Archive | इलाहाबाद्

भारत तेजी से एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है

Posted on 27 December 2012 by admin

president-pranabh-mukharji-in-mnnit-allahabad-with-up-governor-b-l-joshiभारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत तेजी से एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। क्रय शक्ति के संदर्भ में हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वृहद अर्थव्यवस्थाओं में केवल चीन की ही विकास दर भारत से आगे है।
राष्ट्रपति कल मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एम.एन.एन.आई.टी.) इलाहाबाद में आयोजित नवम् वार्षिक दीक्षान्त समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यद्यपि वैश्विक, आर्थिक मंदी के कारण देश की विकास दर कुछ घटी है। लेकिन अपने लचीलेपन के कारण देश इस संकट का सामना आसानी से कर लेगा। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की के महत्वपूर्ण कारकों में उच्च शिक्षा संस्थान भी महत्वपूर्ण हैं, जो स्वतंत्रता के बाद देश में स्थापित किए /president-pranabh-mukharji-in-mnnit-allahabad-with-up-governor-b-l-joshi-2गए।\श्री मुखर्जी ने उच्च शिक्षा की आवश्यकता तथा छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों या उच्च शिक्षा संस्थानों में एक भी भारतीय नहीं है। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा के मानकों को बढ़ाने की आवश्यता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की आवश्यकताओं पर बल देते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालयों तथा दूरस्थ शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए। उन्होंने उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने छात्र आलोक अग्रवाल शोभित अग्रवाल, पाखी अग्रवाल तथा निशांक गुप्ता को क्रमशः चतुर्थ, तृतीय, द्वितीय तथा प्रथम वर्ष की परीक्षा में शीर्ष पर रहने के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए।
president-pranabh-mukharji-in-mnnit-allahabad-with-up-governor-b-l-joshi-3इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी.एल. जोशी ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब उनके जीवन में शिक्षा तथा ज्ञानार्जन का एक नया अध्याय आरम्भ होने जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि छात्रों को हमेशा तकनीकी की उपयोगिता के अनुप्रयोग की संभावनाओं तथा उसका लोगों  के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े इस पर विचार करना चाहिए। श्री बी.एल. जोशी ने जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन के महत्व से युवाओं को अवगत कराया।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद डाॅ0 वी.के. सारस्वत ने उपाधि प्राप्तकर्ताओं को याद दिलाया कि ओजस्वी मस्तिष्क तथा मजबूत देश की नींव डालने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। देश की भावी योजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी युवाओं के कन्धों पर है। डाॅ0 सारस्वत के अनुसार कई तकनीकियों के मौलिक अवयव जो कि तीन अति महत्वपूर्ण विभागों-परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष तथा सुरक्षा अनुसंधान तथा विकास द्वारा अपनी-अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए विकसित किये गये हैं, वे कुछ ऐसी प्रक्रियाओं को शुरू कर सकते हैं जो कि मौलिकता को बढ़ावा देगे साथ ही साथ देश के सामाजिक, औद्योगिक तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।
इस दीक्षांत समारोह में 619 बी.टेक., 375 एम.टेक., 63 एम.बी.ए., 66 एम.सी.ए., 10 एम.एस.सी. (गणित एवं साइंटिफिक कम्प्यूटिंग) और 34 पी.एच.डी. विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में पूर्व छात्र-छात्राओं तथा उद्योग जगत ने कई पदक प्रायोजित किये।
दीक्षांत समारोह 2012 में 13 स्नातकों और 25 परास्नातकों को संस्थान स्वर्ण पदक एवं 19 विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रायोजित पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड मंत्री श्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी मिनिस्टर-इन-वेटिंग के रूप में उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रदेश में आने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर, वाराणसी में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी तथा उपराष्ट्रपति श्री मो. हामिद अंसारी का स्वागत किया, जहां से राष्ट्रपति श्री मुखर्जी मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद में आयोजित दीक्षान्त समारोह हेतु तथा उपराष्ट्रपति श्री अंसारी जनपद गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद नगर निगम के कार्यों से असंतुष्ट लोक निर्माण मंत्री

Posted on 27 December 2012 by admin

प्रदेश के लो0नि0वि0 एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज अरैल घाट का लोकार्पण करने के बाद सरकिट हाउस इलाहाबाद में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला में पी0डब्लू0डी0 के समस्त कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेंगे। अभी तक 16 प्लान्टून पुल बनाये जा चुके हैं जबकि 2 और प्लान्टून पुल जल्दी ही तैयार हो जायेंगे। श्री यादव ने नगर निगम के कार्यों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि मोहल्लों की सड़कों और नालियों का काम पूरा नहीं हुआ है यह चिन्ता का विषय है। उन्हांने इलाहाबाद नगर निगम के अधिकारियों को सचेत करते हुये कहा कि अगर मोहल्लांे में सड़क और नालियों का कार्य जल्द नहीं पूर्ण हुआ तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे टेण्डर के माध्यम से रजिस्टर्ड फर्मों से दवा खरीदें ताकि मरीजों को उसका समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्हें कुम्भ मेले में और गति से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में मण्डलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी व मेलाधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संगम तट पर 10 कि0मी0 लम्बी पैड़ी का निर्माण कराया जायेगा

Posted on 27 December 2012 by admin

प्रदेश के लो0नि0वि0 एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज इलाहाबाद कुम्भ क्षेत्र में घोषणा की है कि हरि की पैड़ी,हरिद्वार की तर्ज पर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी इलाहाबाद में संगम तट पर 10 कि0मी0 लम्बी पैड़ी का निर्माण कराया जायेगा, जिससे कि विश्व प्रसिद्ध संगम तट के सौन्दर्य को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित किया जा सके। श्री यादव आज कुम्भ मेला में सिंचाई बाढ़ प्रखण्ड की ओर से 4 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से निर्मित अरैल घाट का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर बरगद घाट, बोटिंग क्लब घाट तथा बलुआ घाट का भी लोकार्पण किया। जिनकी लागत 9 करोड़ रुपये है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुम्भमेला के समस्त कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि कुम्भ के दौरान पतित पावनी मां गंगा में पर्याप्त जल रहेगा और 2500 क्यूसेेक पानी 18 दिसम्बर को छोड़ा गया है। जितने भी जल की जरूरत होगी उतना जल गंगा में उपलब्ध रहेगा। श्री यादव ने बताया कि जब वह बरसात के महीने में इलाहाबाद आये थे, तो यहां सड़कों की दशा बड़ी ही खराब थी और उन्हें स्वयं उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी यहां की सड़कें बन पायेंगी। आज सड़कें लगभग ठीक हो गयी हैं और यह सिलसिला कुम्भ के बाद भी जारी रहेगा और उनका प्रयास है कि इलाहाबाद की सड़कें एकदम चमचमाती रहें और नाली से नाली के बीच सड़क पूरी तरीके से ठीक रहे।
श्री यादव ने घोषणा की कि इलाहाबाद-बनारस और मथुरा को उसकी पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप विकसित किया जायेगा और प्रदेश सरकार इसमें धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। उन्होंने कुम्भ पर्व पर आने वाले सभी साधु-संतों, धर्माचार्यों अखाड़ा महन्तों, महामण्डलेश्वरों का कुम्भ क्षेत्र में अभिवादन करते हुये उन्हें आश्वस्त किया है कि मेला प्रशासन उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगा।
श्री यादव संगम में वी0आई0पी0 घाट तक कार से गये और वहां से मोटर बोट पर सवार होकर संगम के स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुये अरैल घाट पहुंचे, जहां उद्घाटन समारोह में सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 चन्द्रदेव मिश्रा ने 11 अन्य आचार्यों के साथ पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ पूजन अनुष्ठान सम्पन्न कराया। उद्घाटन से पूर्व श्री यादव ने मेला क्षेत्र का कार द्वारा संगम वी0आई0पी0 घाट जाते हुए निरीक्षण भी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेले में व्याप्त दुव्र्यवस्था पर घोर चिंता जताई

Posted on 27 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कुम्भ मेले में व्याप्त दुव्र्यवस्था पर घोर चिंता जताई है। प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि मेला प्रशासन की ना समझी और सरकार की निश्क्रियता के चलते कुम्भ मेले से साधू-संतो का पलायन दुखदायी है। संतो का बहुत बड़ा महत्व है देश के कोने कोने से साधू-संतो का आगमन होता है। ऐसे संतो के पलायन से पूरे देश में गलत संदेश जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि कुम्भ मेंला प्रारम्भ होने में मात्र 15 दिन ही शेष बचे है मेले की व्यवस्था घोर दुव्र्यवस्था एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इसके लिए मेला अधिकारी एवं मण्डलायुक्त सहित प्रदेश सरकार भी जिम्मेवार है। भूमि आवंटन में भारी लूट की चर्चा जोरो पर है। प्रदेश के मुख्य सचिव के बार-बार मेला क्षेत्र का दौरा करने तथा लगातार निर्देश देने के बावजूद भी मेला प्रशासन पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। इसी कारण आज हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र साधु-संत पलायन को मजबूर हो रहे है। यह घटना प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए दुर्भग्यपूर्ण एवं चिन्तनीया है। भाजपा अनेको बार मेले क्षेत्र में व्याप्त दुव्र्यवस्था एवं अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित करती रही है। फिर भी राज्य सरकार एवं मेला प्रशासन पर कोई प्रभाव नही पड़ा। भाजपा ने उ0प्र0 सरकार से मेला क्षेत्र की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने कि मांग की हैं।
श्री दुबे ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा साधु-संतो के विरूद्ध की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है कांगे्रस को उनके इलाज पर विशेष ध्यान देना चाहिए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत तेजी से एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है: राष्ट्रपति

Posted on 25 December 2012 by admin

एम.एन.एन.आई.टी. इलाहाबाद में दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

India President in Allahabad Universityभारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत तेजी से एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। क्रय शक्ति के संदर्भ में हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वृहद अर्थव्यवस्थाओं में केवल चीन की ही विकास दर भारत से आगे है।
राष्ट्रपति आज मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एम.एन.एन.आई.टी.) इलाहाबाद में आयोजित नवम् वार्षिक दीक्षान्त समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यद्यपि वैश्विक, आर्थिक मंदी के कारण देश की विकास दर कुछ घटी है। लेकिन अपने लचीलेपन के कारण देश इस संकट का सामना आसानी से कर लेगा। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की के महत्वपूर्ण कारकों में उच्च शिक्षा संस्थान भी महत्वपूर्ण हैं, जो स्वतंत्रता के बाद देश में स्थापित किए गए।
श्री मुखर्जी ने उच्च शिक्षा की आवश्यकता तथा छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों या उच्च शिक्षा संस्थानों में एक भी भारतीय नहीं है। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा के मानकों को बढ़ाने की आवश्यता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की आवश्यकताओं पर बल देते हुए कहा कि मुक्त विश्वविद्यालयों तथा दूरस्थ शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए। उन्होंने उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने छात्र आलोक अग्रवाल शोभित अग्रवाल, पाखी अग्रवाल तथा निशांक गुप्ता को क्रमशः चतुर्थ, तृतीय, द्वितीय तथा प्रथम वर्ष की परीक्षा में शीर्ष पर रहने के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब उनके जीवन में शिक्षा तथा ज्ञानार्जन का एक नया अध्याय आरम्भ होने जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि छात्रों को हमेशा तकनीकी की उपयोगिता के अनुप्रयोग की संभावनाओं तथा उसका लोगों  के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़े इस पर विचार करना चाहिए। श्री बी.एल. जोशी ने जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन के महत्व से युवाओं को अवगत कराया।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद डाॅ0 श्री वी.के. सारस्वत ने उपाधि प्राप्तकर्ताओं को याद दिलाया कि ओजस्वी मस्तिष्क तथा मजबूत देश की नींव डालने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। देश की भावी योजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी युवाओं के कन्धों पर है। डाॅ0 सारस्वत के अनुसार कई तकनीकियों के मौलिक अवयव जो कि तीन अति महत्वपूर्ण विभागों-परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष तथा सुरक्षा अनुसंधान तथा विकास द्वारा अपनी-अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए विकसित किये गये हैं, वे कुछ ऐसी प्रक्रियाओं को शुरू कर सकते हैं जो कि मौलिकता को बढ़ावा देगे साथ ही साथ देश के सामाजिक, औद्योगिक तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।
इस दीक्षांत समारोह में 619 बी.टेक., 375 एम.टेक., 63 एम.बी.ए., 66 एम.सी.ए., 10 एम.एस.सी. (गणित एवं साइंटिफिक कम्प्यूटिंग) और 34 पी.एच.डी. विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में पूर्व छात्र-छात्राओं तथा उद्योग जगत ने कई पदक प्रायोजित किये।
दीक्षांत समारोह 2012 में 13 स्नातकों और 25 परास्नातकों को संस्थान स्वर्ण पदक एवं 19 विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रायोजित पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड मंत्री श्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी मिनिस्टर-इन-वेटिंग के रूप में उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रदेश में आने पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर, वाराणसी में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी तथा उपराष्ट्रपति श्री मो. हामिद अंसारी का स्वागत किया, जहां से राष्ट्रपति श्री मुखर्जी मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद में आयोजित दीक्षान्त समारोह हेतु तथा उपराष्ट्रपति श्री अंसारी जनपद गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

24 घण्टे अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए

Posted on 24 December 2012 by admin

इलाहाबाद में कुम्भ मेले के दौरान 24 घण्टे अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पावर कारपोरेशन ने विद्युत संबंधी सभी स्थायी एवं अस्थायी कार्य पूर्ण कर लिये हैं। इन कार्यों पर लगभग 96 करोड़ रुपये की लागत आयी है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगभग 40 मेगावाट विद्युत भार आने की सम्भावना है।
पावर कारपोरेशन ने स्थायी कार्यों में 33/11 के0वी0 के 5 नये विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण तथा 7 उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्वि की है। इसके अलावा 11/04 के0वी0 400 के0वी0ए0 के 50 नये उपकेन्द्रों का निर्माण तथा 250 के0 वी0ए0 के 50 नये उपकेन्द्रों का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही 250 के0वी0ए0 के 50 वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करते हुए 400 के0वी0ए0  करना, 20 कि0मी0 33 के0वी0 भूमिगत केबिल डालने का कार्य तथा 24 कि0मी0 11 के0वी0 भूमिगत केबिल डालने का कार्य किया है।
अस्थायी कार्यों में 70 कि0मी0 11 के0वी0 लाइन का निर्माण, 670 कि0मी0 एल0टी0लाइन का निर्माण तथा 2ग400 के0वी0ए0 के 48 उपकेन्द्र स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 14500 स्ट्रीट लाइट फिटिंग व जल निगम की मांग के अनुसार 16 नलकूपों को ऊर्जीकृत किया गया है। मेला क्षेत्र में तीब्र प्रकाश हेतु 100 अस्थायी हाईमास्ट व आकस्मिक स्थिति में स्ट्रीट लाइट की विद्युत आपूर्ति जनरेटर बैकअप पर करने के लिए 63/125 के0वी0ए0 के 48 जनरेटर स्थापित किये गये हैं।

पारेषण संबंधी कार्यों में 33/11 के0वी0 लाइन रीवा रोड से करैलाबाग का सुदृढ़ीकरण का कार्य, 132 के0वी0 उपकेन्द्र नैनी काम्प्लेक्स पर 33 के0वी0 अरैल बे का निर्माण तथा एक अतिरिक्त बे का निर्माण, 132 के0वी0 झूंसी तथा नैनी काम्प्लेक्स उपकेन्द्र के सुदृढ़ीकरण का कार्य व 132 के0वी0 तेलियरगंज की क्षमता वृद्वि की गयी है।
पावर कारपोरेशन द्वारा मेला क्षेत्र में अब तक स्थापित सभी विभागीय कार्यालयों एवं विभिन्न संस्थाओं में कैम्प कनेक्शन दिये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ अधिकारी कुम्भ मेला के समस्त कार्यों को युद्धस्तर पर कराकर प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर तक अवश्य पूरा करायें-मुख्य सचिव

Posted on 20 December 2012 by admin

  • दायित्वों का निर्वहन न करने वाले अधिकारी वृहद दण्ड के लिए तैयार रहें-जावेद उस्मानी
  • कुम्भमेला क्षेत्र को मक्खी-मच्छर विहीन करने हेतु फागिंग नियमित रूप से हो-मुख्य सचिव
  • मज़दूरों को नकद भुगतान की वीडियोग्राफी भी करायी जाए-जावेद उस्मानी
  • मुख्य सचिव द्वारा कुम्भ-2013 के कार्यों की समीक्षा

dsc_0180उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कुम्भ मेला के समस्त कार्यांे को युद्धस्तर पर कराकर प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर तक पूरा करायें। उन्होंने शहर को एक अच्छा स्वरूप देने की जरुरत पर विशेष बल देते हुए कहा कि शहर को इतना खूबसूरत बनाएं कि लोगों को एहसास हो कि इलाहाबाद में महाकुभ का पर्व है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि जिन अधिकारियों को महाकुंभ के कार्यांे को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गयी हैं यदि उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही की तो अब खैर नहीं होगी। ऐसे अधिकारी वृहद दण्ड के लिए तैयार रहें।
मुख्य सचिव आज इलाहाबाद में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कुम्भमेला-2013 के कार्यांे के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लो0नि0वि0, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि आई.जी.जोन के साथ संयुक्त रुप से समस्त 18 पीपों के पुलों का निरीक्षण करेंें। उन्होंने स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को संगम में स्नान के लिए पर्याप्त जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि जनता की जानकारी के लिए अविरल धारा की व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना विभाग के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने कुम्भमेला क्षेत्र को मक्खी, मच्छर विहीन करने हेतु नियमित रूप से फागिंग कराने का निर्देश भी प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये।
श्री उस्मानी ने कहा कि मजदूरों को बैंक से भुगतान करने में यदि कोई कठिनाई आए तो  मजदूरों को नकद भुगतान कराते समय वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाये और नकद भुगतान, अधिकारियों की गठित टीम के सामने अवश्य होना चाहिए। सड़क और डिवाइडर को आकर्षक बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में होर्डिंग अच्छे संदेश के साथ लगाने के भी निर्देश दिये। लो0नि0वि0 के कार्यांे की समीक्षा के समय उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डलायुक्त स्वयं बनाये जा रहे साइनेजेज को देखें, ताकि उसमें कोई त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि आगामी 30 दिसम्बर तक साइनेजेज को अवश्य लगा दिए जायें। उन्होंने हाइवे, एप्रोच मार्ग तथा जो सड़के इलाहाबाद को जोड़ रही हैं, उन स्थानों पर साइनेज लगाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि साइनेजेज बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी डिजाइन अच्छी होनी चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि जो सड़कें पूर्ण हो गयी हैं, उन सड़कों का निरीक्षण मण्डलायुक्त स्वयं कर लें। उन्होंने 14 माइलस्टोन के अनुसार निर्धारित कार्यों को शत-प्रतिशत 31 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश लो0नि0वि0 के मुख्य अभियंता को देते हुए हिदायत दी कि तय समय सीमा में कार्य पूरे न होने पर मुख्य अभियंता दंडित होंगे। माइलस्टोन के अनुसार कार्य न होने पर मुख्य सचिव ने लो0नि0वि0 के मुख्य अभियंता को कड़ी फटकार लगाई और सचेत किया कि गैंग को बढ़ाकर कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करें। मुख्य सचिव ने कहा कि चकर्ड प्लेट सड़क सही क्वालिटी की बनाई जाए, क्वालिटी खराब होने के कारण सड़क खराब होने पर अभियंता बक्शे नहीं जायेंगें।
श्री उस्मानी ने खोया-पाया केन्द्रों पर बैलून लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि बैलून कहां-कहां पर लगेगा, उन प्रमुख स्थानों को मण्डलायुक्त चिन्हित कर लें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के अस्पतालों पर भी बैलून लगाये जायें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये सफाई कर्मचारियों का सुपरवीजन और मानीटरिंग सघन रुप से कराने का निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि कूडे ले जाने वाली गाडि़यों पर कूड़े को कवर्ड रखा जाये। उन्होंने अतिरिक्त पार्किंग के स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में दुग्ध की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने पान्टून पुलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बैठक में बताया कि 18 पान्टून पुलों में से 8 पूर्ण हो चुके हैं, सारे पान्टून पुल 25 दिसम्बर तक पूरे हो जायेगें। मुख्य अभियंता ने यह भी बताया कि 156 किमी. चकर्ड प्लेट रोड में से 68 किमी. का कार्य पूरा हो गया है और शेष कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कर लेंगें। चकर्ड प्लेट रोड की प्रतिदिन निर्माण की प्रगति 10-12 किमी. है। क्रिटिकल सेक्टर 3,4,5,10,11 और संगम लोअर में चकर्ड प्लेट सड़क का निर्माण कार्य को 25 दिसम्बर तक पूरा कर लेंगे। मुख्य अभियंता ने बताया कि 31 दिसम्बर तक बी0एम0 स्तर का काम पूरा कर लिया जायेगा। फैजाबाद-इलाहाबाद रोड को 25 दिसम्बर तक और फैजाबाद-इलाहाबाद रोड के फेज-2 का काम 31 दिसम्बर तक, फुटओवर ब्रिज नैनी का काम 31 दिसम्बर तक, यात्री शेड, रेलवे स्टेशन नैनी, इलाहाबाद जंक्शन, दारागंज, झूंसी, प्रयाग, प्रयाग घाट को भी पूरा करने को बताया गया।
नगर आयुक्त ने बताया कि सालिडवेस्ट मैनेजमेंट का काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लेगें। 50 रोड लगभग बन गये हैं। मुख्य सचिव ने इन सड़कों का सत्यापन करने का निर्देश मण्डलायुक्त को दिया। एडीए के वीसी ने बताया कि 13 चैराहों के सुधार के कार्य में से 11 का कार्य पूर्ण है। बैंक रोड चैराहे का कार्य लगभग पूर्ण है। परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक ने बताया कि टैम्पो स्टैंड झूंसी, एग्रीकल्चर ग्राउण्ड, अरैल, फाफामऊ, केपी कालेज के सभी कार्य पूर्ण होने के नजदीक हैं। इलाहाबाद-मिर्जापुर रोड पर काम तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आरओबी का काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि अस्थाई जेटी और 4 घाट का काम 25 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि 400 के0वी0ए0 विद्युत सब-स्टेशन और क्षमता वृद्धि का काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। बताया गया कि अस्थायी 100 मिनी हाईमास्ट लगाने का काम प्रारम्भ हो गया है। जिसमें से 35 लग चुके हैं। कैम्पों और टेन्टेज में विद्युत कनेक्शन का काम शुरु कर दिया गया है। विद्युत कनेक्शन का काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा।
जलनिगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि राजापुर एसटीपी 19 दिसम्बर तक, राजापुर एसपीएस 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। पोंगहट एसटीपी और एसपीएस का काम पूर्ण है। गऊघाट एसपीएस को भी क्रियाशील किया जा रहा है। नुमायाडी और, कोडरा एसटीपी तथा रेजिंग मेन, घाघर नाला से नुमायाडी का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। कोडरा एसपीएस का कार्य 25 दिसम्बर तक पूरा कर लेंगें। 10 नये नलकूप बन रहे हैं, जिसमें से 8 पूर्ण हैं और शेष 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। जलनिगम द्वारा बताया गया कि 100 वाटर टैंक की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें से 70 टैंकर उपलब्ध हैं और शेष को बाहर से मंगाया जा रहा है।
बैठक मंें आयुक्त इलाहाबाद मण्डल श्री देवेश चतुर्वेदी ने चल रहे कार्यों की स्थिति तथा प्रमुख सचिव सूचना श्री संजीव मित्तल और अपर निदेशक सूचना डा0 अनिल पाठक ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, आयुक्त खाद्य एवं रसद, लो0नि0वि0, वन, दुग्ध विकास, सूचना, नगर विकास, स्वास्थ्य, सिंचाई, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार, विशेष सचिव नगर विकास एस0पी0 सिंह, जिलाधिकारी इलाहाबाद श्री राजशेखर, आई0जी0 जोन आलोक शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल, मेलाधिकारी मणि प्रसाद मिश्र, एस0एस0पी0 कुम्भ मेला आर0के0एस0 राठौर, डी0आई0जी0 रेंज सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारीगण मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम राष्ट्रपति का आगामी 25 दिसम्बर को वाराणसी एवं इलाहाबाद के शासकीय भ्रमण कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं हर स्तर पर सुनिश्चित करा ली जायें

Posted on 18 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महामहिम राष्ट्रपति का आगामी 25 दिसम्बर को वाराणसी एवं इलाहाबाद के शासकीय भ्रमण कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं हर स्तर पर सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था एवं स्टेटिक एम्बुलेन्स/मोबाइल एम्बुलेन्स, अपेक्षित औषधियों की उपलब्धता, हास्पिटल स्थापित किया जाना, रेफरल हास्पिटल निर्दिष्ट किए जाने आदि की आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु उच्च अधिकारी अवश्य अपने स्तर से रिव्यू कर लें। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण के समय ट्राफिक व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाये कि आम नागरिक को भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से ही आगमन एवं प्रस्थान के समय रोके गए स्थानों/मार्गाें की सूचना सार्वजनिक रूप से प्रचार-प्रसार कर जनमानस को अवगत करा दिया जाये। उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ उन सड़कों का स्वयं निरीक्षण कर ठीक कराना सुनिश्चित करें, शहर की जिन सड़कों से महामहिम का काफिला गुजरेगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में महामहिम राष्ट्रपति के वाराणसी एवं इलाहाबाद शासकीय भ्रमण के दौरान सुरक्षा एवं अन्य प्रबन्धों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रमण कार्यक्रम में सम्बन्धित स्थानों पर पर्याप्त सफाई एवं पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अबाध विद्युत आपूर्ति एवं वैकल्पिक व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि अतिविशिष्ट महानुभावों के भ्रमण मार्ग का निर्धारण, अपेक्षित स्थानों पर फ्लीट की व्यवस्था तथा वाहनों की जांच आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महामहिम राष्ट्रपति एवं उनके साथ पधार रहे महानुभावों के विश्राम, प्रवास एवं भोजनादि की व्यवस्था तथा इन स्थलों पर भी अबाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव राज्यपाल मंजीत सिंह, पुलिस महानिदेशक एस0सी0 शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरूण कुमार, मण्डलायुक्त वाराणसी सहित इलाहाबाद एवं वाराणसी के जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रूपये मूल्य की चीते की खालें बरामद

Posted on 15 December 2012 by admin

थाना अतरसुइया की पुलिस सूचना के आधार पर गोल चैराहे से एक तस्कर महबूब निवासी मुसही चर्का टोला थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। मौके से इनके 02 साथी भागने में सफल हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक इण्डिगो नं0 यूपी-64आर-1963 व 02 अदद चीते की खालें बरामद हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह लोग सोनभद्र के जंगलों में चीतों को मारकर उसकी खाल उतार लेते हैं और मध्यप्रदेश व नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं।     बरामद खालें 4-5 दिन पूर्व सोनभद्र के जंगलों में चीतों को मारकर उतारी गयीं थीं। वह खालों लेकर मध्यप्रदेश बेचने जा रहे थे। बरामद खालों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रूपये बतायी जा रही है।
इस संबंध में थाना अतरसुइया पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोटो ने इलाहाबाद में अपना पहला और उत्तर प्रदेश में 10वां स्टोर खोला

Posted on 15 December 2012 by admin

allahabad2इटैलियन स्पोर्ट्स कंपनी लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया ने इलाहाबाद में अपना पहला एक्सक्लूसिव आउटलेट खोला है। उत्तर प्रदेश में यह लोटो का 10वां स्टोर है। लोटो के स्टोर भारत में प्रमुख स्थानों दिल्ली ध् एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पुणे, कोलकाता, मध्य प्रदेश, जम्मू, असम, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, और बिहार में पहले से मौजूद हैं।
इलाहाबाद में नए स्टोर को डिजाइन करने में ब्रांड के अंतरराष्ट्रीय मानकों का ख्याल रखा गया है और लोटो के अन्य मोनो ब्रांड स्टोर की तरह शॉप फिटिंग्स ऐसे हैं जो ब्रांड के खास रीटेल कलर और अवधारणा पर फोकस करते है। इसमें ब्रांड के खास रीटेल कलर कंसेप्ट - व्हाइट, रेड और ब्लैक का उपयोग किया गया है। इन रंगों का उपयोग ग्रे फ्लोरिंग, लैक्वर्ड ग्रे और लाल फर्नीचर पर किया गया है। इससे स्टोर को ब्राइटनेस के साथ-साथ व्यावहारिकता भी मिलती है। नया स्टोर करीब 700 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें पूरा लोटो कलेक्शन है। इनमें प्योर परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स (फुटबॉल और टेनिस) से लेकर लीजर गतिविधियां और पुरुषों व महिलाओं के फुटवीयर, अपैरल तथा उपस्करों के कंपलीट असॉर्टमेंट शामिल हैं।
देश में इस ब्रांड के लाइसेंसी स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड का लोटो स्पोर्ट्स इंटैलिया के साथ 15 साल के लिए लाइसेंस करार है जो जनवरी 2011 से प्रभावी है।
भारत में लोटो स्पोर्ट्स इटैलिया मोनो ब्रांड स्टोर्स की संख्या बढ़कर 65 हो गई है और यह संख्या इस लाइसेंसिंग करार के विस्तार के जरिए तेजी से कई गुना होने के लिए तैयार है। मोनो ब्रांड स्टोर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड ने 200 से ज्यादा शॉप इन शॉप्स के जरिए एक सफल उपस्थिति स्थापित की है। इसके लिए यह बड़ेे मल्टीब्रांड आउटलेट का उपयोग करता है। इनमें शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस फुटप्रिंट्स, सेंट्रल, पैंटलून्स, प्लैनेट स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in