Posted on 12 December 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खाँ ने इस बार इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियों को समय रहते पूरा किये जाने की बात पर जोर देते हुये कहा कि इस अवसर पर करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर प्रकाश की सही व्यवस्था, ठहरने की सुविधाओं एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की ओर पूरा-पूरा ध्यान दिया जायेगा। अपमिश्रित खाद्यान्न सामग्री की आपूति व बिक्री पर कड़ी निगाह रखी जायेगी और इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
एक टी0वी0 चैनल को दिये गये इण्टरव्यू में उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 से पूर्व प्रदेश में रही उनकी सरकार ने उस दौरान हुये इलाहाबाद अर्धकुम्भ के दौरान बेहतरीन व्यवस्थायें की थीं, जिनकी सभी ने सरहाना की थी। उन्होंने कहा कि उस समय कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिये कई योजनायें शुरू की गयीं थीं, लेकिन 2007 में सत्ता में आने वाली सरकार ने इन सभी योजनाओं को बन्द कर दिया। अब इन सभी बन्द पड़ी योजनाओं पर पूरी गति से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी के किनारों व घाटों को सुन्दर व मनमोहक बनाया जा रहा है। साथ ही एक मोहक व प्रदूषणमुक्त वातावरण के सृजन के लिये, सघन वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार इलाहाबाद में गंगा नदी में भरपूर, सुगम व निर्मल जल प्रवाह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कुम्भ में बेहतर व्यवस्थायें करने के लिये कटिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 December 2012 by admin
प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव एवं पुलिस महानिदेशक श्री ए0सी0 शर्मा ने आज इलाहाबाद के पुलिस लाइन सभागार में इलाहाबाद परिक्षेत्र की अपराघ स्थिति एवं कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति का अध्ययन कर उसे रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने संगठित अपराधियों के विरुद्ध भी प्रभावी ढंग से कार्यवाही के निर्देश दिये। अपराध नियंत्रण के कार्यो में पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षकों की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने तथा इसका पर्यवेक्षण रेंज डी0आई0जी0 एवं जोनल आई0जी0 द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये कि वरिष्ठ अधिकारी टीम लीडर की भांति अपने अधीनस्थों का मार्गदर्शन करें।
प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव ने कहा कि हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सदभाव बनाये रखा जाय तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतनें पर लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने वाले तत्वों की पहले से ही सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा इस सूची को हर महीने अद्यतन भी किये जाने की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने इस कार्य के लिए अभिसूचना कार्य में लगी ईकाईयों का भी सक्रिय सहयोग लिये जाने की अपेक्षा की।
पुलिस महानिदेशकए0सी0 शर्मा ने दुर्दान्त चिन्हित अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उनके मुकदमों की पैरवी सम्बन्धित कार्यो की जनपदवार गहन समीक्षा करते हुये इस दिशा में अब तक किये गये कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य के लिए ऐसे दुर्दान्त अपराधियों का चिन्हांकन किया जाय जिनका क्षेत्र की जनता में आतंक हो तथा उनको सजा मिलने से जनमानस पर अच्छा प्रभाव पड़े।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को एक-एक तथा प्रत्येक पुलिस क्षेत्राधिकारी को दो-दो चिन्हित दुर्दान्त अपराधियों के विरुद्ध न्यायालयों में चल रहे अपराधिक मुकदमों की सघन पैरवी की जिम्मेदारी सौपीं गयी है ताकि उन्हें अधिकतम सजा मिल सके। अपराधियों को सजा दिलाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिलों में गठित मानीटरिंग कमेटी की बैठकें नियमित आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये तथा यह भी अपेक्षा की गयी कि इस कार्य में आ रही कठिनाईयों पर बैठक में विशेष रुप से चर्चा कर कार्यवाही की जाय।
प्रमुख सचिव गृह ने हर्ष फायरिंग की घटनाओं में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रकरणों में दर्ज अभियोगों की प्रगति समीक्षा प्रभावीढंग से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाय तथा नियम विरुद्ध कार्य करने वाले असलहा धारकों के शस्त्र लाइसेंस नियमानुसार निरस्त किये जायें। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की बैठकें हर महीने नियमित रुप से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जाय तथा उनके द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण प्रकरणों को अभिलेखों में दर्ज कर सही मामलों में प्रभावी कार्यवाही भी की जाये।
आर0एम0 श्रीवास्तव ने जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा किये जा रहे क्रिमिनल कोर्ट वर्क की जिलेवार गहन समीक्षा की तथा इस कार्य में तेजी लाने हेतु सप्ताह में एक दिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गुण्डा एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्रता से निस्तारण तथा जिलाबदर गुण्डों की सूचना का समुचित प्रचार- प्रसार भी किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि कुम्भ मेला के दौरान ट्रैफिक के सुचारु आवागमन की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि जनसामान्य को कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़का कर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाय।
बैठक में इलाहाबाद के मण्डलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक एन0 रविन्दर के अलावा इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 December 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये कि आगामी कुम्भ मेला के स्नान पर्वो में तीर्थ यात्रियों को निर्मल गंगा जल धारा उपलब्ध कराने हेतु गंगा नदी के जल को प्रदूषित करने वाली इकाइयोें को चिन्हित कर स्नान पर्वो के समय नियमानुसार बन्द करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि गंगा जल में प्रदूषण फैलाने वाली यूनिटों को चिन्हित कर व उनका निरीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारियों व संबंधित विभागो के साथ एक बैठक शीघ्रताशीघ्र आयोजित कराई जाय। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण विभाग का दायित्व है कि गंगा नदी में उद्योगों के कचरे और अपशिष्टों को गिरने से रोकने हेतु समस्त उपायो का कानूनी तौर पर परीक्षण कर समस्त आवश्यक कदम उठाए जायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कक्ष के सभागार में गंगा नदी में प्रवाहित होने वाले उद्योगों का कचरा एवं अपशिष्टों के रोकथाम हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ताकि ‘अविरल व निर्मल गंगा की कल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकंे’। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के जल को प्रदूषित करने वाली औद्योगिक यूनिटो को चिहिन्त कर एक सूची बनाकर निरीक्षण कराया जाय ताकि किसी भी स्थिति में कुम्भ मेला स्नान पर्वों के दौरान किसी भी स्थिति में प्रदूषित जल गंगा व यमुना में न आने पाये। उन्होंने प्रमुख सचिव सिंचाई को निर्देश दिये कि गंगा नदी में स्नान पर्वों के समय पर्याप्त स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करायें।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं संस्कृति, श्री वी0एन0 गर्ग, प्रमुख सिंचाई, श्री दीपक सिंघल, विशेष सचिव नगर विकास, श्री एस0पी0 सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह से इलाहाबाद महाकुम्भ- 2013 में आने वाले तीर्थयात्रियों व आगन्तुकों हेतु बी.पी.एल. दरों पर गेहूं, चावल तथा पी.डी.एस./सब्सिडाइज्ड दरों पर मिट्टी का तेल, एल.पी.जी. रीफिल एवं एल.पी.जी. अस्थाई कनेक्शन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को इस सम्बन्ध में लिखे पत्र में कहा है कि कुम्भ मेला में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों व स्नानार्थियों के अतिरिक्त तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों, अखाड़ों, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं एवं मेला व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों तथा कर्मचारियों को मेला क्षेत्र में खाद्यान्न आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा है कि विगत महाकुम्भ 2001 हेतु भारत सरकार द्वारा बी.पी.एल. दरों पर खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री आवंटित की गई थी। इसके विपरीत इस वर्ष खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार ने खाद्यान्न ओ.एम.एस.एस. दरों पर तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने मिट्टी का तेल व घरेलू गैस बाजार मूल्य पर उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।
12 वर्ष के अंतराल पर इलाहाबाद में आयोजित होने वाले महाकुम्भ को प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत के लिए पर्यटन, धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस आयोजन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सस्ती दरों पर खाद्यान्न, मिट्टी का तेल व घरेलू गैस उपलब्ध न कराए जाने का निर्णय अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार के इस निर्णय से कुम्भ मेला क्षेत्र में भारी जन असंतोष एवं कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में पहले भी सम्बन्धित मंत्रालयों को पत्र लिखकर बी.पी.एल./सब्सिडाइज्ड मूल्य पर उक्त सामानों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
श्री यादव ने प्रधानमंत्री से जनवरी से मार्च, 2013 के मध्य आयोजित होने वाले महाकुम्भ के लिए बी.पी.एल. दरों पर 16,200 मीट्रिक टन. गेहूं व 9,600 मीट्रिक टन चावल, पी.डी.एस./सब्सिडाइज्ड दरों पर 13,200 किलो लीटर मिट्टी का तेल, 18,000 एल.पी.जी. अस्थाई कनेक्शन तथा 60,000 हजार रीफिल एल.पी.जी. उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित प्राधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया है, ताकि तीर्थयात्रियों एवं अन्य सम्बन्धित को बी.पी.एल./पी.डी.एस./सब्सिडाइज्ड दरों पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला हेतु विभिन्न कार्यदायी विभागों की 768.89 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाआंे को स्वीकृति प्रदान करते हुये कुल लागत की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त कर दी है।
इस सम्बंध में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री प्रकाश सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इस कुल अवमुक्त धनराशि में से उद्यान विभाग को चन्द्रशेखर पार्क में अवस्थापना सुधार हेतु 40 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, इलाहाबाद को तरल दुग्ध आपूर्ति संबंधी अवस्थापना हेतु 90 लाख रुपये, पुलिस विभाग को 200 कर्मियों के लिये बैरक निर्माण हेतु 510.96 लाख रुपये तथा इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को प्रयाग स्टेशन के सम्पर्क मार्ग से बंघा रोड की ओर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्य, त्रिवेणी पुष्प का जोर्णोद्धार एवं सड़कों के चैड़ीकरण आदि हेतु क्रमशः 35.49 लाख रुपये, 49.75 लाख रुपये व 42.43 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 November 2012 by admin
फूलपुर, इलाहाबाद से पूर्व साॅसद श्री धर्मराज पटेल आज श्री मुलायम सिंह यादव की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। श्री पटेल वर्ष 1999 से 2004 तक फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से तेरहवीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे।
इलाहबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति प्रारम्भ कर श्री पटेल ने छात्र-युवा आंदोलन में जेल यातनायें भी भोगी। आप समाजवादी पार्टी में प्रदेश पदाधिकारी भी रहे। श्री धर्मराज पटेल किसान आंदोलन में सक्रिय रहते हुए अनेक बार जेल गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 November 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक प्रभात मित्तल ने समस्त विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि कुम्भ मेला 2013 में प्रदर्शनी लगाने हेतु उसकी विषय-वस्तु पर आधारित सी0डी0 यथा शीघ्र उपलब्ध करायें ताकि मुख्य सचिव के समक्ष इसका प्रदर्शन किया जा सके। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय के निर्देश प्राप्त हुये हैं कि यह प्रदर्शनी उच्चकोटि की होगी। इस क्रम में समस्त विभागाध्यक्षों जिनमें चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, यूनानी, कृषि, उद्यान, सौर ऊर्जा आदि दर्जनों विभागों से अनुरोेध किया गया है कि सभी विभाग अपनी प्रदर्शनी की विषय-वस्तु तथा उसकी गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए उससे सम्बन्धित डिजाइन व माॅडल की एक-एक साॅफ्ट काॅपी सूचना विभाग को उपलब्ध करायें, ताकि समयानुसार समन्वित रूप से बेहतर प्रदर्शनी का माॅडल मुख्य सचिव को प्रस्तुत किया जा सके। इस सम्बन्ध में सूचना विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रचार-प्रसार से जुड़े अधिकारी अपने-अपने विभागों की विषय-वस्तु एवं प्रदर्शनी के माॅडल तथा साॅफ्ट काॅपी यथाशीघ्र प्राप्त कर लंे, जिससे कि उसे बेहतर ढंग से और समय से प्रस्तुत किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 November 2012 by admin
- हर दसवें दिन कुम्भ मेला कार्यों की समीक्षा तथा 15-20 दिन में इलाहाबाद आकर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी करूंगा: जावेद उस्मानी
- सालिडवेस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रीट लाइट, शौचालय का काम माइलस्टोन के अनुरुप पूरा न होने पर मुख्य सचिव नाराज, 30 नवम्बर तक पूरा करने की हिदायत
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक 10 दिन में इलाहाबाद आकर अपने विभागीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण कर निर्धारित अवधि के अन्दर पूर्ण कराएं उन्होंने कहा कि विभागों के प्रमुख सचिव हर विभाग अपने संबंधित जिम्मेदारियों को भली-भांति समझ लें और कुम्भमेला से संबंधित कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु पूर्णरूपेण कटिबद्ध हों जायें। उन्होंने कहा कि कुम्भ के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इलाहाबाद शहर को जोड़ने वाली प्रमुख 09 सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सचिव, लोक निर्माण विभाग मौके पर जाकर इन निर्माणाधीन 09 मार्गो की सड़को का निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन सड़कों की मरम्मत हो गयी है, वहां से मलवा तुरन्त हटा दिया जाये। यदि सड़कों की मरम्मत समय से गुणवत्ता के साथ नहीं करायी गई और सड़कों पर मलवा पड़ा मिला तो इसके लिए जिम्मेदार समस्त अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें सचेत किया कि कुम्भमेले के कार्य में विलम्ब करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और प्रत्येक 10 दिन में कुम्भ मेला कार्यों की समीक्षा स्वयं करेंगें तथा 15-20 दिन में इलाहाबाद पहुंचकर मौके पर कार्यो को भी देखेंगें।
मुख्य सचिव आज इलाहाबाद में कुम्भमेला कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अलोपीबाग फ्लाईओवर के नीचे के समस्त कार्य सम्बन्धित विभाग आगामी 20 नवम्बर तक तथा राष्ट्रीय मार्ग मिर्जापुर-नैनी मार्ग के चैड़ीकरण के कार्यो को आगामी 30 नवम्बर तक अवश्य पूरा करा लिया जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक माह में तीन बार करें। उन्होंने पानी के अवैध कनेक्शन वालों द्वारा सड़क पर पानी बहाने और कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।
श्री उस्मानी ने शहर का सौन्दर्यीकरण, डिवाइडर की पेन्टिंग और रिपेयर करने की कार्रवाई तुरन्त प्रारम्भ करने और सड़क के किनारे पेड़ों को गेरु से पेंट कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंनेे कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी-अपनी सड़क चैराहों को खूबसूरत बनायें। नगर निगम द्वारा सालिडवेस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रीट लाइट माइलस्टोन के अनुरुप पूरा न होने पर मुख्य सचिव ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए 30 नवम्बर तक पूरा करने की हिदायत नगर आयुक्त/नगर निगम को दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र का नक्शा, अधिकारियों के महत्वपूर्ण फोन नम्बर को तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बार्डर चेक प्वाइंट पर यह ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित पाॅलिथीन को अपने साथ न लाने पाये। उन्होंने कहा कि लोग, स्नानार्थी, श्रद्धालु को अपने सामान को जूट अथवा कपड़े के थैले में लाने दिया जाए। उन्होंने पाॅलिथीन पर लगाये गये प्रतिबंध का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश भी सूचना विभाग को दिये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने प्रत्येक विभाग को अपने अधिकारियों/कर्मचारियों के फोटो पहचान-पत्र को सीरियल नम्बर सहित बनाने के निर्देश दियेेेे। उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान पर्वो पर वीआईपी, वीवीआईपी को न आने के लिए अनुरोध किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि अब सभी विभागों के अस्थायी कार्यो की भी समीक्षा हेतु मेलाधिकारी सूची बनाये कि उसकी माइलस्टोन क्या है और निर्धारित तिथि क्या है। अस्थायी कार्यों की समीक्षा अगली बैठक में की जायेगी। उन्होंने परिवहन निगम की बसों पर कुम्भमेले के मद्देनज़र स्वच्छता एवं साफ-सफाई, पाॅलिथीन का प्रयोग न करने और न लाने से संबंधित स्लोगन को लिखवाने/चस्पा करने के निर्देश भी दिये।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि 127 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लें और उसका परीक्षण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि पार्किग स्थलों पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि की व्यवस्था 15 दिसम्बर तक अवश्य सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने अरैल, झूंसी और नेहरु पार्क को होल्डिंग एरिया के रुप में विकसित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन तीनों स्थानों पर यदि भीड़ अधिक होती है तो वहां पर एम्बुलेंस, पुलिस चैकी, शौचालय आदि की मुकम्मल व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि अरैल और झूंसी में मेला प्रशासन और नेहरु पार्क में जिला प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इन तीनों स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती भी की जायेगी। उन्होंने इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर झूंसी, शास्त्री पुल की पेंन्टिंग, प्रकाश, सफाई तथा इसी तरह फाफामऊ पुल की भी सुन्दरीकरण, साफ-सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्था एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो डिवाइडर क्षतिग्रस्त हैं, उसकी मरम्मत लोक निर्माण विभाग तत्काल कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किसी अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित कर उसका नाम मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करते हुए सेलफोन फोन नम्बर सदैव खुला रखने के निर्देश दिये जायें। उन्होंने कुम्भमेले में सफाई करने वालों की सूची भी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये जा रहे सीएसआर के माध्यम से 1000 नान कनवेन्शनल शौचालयों हेतु कार्य शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जाये।
श्री उस्मानी ने त्रिवेणी रोड पर अनुपयोगी पोलों को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन एसटीपी और सीवरेज पम्पिगं के कार्यो को निर्धारित समय में पूरा करा लिया जाये। उन्होंने कुम्भमेले के दौरान निर्बाध रुप से विचरण करने वाले छूटे एवं अवारा पशुओं पर रोक लगाने और पशु मालिकों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बम्हरौली सड़क को ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जलनिगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। गंगा नदी में गंदा पानी न जाने पाये, इसके लिए एसटीपी और पम्पिंग हाउस के जो भी कार्य हैं उसे समय पर पूर्ण करा लिया जाये।
उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि आगामी एक दिसम्बर तक अधिकारियों की तैनाती अवश्य करने हेतु 20 नवम्बर तक आदेश जारी कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी की अच्छी छवि हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि शौचालय के गड्ढे मानक के अनुरुप खोदे जायें। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस कन्ट्रोल रुम में हर विभाग के अधिकारी बैठेगें। शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक रजिस्टर बना लिया जाये और टेलीफोन नम्बर सार्वजनिक किया जाये।
पुलिस महानिरीक्षक, इलाहाबाद जोन श्री आलोक शर्मा ने बताया कि कुम्भमेला क्षेत्र में 85 सीसीटीवी अगले महीने लग जायेंगें। इसके अलावा शहर क्षेत्र के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर भी 127 सीसीटीवी भी लगाये जाने का प्रस्ताव है। उपाध्यक्ष, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण ने बताया कि इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के 9 सड़कों का एवं अन्य समस्त कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करा लिया जाये। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी।
बैठक में प्रमुख सचिव, नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव सूचना श्री संजीव मित्तल, विशेष सचिव नगर विकास श्री एस.पी.सिंह, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री शंभू सिंह यादव, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल, अपर निदेशक सूचना श्री अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 November 2012 by admin
इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला-2013 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यदायी विभागों की 2258.99 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है और इस स्वीकृति के सापेक्ष संबंधित विभागों को कुल 2187.25 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री प्रकाश सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग को इलाहाबाद मंे किशोरीलाल महाविद्यालय नैनी चैराहे से ईश्वर प्रेम मिशन होते हुये लाल कालोनी के चैराहे तक 33.82 लाख रुपय की लागत से मार्ग की राइडिंग क्वालिटी के सुधार हेतु 10.15 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं। इसके अलावा इसी विभाग को यमुना ब्रिज के गऊघाट साइड से यमुना बैंक रोड तक 68.67 लाख रुपये की लागत से राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य हेतु 20.60 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
शासनादेश के अनुसार इलाहाबाद जल संस्थान के पेयजल/सीवरेज कार्यों के लिये कुल स्वीकृत लागत 948.37 लाख रुपये के सापेक्ष पूरी धनराशि इलाहाबाद नगर निगम को अवमुक्त कर दी गयी है। इसी प्रकार ज़ीरो रोड स्थित बस स्टेशन के उच्चीकरण, सिविल लाइन्स स्थित बस स्टेशन विस्तार-2 के उच्चीकरण, डिपो कार्यशाला प्रयाग/नीलामी यार्ड के उच्चीकरण, जीरो रोड व लीडर रोड स्थित डिपो कार्यशालाओं के उच्चीकरण तथा झूंसी सिविल लाइन्स स्थित डिपो कार्यशाला के उच्चीकरण हेतु क्रमशः 83.84 लाख रुपये, 129.60 लाख रुपये, 150.95 लाख रुपये, 388.96 लाख रुपये व 197.71 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
सड़कों व नालियों के निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु नगर पंचायत झूंसी को 214.95 लाख रुपये तथा हर्षवर्धन तिराहा स्थित भूमि के विकास व सौन्दर्यीकरण हेतु इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को 42.12 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com