Posted on 25 September 2012 by admin
डिजिटल इमेजिंग और प्रिंटिंग समाधान के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणी तथा दशक का सर्वोच्च प्रोजेक्ट निर्माता एपसन ने लखनऊ में 24 सितम्बर 2012 को अपना एनसोल्यूशंस प्रोग्राम 2012 पेश किया है और इसके साथ ही साझेदारों के साथ यह अपना संबंध मजबूत कर रहा है। एपसन का वार्षिक एनसोल्यूशन पार्टनर एंगेजमेंट प्रोग्राम सिस्टम इंटीग्रेटर्स ध् कॉरपोरेट रीसेलर्स और ऑफिस ऑटोमेशन पार्टनर को लक्ष्य करता है। इसमें बड़ी संख्या में सिस्टम इंटीग्रेटर (एसआई) और एपसन के कुछ प्रमुख कॉरपोरेट ग्राहकों ने भी हिस्सा लिया। एपसन का लक्ष्य देश के 16 प्रमुख शहरों को इस प्रोग्राम से कवर करना है। उसे उम्मीद है कि देश भर में होने वाले इस एनसोल्यूशन आयोजन से 2012 में वह करीब 1500 मौजूदा और भावी पार्टनर्स तक पहुंच सकेगा।
एपसन के इस एनसोल्यूशन प्रोग्राम का लक्ष्य सिस्टम इंटीग्रेटर्स ध् कॉरपोरेट रीसेलर्स और ऑफिस ऑटोमेशन पार्टनर का सशक्तिकरण है और इसका लाभ यह होगा कि इसके ग्राहक एपसन उत्पादों और समाधानों के उपयोग से लाभ पाने की स्थिति में रहेंगे। एपसन भी अपने पार्टनर को नई प्रौद्योगिकीय प्रगति पर प्रशिक्षण देने के इंतजार में है। इसका मकसद यह है उद्योग की मौजूदा प्रवृत्तियों से संबद्ध नई दिलचस्प जानकारियां दी जाए। साझेदारों को बाजार की अपनी जानकारी मजबूत करने में सहायता करने के लिए पूरे दिन के वॉक इन ईवेन्ट में उत्पाद का आकर्षक प्रदर्शन होता है जिसमें एपसन उत्पादों के इस्तेमाल पर रोशनी डाली जाती है। इसके अलावा, एपसन के वरिष्ठ प्रबंधन ने इच्छुक साझेदारों को कंपनी की पृष्ठभूमि और भविष्य की योजना के संबंध में जानकारी दी।
इस मौके पर अपने विचार रखते हुए एपसन इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स श्री एसएम राम प्रसाद ने कहा, “हम जानते हैं कि पार्टनर क्या मूल्य लाते हैं और हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि हमारे ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उन्होंने अपनी सुविज्ञता बढ़ाई है। हमलोग सक्रियता से सिस्टम इंटीग्रेटर समाज को जोड़ते रहे हैं और इस एनसोल्यूशन प्रोग्राम से हमारा लक्ष्य साझेदारों के साथ अपने संबंध को अगले स्तर पर ले जाना है। हम अपने संबंधों को मजबूत करने और इस तरह अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान डिलीवर करने की उम्मीद करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आज की पहल साझेदारों को ग्राहकों की आवश्यकता को समझने और उन्हें पूर्ण करने में सहायता करेगी तथा ग्राहकों को वह मूल्य मिलेगा जो एपसन के उत्पाद और समाधान मुहैया कराते हैं। हम अपने साझेदारों की निरंतर सहायता करने की उम्मीद करते हैं और उनकी प्रतिभा तथा कौशलों को निखारने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं जो आखिरकार कंपनी के विकास के लिए आवश्यक होगा।”
कार्यक्रम के दौरान एपसन ने अपने साझेदारों को सूचित किया कि गए साल वह 20 प्रतिशत बढ़ गया है और वित्त वर्ष 2011-12 में उसका कारोबार 604 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा, बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी इंकजेट प्रिंटर और ऑल इन वन में अब 23 प्रतिशत (भारत में नंबर 2), प्रोजेक्टर में 14 प्रतिशत (भारत में नंबर 1), डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में 53 प्रतिशत और प्वाइंट ऑफ सेल ध् बिलिंग प्रिंटर में 52 प्रतिशत (भारत में नंबर 1) है। भारत एक प्राथमिकता वाला बाजार है। इसलिए एपसन शिक्षा, बैंकिंग, वित्त, बीमा उद्योग और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के साथ-साथ एसओएचओ वर्ग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कशिश में है।
एनसोल्यूशन प्रोग्राम में एपसन ने प्रमुख उत्पाद प्रदर्शित किए जैसे एल सीरिज प्रिंटर, जिसमें दुबारा भरने योग्य वाह्य इंक टैंक हैं और के सीरिज के मोनो इंकजेट प्रिंटर जिसे एपसन मोनो लेजर प्रिंटर से बेहतर कहता है। कंपनी ने नए प्रोजेक्टर मॉडल भी प्रदर्शित किए थे। इनमें 3डी प्रोजेक्टर, एप्पल डॉकिंग प्रोजेक्टर, अल्ट्रा पोर्टेबल प्रोजेक्टर, हाई ल्युमेन्स प्रोजेक्टर शामिल हैं। एपसन जापान से ऐसे उत्पाद तैयार करने लिए फोकस बढ़ रहा है जो भारतीय उपभोक्ता के लिए खासतौर से तैयार किए गए हों। इस आलोक में एपसन ने कहा है कि वह भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए नए उत्पाद पेश करना जारी रखेगा। कंपनी ने कुछ नए वर्ग में प्रवेश करने तथा उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने की भी बात की है। पोर्टेबल लेबल प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और फैक्ट्री ऑटोमेशन, वीयरेबल इमेजिंग डिवाइसेज, शॉर्ट रन लेबल प्रिंटिंग और टेक्सटाइल प्रिंटिंग कुछ आकर्षक क्षेत्र हैं जिनमें एपसन कदम रखेगा।
एपसन के बारे में
एपसन इमेजिंग और इनोवेशन के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणी है और अपनी कौमपैक्ट, बिजली की बचत वाली बेहद सूक्ष्म तकनालॉजी तथा उत्पादों की श्रृंखला के जरिए दुनिया भर के ग्राहकों की दूरदृष्टि से आगे जाने के लिए प्रतिबद्ध है। एपसन के उत्पादों में एंटरप्राइज के लिए प्रिंटर, 3एलसीडी प्रोजेक्टर और सेंसर तथा अन्य माइक्रोडिवाइस हैं। एपसन समूह का नेतृत्व जापान का सीको एपसन कॉरपोरेशन करता है। दुनिया भर में इसकी 97 कंपनियां हैं जिनमें 75,000 कर्मचारी हैं। दुनिया भर के जिन देशों में यह समूह काम करता है वहां के पर्यावरण और समाज को अपने योगदान पर इसे गर्व है।
एपसन इंडिया के बारे में
एपसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का निगमन वर्ष 2000 में हुआ था। यह देश के सभी प्रमुख शहरों में मौजूद है और एपसन के उत्पाद कंप्यूटर पेरीफेरल के पूरे बाजार की जरूरत पूरी करते हैं और उन उपभोक्ताओं की भी जरूरतें पूरी करते हैं जिनकी खास जरूरतें हैं। एपसन इंडिया का मुख्यालय बंगलौर में है और गुणवत्ता व मूल्य के लिहाज से इसकी अच्छी ख्याति है। कंपनी एपसन डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, इंकजेट ऑल इन वन्स, लेजर प्रिंटर, प्लाइंट ऑफ सेल प्रिंटर्स और सिस्टम्स, स्कैनर और एलसीडी प्रोजेक्टर का विपणन और बिक्री के बाद की सेवा मुहैया कराती है। इन श्रेणियों में से ज्यादातर में एपसन नंबर 1 या नंबर 2 ब्रांड है और तेजी से बढ़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
भारत के दूसरे सबड़े निजी बैंकए एचडीएफसी बैंक ने आज देश में अपने 10,000वें ऑटोमेटेड टेलर मशीन एटीएम की शुरुआत की। यह 10,000वाँ एटीएम अजमेर शरीफ दरगाह के पास हैए जो सभी धर्मावलंबियों के लिए एक पवित्र तीर्थस्थल है। मील का पत्थर पार करने के इस अवसर का समारोह मनाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी अजमेर शाखा के 10,000वें ग्राहक को इस एटीएम के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है। एचडीएफसी बैंक अब भारत का तीसरा और निजी भारतीय बैंकों में दूसरा ऐसा बैंक बन गया हैए जिसके पास देश भर में 10,000 से ज्यादा एटीएम का नेटवर्क है। देश में एचडीएफसी बैंक की पैठ ज्यादा गहरी होने के साथ.साथ एटीएमए इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग जैसे डायरेक्ट बैंकिंग चैनल ज्यादा महत्वपूर्ण हो रहे हैं। एचडीएफसी बैंक ग्राहकों की सुविधा पर पूरा जोर देता है। इसलिए बैंक का यह प्रयास है कि एटीएम के व्यापक नेटवर्क के जरिये हम अपने ग्राहकों के लिए बैंक सेवाओं को ज्यादा आसान और सुविधाजनक बनायें। रणनीतिक स्थानोंए जैसे अजमेर शरीफए पर लगे एटीएम से लाखों ग्राहकों को अपनी बैंकिंग जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है। निकट भविष्य में एचडीएफसी बैंक और ज्यादा भौगोलिक क्षेत्रों में अपने एटीएम नेटवर्क का विस्तार जारी रखेगा।
इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार करने के मौके पर श्री राहुल भगतए कंट्री हेडए रिटेल लाएबिलिटीज, मार्केटिंग एंड डायरेक्ट बिजनेस चैनल, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘बीते सालों में एचडीएफसी बैंक ने अपने ऐसे इलेक्ट्रॉनिक चैनल विकसित किये हैंए जो हर भौगोलिक क्षेत्र के ग्राहकों को विकल्प और सुविधाएँ देते हैं। हमारे 70 प्रतिशत एटीएम चार महानगरों से बाहर लगे हैं। इस रणनीति की सफलता का प्रमाण इस तथ्य से मिलता है कि हमारे 82 प्रतिशत लेनदेन इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के माध्यम से होते हैं और हमारे 83 प्रतिशत सक्रिय ग्राहक महीने में कम.से.कम एक बार एटीएम का इस्तेमाल करते हैं।’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
सेन्ट्र ल बैंक आफ इंडिया आंचलिक कार्यालय लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्था न स्थाापित करने में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाह करने पर सर्टीफिकेट आफ एक्सीणलेन्स भारत सरकार के केन्द्री य ग्रामीण विकास मंत्री श्री जय राम रमेश द्वारा प्रदान किया गया। बैंक की ओर से यह पुरस्काार श्री आर.बी.गुप्ताम महाप्रबंधक प्राथमिकता क्षेत्र द्वारा ग्रहण किया गया। विदित हो कि बैंक द्वारा देश में 46 ग्रामीण स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्था न स्थािपित किए गए हैं जिनके माध्यगम से ग्रामीण युवकों के कौशल उन्नथयन के लिए प्रशिक्षण देकर प्रोत्सानहित किया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
बीएनएनएल ने बेसिक फोन ग्राहकों के लिए असीमित काल के बड़े और छोटे शहरों के लिए अलग-अलग दो प्लाॅन लांच किये है। इस प्लाॅन से अपने बेसिक और मोबाइल नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी काॅल कर सकेंगे। बीएसएनएल की लचर कार्यप्रणाली के कारण बड़ी संख्या में बेसिक फोन ग्राहक कम्पनी से नाता तोड़ चुक है।
इसके लिए मोबाइल क्रांति भी जिम्मेदार है, लेकिन फोन सरंडर करने वाले अधिकतर ग्राहकों ने यही कहकर फोन बंद कराया है कि उनकी शिकायतों को समय से नही सुना जाता है। एक लाख से कम ग्राहक संख्या वाले शहरों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए यूएल 350 और यूएल 500 नाम के दो प्लाॅन है। यूएल 350 में मासिक किराया 350 रूपये होगा। इस प्लाॅन से बेसिक फोन उपभोक्ता बीएसएनएल के बेसिक फोन नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी काॅल कर सकेंगे। इस प्लाॅन में मोबाइल पर काल करन पर एक रुपये मिनट शुल्क देना होगा।
यूएल 500 के प्लाॅन में 500 रूपये मासिक किराया होगा। इसमें अपने बेसिक नेटवर्क से साथ ही मोबाइल नेटवर्क पर भी असीमित लोकल और एसटीडी काल करने की सुविधा मिलेगी। एक लाख से अधिक कनेक्शन वाले शहरों (लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बनारस, इलाहाबाद) के लिए यूएल 450 और यूएल 600 नाम के दो प्लान है।यूएल 450 में बेसिक फोन उपभोक्ता बीएसएनएल के बेसिक फोन नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी काॅल कर कसेंगे। इस प्लाॅन में मोबाइल पर काॅल करने पर एक रुपये मिनट शुल्क देना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 08 September 2012 by admin
भारत के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक को फोर्ब्स एशिया की प्रतिष्ठित ‘फैब 50’ सूची में जगह दी गयी है। इस साल एचडीएफसी बैंक ने इस अभिजात्य सूची में वापसी की है और यह फोर्ब्स एशिया की फैब 50 के 2012 संस्करण में शामिल 11 भारतीय कंपनियों में से एक है। एचडीएफसी बैंक को एशिया की सबसे दमदार कंपनियों की इस सूची में लगातार पाँच वर्षों (2005 से 2010) तक जगह दी गयी थी। इस सूची में भारत का स्थान चीन के बाद दूसरा है। चीन की 23 कंपनियों का नाम शीर्ष 50 कंपनियों की इस सूची में आया है। पिछले साल भारत की केवल 7 कंपनियाँ इस सर्वेक्षण में आ सकी थीं। फोर्ब्स एशिया की फैब 50 में कुल 50 कंपनियों में केवल 2 ही बैंक हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही बैंक भारत से हैं दृ एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक। इस साल ‘फैब 50’ की सूची उन कंपनियों के दमखम का प्रमाण है जो आर्थिक धीमेपन का सामना करके एशिया, अमेरिका और यूरोप में बढ़ोतरी जारी रख पा रही हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने इन शीर्ष 50 कंपनियों के बारे में लिखा है, “एक धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था केवल अच्छी चल रही कंपनियों को वास्तव में महान कंपनियों से अलग करके दिखा देती है।” भारत से एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी इस सूची में वापस अपनी जगह बनायी है। इस साल भारतीय दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स ने इस सूची में पहली बार जगह पायी है। साल 2012 की फैब 50 सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियाँ हैं दृ एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईटीसी, टाटा मोटर्स और टाइटन इंडस्ट्रीज। ये शीर्ष 50 कंपनियाँ उन 1295 कंपनियों की सूची में शीर्ष पर रही हैं, जिनकी कम-से-कम 3 अरब डॉलर की सालाना आमदनी या बाजार पूँजी (मार्केट कैप) है। आमदनी, मुनाफा, पूँजी पर लाभ (आरओसी), शेयर भाव की चाल और भविष्य के अनुमानों का मूल्यांकन करके फोर्ब्स एशिया की फैब 50 सूची को अंतिम रूप दिया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 September 2012 by admin
अतनु सेन देश के विशालतम निजी जीवनबीमाकर्ता एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बन गए हैं। उन्होंने पदासीन श्री एम. एन. राव के हाथों से कमान ली है जो 31 अगस्त 2012 को रिटायर हो गए हैं।
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से इकोनाॅमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट रहे श्री सेन ने एक प्रोबेशनरी आॅफिसर के नाते 1977 में एसबीआई के साथ अपना करियर शुरू किया था। 35 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने फ्रैंकफर्ट में बैंक के कार्यालय सहित बैंक के विभिन्न सर्कल्स (परिमंडलों) में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने बैंक के मुंबई सर्कल में चीफ जनरल मैनेजर का महत्वपूर्ण पद भी संभाला और महाराष्ट्र व गोवा में बैंक के व्यवसाय की जिम्मेदारी ली, जहाँ उनके कार्यक्षेत्र में 1200 से अधिक शाखाएं रही हैं। उनका पिछला पदभार भारतीय स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ क्रेडिट एंड रिस्क आॅफिसर के रूप में था। अपनी नियुक्ति पर श्री सेन ने कहा, ’’सेक्टर जिस प्रगतिशील दौर से गुजर रहा है, उसे देखते हुए यह एक चुनौती भरा काम होगा। एसबीआई की जानीमानी ब्रांड इक्विटी का लाभ लेते हुए मेरा लक्ष्य है लाभदायक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना और लाइफ इंश्योरेंस को देश के दूरदराज के क्षेत्रों तक पहँुचाना होगा, जिससे लाइफ इंश्योरेंस की पहुँच बढेगी।’’
उनके शामिल होने से एसबीआई लाइफ को विशाल संस्थानों, बिजनेस यूनिट्स और खासकर जोखिम में पडी सशक्त रणनीति क्षमताओं का प्रबंधन करने में अनुभव की विशाल पूँजी मिलेगी, जो अगले दौर में एसबीआई लाइफ के बहुमुखी विकास में अहम होगी।
आईआरडीए की जून 2012 के इंडस्ट्री डाटा पर आधारित नवीन रिपोर्ट के अनुसार वित वर्ष 13 के लिए नए बिजनेस प्रीमियम कलेक्शन की दृष्टि से एसबीआई लाइफ निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में क्रमांक 1 पर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 September 2012 by admin
लखनऊ सेन्ट्र ल बैंक आफ इंडिया आंचलिक कार्यालय लखनऊ के उप आंचलिक प्रबंधक श्री देव करन से प्राप्तर जानकारी के अनुसार सेन्ट्रकल बैंक ऑफ इंडिया पहला राष्ट्री यकृत बैंक है, जिसने मुख्ये ग्राहक सेवा अधिकारी के रूप में श्री यू. सांगेकर की नियुक्ति की है. श्री सांगेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में महाप्रबंधक, एचआरडी, रह चुके हैं। बैंक में ग्राहक सेवा को बढ़ाने तथा गुणवत्ताग में सुधार हेतु एक बड़ा कदम है. किसी भी शिकायत को बैंकिंग लोकपाल के समक्ष भेजने से पूर्व, बैंक एवं उसके ग्राहकों के मध्यस विवाद-निपटान करना उनका मुख्ये कार्य होगा. उनकी इस नियुक्ति से शिकायतों का त्वोरित एवं पूर्ण ध्या न पूर्वक निपटान हो सकेगा क्यों कि वे एक आंतरिक लोकपाल की तरह कार्य करेंगे और पीडि़त ग्राहक उनके कार्यालय से सीधे संपर्क कर सकेंगे. किसी भी विवाद को उनके निम्नकलिखित पते पर उन्हें प्रेषित किया जा सकता है :
मुख्यन ग्राहक सेवा अधिकारी
सेन्ट्रमल बैंक ऑफ इंडिया
दूसरा तल, मुंबई मुख्यर शाखा
एम.जी.रोड, फोर्ट
मुंबई - 400023
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 August 2012 by admin
अगर आपको ज्वैलरी से प्यार लेकिन साथ ही बहुत भारीभरकम, अजीब सी ज्वैलरी से लदे हुए दिखना नहीं चाहते तो आपके सवाल का ओरा दे रहा है एक बेहतरीन जवाब!
भारत की बेहतरीन जूलरी रिटेल चेन ओरा लेकर आए हैं एवरीडे बीडेजलर्स, हल्की जूलरी का एक नया कलेक्शन। इस कलेक्शन में आपको मिलती है डायमण्ड से सजी रिंग्स, ईयररिंग्स और पेंडेंट इंसेंबल्स जिसमें 73 फेसेट वाले हीरों से लेटिनम और सोने में रची गई हैं। ओरा के 73 फेसेट डायमण्ड के कट आमतौर पर मिलने वाले 57 फेसेट वाले डायमण्ड से बेहद शानदार हैं। ज्यादा फेसेट और अनूठे ढंग के कट से डायमण्ड को एक संपूर्ण सम्मति तो मिलती है साथ ही इससे डायमण्ड ज्यादा रोशन होता है और एक अनोखी चमक से चमकता है।
टोरा का रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट इसेंबल्स का यह नया एवरीडे बीडेजलर्स कलेक्शन अपने साथ लाया है गुलाबी, सफेद और पीले सोने से दमकती लुभाने वाली नई डिजाइंस। इसके अलावा कलेक्शन में आपको मिलती हैं दो टोन में मैट और ग्लाॅस फिनिश वाली नए जमाने की डिजाइंस जिन्हें लेटिनम से बनाया गया है। आप अपने पारंपरिक रूप को 22 कैरेट बीआईएस हाॅलमार्क वाले सोने के इस कलेक्शन से और ज्यादा अलंकृत कर सकते हैं। ओरा इस संपूर्ण सेट को अपनी पसंद बनाने वाले ग्राहकों को फ्री 18 कैरेट इटेलियन गोल्ड चेन देकर उनकी शाॅपिंग को ज्यादा मूल्यवान बना रहा है। सोने की दिनोंदिन बढती कीमतों के बीच यह कलेक्शन आपको विकल्प देता है कि आप अपने बजट में ही शानदार डिजाइंस को अपना बना सकते हैं।
तो अब इंतजार कैसा, आपके शहर का नजदीकी ओरा स्टोर आपकी राह देख रहा है। जाइए और खास आपके लिए बनाए गए रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट इंसेंबल्स की मात्र 10,000 रुपए से शुरू बेहतरीन रेंज में से अपनी पसंद चुन लीजिए। चाहे आप काम पर हों, माॅल में हो या फिर दोस्तों के साथ एक शाम क ेमजे ले रहे हों, ओरा की यह भेंट आपके हर दिन को सरल, सहज और आकर्षक बना देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 August 2012 by admin
भारत पसन्दीदा लाइफस्टाइल चैनल टीएलसी अन्तर्राष्ट्रीय मेकओवर श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर के भारतीय प्रतिरूप को प्रस्तुत करने जा रहे है। व्हाॅट नाॅट टु वेअर-इंडिया श्रृंखला को प्रस्तुत करेंगी अभिनेत्री सोहा अली खान और जाने-माने स्टायलिस्ट अकी नरूला, वे इस श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को बेहतर पोशाक चुनने के लिए प्रेरित करेंगे। 13 भाग वाली श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया को टीएलसी पर हर रात 10 बजे दिखाया जाएगा और इसका शुभांरभ 3 सितंबर से हो रहा है। चाहे अपनी गृहस्थी तक ही सीमित होकर रह गई गृहणियां हों, या ऐसी प्रोफैशनल जो पोशाकों की ओर ध्यान नहीं देती, अथवा ऐसी उद्यमी जो अपने कारोबार में तो जोखिम उठा लेती है, पर अपने वाॅडरोब के मामले में नहीं, वहाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया श्रृंखला महिलाओं को एक अनूठी पहचान देकर उन्हें सशक्त बनाएगी, लेकिन साथ ही उनकी भिन्न जीवनशैली को भी सक्रिय बनाए रखेगी। इन महिलाओं को उनके मित्रों और परिवार ने नामांकित किया है, और हरेक एपिसोड इन महिलाओं की एक निजी यात्रा को दिखाता है कि वे किस तरह अपने एक नये और सशक्त रूप से परिचित होती है, जब वे अपने वाॅडरोब की उन पोशाकों से विदा लेती है जिन्हंे कभी पहनना ही नहीं चाहिए था। राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया पैसिफिक ने कहा, टीएलसी भारतीय टेलीविजन पर दुनिया के बेहतरीन अनुभवों को प्रस्तुत करने में सबसे आगे रहा है। भिन्न प्रकार के और प्रेरक कार्यक्रमों की सीमाओं को और आगे बढ़ाते हुए हमें एक और प्रासंगिक तथा नई भारत आधारित श्रृंखला व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया प्रस्तुत करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है। इस श्रृंखला को शानदार व्यक्तित्व वाली सोहा अली खान और विशेषज्ञ अकी नरूला प्रस्तुत कर रहे है, यह श्रंृखला स्टाइल परिवर्तन की एक नई लहर को सक्रिय करेगी और लाइफस्टाइल कार्यक्रमों में एक नया मानक स्थापित करेगी। टेलीविजन पर अपने पहले कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सोहा अली खान ने कहा मैं टी एल सी का एक हिस्सा बनने पर बेहद प्रसन्न हूॅ। ये मेरा एक पसंदीदा चैनल है। व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया एक बेहद दिलचस्प मेकओवर श्रृंखला है जो स्टाइल के सिलसिले में महिलाओं की जागरूकता से जुड़ी भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक यात्राएं है। हम उम्मीद करते है कि इस कार्यक्रम को बनान में हमें जितना आनन्द आया, दर्शकों को इसे देखने में भी उतना ही मजा आएगा।
किसी अन्तर्राष्ट्रीय चैनल के लिए अपनी पहली टेलीविजन श्रृंखला की मेेजबानी करते हुए अकी नरूला ने कहा टी एल सी की श्रृंखला व्हाॅट टु वेअर इंडिया मेरे लिए मेजबानी करने और दिशा निर्देशन करने के लिहाज से अब तक का सबस बेहतरीन और सृजनात्मक मंच रहा। ये एक ऐसी श्रृंखला है जो गहन शोध पर आधारित है अंतःक्रियात्मक है और गहराई से जानकारी देती है, इसमें मै प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए फैशन और स्टाइल से जुड़े अपने बरसों के अनुभव का इस्तेमाल कर पाया। दर्शक देखेंगे कि किस तरह सोहा और अकी प्रतियोगियों के नजरिये को उनके खुद के प्रति कैसे बदल देते है। प्रतियोगियों को अपने वाॅडरोब में सुधार लाना होता है और 360 डिग्री कोण वाले आइने के सामने देखना होता है। जब प्रतिभागी शाॅपिंग और सही स्टाइल वाली ड्रैसिंग के नियम भूल जाते है तो स्टाइल एक्सपर्ट सोहा और अकी स्पष्ट शब्दों में उन्हें इस बारे में चेतात है। उनका कहना है कि क्या पहनना है और क्या त्यागना है, इस बारे मंे फैसला एकदम स्पष्ट होना चाहिए। इसके नतीजे में महिलाएं एकदम नए रूप और स्टाइल में उन मित्रांे, परिवार और साथियों के सामने पेश होती हैं जिन्होंने उन्हंे नामांकित किया था।
दर्शक देखेंगे कि जब टीएलसी पर 3 सितम्बर से हर रात 10 बजे वहाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया आएगा और प्रतियोगी जब अपना सम्पूर्ण रूप परिवर्तन देखेंगे तो उनकी आंखों में खुशी के आंसु भी होगे और मन में संतुष्टि का आनन्द भी। व्हाॅट नाॅट टु वेअर इंडिया, बी बी सी द्वारा अभिकल्पित मूल प्रारूप पर आधारित है और इसे बी बी सी वल्र्डवाइड ने बनाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 August 2012 by admin
बैंक कर्मचारियों के हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश में भी वित्तीय गतिविधियां ठप्प हैं। हड़ताली कर्मचारी बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और गैर प्रमुख सेवाओं की आउटसोर्सिग का विरोध कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों के बैंकों में आज दूसरे दिन कामकाज पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। बैकिंग क्षेत्र की अलग-अलग यूनियनों के पदाधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में एकत्र होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।
दो दिवसीय हड़ताल में राज्य के विभिन्न बैंकों की करीब 10 हजार शाखाओं के तकरीबन 1.5 लाख बैंककर्मी शामिल हैं। हड़ताल से ग्राहक सेवा, चेकों के समाशोधन, बैंक लॉकर से सम्बंधित कार्य, पूंजी बाजारों और बैंक द्वारा चलाई जाने वाली सभी गतिविधियां प्रभावित हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सदस्य वाई.के.अरोड़ा ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा कि निजीकरण, आउटसोर्सिंग, अनुकम्पा नियुक्ति और बैंकिंग संशोधन विधेयक के खिलाफ बैंककर्मी हड़ताल कर रहे हैं।
अरोड़ा ने कहा कि हमारी हड़ताल आज समाप्त हो जाएगी, लेकिन अगर केंद्र सरकार गूंगी-बहरी बनी रही तो जल्द आंदोलन और तेज होगा और बैंकों में अनिश्तिकालीन हड़ताल होगी। नकदी निकालने के लिए लोगों को एटीएम पर निर्भर होना पड़ रहा है। हालांकि आम आदमी को नगदी को लेकर परेशानी न हो इसके लिए बैंकों की तरफ से एटीएम मशीनों में पर्याप्त धन जमा कराया गया है लेकिन कुछ जगहों पर एटीएम में नगदी समाप्त होने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com