उवर्रक मे मिलावट की जाॅच जागरूक किसान स्वयं खाद असली है या नकली, कर सकते है। कृषि अधिकारी अमर सिंह के मुताबिक जो किसान निजी खाद की दुकानों से खाद खरीद रहे है, डीएपी असली है या नकली तो डीएपी के दाने जमीन पर बिखरा दे फिर उन्हें जूते से मसल दे यदि डीएपी शुद्व है तो दाने नही फूटेगें, फूट जाये ंतो समझो मिलावट है। तथा दानो को गर्म करने पर दाने फूलकर साबूदाना की तरह हो जाये तो समझे शुद्व है। डीएपी मे नाइट्रोजन की उपलब्धता जानने के लिये एक ग्राम पिसी डीएपी मे चूना मिलाकर सूघेे, अमोनिया की गन्ध लगेगी तो डीएपी मे नाइट्रोजन है नही तो मिलावट। इसी प्रकार डीएपी की कई तरह से जाॅच की जा सकती है। इसी तरह यूरिया चमकदार होती है। समान आकार के दाने मे घुलनशील होती है आॅच लगने पर कतई घुल जाती है, हथेली पर पानी लेकर 10-15 दाने डाले शुद्व यूरिया ठण्डक देती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com