प्रधानमंत्री ने यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद के लिए नागरिक सेवाओं और रक्षा अधिकारियों तथा संगठनों को नमन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रक मोदी ने यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करने के लिए नागरिक सेवाओं और रक्षा अधिकारियों तथा संगठनों को नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा दृ श्श्मैं यमन से हमारे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद के लिए हमारी नागरिक सेवाओं और रक्षा अधिकारियों तथा संगठनों को सलाम करता हूं। आप अपने प्रयास जारी रखें! संगठनों के बीच बेजोड़ सहयोग रहा. विदेश मंत्रालयए नौसेनाए वायुसेनाए एयर इंडियाए शिपिंगए रेलवे और राज्ये सरकारों ने बचाव कार्य में बड़ी मदद की। सहयोगी श्रीमतीु सुषमा स्वएराज और जनरल वी के सिंह ;जो कई दिनों से घटना स्थील पर हैंद्ध ने नागरिकों को यमन से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों में सराहनीय योगदान किया। मुझे खुशी है कि भारत ने कई गैर भारतीय नागरिकों को भी यमन से बाहर निकाला। भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वीदेश वापसी के प्रयास से यह पता चलता है कि हम अपने लोगों की सेवा करने के इच्छुक और आपत्ति में फंसे अन्यत लोगों की मदद के लिए तैयार हैं जो भारत का चरित्र है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com