हरदोई का समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन हो या अन्य कोई यहाँ के खेल बड़े ही निराले हैं अन्जाम तक पहुंचने के पहले ही कभी-कभी खुल जाते हैं सुरसा ब्लाक के अस्यौली गाँव में बच्चों से लेकर बूढ़े तक को पेंशन दी जा रही है गाँव की कुल आबादी 1700 मात्र हैं इन 1700 लोगों में गाँव के नवजात शिशु से लेकर महिलायें, बच्चे व बूढ़े सभी शामिल हैं परन्तु विभाग द्वारा कुल जमा 2300लोगों को पेंशन दी जाती है। बांकी कहाँ से आये विभाग नहीं बता पाया। जानकारी आने पर प्रशासन में हडकम्प मच गया ऊपर बैठे अधिकारी आश्चर्यचकित हैं डीएम अजय कुमार शुक्ला ने समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर जाँच के आदेश तक दे दिये विभागीय अधिकारी जाँच करने में लग चुके हैं कार्यालय द्वारा गलत फीडिंग का हवाला देकर लीपापोती भी की जा रही है समाज कल्याण अधिकारी शम्भूशरण श्रीवास्तव जी का यह कहना है अस्योली गाँव के निवासियों का खाता यू0बी0आई0 फर्दापुर बैंक में है वहींँ पर पड़ोस के गाँव के भी खाते हैं दोनों गाँवों के लाभार्थियों के नाम अस्योली से जुड़ गये कोई भी फर्जी पेंशन नहीं दी जा रही है। हम जांच कर रहे हैं अगर कोई भी दोषी पाया गया तो दण्डित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com