Posted on 28 November 2012 by admin
हरदोई जिले में गत एक वर्ष के समय में 7200 लोगांे को आवरा कुत्तों ने काट खाया। जिससे उन्हें रैबीज का इंजेक्षन लगवाना पड़ा। यह बात कोई ऐसे बैठे व्यक्ति की नही है। जिला अस्पताल का रिकार्ड बता रहा है। शहरवासियों द्वारा कुत्ते पालने का शौक तथा आवारा कुत्तों की बढ़त के कारण यह समस्या बढ़ गई है तथा दर्जनों को इसकी वजह से मौतें भी हो रही है। ऐसे में नगर पालिका प्रषासन का दायित्व बनता है कि आवारा कुत्तों के साथ घूमन्त जानवरों जैसे सांडों और गाय, सुअरों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएंे नही तो मौत दर मौत होती रहेगी। प्रषासन शांत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 November 2012 by admin
हरदोई पंचायत सषक्तिीकरण एवं उत्तरादायित्व प्रोत्साहन योजना में अच्छा सुषासन वाली ग्र्राम पंचायत को प्रधानमंत्री चयनित ग्राम क्षेत्र जिला पंचायत को तोहफा प्रदान किया जाएगा। जिले की 1101 ग्र्राम पंचायतों में 19 क्षेत्र पंचायतों को अवरोही क्रम में सबसे अधिक अंक वाली चार-चार ग्राम पंचायतों में प्रष्नावलियां भेज दी गई है। सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वाली ग्राम पंचायतों का चयन होने पर जिला परफार्ममेन्स एसएस कमेटी को दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 November 2012 by admin
परिषदीय स्कूलों में निर्माण कार्य में जमकर गोलमाल खराब सामग्र्री के प्रयोग पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की गई जिसमें विकास खण्ड सुरसा का प्राथमिक विद्यालय गजेवा सरसैया और मढि़या भी षिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच करवाई। तकनीकी टीम ने निरीक्षण पर बोझवा सरसैया तथा मढि़या के सामग्री की गुणवत्ता ग्रिल, दरवाजा में कमी पर 3526 तथा 9348 रूपये रिकवरी के आदेष खण्ड षिक्षाधिकारी अवर अभियंता एवं निर्माण प्रभारी रामनाथ पांडे दोषी सिद्ध होने पर रिकवरी कराई जा रही। वहीं शाहबाद के प्राथमिक विद्यालय मालागढ़ में एनपीआरसी धर्मेन्द्र पर पूरे कक्ष न बनवाने पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु उनका तब तक वेतन रोकने का निर्देष डीएम की संस्तुति पर बीएसए देवेन्द्र स्वरूप ने दिया है। दोनो षिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
भारतीय किसान यूनियन बैनर के तले एवं काग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे धरना प्रदर्शन करके जोरदार प्रदर्शन किया गया। दोनो पार्टियो ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट एवं नायव तहसील सदर को ज्ञापन दिया एवं बताया जिले का किसान धान औने पौने दामो मे बेच रहा है, किसान को गन्ने की लागत का सही मूल्य नही मिल रहा। भाकियू के जिलाध्यक्ष राजकरन सिंह ने कहा कि निजी क्रय दुकानो को तुरन्त बन्द कराया जाये, किसान अपना धान 800 से 900 रू0 बेचने को मजबूर हो गया है। किसान को 20 घण्टे बिजली दी जाये, काग्रेस जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश से लखनऊ के नेताओ ने गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने, कीटनाशक दवाओं खाद बीज उपलब्ध करावाना एवं सम्पूर्ण कर्ज माफी करने की शासन से मांग की इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह के साथ तमाम काग्रेस जन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
जनपद में बिजली चोरी को रोकने के लिये एरियर बेन्च कन्डेक्टर के साथ स्टील आम्र्ड भी लगाया जायेगा। विभाग के वायरो से छेड़खानी करने वालो के लिये यह थेप्ट प्लान शामिल किया गया है। शायद जनपद मे बिजली चोरी को जो काफी हानि हो रही है, बचाया जा सकें। इसी लिये बिजली ट्रान्सफारमरो मे जो शहर मे लगभग 310 है, उनमे सिमकार्ड लगाकर बिजली की खपत कर निगरानी भी रखी जा रही है। जो कम्प्यूटर की एक क्लिक पर ट्रेस करके बिजली चोरी पर नजर रखी जा सकें। इसके लिये सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा गली मोहल्ले मे 180 किमी0 एरियर बेन्च कन्डेक्टर डाले जायेगे ताकि कटिया मे लगाम लग सकें। और उपभोक्ता छेड़खानी न कर पायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
हरदोई के डीएम ने एक पत्र भेजकर महोबा के डीएम से कहा कि वहाॅ पर गये बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दकी जो कुछ दिन पूर्व हरदोई से स्थानान्तिरित होकर महोबा गये है, उनको तलब करके वो पत्रावली भेजने का अनुरोध किया गया जो वो अपने साथ ले गये है। जिसमें सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के उपर लगाये गये आरोप एवं उसकी जाॅच रिपोर्ट न्यायालय मे प्रस्तुत की जा सकें। जिसमे सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रतिनियुक्ति पर तैनात लेखाधिकारी पर वित्तीय अनियमितता के आरोपो पर पूर्व बीएसए ने पत्रावली तैयार करवाई एवं साक्ष्य रिर्पोट डीसी एवं वार्डेन के बयान दर्ज है। डीएम की संस्तुति पर परियोजना निदेशक ने वित्त एवं लेखाधिकारी को मूल विभाग में भेजने की संस्तुति की थी। परियोजना निदेशक ने उन्हे मूल विभाग मे भेज दिया परन्तु लेखाधिकारी ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया, अब परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी से जाॅच आख्या मांगी गई तब पता चला कि उसे पूर्व बीएसए उसे अपने साथ ले गये है, इसलिये जाॅच आख्या महोबा के डीएम को पत्र भेजकर मंगवाई गई ताकि उसे उच्च न्यायालय मे पेश की जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 November 2012 by admin
सरकार की मिडडेमील योजना के तहत जिले के 280 विघालयो मे विघार्थियो को भोजन ने मिलने से भूखे पेट घर वापसी हो रही है। जिले के 3625 विघालय के विघार्थियों को पका पकाया भोनज मिल रहा जिसमे 2544 प्राथमिक, 999 जूनियर हाईस्कूल, 44 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, 24 बालश्रम विघालय, 14 समाज कल्याण विभाग के कुल प्राथमिक विघालय के 4,24,427 जूनियर हाई स्कूल मे 1,45,938 विघार्थियों को भोजन मिलने का निर्देश है। आकड़ो की बात मानी जाये तो सभी को भोजन मिल रहा है, परन्तु विभागीय जाॅच के निरीक्षण मे जब 755 विघालयों का निरीक्षण किया गया तो 111 विघालयो मे भोजन बनते नही देखा गया, प्राधिकरण की जाॅच मे ये संख्या 280 है। जिला समन्वयक मन्जू यादव का कहना है विघालय मे भोजन बन रहा जनपद के कई शिक्षिक जो गैर जनपद चले गये उनके स्थान पर आयें शिक्षिको के मोबाइल नम्बर नही मिल पाये वो खण्ड शिक्षा अधिकारी से मागे गये है ताकि सही सूचना दी जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2012 by admin
डीएम हरदोई ने उन अधिकारियों को चेताया जिन्हें सम्बन्धित शिकायतें विभागवार उनके कार्यालय मे लम्बित है। डीएम ने कहा निर्देशो का अनुपालन करके सभी लम्बित शिकायतों का निस्तारण करें, प्रगति रिपोर्ट की सही रिपोर्ट पेश की जायें। वह विकास भवन के सभागार मे बोल रहे थे, उन्होने कहा मंडलायुक्त लोकवाणी मुख्यमन्त्री के लम्बित सन्दर्भो का निस्तारण 15 दिनों के अन्दर किया जायें। मनरेगा मे महिला श्रमिक की संख्या बढ़ाने, पीएमजीएसवाई मे जिन मार्गाे की मरम्मत या नये मार्गो का निर्माण कराया जा रहा है सूची उपलब्ध कराई जायें। इन्दिरा आवासो खण्ड विकास अधिकारी का भ्रमण स्वच्छ शौचालय 30 लोहिया ग्रामों मे स्वच्छ शौचालय पेय जल योजना छात्रवृत्ति, प्राथमिक शिक्षा, कृषि खाद्य, बीज लघु सिचाईं आदि की समीक्षा बैठक कर रहे थें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी राकेश मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2012 by admin
हरदोई जनपदीय के परिषदीय विघालयों मे जो लगभग 60 फीसदी विघार्थियो को अब ड्रेस बगैर अनुमति प्राप्त किये नही बांटी जा सकेगी। परिषदीय परियोजना निदेशक ने ड्रेस की गुणवत्ता जाॅचने हेतु टीम के गठन मे निर्देश दिये है, जनपद के पाॅच लाख तेरह हजार आठ सौ इकहत्तर विघार्थियों को ड्रेेस उपलब्ध करानी थी इसके लिये बीस करोड़ पचपन लाख अडतालिस हजार चार सौ रूपये की धनराशि भी आ चुकी है। प्रत्येक विघार्थी को दो दो ड्रेसो के हिसाब के चार सौ रूपये की धनराशि के हिसाब से एक विघायल को कम से कम बीस हजार रूपये से एक लाख रूपये कोटेशन के आधार पर ड्रेस खरीदना था, परियोजना ने पाच नवम्बर तक ड्रेस का वितरण होना था, अभी तक सूचना के अनुपात मे चालसी फीसदी ही ड्रेस बांटी गई है। अब परियोजना निदेशक ने ड्रेस वितरण पर रोक लगाते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से बीएसए कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर गुणवत्ता जाॅच कर अनुमति मिलने पर ही अब ड्रेस बांटी जायेगी। गठित समिति मे नायब तहसीलदार, बीआईओ सहायक विकास अधिकारी, कानून गो, जिला समन्वयक लेखा अधिकारी शामिल होगे। इस पत्र के मिलते ही विभाग मे हड़कम्प मच गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 November 2012 by admin
उवर्रक मे मिलावट की जाॅच जागरूक किसान स्वयं खाद असली है या नकली, कर सकते है। कृषि अधिकारी अमर सिंह के मुताबिक जो किसान निजी खाद की दुकानों से खाद खरीद रहे है, डीएपी असली है या नकली तो डीएपी के दाने जमीन पर बिखरा दे फिर उन्हें जूते से मसल दे यदि डीएपी शुद्व है तो दाने नही फूटेगें, फूट जाये ंतो समझो मिलावट है। तथा दानो को गर्म करने पर दाने फूलकर साबूदाना की तरह हो जाये तो समझे शुद्व है। डीएपी मे नाइट्रोजन की उपलब्धता जानने के लिये एक ग्राम पिसी डीएपी मे चूना मिलाकर सूघेे, अमोनिया की गन्ध लगेगी तो डीएपी मे नाइट्रोजन है नही तो मिलावट। इसी प्रकार डीएपी की कई तरह से जाॅच की जा सकती है। इसी तरह यूरिया चमकदार होती है। समान आकार के दाने मे घुलनशील होती है आॅच लगने पर कतई घुल जाती है, हथेली पर पानी लेकर 10-15 दाने डाले शुद्व यूरिया ठण्डक देती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com