहूँ क्रय केन्द्रों की स्थितियों में सुधार नहीं आया है। भाकियु जिलाध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि पीसीएफ, यूपीएसएस तथा पीसीएस केन्द्रों पर तौल नहीं हो रही और प्रति कुुतल 180 से 200रूपये कमीशन मांगा जा रहा है। केन्द्रों पर अनियमितता और कमीशनबाजी की शिकायत लेकर पहुँचे किसानों ने जोरदार नारेबाजी की। डीएम कार्यालय पहुँचकर युनियन जिलाध्यक्ष समेत कई किसानों ने डीएम अजय कुमार शुक्ला से मिलकर अपनी समस्या बताई इस पर डीएम ने एडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जिस पर एडीएम राकेश मिश्र ने मण्डी पहुँच कर किसानों का गेहूँ की समर्थन मूल्य पर बिक्री शुरू कराई। दोपहर बाद किसानों के गेहूँ की तौलाई शुरू हो गई, जिसके बाद ही किसानों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर हरिहरपुर के बहादुर सिंह, कछौना के भिरी, टिकारी के राजकुमार, शाहाबाद नरसियामऊ के बल्देव, ऐजा फार्म के गुरूचरन सिंह, सतवन्त सिंह, रामधीन समेत कई किसान मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com