एपीसी ने पेष किया खूबियों से पैक 650 वीए होम-यूपीएस

Posted on 13 June 2011 by admin

ग्राहकों को देता है 6 से 8 घंटे तक भरोसेमंद बैक अप पावर, प्योर साइन वेव टेक्नोलाॅजी तथा अप श्रेणी की बेहतरीन एपीसी बैटरी

महत्वपूर्ण पावर तथा कूलिंग सर्विसेज में विष्व प्रमुख षिंडर इलेक्ट्रिक की एपीसी ने अपनी होम यूपीएस रेंज में एकदम स्लीक न्यू बी 1650साइन को षामिल करके इसका विस्तार किया है। बेहतरीन परफाॅर्मेंस वाला यह होम यूपीएस बार-बार, लम्बे समय तक परेषान कर देने वाले पावर कट्स का एकदम परफेक्ट समाधान है।

खासतौर से भारत को परेषान कर देने वाली बिजली संबंधी परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया यह न्यू बी 1650 साइन होम इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरणों, जैसे टेलीविजन सैट्स, होम थियेटर, स्टीरियो सैट्स, गेमिंग उपकरण, लाइट तथा पंखों को प्योर साइन वेव बैकअप पावर देता है।
न्यू बी 1650 साइन 6 से 8 घंटे तक लगातार पावर सप्लाई देता है। इसके अलावा, इसमें है अपनी श्रेणी की बेहतरीन बैटरी और इंटेलीजेंट स्टेज्ड चार्जिंग विषेषता।
पैक खूबियाँः
ऽ    हाई क्वालिटी प्योर साइन वेव आउटपुट इससे जुड़े इलेक्ट्रॅानिक्स उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करती है।
ऽ    कोई षोर नहीं/कोई परेषान करने वाली आवाज नहीं
ऽ    इसकी 3 स्टेज रेगुलेटिड चार्जिंग विषेषता जल्दी चार्जिंग करती है और बैटरी की लाइफ को बेहतर बनाती है।
ऽ    मल्टीपल साइज की बैटरियों को चार्ज करने के लिए यूज़र द्वारा सिलेक्ट करने वाली चार्जिंग करंट क्षमता।
ऽ    जेनरेटर के साथ काम करने के लिए उपयुक्त
ऽ    बैटरी संबंधी परेषानियों को दर्षाने के लिए ओवरलोड तथा रिवर्स पोलैरिटी प्रोटेक्षन, चैक बैटरी इंडिकेटर्स जैसी आधुनिक सुरक्षा विषेषताएं।
ऽ    आॅनसाइट रिप्लेसमेंट वारंटी - 1.5 साल बैटरी पर तथा 2 साल यूनिट पर
ऽ    यूनिट उपयोग में न होने पर होम/अवे मोड बैटरी डिस्चार्ज होने की रोकथाम करता है।
ऽ    चार्जर आउटपुट सिलेक्टर लम्बे समय तक बैटरी लाइफ सुनिष्चित करता है।
ऽ    बैटरी इनपुट फ्यूज स्थापना संबंधी किसी प्रकार की दुर्घटना की रोकथाम करते हैं।
ऽ    ओवरलोड से बचाव के लिए पुष बटन सर्किट ब्रेकर मदद पहंुचाता है।
ऽ    एलईडी युक्त आसानी से पढे़ जाने वाले इंडिकेटर्स बैटरी तथा यूनिट की स्थिति को दर्षाते हैं।
ऽ    इंडियन 6एम्पीयर/15 एम्पीयर आउटपुट साॅकेट
ऽ    लम्बे समय तक ऊँची ट्यूबलर बैटरियों पर काम करता है।

एपीसी के निदेषक-ट्रांजेक्षन सेलस गौरव बर्मन ने कहा कि बी 1650 साइन होम यूपीएस हमारी होम यूपीएस रेंज में षामिल होकर हमारे ग्राहकों के बजट के अनुरूप उनकी विभिन्न पावर बैकअप ज़रूरतों को पूरा करता है। हम अपने ग्राहकों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते हैं और इसीलिए इन अनूठी विषेषताओं को अपने उत्पादों में षामिल किया है ताकि ये उनके लिए उपयोगी साबित हों। उदाहरण के लिए इस नए माॅउल में इंटेलीजेंट माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल्ड 3 स्टेज रेगुलेटिड चार्जिंग फीचर को ही ले लें, यह बार बार बिजली जाने के दौरान बैटरी की लाइफ को कम किए बिना तुरंत रीचार्ज करती है। साथ ही, इसका खूबसूरत डिजाइन तथा षाॅक प्रूफ विषेषताएं अपने आप में अनूठी हैं।’’

7400 रूपये के अधिकतम मूल्य (बिना बैटरी) पर न्यू एपीसी बी 1650 साइन होम यूपीएस पूरे देष में 5000 से अधिक चैनल पार्टनर्स के ज़रिये उपलब्ध है और इसके साथ मिलता है एपीसी की बेहतरीन आॅफ्टर सेल्स सर्विस का भरोसा। एपीसी विष्वसनीयता के वादे पर हमेषा खरी उतरती रही है। विद्युत सुरक्षा श्रेणी में इसकी निरंतर जोरदार परफाॅमेंस समूचे विष्व में 30 मिलियन से अधिक ग्राहाको का भरोसा जीत चुकी है। उद्योग सर्वेक्षण में इसे मल्टीपल बेस्ट होम यूपीएस अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in