इलाहाबाद में कुम्भ मेले के दौरान 24 घण्टे अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पावर कारपोरेशन ने विद्युत संबंधी सभी स्थायी एवं अस्थायी कार्य पूर्ण कर लिये हैं। इन कार्यों पर लगभग 96 करोड़ रुपये की लागत आयी है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगभग 40 मेगावाट विद्युत भार आने की सम्भावना है।
पावर कारपोरेशन ने स्थायी कार्यों में 33/11 के0वी0 के 5 नये विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण तथा 7 उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्वि की है। इसके अलावा 11/04 के0वी0 400 के0वी0ए0 के 50 नये उपकेन्द्रों का निर्माण तथा 250 के0 वी0ए0 के 50 नये उपकेन्द्रों का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही 250 के0वी0ए0 के 50 वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करते हुए 400 के0वी0ए0 करना, 20 कि0मी0 33 के0वी0 भूमिगत केबिल डालने का कार्य तथा 24 कि0मी0 11 के0वी0 भूमिगत केबिल डालने का कार्य किया है।
अस्थायी कार्यों में 70 कि0मी0 11 के0वी0 लाइन का निर्माण, 670 कि0मी0 एल0टी0लाइन का निर्माण तथा 2ग400 के0वी0ए0 के 48 उपकेन्द्र स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 14500 स्ट्रीट लाइट फिटिंग व जल निगम की मांग के अनुसार 16 नलकूपों को ऊर्जीकृत किया गया है। मेला क्षेत्र में तीब्र प्रकाश हेतु 100 अस्थायी हाईमास्ट व आकस्मिक स्थिति में स्ट्रीट लाइट की विद्युत आपूर्ति जनरेटर बैकअप पर करने के लिए 63/125 के0वी0ए0 के 48 जनरेटर स्थापित किये गये हैं।
पारेषण संबंधी कार्यों में 33/11 के0वी0 लाइन रीवा रोड से करैलाबाग का सुदृढ़ीकरण का कार्य, 132 के0वी0 उपकेन्द्र नैनी काम्प्लेक्स पर 33 के0वी0 अरैल बे का निर्माण तथा एक अतिरिक्त बे का निर्माण, 132 के0वी0 झूंसी तथा नैनी काम्प्लेक्स उपकेन्द्र के सुदृढ़ीकरण का कार्य व 132 के0वी0 तेलियरगंज की क्षमता वृद्वि की गयी है।
पावर कारपोरेशन द्वारा मेला क्षेत्र में अब तक स्थापित सभी विभागीय कार्यालयों एवं विभिन्न संस्थाओं में कैम्प कनेक्शन दिये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com