Posted on 09 May 2015 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रम मोदी ने आज स्वारमी चिन्म।यानन्दक की जन्मि शताब्दीर के अवसर पर एक स्मृरति सिक्काी जारी किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने स्वाजमी चिन्म यानन्दि द्वारा शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में किये गये अग्रणी कार्य का स्म्रण किया।
उन्होंसने स्वािमी चिन्मियानन्द को एक दूरदर्शी व्येक्ति बताया जिन्होंतने कुलीन वर्ग के उन लोगों को अंग्रेजी माध्याम से भारत की महान संस्कृदति और आध्या त्मिबक परम्पगराओं के बारे में समझाने की जरूरत महसूस की जो इस विरासत से दूर हो गए थे।
स्वापमी चिन्मायानन्दे के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब स्वाामीजी गीता के बारे में बात करते थे तो वे एक ज्ञान.मार्गी ;ज्ञान के पथ का अनुसरण करने वालेद्ध बन जाते थे और जब वे अपने स्कू लों तथा अस्परतालों में कार्य करते थे तो वे एक कर्म.मार्गी ;कार्य के मार्ग का अनुसरण करने वालेद्ध बन जाते थे। उन्होंेने कहा कि इस तरह से स्वाऔमी चिन्म्यानन्दर का जीवन दूसरों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
प्रधानमंत्री ने स्वा मी चिन्मदयानन्दा के साथ अपनी मुलाकातों का स्म्रण करते हुए कहा कि यह एक बहुत गर्व की बात है कि उनकी जन्मग शताब्दी के अवसर पर एक स्मृाति सिक्काए जारी किया जा रहा है।
केन्द्री य वित्ता मंत्री श्री अरुण जेटलीए वित्तर राज्यस मंत्री श्री जयंत सिन्हारए चिन्म या मिशन के वैश्विक प्रमुख स्वा मी तेजोमायानन्दणए चिन्मरया युवा केन्द्र के राष्ट्रीयय निदेशक स्वा्मी मित्रानन्द भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रद मोदी ने नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्यों में प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार शाम आयोजित एक उच्चर स्त रीय बैठक की अध्य क्षता की। नेपाल में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई यह तीसरी बैठक थी जिसकी अध्य क्षता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी ने की।
इस उच्चई स्तकरीय बैठक में केन्द्री य मंत्री श्री अरुण जेटलीए श्री राजनाथ सिंहए श्री मनोहर पर्रिकरए राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोबालए कैबिनेट सचिव श्री अजीत सेठए प्रधान सचिव श्री नृपेन्द्र् मिश्राए अतिरिक्तच सचिव श्री पीण्केण् मिश्रा उपस्थित थे। इसके साथ ही केन्द्री सरकारए भारतीय मौसम विभागए एनडीआरएफ के वरिष्ठत अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री श्री मोदी को भारत और नेपाल में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों में प्रगति की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने नेपाल से सड़क और वायु मार्ग द्वारा बचाए गए लोगों और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण की जानकारी प्राप्तब की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के प्रभावी क्रियान्वलयन और नेपाल में राहत और बचाव उपकरणों को सुगमता से पहुंचाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वसय की आवश्येकता पर जोर दिया। उन्हों ने कहा कि आवश्य कता पड़ने पर घायलों को भारत में उपचार के लिए सभी संभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंेने नेपाल में और विशेष तौर पर काठमांडू हवाई अड्डे पर राहत कार्यों में प्रभावी समन्वंय की आवश्यवकता पर विशेष जोर दिया। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि भूतपूर्व सैनिकों की समन्वकय प्रयासों में मदद के लिए सहायता ली जा सकती है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैठक में नेपाल में विशेष तौर पर आवश्य क दीर्घकालीन पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों का आकलन भी किया और उन्हेंय इस संबंध में सर्वप्रथम उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
कृषि राज्ययमंत्री श्री मोहन भाई कुंदारिया ने लोकसभा में बताया कि क्षेत्र वार उत्पाीदन और प्रमुख कृषि फसलों की पैदावार से संबंधित भरोसेमंद आकलन सूक्ष्मा स्त्र पर कृषि संबंधित योजना बनाने के लिए बहुत आवश्य क है। हालांकि कृषि अनुमानों का सकल योग न होना भी जिला और प्रशासनिक अनुक्रम में कृषि योजना के लिए आवश्योक है।
वर्तमान में प्रचलित प्रणाली के अनुसार केन्द्रि सरकार विभिन्नन राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में राज्यप कृषि सांख्यिकी प्राधिकरण से प्राप्तर आंकड़ों के आधार पर प्रमुख फसलों के लिए अखिल भारतीय अनुमान तैयार करती है। राज्ये सरकारें 20 प्रतिशत गांवों के आंकड़ों के क्षेत्रवार गणना और क्षेत्र गणना के लिए चुने गए गांवों में फसल कटाई अनुभवों द्वारा पैदावार का अनुमान लगाती है। राज्यग और संघ शासित प्रदेशों में क्षेत्र आकलन का जमीनी कार्य राजस्वल और कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा किया जाता है।
प्रोफेसर एण्वैद्यनाथन की अध्यक्षता में गठित एक विशेषज्ञ समूह ने महसूस किया है कि प्राथमिक कामगारों को दी गई कई जिम्मेगदारियों और सीसीई की बढ़ती संख्याे के कारण बढ़ रहे काम के दबाव के कारण प्राथमिक आंकड़ों की गुणवत्ताई में गिरावट आ रही है। इसके चलते राज्यव तथा राष्ट्री़य स्तईर पर क्षेत्रवार उत्पागदन और फसलों की पैदावार से संबंधित अनुमानों के स्ततर में गिरावट आ रही है।
वर्तमान में राज्योंअ और संघ शासित प्रदेशों में फसलों पर आधारित कृषि अनुमान की जिम्मेनदारी राज्यय और संघ शासित प्रदेशों और कृषि व राजस्वष विभाग के निर्धारित सांख्यिकी कर्मी को दी जाती है। हालांकि कृषि अनुमानों की गुणवत्ताा फील्डव कमिर्यो द्वारा एकत्र आंकड़ों गुणवत्ता पर निर्भर करती है। इसमें ध्यान देने योग्यक बात यह है कि जिला और राज्यड स्त र पर अनुमानों को एकत्र और तैयार करने की जिम्मेेदारी राज्यल सरकारों व स्व्तंत्र एजेंसी की होती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि फिलहालए जम्मू तवी की ओर जाने वाली गाड़ियों में एसी.प्रथम श्रेणी का कोच बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने बताया कि हालांकि भारतीय रेलों पर परिचालनए व्यावहारिकए वाणिज्यिकए लाभप्रदता तथा संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार कोच लगाया जाना एक सतत् प्रक्रिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
आज मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना देश की राजधानी दिल्ली में घटित हुई, जहां सरकार की नाक के ठीक नीचे एक पीडि़त किसान ने सार्वजनिक रूप से आत्महत्या कर ली। आज की यह घटना घटित देश की राजधानी दिल्ली में हुई है परन्तु यह प्रदेश और देश के किसानों की तरफ सरकारों की उदासीनता, लापरवाही तथा एक वाणिज्यिक मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
किसानों की आत्महत्या की अनेक घटनाएं उत्तर प्रदेश में घटित हुई हैं परन्तु अफसोस की बात यह है कि उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी सरकार किसानों द्वारा की जा रही इन आत्महत्याओं से जरा भी प्रभावित नहीं हो रही है। जिस प्रकार से किसानों को प्रदेश सरकार मुआवजा बांट रही है यह स्पष्ट दिखाता है कि किसानों की गरीबी और मजबूरी का लाभ उठाया जा रहा है तभी सरकार पन्द्रह-बीस-पच्चीस रूपये के चेक उनके हर्जाने के रूप में दे रही है।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस राज्य एवं केन्द्र सरकार से यह मांग करती है कि किसानों की समस्त समस्याओं जैसे गन्ना किसानों को उनके बकाये की अदायगी, उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता तथा ओला वृष्टि में हुए किसानों के नुकसान का सही मुआवजा तुरन्त प्रदान किया जाय। ऐसी विषम परिस्थिति में देश के मंत्री एवं अधिकारीगण यदि किसानों की समस्याओं केा छोड़कर रंगारंग कार्यक्रमों एवं नृत्य देखने में व्यस्त रहेंगे तो किसानों के दुःख-दर्द को कौन समझेगा। यदि राज्य और केन्द्र सरकार ने किसानों को तुरन्त उचित मुआवजा देकर उनकी अगली बुआई के लिए उचित सरकारी इंजाम नहीं किया तो किसानों की यह लड़ाई प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरकर लड़ेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
जन्तर-मन्तर दिल्ली पर आम आदमी पार्टी की की रैली किसान गजेन्द्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने रोष व्यक्त किया। समिति ने अवंतीबाई पार्क दहतोरा में शहीद किसान गजेन्द्र सिंह को भावभीन श्रदांजलि दी।
समिति के संयोजक डाॅ. सुनील राजपूत ने कहा कि देश का किसान गजेन्द्र सिंह की मौत पर दुःखी है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि अपने किसाना भाईयों को हक दिलाने के लिए सहादत दी है। उनकी सहादत को बेकार नहीं दिया जायेगा। देश की सरकारें किसानों के मुद्दे पर सम्वेदनहीन हो गई हैं। गरीब किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने आत्महत्या कर लेता है उसकी मौत के बाद भी नेताओं के भाषण चलते रहते हैं। आज किसान प्राड्डतिक आपदा से पूरी तरह मर चुका है, जबकि सभी राजनैतिक दल किसानों के ऊपर राजनीति कर रहे हैं। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार व राजस्थान सरकार से मांग की कि शहीद किसान गजेन्द्र सिंह के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाये अन्यथा ग्रामीण विकास संघर्ष समिति सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि गजेन्द्र सिंह की मौत के लिए दिल्ली प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। इसलिए अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीड्डत होना चाहिए व किसी निष्पक्ष एजन्सी से जांच होनी चाहिए तभी पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा।
प्रमुख रूप से डाॅ. ऊदल सिंह, चै. मनोज, चै. अजय, योगेन्द्र फौजदार, रामप्रकाश, बन्टी लोधी, राजवीर राजपूत, नरेन्द्रपाल, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, यशपाल लोधी, उमेश राजपूत, बबलू लोधी, डाॅ. खेमचन्द, डाॅ. संतोष, मुकेश लोधी, हेमन्त राजपूत, देवीचरण लोधी, अशोक राजपूत, विष्णु मुखिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 April 2015 by admin
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज ;08 अप्रैलए 2015द्ध राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म विभूषणए पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2015 by admin
रविवार 5 अपै्रल को रिसियाँ बहराईच में श्री महाराजा अग्रसेन वाटिका का लोकार्पण एवं जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सुधीर एस. हलवासिया ने महाराजा अग्रसेन की विशाल मूर्ति का अनावरण एवं लोकार्पण किया। श्री हलवासिया ने अपने संबोधन में सभी अग्र बन्धुओं से निवेदन किया कि वे अपने-अपने घरों में अग्रवाल समाज के जन्मदाता एवं कलयुग के अवतारी महाराजा अग्रसेन जी का चित्र अवश्य लगायें एवं वर्ष में एक बार अग्रोहा धाम तीर्थ जरूर जायें। विशिष्ठ अतिथि श्री भागीरथ मल पचेरीवाल ने यह अपील की कि सभी अग्र बंधु अपने घरों में होने वाले सभी कार्यक्रमों में अनावश्यक खर्चों में कमी करके समाज उत्थान में अपना योगदान दें ंतथा अपने संबोधन में उन्होंने समाज को एकजुट होने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आदर्श अग्रवाल ने की तथा संचालन ई0 कांशीराम अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर भारी संख्या में अग्र बन्धुओं के साथ-साथ रिसियाँ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, जगदीश जिन्दल, श्यामकरण टेकड़ीवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल, के.के. अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल रिसियाँ नगर पंचायत की चेयरमैन राजेश निगम, आनन्द अग्रवाल, सुरेश चन्द्र लाठ आदि लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2015 by admin
प्रधानमंत्री ने यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद के लिए नागरिक सेवाओं और रक्षा अधिकारियों तथा संगठनों को नमन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रक मोदी ने यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करने के लिए नागरिक सेवाओं और रक्षा अधिकारियों तथा संगठनों को नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा दृ श्श्मैं यमन से हमारे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद के लिए हमारी नागरिक सेवाओं और रक्षा अधिकारियों तथा संगठनों को सलाम करता हूं। आप अपने प्रयास जारी रखें! संगठनों के बीच बेजोड़ सहयोग रहा. विदेश मंत्रालयए नौसेनाए वायुसेनाए एयर इंडियाए शिपिंगए रेलवे और राज्ये सरकारों ने बचाव कार्य में बड़ी मदद की। सहयोगी श्रीमतीु सुषमा स्वएराज और जनरल वी के सिंह ;जो कई दिनों से घटना स्थील पर हैंद्ध ने नागरिकों को यमन से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों में सराहनीय योगदान किया। मुझे खुशी है कि भारत ने कई गैर भारतीय नागरिकों को भी यमन से बाहर निकाला। भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वीदेश वापसी के प्रयास से यह पता चलता है कि हम अपने लोगों की सेवा करने के इच्छुक और आपत्ति में फंसे अन्यत लोगों की मदद के लिए तैयार हैं जो भारत का चरित्र है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 April 2015 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारतए जहां प्रकृति के साथ समन्व्य से रहने की लंबी परंपरा रही हैए को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व करनी चाहिए। आज नई दिल्ली में राज्ये पर्यावरण एवं वन मंत्रियों के सम्मे्लन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने निराशा व्यपक्तव की कि प्रकृति से प्रेम करने तथा उसका सम्मा न करने की भारतीय संस्कृ ति को वैश्विपक पटल पर पर्याप्त तरीके से नहीं उभारा गया हैए और देश को कई बार जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक अवरोधक की तरह देखा जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग प्रकृति के रक्षक और भक्तव रहे हैं। उन्हों्ने कहा कि हमें इस तथ्य को उचित तरीके से प्रचारित करनी चाहिए जिससे कि विश्व यह महसूस कर सके कि इस मामले में भारत से सवाल नहीं किया जा सकता। उन्होंेने कहा कि भारतीयों ने हमेशा प्रकृति का संरक्षण किया है और आज भी भारत दुनिया में प्रति व्योक्ति कार्बन उत्संर्जन के मामले में सबसे नीचे है। उन्होंैने कहा कि आगे का रास्ता केवल प्रतिबंध लगाना भर नहीं है बल्कि जीवन शैली में परिवर्तन लाना है। उन्हों्ने कहा कि पुनर्चक्र और पुनरू उपयोग की संस्कृेति भारत के लिए नई नहीं है। दूसरों द्वारा अनुशंसित मानदंडों का अनुसरण करने को बाध्यो होने की जगह भारत को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में विश्वर का नेतृव करना चाहिए।
श्री नरेन्द्रव मोदी ने कहा कि विकास और पर्यावरण सुरक्षा दोनों साथ.साथ चल सकते हैंए लेकिन इस बारे में गंभीर भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं। भूमि अधिग्रहण विधेयक का उदाहरण देते हुए उन्होंइने कहा कि विधेयक के प्रावधान जनजातीय और वनभूमि को नहीं छूते लेकिन इस विधेयक को लेकर गंभीर भ्रांतियां और झूठ फैलाए जा रहे हैं। उन्होंूने ऐसे झूठ फैलाने वालों से इससे बचने का आग्रह किया और कहा कि समाज को बरगलाने के प्रयास राष्ट्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने विश्वर से आग्रह किया कि वे भारत में नाभिकीय ईंधन के आयात पर प्रतिबंध पर ढील दें जिससे कि भारत भी बड़े पैमाने पर स्व च्छी नाभिकीय ऊर्जा का उत्पाबदन कर सके। उन्होंरने कहा कि सरकार सौर विकिरणए पवन एवं जैव ईंधन के जरिए व्यापपक तरीके से स्व च्छा ऊर्जा सृजन पर ध्याछन केंद्रित कर रही है।
प्रधानमंत्री को भारत में बाघों की यथास्थिति पर एक रिपोर्ट पेश की गई। प्रधानमंत्री ने देश में बाघ की आबादी में वृद्धि की रिपोर्ट पर संतोष जाहिर किया और कहा कि यह प्रकृति के प्रति सम्माेन की भारत की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है।
इससे पहलेए प्रधानमंत्री ने सम्मेरलन स्थतल पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंहने श्स्टैंनडर्ड टर्म्स ऑफ रेफरेंस फॉर इनवायरमेंट इम्पैअक्ट। एनालिसिसश् पुस्तकक का अनावरण किया जिसे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने श्व्यटवसाय करने में सुगमताश् में योगदान देने की दिशा में एक कदम बताया। प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्री य वायु गुणवत्ता सूचकांक भी लांच किया जो सही समय के आधार पर देश के सभी बड़े शहरी केंद्रों में वायु की गुणवत्ताि की निगरानी करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com