Archive | Companies

नोकिया की ट्विन पेषकष - ’मेड इन इंडिया‘ डूएल सिम फोन

Posted on 23 June 2011 by admin

नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 डूएल सिम म्युज़िक फोन
रचेंगे प्रवेष स्तर के बाजार में नए मानक

रायपुर - नोकिया ने आज यहां अपने दो नए स्टाइलिष, किफायती हैंडसेट नोकिया ब्2.00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया ग्1.01  डूएल सिम म्युज़िक फोन भारतीय बाजार में उतारने की घोशणा की है। नोकिया ने कुछ हफ्तों के लिए डिजिटल और रेडियो अभियान चलाया जिसमें षहर के जुड़वाओं को नए नोकिया डूएल सिम फोन लाॅन्च करने और एक दिन के लिए नोकिया का ब्रांड एम्बैसडर बनने के लिए आमंत्रित किया।

nokia-dual-sim-launch-by-twins-in-raipurभारत में निर्मित ये दोनों हैंडसेट नोकिया की चेन्नई स्थित फैक्टरी में तैयार किए गए हैं और इन दोनों माॅडलों पर आसानी से सिम कार्डों के बीच अदला-बदली करने की सुविधा है और वो भी फोन की खूबियों या मस्ती से समझौता किए बगैर! भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन नए हैंडसेटों ने आविश्कारिता और ग्राहकों की सुविधा, इंटरनेट ब्राउज़िंग तथा मनोरंजन जरूरतों को पूरा करने संबंधी नए मानक रचे हैं।

ये दोनों फोन स्मार्ट मल्टीपल सिम मैनेजमेंट की पेषकष करते हैं जिनमें ईज़ी स्वैप, अपने वर्ग में सबसे अधिक एक्सपैंडेबल मेमरी क्षमता ( Nokia C2-00 की 32 जीबी) और बेहतर म्युज़िक क्षमताएं (नोकिया X1-01 में 106phon की जबर्दस्त क्षमता वाले इन-बिल्ट लाउडस्पीकर) हैं। इसके अलावा, नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 बेहद आकर्शक और सुविधाजनक कीमत पर उपलब्ध हैं और ये डूएल सिम कार्यप्रणाली के साथ नोकिया मल्टीमीडिया फोन की ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।

इन दोनों नए फोन के लाॅन्च के मौके पर श्री नबेन्दु रे, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, नोकिया इंडिया ने कहा, ’’नोकिया में हम अपने ग्राहकों के नज़दीकी बनाए रखने और उनकी बदलती जरूरतों तथा आकांक्षाओं के अनुरूप उत्पादों को पेष करने में यकीन रखते हैं। हमें अपनी चेन्नई फैक्टरी में नोकिया के नवीनतम डूएल सिम फोन - नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 फोन का निर्माण करते हुए खुषी महसूस हो रही है। नोकिया C2-00 डूएल सिम इंटरनेट और नोकिया X1-01 फोन गुणवत्ता संबंधी नोकिया के कड़े मानकों की कसौटियों पर खरे उतरते हैं और साथ ही प्रवेष स्तर के डूएल सिम वर्ग में मोबाइल इंटरनेट तथा म्युज़िक श्रेणी में भी ये नए मानक रच रहे हैं।‘‘

ये दोनों इन्ट्यूटिव डिवाइस हैं जो अधिकतम पांच अलग-अलग सिम कार्डों की सैटिंग्स को याद रखने में सक्षम है। इन दोनों हैंडसेटों में नोकिया लाइफ टूल्स समेत नोकिया की आविश्कारी सेवाओं का संगम कराया गया है जिनकी बदौलत ग्राहकों को हैल्थकेयर, कृशि, षिक्षा तथा मनोरंजन जैसे क्षेत्रों की सूचनाएं प्राप्त होती हैं। नोकिया X1-01 में नोकिया मनी की भी पेषकष की गई है जो प्रवेष स्तर के ग्राहकों के लिए वित्तीय आजादी की सुविधा दिलाती है।

नोकिया C2-00
नोकिया C2-00 पहला डूएल सिम फोन है जिसमें ईज़ी स्वैप की सुविधा समायी है और जो ग्राहकों को फोन बंद किए बगैर या बिना बैटरी हटाए ही सिम कार्डों को बदलने की सुविधा देती है। आपको बस फोन के साइड में लगे सिम डोर को खोलना भर होता है और वहां से आसानी से आप सिम-कार्डों की अदला-बदली कर सकते हैं। नोकिया C2-00 यूज़र्स किसी भी सिम कार्ड से इंटरनेट ब्राउज़ कर सकते हैं, ईमेल देख सकते हैं और इंस्टैंट मैसेजिंग का आनंद उठा सकते हैं। इस पर इंटरनेट ब्राउज़िंग का अनुभव बाजार में उपलब्ध अन्य प्रतिस्पर्धी डूएल सिम उत्पादों के मुकाबले कहीं बेहतर होता है और इसी तरह एक्सपैंडेबल मेमरी सपोर्ट भी। 32 जीबी की जोरदार क्षमता के साथ पेष नोकिया C2-00 की बदौलत आप हजारों फोटो, वीडियो तथा म्युज़िक फाइलों को हर वक्त अपने साथ रख सकते हैं और यह आपको भारतीय बाजार में इस कीमत पर सबसे अधिक एक्सपैंडेबल मेमरी क्षमता का लाभ दिलाता है। इन्ट्यूटिव C2-00 पांच अलग-अलग सिम कार्डों की सैटिंग्स को याद रख सकता है।

नोकिया X1-01
मनोरंजन के साथ-साथ एकाधिक सिम कार्ड रखने की ग्राहकों की जरूरतों के मद्देनज़र नोकिया ने अपना पहला डूएल सिम म्युज़िक फोन ग्1.01 पेष किया है जो लाउड म्युज़िक तथा षानदार म्युज़िक सुविधा के साथ आता है और ग्राहकों को इससे बेहतरीन संगीत अनुभव हासिल होता है। इसमें जंबो बैटरी लगायी है जो 36 घंटे तक निरंतर म्युज़िक प्लेबैक सुनिष्चित करता है और इस तरह मिलता है देर तक संगीत का अद्भुत अनुभव। भारतीय जनता की स्थानीय जरूरतों और आकांक्षाओं को भांपने के बाद नोकिया ने महसूस किया कि देष के कई भागों में फोन में सुरक्षित संगीत एक साझा अनुभव का हिस्सा बनता है। यही वजह है कि इस फोन के इन-बिल्ट लाउडस्पीकर 106चीवद पर ’लाउड और कलीयर‘ हैं। नोकिया ग्1.01 की 16जीबी मेमरी क्षमता के चलते आप इस पर हजारों गानों को स्टोर और षफल कर सकते हैं और इन्हें ऐसे लाउडस्पीकर पर भी सुन सकते हैं जो नोकिया द्वारा पेष सबसे तेज और स्पश्ट आवाज़ दिलाने वाला है। इसके नए तथा प्लेफुल म्युज़िक प्लेयर पर संगीत का अनुभव और भी बढ़ जाता है। इस प्लेयर पर ग्राहकों को गाने सुनते समय अपने मनपसंद गानों को चुनने और उन्हें पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट में षामिल करने का भी मौका मिलता है। इस डिवाइस से ग्राहकों को अपने डूएल सिम अनुभव को पर्सनलाइज़ करने की पूरी आजादी मिलती है और वे अपना सिम नाम दर्ज करने के अलावा काॅल अथवा एसएमएस सैटिंग्स, लोगो, रिंगटोन या म्युज़िक आदि को भी पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। यह पांच अलग-अलग सिम कार्डों तक की सैटिंग्स को याद रख सकता है। इसमें आविश्कारी ’काॅस्ट ट्रैकर‘ भी लगाया गया है जो आपको काॅल पर होने वाले खर्च को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

नोकिया के बारे में
नोकिया में हम लोगों को परस्पर संपर्क में बने रहने की सुविधा दिलाने के लिए वचनबद्ध हैं। हम उन्नत टैक्नोलाॅजी का मेल निजी सेवाओं से कराते हुए लोगों को उन तमाम सेवाओं के नज़दीक बनाए रखते हैं जिन्हें वे पसंद करते हैं। हर दिन, नोकिया उपकरण की मदद से, जिनमें मोबाइल फोन से लेकर उन्नत स्मार्टफोन और जोरदार कार्यक्षमता वाले मोबाइल कंप्यूटर षामिल हैं, 1.3 अरब लोगों से अधिक लोग परस्पर संपर्क में रहते हैं। आज नोकिया अपने उपकरणों का मेल Ovi (www.ovi.com) जैसी आविश्कारी सेवाओं की बदौलत म्युज़िक, मैप्स, एॅप्स, ईमेल आदि से करा रहे हैं। हम नैवटैक ( NAVTEQ) से व्यापक डिजीटल मैपिंग और नेवीगेषन सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं जबकि नोकिया सीमेंस दुनियाभर के संचार नेटवर्कों के लिए उपकरण, सेवाएं तथा समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फिर से सोना एक्सचेंज करने की सबसे शानदार पेशकश

Posted on 17 June 2011 by admin

तनिष्क एक बार फिर से सोना एक्सचेंज करने की सबसे शानदार पेशकश लेकर आए आया।  इस पेशकश के दौरान ग्राहकों को तनिष्क के बारीक डिजाइनों और ताजा कलैक्शनों को खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें ग्राहकों को अपने कम कैरेट के जेवरों को विशेष रूप से ढाले गए तनिष्क के जेवरों में तब्दील करने का भी अवसर दिया जा रहा है। इस पेशकश के बारे में तनिष्क के उपाध्यक्ष संदीप कुलहल्ली ने कहा, ’’तनिष्क अपने ग्राहकों को श्रेष्ठ क्वालिटी में पैसे का पूरा हक अदा करने वाले जेवर उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं। इसके लिए आकर्षक डिजाइनों में शानदार पेशकश ग्राहकों के सामने लाई जाती हैं। इस बार ग्राहकों को अपने पुराने गहने और सिक्के बदलने के लिए तनिष्क के जेवरों पर अतिरिक्त कैरेट अर्जित करने का अवसर दिया जा रहा है।‘‘ यह पेशकश 10 जून से 26 जून 2011 तक लागू रहेगी और देशभर में तनिष्क के किसी भी स्टोर पर इस पेशकश का लाभ उठाया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एपीसी ने पेष किया खूबियों से पैक 650 वीए होम-यूपीएस

Posted on 13 June 2011 by admin

ग्राहकों को देता है 6 से 8 घंटे तक भरोसेमंद बैक अप पावर, प्योर साइन वेव टेक्नोलाॅजी तथा अप श्रेणी की बेहतरीन एपीसी बैटरी

महत्वपूर्ण पावर तथा कूलिंग सर्विसेज में विष्व प्रमुख षिंडर इलेक्ट्रिक की एपीसी ने अपनी होम यूपीएस रेंज में एकदम स्लीक न्यू बी 1650साइन को षामिल करके इसका विस्तार किया है। बेहतरीन परफाॅर्मेंस वाला यह होम यूपीएस बार-बार, लम्बे समय तक परेषान कर देने वाले पावर कट्स का एकदम परफेक्ट समाधान है।

खासतौर से भारत को परेषान कर देने वाली बिजली संबंधी परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया यह न्यू बी 1650 साइन होम इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरणों, जैसे टेलीविजन सैट्स, होम थियेटर, स्टीरियो सैट्स, गेमिंग उपकरण, लाइट तथा पंखों को प्योर साइन वेव बैकअप पावर देता है।
न्यू बी 1650 साइन 6 से 8 घंटे तक लगातार पावर सप्लाई देता है। इसके अलावा, इसमें है अपनी श्रेणी की बेहतरीन बैटरी और इंटेलीजेंट स्टेज्ड चार्जिंग विषेषता।
पैक खूबियाँः
ऽ    हाई क्वालिटी प्योर साइन वेव आउटपुट इससे जुड़े इलेक्ट्रॅानिक्स उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करती है।
ऽ    कोई षोर नहीं/कोई परेषान करने वाली आवाज नहीं
ऽ    इसकी 3 स्टेज रेगुलेटिड चार्जिंग विषेषता जल्दी चार्जिंग करती है और बैटरी की लाइफ को बेहतर बनाती है।
ऽ    मल्टीपल साइज की बैटरियों को चार्ज करने के लिए यूज़र द्वारा सिलेक्ट करने वाली चार्जिंग करंट क्षमता।
ऽ    जेनरेटर के साथ काम करने के लिए उपयुक्त
ऽ    बैटरी संबंधी परेषानियों को दर्षाने के लिए ओवरलोड तथा रिवर्स पोलैरिटी प्रोटेक्षन, चैक बैटरी इंडिकेटर्स जैसी आधुनिक सुरक्षा विषेषताएं।
ऽ    आॅनसाइट रिप्लेसमेंट वारंटी - 1.5 साल बैटरी पर तथा 2 साल यूनिट पर
ऽ    यूनिट उपयोग में न होने पर होम/अवे मोड बैटरी डिस्चार्ज होने की रोकथाम करता है।
ऽ    चार्जर आउटपुट सिलेक्टर लम्बे समय तक बैटरी लाइफ सुनिष्चित करता है।
ऽ    बैटरी इनपुट फ्यूज स्थापना संबंधी किसी प्रकार की दुर्घटना की रोकथाम करते हैं।
ऽ    ओवरलोड से बचाव के लिए पुष बटन सर्किट ब्रेकर मदद पहंुचाता है।
ऽ    एलईडी युक्त आसानी से पढे़ जाने वाले इंडिकेटर्स बैटरी तथा यूनिट की स्थिति को दर्षाते हैं।
ऽ    इंडियन 6एम्पीयर/15 एम्पीयर आउटपुट साॅकेट
ऽ    लम्बे समय तक ऊँची ट्यूबलर बैटरियों पर काम करता है।

एपीसी के निदेषक-ट्रांजेक्षन सेलस गौरव बर्मन ने कहा कि बी 1650 साइन होम यूपीएस हमारी होम यूपीएस रेंज में षामिल होकर हमारे ग्राहकों के बजट के अनुरूप उनकी विभिन्न पावर बैकअप ज़रूरतों को पूरा करता है। हम अपने ग्राहकों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते हैं और इसीलिए इन अनूठी विषेषताओं को अपने उत्पादों में षामिल किया है ताकि ये उनके लिए उपयोगी साबित हों। उदाहरण के लिए इस नए माॅउल में इंटेलीजेंट माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल्ड 3 स्टेज रेगुलेटिड चार्जिंग फीचर को ही ले लें, यह बार बार बिजली जाने के दौरान बैटरी की लाइफ को कम किए बिना तुरंत रीचार्ज करती है। साथ ही, इसका खूबसूरत डिजाइन तथा षाॅक प्रूफ विषेषताएं अपने आप में अनूठी हैं।’’

7400 रूपये के अधिकतम मूल्य (बिना बैटरी) पर न्यू एपीसी बी 1650 साइन होम यूपीएस पूरे देष में 5000 से अधिक चैनल पार्टनर्स के ज़रिये उपलब्ध है और इसके साथ मिलता है एपीसी की बेहतरीन आॅफ्टर सेल्स सर्विस का भरोसा। एपीसी विष्वसनीयता के वादे पर हमेषा खरी उतरती रही है। विद्युत सुरक्षा श्रेणी में इसकी निरंतर जोरदार परफाॅमेंस समूचे विष्व में 30 मिलियन से अधिक ग्राहाको का भरोसा जीत चुकी है। उद्योग सर्वेक्षण में इसे मल्टीपल बेस्ट होम यूपीएस अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्काॅच व्हिस्की टीचर्स अब एक बोल्ड नए लुक में

Posted on 02 June 2011 by admin

thct50-bottles-with-tube1दुनिया का प्रमुख स्काॅच व्हिस्की ब्रांड और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रीमियम स्काॅच ब्रांड टीचर्स अब नए एक्सक्लूसिव और समकालीन लुक में मिलेगा। इसमें जो कुछ नहीं बदला है वह है उसकी वही कोई समझौता न करने वाली भावना। नया लुक दुनिया भर में चलाए गए रीफ्रेश प्रयास का हिस्सा है। इसके तहत टीचर्स को समकालीन बनाया जाना है और ब्रांड फ्रैंचाइज में नए उपभोक्ता शामिल किए जाने हैं। बीम पोर्टफोलियो के तहत टीचर्स एक पावर ब्रांड है और यह नया लुक इसकी विरासत तथा उच्च गुणवŸाा के अनुकूल है। इसके साथ ही यह स्काॅच के शौकीनों की पीढ़ियों के लिए भी प्रासंगिक बना हुआ है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण यह बोल्ड न्यू लुक दि स्प्रिट आॅफ अचीवमेंट में चाहत वाली नई छाप छोड़ता है और यह टीचर्स के इस कथन से प्रेरित है कि सच्ची उपलब्धि प्रशंसा पर नहीं रुकती बल्कि अगली ऊंचाई पर पहुंचने की कोशिश शुरू कर देती है।

अच्छा स्वाद तलाशने वाले उपभोक्ताओं के लिए टीचर्स एक सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है। 181 साल के इतिहास में टीचर्स का इतिहास नवीनता का रहा है और वर्षों से यह अपनी पैकिंग बदलती रही है। इसका उद्देश्य लगातार बेहतर चाहने वाले स्काॅच के उपभोक्ताओं के लिए ब्रांड को प्रासंगिक और समकालीन बनाना है। टीचर्स ने 1913 में खुद खुलने वाली इसकी बोतल को पेटेंट करा लिया था। यह खोज असल में रिम के साथ एक टेपर्ड काॅर्क है और इसने टीचर्स को अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 15 साल की लीड दी।

बीम ग्लोबल स्प्रिट्स एंड वाइन में भारत व भारतीय उपमहाद्वीप के सीईओ व प्रबंध निदेशक श्री हरीश मूलचंदानी ने कहा, ‘टीचर्स अपनी विरासत और गुणवŸाा के प्रति सच्चा बना रहा है और इसी से अपनी प्रमुख स्थिति में पहुंचा है। इतना ही महŸवपूर्ण यह तथ्य है कि टाचर्स परिवर्तन को अपनाते हुए स्काॅच के कद्रदानों की भिन्न पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक बना रहा है। वही, कोई समझौता न करने वाला स्प्रिट अब एक बोल्ड, कांफीडेंट और प्रीमियम लुक वाला है जो हमारे ब्रांड को नई ताजगी देता है और हमें उस उच्च मानक के करीब ले जाता है जिसे विलियम टीचर्स ने स्थापित किया था।

अब टीचर्स की नई हाईलैंड क्रीम बोतल में चैड़े पौरुष वाले कंधे हैं और बेहतर गर्दन इसकी स्टाइल को बेहतर बनाती है। इसमें विलियम टीचर्स का डब्ल्यूटी प्रतीक गर्व से एमबाॅस किया हुआ है और यह इसकी अधिकृतता को बढ़ाता है तथा गुणवŸाा को मजबूत करता है। बोतल का लेबल और पैकिंग दोनों परंपरागत आॅल बीज लुक से नए श्वेत-श्याम और बर्मिश्ड गोल्ड लुक में आ गए हैं। इसमें पेय पदार्थ ज्यादा दिखता है और बोतल भव्य व समकालीन नजर आती है जो टीचर्स के नए उपभोक्ता का प्रतिनिधित्व करती है।

टीचर्स की ओर से ही पेश टीचर्स 50, 12 साल पुराना ब्लेंड है। इसमें इसका पुराना आॅल ब्लैक एंड गोल्ड लुक है पर इसमें नई पैकिंग शैली और बोतल का उपयोग किया गया है।

बीम ग्लोबल यूके लिमिटेड, आर्डमोर डिस्टलरी के डिस्टलरी मैनेजर अलीस्टार लांगवेल ने कहा, ‘टीचर्स की स्टाइलिश नई पैकिंग में वैसी सभी खासियतें हैं जो इस मशहूर ब्रांड के लिए अच्छी हैं। बोतल की नई डिजाइन की बोल्डनेस में टीचर्स के प्रमुख प्रतीक को शामिल किया गया है और टीचर्स नाम भी दोनों ओर लिखा हुआ है। नए समकालीन लेबल का स्लीक प्रोफाइल उपभोक्ताओं को प्रत्येक बोतल में मौजूद गुणवŸाा को स्पष्ट रूप से देखने का मौका देता है। यह सर्वश्रेष्ठ ब्लेंडेड स्काॅच है जिसपर अपना नाम देते हुए विलियम टीचर्स को गर्व था।‘

भारत में टीचर्स के तीन प्रीमियम एक्सप्रेशन उपलब्ध हैं। इनमें टीचर्स हाईलैंड क्रीम, टीचर्स 50 और टीचर्स ओरिजिन शामिल हैं। टीचर्स ओरिजिन विलियम चीर्स के ओरिजिन का सम्मान स्काॅच व्हिस्की के फाइन ब्लेंडर के रूप में करता है। यह एक प्रीमियम स्काॅच ब्लेंड है जिसमें 65ः माल्ट है। यह किसी भी अन्य स्टैंडर्ड ब्लेंड से ज्यादा है तथा इसे 19वीं सदी के स्टाइल वाले क्वार्टर कास्क में तैयार किया जाता है और इससे 30ः ज्यादा परिपक्वता आती है। इसका नतीजा समृद्ध और सहज स्वाद के रूप में सामने आता है।

टीचर्स ओरिजिन के केंद्र में आर्डमोर माल्ट व्हिस्की है जो ज्यादा परंपरागत पीट स्मोक फ्लेवर और समृद्ध दृढ़ता देता है।

टीचर्स के बारे में
टीचर्स हाईलैंड क्रीम भारत में पेश किया जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्ञात स्काॅच है। आज टीचर्स सबसे ज्यादा बिकने वाला स्काॅच ब्रांड है और देश भर के काॅकटेल सर्किट में बेहद लोकप्रिय है। प्रतिष्ठा वाला टीचर्स 50 एक 12 साल पुराना स्काॅच व्हिस्की है जिसे खासतौर से ब्लेंड किया गया था और इसे भारतीय आजादी की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए पेश किया गया था।

टीचर्स ओरिजिन, टीचर्स पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है और इसमें जानी-मानी अभिव्यक्तियां हैं जैसे टीचर्स हाईलैंड क्रीम और टीचर्स 50। टीचर्स ओरिजिन विलियम टीचर्स के ओरिजन का सम्मान स्काॅच व्हिस्की के एक फाइन ब्लेंडर के रूप में किया जाता है। यह एक प्रीमियम स्काॅच ब्लेंड है जिसमें 65ः माल्ट है। यह किसी भी अन्य स्टैंडर्ड ब्लेंड से ज्यादा है तथा इसे 19वीं सदी के स्टाइल वाले क्वार्टर कास्क में तैयार किया जाता है और इससे 30ः ज्यादा परिपक्वता आती है। इसका नतीजा समृद्ध और सहज स्वाद के रूप में सामने आता है। टीचर्स ओरिजिन के केंद्र में आर्डमोर माल्ट व्हिस्की है जो ज्यादा परंपरागत पीट स्मोक फ्लेवर और समृद्ध दृढ़ता देता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तकनीक व खुबसूरती का सही मिश्रण है जीरो बी एम्राल्ड!!

Posted on 29 May 2011 by admin

emerald-hi-rise-product-pic-copyआयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमीटेड., भारत में रिवर्स आसमोसि (आरओ) जल षुद्धिकरण तकनीक की अग्रणी कंपनी है, इसने अपने ब्रांड पोर्टफोलियो में एक और उत्पाद जीरो बी एम्राल्ड जोडा ़है। जीरो बी एम्राल्ड दीवार पर लगने वाला जल षुद्धिकरण सिस्टम है। यह लाॅन्च एक नया स्टाइलिष वाॅटर प्युरीफाॅयर है जिसमें उन्नत डिजाइन व आधुनिक विषेषताएं हैं।

जीरो बी एम्राल्ड एक 7 स्तरीय आरओ है। यह षुद्धिकरण तकनीक के 7 स्तरों का प्रयोग करता है जिससे जल में मौजूद अघुलनषील खनिज, बैक्टीरिया, वायरस और अन्य दूषित तत्व निकल जाते हैं। इस तरह यह जल के प्राकृतिक स्वाद बनाए रखते हुए पूर्ण षुद्ध जल प्रदान करता है। जीरो बी एम्राल्ड एक स्टोरेज के साथ आॅनलाइन वाॅटर प्युरीफाॅयर है, जिसमें आप अपनी आवष्यकताओं के लिए सीधे पानी लेने के साथ साथ 6 लीटर पानी इसके पारदर्षी डिजाइनर टैंक में भविष्य के इस्तेमाल के लिए स्टोर कर सकते हैं। जीरो बी एम्राल्ड में आधुनिक जीपीडी मेम्बरेन है जो 6 लीटर के टैंक को 30 मिनट में भरना सुनिष्चित करता है। जीरो बी एम्राल्ड की अन्य स्मरणीय विषेषताओं में इसका आॅटो फ्लष टाइमर है जो समय समय पर मेम्बरेन पर जमा हुए नमक को साफ कर देता है जिससे इसके मेम्बरेन की लाइफ बढ़ जाती है।
जीरो बी एम्राल्ड दोहरे सुरक्षा प्यूरिफाॅयर के साथ आता है जो 100ः जीवाणु रहित सुरक्षा प्रदान करता है। जीरो बी एम्राल्ड में अनोखा 3 स्तरीय प्री फिल्टर भी है। जीरो बी एम्राल्ड में आधुनिक स्टाइल संक्षिप्त आकार व बेहतरीन प्रदर्षन का संगम है। जीरो बी एम्राल्ड आरओ एकमात्र वाॅटर प्यूरीफाॅयर है जोकि सिर्फ बैक्टीरिया व वायरस ही नही हटाता बल्कि कीटनाषक, हानिकारक रसायन, धातु व अघुलनषील नमक को भी समाप्त कर देता है।

आॅयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के वाइस चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेष षर्मा ने कहा, ‘‘हम पानी को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं और  इस क्षेत्र में हम अग्रणी व आविष्कारक व प्रर्वतक रहना चाहते हैं। जल षुद्धिकरण हमारे व्यवसाय का केन्द्र है। पीनेवाले पानी में हम समाधान प्रदान करते रहेगें और आम आदमी की जीवनचर्या के स्तर को ऊंचा उठाएंगे।

अपने नये जीरो बी एम्राल्ड आरओ 7 स्तरीय फिल्ट्रेषन सिस्टम के साथ अब उपभोक्ता साफ, स्वास्थ्यप्रद, स्वाद में अच्छे पानी का प्रयोग कर सकते हैं जिसको लगाना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है, और जो किफायती व उनकी जीवनचर्या के साथ मेल खाता है।

आॅयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के बारे मेंः
आॅयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड भारत में पानी के षुद्धिकरण में अग्रणी है और आज देष की खास कंपनियों में से है जिसकी पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर तक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बैंकिंग उद्योग में ग्रीन बैंकिंग की शुरूआत हो रही है

Posted on 23 May 2011 by admin

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको मंे अग्रणी विजया बैंक, जिसका मुख्यालय बंगलौर में है, ने आज बैंक के बंगलौर स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित एक शानदार समारोह में डेविट कार्ड का नया वेरियंट वी-इंस्टा डेविट कार्ड लांच किया । ग्राहकों की बड़ती हुई संख्या और उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए बैंक लगातार नये-नये प्रोडक्ट तैयार करता रहा है ताकि ग्राहकों को उनकी मनपसन्द सेवाएं मिलती रहें। आल्टरनेटिव डिलीवरी चैनल की श्रंखला मंे वी-इंस्टा डेविट कार्ड एक नया प्रोडक्ट है जिसे वीसा इण्टरनेशनल के सहयोग से तैयार किया गया है। इस अवसर पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख ए.सी. स्वाई ने बताया कि बैंकिंग उद्योग में ग्रीन बैंकिंग की शुरूआत हो रही है जिसमें कागजों का इस्तेमाल नहीं होगा। इसमे लेनदेन करना न केवल सुविधाजनक अपितु सुरक्षित भी है और ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सकेगा। यह तकनीक सरल, स्मार्ट और सस्ती होगी और इसे आानी से आॅपरेट किया जा सकेगा। ग्राहकों के लिए यह वन स्टाॅप साल्यूशन है जिसमंे नकदी निकालने, खरीददारी करने, यात्रा पर जाने व यूटिलिटी पेमेण्ट की सुविधा चैबीसों घण्टे उपलब्ध होगी। ग्राहकों को प्रसन्न रखने की दिशा मंे बैंक का यह एक और नया कदम है। आल्टरनेटिव डिलिवरी चैनल के माध्यम से हम कार्पोरेट क्लाइण्टों और कम्प्यूटर सेवी नई पीढ़ी को अपने साथ जोड़ना चाहते है। वी-इंस्टा डेविड कार्ड की मुख्य विशेषताएं है बैंक की ग्राहकों को खाता खोलते समय ही वैलकम किट के रूप मंे इंस्टेंट डेविट कार्ड प्राप्त होगा। इस कार्ड की वैलिडिटी दस वर्ष है। नकदी निकालने के लिए दुनिया भर के किसी भी ए.टी.एम. पर इसका उपयोग किया जा सकता है। दुनिया भर में किसी भी मर्चेण्ट इस्टेब्लिशमंेट पर इसका उपयोग किया जा सकता है। नकदी निकालने के लिए दैनिक सीमा 30000/- व मर्चेण्ट लेन-देन के लिए 25000 रूपये है। शीघ्र ही आॅनलाइन भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। इस नये प्रोडक्ट के साथ बैंक आशा करता है कि इस वित्तीय वर्ष में हम अतिरिक्त दस लाख कार्ड जोड़ कर अपने कार्ड आधार को 25 लाख तक पहुंचा सकेंगेे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय - दूरस्थ शिक्षा द्वारा ग्रीष्मकालीन 2011 सत्र में नामांकन की घोषणा नए कला एवं मानविकी संकाय का आरंभ किया

Posted on 23 May 2011 by admin

ऽ    कला एवं मानविकी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का आरंभ
ऽ    पूरे साल नामांकन की सुविधा
ऽ    प्रबंधन एवं वाणिज्य, सूचना तकनीकी, व्यावसायिक विज्ञान, आतिथ्य एवं पर्यटन, समवर्गी स्वास्थ्य, कला एवं मानविकी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन
ऽ    देश के 310 शहरों के 710 से अधिक शिक्षण केंद्रों पर आवेदन प्रपत्र उपलब्ध
ऽ    एसएमयू-डीइ अध्ययन के लिए स्व-शिक्षण सामग्री, शिक्षण केंद्रों और एडुनेक्स्ट (इंटरनेट के माध्यम से अगली पीढ़ी तकनीक से लैश शिक्षण व्यवस्था) समेत लचीला प्रबंध मुहैया करता है
ऽ    एसएमयू-डीइ अध्ययन डीइसी द्वारा स्वीकृत, यूजीसी द्वारा मान्य और आइएसओ 9001ः2008 प्रमाणित है
ऽ    विस्तृज जानकारी के लिए http: www.smude.edu.in पर लाॅग-औन करें या संपर्क करें 1800-266-7878 (निःषुल्क) नंबर पर या एसएमस करें, लिखें “SMUDE” <your name> और भेज दें 5607002 पर। आप हमारे इ-मेल enquiry@smude.edu.in पते पर लिख भी सकते हैं

भारत में दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाली बड़ी संस्था, एसएमयू-डीइ ने ग्रीष्मकालीन सत्र 2011 में नामांकन आरंभ होने की घोषणा कर दी है। विभिन्न अध्ययनों के लिए देश भर के 310 शहरों में 710+ एसएमयू-डीइ शिक्षण केन्द्रों पर आवेदन उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी के लिए http://www.smude.edu.in पर लाॅग-आॅन करें या संपर्क करें 1800-266-7878 (निःषुल्क) नंबर पर या एसएमस करें, लिखें “SMUDE” <your name> और भेज दें 5607002 पर। आप इ-मेल enquiry@smude.edu.in पते पर लिख भी सकते हैं।

कैरियर 360 पत्रिका द्वारा परिणाम और निपुणता के लिए सर्वश्रेष्ठ घोषित एसएमयू-डीइ में आइटी, टेलीकाॅम टेक्नोलौजी, मैनेजमेंट, आट्र्स, काॅमर्स, जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेषन, एपेरेल एवं फैशन डिजाइन, होस्पीटेलिटि एवं टूरिज्म, सेफ्टी एवं फायर, आप्लाइड हेल्थ साइंसेज, बायोटेक्नोलौजी एवं बायोइन्फाॅर्मेटिक्स, इकोलाॅजी एवं एन्वायरमेंटल साइंस समेत 12 विषयों के 51 कोर्सेस के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। ये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं मास्टर्स डिग्री स्तर तक पढ़ाए जाते हैं। ‘उच्च गुणवत्ता’ के मूल मंत्र के साथ एसएमयू-डीइ व्यापक अनुसंधान से तैयार पाठ्यक्रम और औद्योगिक संदर्भ के सिद्धान्तों एवं कार्यों को मिलाकर ऐसा शिक्षण प्रदान करता है जिससे छात्रों को सैद्धान्तिक और कार्यात्मक ज्ञान का अनूठा लाभ हासिल होता है।

अभिलाषियों के लाभ के लिए अब एसएमयू-डीइ ने कला और मानविकी संकाय के चार नए पाठ्यक्रम आरंभ किए है जो इतिहास और राजनीति विज्ञान में बी.ए., बी.काॅम. तथा इतिहास और राजनीति विज्ञान में एम.ए., एम.काॅम. की डिग्रियां हैं।

एसएमयू-डीइ के सभी छात्रगण इस संस्थान के द्वारा आरंभ किए गए तकनीकी सवंर्द्धित शिक्षण व्यवस्था, ‘एडुनेक्स्ट’ की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत इंटरनेट के माध्यम से वे कहीं भी और कभी भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। सारतत्व, सहयोग, संचार और संगणना जैसे 4-स एडुनेक्स्ट के विकास का आधार है जो शिक्षा को व्यापक आयाम प्रदान करता है। एडुनेक्स्ट के माध्यम से छात्रों को आॅन-लाइन परीक्षा देने और प्रश्नों को हल करने, लेखों को पढ़ने, ब्लाॅग लिखने, बहसों में भाग लेने और लगभग 10 लाख पुस्तकों और पत्रिकाओं का अवलोकन करने की सुविधा के साथ ‘पोर्टेबल कैंपस’ एवं मागदर्शकों के साथ होने का अहसास प्रदान करता है। एसएमयू-डीइ की शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत एडुनेक्स्ट एवं अकादमिक श्रम और व्यक्तिगत शिक्षण वातावरण का मिश्रण प्रस्तुत किया जाता है जो लचीली, सुविधाजनक एवं पहुंच के नजरिए से सहज है। इन खूबियों के कारण भारत में शिक्षण वातावरण के मामले में यह ‘अपनी तरह की पहली’ प्रणाली है जसे कभी भी और कहीं भी शिक्षा हासिल करने की आसान सुविधा प्रदान करती है।

छात्रों को धारदार बनाने के अपने अभियान में, एसएमयू-डीइ ने पिछले साल प्रो-डिग्री कार्यक्रम आरंभ किया है जो एक अभिनव व्यवस्था है है एवं जिसे कोर्स पूरा होने तक छात्रों को प्रत्येक डिप्लोमाा और सर्टिफिकेट के सहारे साल-दर-साल रोजगार दिलाने वाले डिग्री पाठ्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है।
एसएमयू व डीई के विषय में
सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय, सिक्किम सरकार और मणिपाल एजूकेशन के मध्य एक अनूठी सार्वजनिक-निजी भागीदारी हैं, एसएमयू, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणित एक राज्यीय विश्वविद्यालय है और भारतीय विश्वविद्यालयों की एसोशिएशन की सदस्य है। दूरस्थ शिक्षा परिषद ने एसएमयू (सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय) के प्राधिकार में प्रस्तुत सभी दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों को मान्यता प्रदान की है। एसएमयू का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय आईएसओ 9001ः2008 प्रमाणित है।

बीते वर्षों में एसएमयू-डीई ने दूरस्थ शिक्षा के मानदंडों को उच्च बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत रहा है। इस संस्था को मिले प्रशस्ति में निम्नलिखित शामिल हैं:
ऽ    कॅरियर 360 पत्रिका द्वारा सक्षमता में पहला स्थान एवं प्रशिक्षण अनुभव में दूसरा स्थान। कॅरियर 360 द्वारा दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह पहला सर्वेक्षण है और इस सर्वेक्षण में एसएमयू-डीई को भारत के 3 सर्वश्रेष्ठ दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में शामिल किया गया है।
ऽ    सर्वश्रेष्ठ दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के लिये देवांग मेहता बिजनेस स्कूल अवार्ड्स
ऽ    दूरस्थ शिचा के क्षेत्र में प्रबंधन शिक्षण प्रक्रिया में तकनीकी के उपयोग के लिये डीएनए-बेस्ट बी-स्कूल का अवार्ड
ऽ    दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन प्रशिक्षण के लिये स्टार न्यूज अवार्ड
ऽ    डिजिटल लर्निंग आईसीटी सन्निहित यूनिवर्सिटी आॅफ द ईयर का ई-इंडिया एवं ई-राजस्थान अवार्ड्स

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टी. जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन ने बीसीए व एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को विषेष आईटी प्रषिक्षण प्रदान करने के लिए आईबीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए!

Posted on 23 May 2011 by admin

बैंगलुरू में स्थित देष के प्रमुख षिक्षा संस्थान में से एक टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग आदि के पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहा है ने बीसीए व एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को आईटी का विषेष पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने आईबीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत, टी.जाॅन ग्रुप के छात्रों को विभिन्न मान्यता प्राप्त कार्यक्रमों जैसे साफ्टवेयर टेस्टिंग, एप्लीकेषन डेवलेपमेंट, डेटाबेस एडमीनिसट्रेषन में विषेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। यह समझौता टी.जाॅन ग्रुप के छात्रों को जाॅब मार्केट में षुरूवाती बढ़त प्रदान करेगा और संगठन ऐसे छात्रों को जो जाॅब के लिए तैयार है काम पर रखना चाहेगा।
टी जाॅन ग्रुप के छात्र परिसर में कुषल, सुरक्षित और विष्वसनीय आईटी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि इस संघ की भागीदारी एचपी लैब के साथ है। इस संस्थान को सम्मानित आईएसओ 9001ः2008 का प्रमाणन प्राप्त है, जो गुणवत्ता और योग्यता का मानक है, दुनिया के विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थानों को षामिल होने व अंतराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रबंधन मानक को मान्यता दी।

अधिक जानकारी के लिए, लाॅग आॅन करेः

www.tjohncollege.com

टी.जाॅन गु्रप आॅफ इन्स्टीट्यूषन के बारे मेंः
टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन संस्थापक श्री टी. जाॅन के बेटे डा. थाॅमस पी. जाॅन (अध्यक्ष) के साथ एक षासकीय बोर्ड द्वारा संचालित है। हाई-प्रोफाइल इंडस्ट्रीयलिस्टि, फाइनेन्सर, उद्योगपति व विख्यात षिक्षाविद् बोर्ड के अन्य सदस्यो में से हैं। कार्य के संचालन में कैंपस के र्निदेषक विंग कमांडर सांबासिवन और प्रिंसीपल डाॅ. जाॅर्ज ऐसा व वाइस प्रिंसीपल डाॅ. बिनी थाॅमस है।
टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन (पहले माॅरोगेन एजुकेषन फाउंडेषन के नाम से जाना जाने वाले) की स्थापना 1988 में कर्नाटक के भूतपूर्व स्टेट फाॅर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट एण्ड एविऐषन श्री टी.जाॅन द्वारा की गई थी। उनके बेटे डाॅ. टी जाॅन, ने एमएस रामाइया से एमबीबीएस पूरा करने के बाद 1993 में काॅलेज के संचालन का निर्णय लिया। वह संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष हैं। टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन विभिन्न प्रकार के षैक्षिक, प्रबंधकीय व व्यवसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। इसके पास एनएएसी की मान्यता व आईएसओ प्रमाणन है।
‘वैष्विक परिप्रेक्ष्य के साथ गुणात्मक षिक्षा’ टी जाॅन ग्रुप के संचालन का मुख्य मंत्र है जिससे आदर्ष व भविष्य के लिए व्यक्तियों का निर्माण किया जाता है, जो भारत व विदेषों में अच्छे करियर के लिए तैयार रहते हैं।

छात्रों के पास पाठ्यक्रम में से चयन की विस्तृत श्रंृखला होती है जिसमें फैषन, आर्ट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व जर्नलिज्म कुछ नाम है। इस समय 25 एकड़ के बेनर्रघटा रोड कैंपस में 3000 छात्र षिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

नियुक्तियों को देखते हुए इस ग्रुप के सभी संस्थानों का रिकार्ड बेहद सफल है और यह उद्योगों के भरोसे का बड़ा संकेत है, खासकर भारतीय टी जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन पर ज्यादा विष्वास करते हैं। इसका श्रेय यहां के होनहार छात्रों को भी जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पेप्सी ने धोनी, रैना, कोहली, भज्जी और राॅबिन को आपसे मिलने का मौका दिया!

Posted on 20 May 2011 by admin

आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप के साथ ही पेप्सी भारतीय क्रिकेट के नए आधुनिक लोकप्रिय चेहरे को अपने नए नवेले अभियान चेंज द गेम के साथ उत्सव के रूप में मना रहा है। चेंज द गेम, ना सिर्फ सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक नया मंत्रा बनने जा रहा है बल्कि भारतीय टीम भी वल्र्ड कप फाइनल में जीत के साथ इसे महसूस कर रही है। खेल की दशा और दिशा बदलने वाली इस भावना को पेप्सी अपने नए अभियान के साथ अगले चरण में लेकर जा रहा है और इसके समर्थन में आने वाली गर्मियों में एक नया टीवीसी भी लेकर आ रहा है। यंगिस्तानियों को बस एसएमएस करना होगा जिसमें पेप्सी ग्लास बोतल के ढक्कन के नीचे लिखे यूनिक कोड नंबर को लिख कर 09213092130 पर भेजना होगा। इसके साथ उन्हें जीतनें का एक ऐसा मौका मिलेगा, जिसमें वे अपने पसंदीदा गेम चेंजिग मूव को दिखाने के लिए पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी को चुन सकेंगे। वे इन क्रिकेट खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली, हरभजन सिंह और राॅबिन उथप्पा में से किसी एक को चुन सकते हैं।

इस नए प्रमोशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए संदीप सिंह अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडंेट मार्केटिंग, कोला, पेप्सीको इंडिया, ने कहा कि इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे खेल को ही बदल दिया और उसी के अनुसार पेप्सी यंगिस्तानियों के लिए एक अनोखा चेंज द गेम अभियान लेकर आई है, जिसमें खिलाड़ियों को मिलने के लिए चुना जा सकता है और उनके साथ गेम-चेंजिंग क्रिकेटिंग शाॅट्स के बारे में जानकारी को बांटा जा सकता है! यंगिस्तानी ही दरअसल आज के असली सितारे हैं और हमारा नया आॅन एयर अभियान भी उन्ही के बारे में हैं और यह सारा प्रचार ढक्कन के नीचे ही छिपा है।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 30 भाग्यशाली विजेताओं को अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों से मिलने का मौका मिलेगा और यह अभियान 31 मई तक पूरे देश में लागू रहेगा। मनोरंजन यहीं पर खत्म नहीं होगा, प्रत्येक घंटे एक विजेता को एक आईपाॅड शफ्लर जीतने का मौका मिलेगा। प्रत्येक घंटे 300 विजेताओं को 30 रूपए के टाॅप अप्स जीतने के मौके मिलेंगे और सभी उपभोक्ताओं को एक सुनिश्चित पुरस्कार एक फ्री सांग डाउनलोड के तौर पर मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनियन केबीसी म्युचुअल फण्ड अपना पहला उत्पाद प्रस्तुत करेगा

Posted on 20 May 2011 by admin

यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड (योजना) प्रस्तुत करने की घोषणा की। यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड, यूनियन केबीसी म्युचुअल फण्ड द्वारा प्रस्तुत की जा रही पहली योजना है जिसका प्रबंधन यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (यूनियन केबीसी) द्वारा किया जाएगा। सब्सक्रिप्षन के लिए यह योजना 20 मई 2011 को खुलेगी और न्यू फण्ड आॅफर पीरियड 20 मई, 2011 से 3, जून 2011 तक रहेगा।

यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड एक विविधतापूर्ण इक्विटी योजना है जो प्राथमिक रूप से इक्विटी तथा इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों वाले पोर्टफोलियों में निवेष करेगी। यह निवेषकों को भारतीय इक्विटी बाजारों से लाभ कमाने का एक प्रभावी तरीका प्रदान करती है।

यूनियन केबीसी यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया (51 प्रतिषत) तथा बेल्जियन स्थित बैंकएष्योर केबीसी समूह की आकलन प्रबंधन षाख केबीसी असैट मैनेजमेंट एनवी (49 प्रतिषत, अपनी 100 प्रतिषत सहयोगी, केबीसी पार्टिसिपेषस रेन्टा के माध्यम से,) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के इस नए उद्यम के महत्व पर टिप्पणी कर यूनियन केबीसी के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण निर्मित करते हुए यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर तथा यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन श्री एम.वी.नायर ने कहाः
‘‘यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया ने अपने संगठन के एक हिस्से के रूप में म्युचुअल फण्ड व्यवसाय के महत्व को पहचाना है। इसके कई कारण है जिसके कारण यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया भारतीय म्युचुअल फण्ड उद्योग का एक सक्रिय प्रतिभागी बनना चाहता है। अपने उत्पादों तथा सेवाओं के माध्यम से हम अब अपने संतुष्ट ग्राहकों को अपनी षाखाओं पर एक व्यापक बाजार प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके बदले में नए ग्राहक हमारी षाखाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं।’’

यूनियन केबीसी के चेयरमेन के रूप में कंपनी के लिए मेरा स्पष्ट दृष्टिकोण है - मैं यह चाहता हूँ कि यूनियन केबीसी भारतीय पूंजी बाजारों में असंख्य भारतीय निवेषकों को म्युचुअल फण्ड में निवेष के लिए प्रोत्साहित कर समृद्धि बिखेरे।

यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया (यूनियन बैंक) तथा केबीसी असैट मैनेमेंट एनवी (केबीसी) के बीच सम्मानसूचक भागीदारी तथा दायित्वपूर्ण विक्रय व्यवहारों पर यूनियन केबीसी के केन्द्रीय विचार पर टिप्पणी करते हुए यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एक्जिक्यूटिव आॅफिसर श्री जी. प्रदीपकुमार ने कहाः
‘‘यूनियन केबीसी के पास दो सम्मानसूचक भागीदारों की षक्तियों का संयोग है। यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया भारती ग्राहकों का एक विस्तृत संजाल तथा ज्ञान लाया है जबकि केबीसी निवेष प्रबंधन में 50 साल से अधिक समय में प्राप्त मूल्यवान सुविज्ञता को लाया है। इसके अतिरिक्त, यूनियन बैंक तथा केबीसी दोनों ग्राहक केन्द्रित, ज्ञान आधारित विक्रय पहल के मुख्य सिद्धांत को पोषित करते हैं। यूनियन केबीसी वितरकों के साथ गहराई से जुड़कर कार्य करेगा तथा यह सुनिष्चित करने के लिए कि हमारे उत्पाद ग्राहकों को एक दायित्वपूर्ण तरीके से बेचे जाए, अपने विक्रय अधिकारियों को समग्र षिक्षण तथा प्रषिक्षण प्रदान करेगा। हमें विष्वास है कि निवेष करने की अपनी दायित्वपूर्ण पहल तथा ज्ञान आधारित विक्रय पहल के माध्यम से यूनियन केबीसी म्युचुअल फण्ड भारत का एक अविवादित तथा सर्वमान्य म्युचुअल फण्ड बन जाएगा।’’

योजना नामः यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड। वर्गीकरणः एक खुले सिरे वाली इक्विटी योजना। निवेष उद्देष्यः इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों वाले पोर्टफोलियों में उल्लेखनीय निवेष द्वारा दीर्घकालीन पूंजी वृद्धि प्राप्त करना। परिसम्पत्ति आबंटनः इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित प्रपत्र जिसमें योजना की कुल परिसम्पत्ति की 75 से 100 प्रतिषत इक्विटी सहयोजित डेरिवोटिव्ज षामिल है, कुल परिसम्पत्ति के 0 से 25 प्रतिषत ऋण तथा मुद्रा बाजार प्रपत्र।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in