उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खाँ ने इस बार इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियों को समय रहते पूरा किये जाने की बात पर जोर देते हुये कहा कि इस अवसर पर करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर प्रकाश की सही व्यवस्था, ठहरने की सुविधाओं एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की ओर पूरा-पूरा ध्यान दिया जायेगा। अपमिश्रित खाद्यान्न सामग्री की आपूति व बिक्री पर कड़ी निगाह रखी जायेगी और इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
एक टी0वी0 चैनल को दिये गये इण्टरव्यू में उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 से पूर्व प्रदेश में रही उनकी सरकार ने उस दौरान हुये इलाहाबाद अर्धकुम्भ के दौरान बेहतरीन व्यवस्थायें की थीं, जिनकी सभी ने सरहाना की थी। उन्होंने कहा कि उस समय कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिये कई योजनायें शुरू की गयीं थीं, लेकिन 2007 में सत्ता में आने वाली सरकार ने इन सभी योजनाओं को बन्द कर दिया। अब इन सभी बन्द पड़ी योजनाओं पर पूरी गति से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी के किनारों व घाटों को सुन्दर व मनमोहक बनाया जा रहा है। साथ ही एक मोहक व प्रदूषणमुक्त वातावरण के सृजन के लिये, सघन वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार इलाहाबाद में गंगा नदी में भरपूर, सुगम व निर्मल जल प्रवाह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कुम्भ में बेहतर व्यवस्थायें करने के लिये कटिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com