हरदोई जनपदीय के परिषदीय विघालयों मे जो लगभग 60 फीसदी विघार्थियो को अब ड्रेस बगैर अनुमति प्राप्त किये नही बांटी जा सकेगी। परिषदीय परियोजना निदेशक ने ड्रेस की गुणवत्ता जाॅचने हेतु टीम के गठन मे निर्देश दिये है, जनपद के पाॅच लाख तेरह हजार आठ सौ इकहत्तर विघार्थियों को ड्रेेस उपलब्ध करानी थी इसके लिये बीस करोड़ पचपन लाख अडतालिस हजार चार सौ रूपये की धनराशि भी आ चुकी है। प्रत्येक विघार्थी को दो दो ड्रेसो के हिसाब के चार सौ रूपये की धनराशि के हिसाब से एक विघायल को कम से कम बीस हजार रूपये से एक लाख रूपये कोटेशन के आधार पर ड्रेस खरीदना था, परियोजना ने पाच नवम्बर तक ड्रेस का वितरण होना था, अभी तक सूचना के अनुपात मे चालसी फीसदी ही ड्रेस बांटी गई है। अब परियोजना निदेशक ने ड्रेस वितरण पर रोक लगाते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से बीएसए कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर गुणवत्ता जाॅच कर अनुमति मिलने पर ही अब ड्रेस बांटी जायेगी। गठित समिति मे नायब तहसीलदार, बीआईओ सहायक विकास अधिकारी, कानून गो, जिला समन्वयक लेखा अधिकारी शामिल होगे। इस पत्र के मिलते ही विभाग मे हड़कम्प मच गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com