Archive | फैजाबाद

जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल ने सभीसमितियों के बकायेदार पंचायत चुनाव में भाग्य नहीं आजमा सकेंगे

Posted on 16 September 2010 by admin

पंचायत चुनावों के मद्देनज़र जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ताईद की है कि सहकारी समितियों के बकायेदारों से अदेयता प्रमाणपत्र लेकर ही नामांकन की कार्यवाही कराई जाए। पंचायत और समितियों के बकायेदार पंचायत चुनाव में भाग्य नहीं आजमा सकेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों का अभिलेख जमा करने के सम्बंध में भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां देवमणि मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के मुताबिक सहकारी समितियों के बकायेदारों की सूची तैयार कराई जा रही है जिसके आधार पर अदेयता प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

, अयोध्या-फैजाबाद की हवाई सीमा में एक बार फिर नये पायलट तैयार होंगे।

Posted on 16 September 2010 by admin

अयोध्या-फैजाबाद की हवाई सीमा में एक बार फिर नये पायलट तैयार होंगे। दो दशक पूर्व बन्द हुआ यहां का पायलट ट्रेनिंग सेंटर फिर से चालू होने जा रहा है। सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कम्पनी को सौंपी गई है। प्रमुख सचिव (उìयन) देवेन्द्र स्वरूप ने बुधवार को यहां स्थित हवाई पट्टी का दौरा किया। हेलीकाप्टर से पहुंचे स्वरूप करीब घंटे भर हवाई पट्टी व एअरोड्रम का निरीक्षण करके वापस लौट गये। फैजाबाद हवाई पट्टी पर संचालित पायलट प्रशिक्षण केन्द्र दो दशक पूर्व चले आरक्षण आन्दोलन की भेंट चढ़ गया था। प्रशिक्षण केन्द्र बन्द होने के बाद इसका इस्तेमाल महज हवाई पट्टी के लिए होने लगा। दो साल पूर्व मुम्बई की एक निजी कम्पनी द्वारा यहां प्रशिक्षण केन्द्र चलाये जाने की दिशा में कोशिशें की गई थीं लेकिन अयोध्या की सुरक्षा को खतरा मानते हुए सुरक्षा मुख्यालय द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया गया। इस कारण लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद उक्त कम्पनी को पीछे हटना पड़ा। कालान्तर में मारीशस में रहने वाले इसी शहर के एक उद्यमी ने दुबारा हवाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाने की कवायद शुरू की। कम्पनी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही हवाई पट्टी पर प्रशिक्षु विमान के कलपुर्जे भी आ गये हैं। सुरक्षा के लिए जिला पुलिस ने वहां पुलिस चौकी भी खोल दी है। जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल का कहना है कि निजी कम्पनी को प्रशिक्षण केन्द्र चलाने की अनुमति शासन से पहले ही मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव (उìयन) ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति हवाई पट्टी की सम्पत्ति को क्षति पहुंचाए तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। उन्हें ग्रामीणों द्वारा चहारदीवारी को क्षति पहुंचाये जाने की शिकायत मिली थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों पर छापा मारा

Posted on 11 September 2010 by admin

फैजाबाद- जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट आरएस गुप्ता ने शुक्रवार को शहर में बगैर लाइसेंस धड़ल्ले से चलाए जा रहे कई रेस्टोरेंट, ढाबों व होटलों पर छापा मारा। यहां से अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे कई घरेलू कुकिंग गैस सिलेण्डर बरामद किए गए तथा मुख्य खाद्य निरीक्षक हीरालाल द्वारा पनीर व अन्य खाद्य सामग्री की सैम्पुलिंग कराई गई। बरामद किए गए आधा दर्जन सिलेण्डर के बारे में जिला आपूर्ति अधिकारी केपी मिश्र ने जिलाधिकारी को आख्या भेज कर कार्रवाई की अनुमति मांगी है।

शासन ने दो दिनों पूव ही घरेलू गैस के दुरुपयोग पर कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए हैं। छापामारी की शुरुआत हवाई पट्टी के आसपास बनी दुकानों व ढाबों से की गई। रामजी यादव के होटल का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया, दो कुकिंग सिलेण्डर बरामद किए गए। हनुमानगढ़ी नाका के निकट वैष्णवी चाट भण्डार व सुभाषनगर के व्यंजन रेस्टोरेंट को भी बगैर लाइसेंस चलता पाया गया। यहां से आलू की टिकिया व पनीर की सैम्पुलिंग भी कराई गई। छापे में कई होटलों का रखरखाव बेहद गन्दा पाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कामन वेल्थ गेम्स उद्घाटन समारोह में अवधी सस्कृति का भी परचम लहराएगा

Posted on 11 September 2010 by admin

फैजाबाद- दिल्ली कामन वेल्थ गेम्स उद्घाटन समारोह में अवधी सस्कृति का भी परचम लहराएगा। जिले की फरुवाई लोक नृत्य दल को दो प्रस्तुतियों के लिए चयनित किया गया है। समारोह आगामी 25 सितम्बर को होगा। निदेशक संस्—ति निदेशालय लखनऊ ने चयनित टीम को इसकी अनुमति प्रदान की है। स्थानीय कलाकारों की टीम अवधी लोक समूह ने देश व प्रदेश की कई बड़ी प्रतियोगिताओं में फरुवाई लोक नृत्य को जीवनदान दिया है।

दिल्ली कामन वेल्थ समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों में शीतला प्रसाद वमा, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, महेश कुमार, जान्हवी, शालिनी, पुष्पेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, शिवदीप मौर्य, विजय यादव, राजेश कुमार, शिवम्, नक्कारा वादक –ग्पाल, हारमोनियम वादक राजू रंगीला, बासुरी वादक विनोद कुमार, गायक प्रमोद यादव शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एपीएल कार्डधारकों को हर महीने सिर्फ दस किलोग्राम गेहूं मिलेगा

Posted on 10 September 2010 by admin

फैजाबाद - टाउन एरिया व ग्रामीण क्षेत्रों के एपीएल कार्डधारकों को हर महीने सिर्फ दस किलोग्राम गेहूं मिलेगा। वहीं बीपीएल व अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को भी अतिरक्त आवंटन के जरिये इतनी मात्रा में ही गेहूं मिल सकेगा लेकिन दोनों क्षेत्रों के रेट में अन्तर होगा। ग्रामीण इलाकों में विशेष योजना के तहत आया गेहूं छह रुपये 60 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा जबकि शहरी कार्ड धारकों के लिए यह मूल्य आठ रुपये 95 पैसे प्रति किलोग्राम है।

जिलापूर्ति अधिकारी केपी मिश्र ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल व अन्त्योदय कार्डधारकों को जो गेहूं व चावल जितने रेट व मात्रा में मिलता था वह उसी दर पर मिलता रहेगा। यदि कोई कार्ड धारक अतिरिक्त आवंटन में से गेहूं, चावल लेता है तो उसके लिए कीमत अलग है।

उन्होंने बताया कि शासन स्तर से मिले अतिरिक्त आवंटन में से एपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय कार्डधारकों को इस महीने से दस किलोग्राम चावल 12 रुपये 35 पैसे की दर से दिया जा रहा है। वहीं नगरपालिका क्षेत्र में तीनों तरह के कार्डधारकों को आठ रुपये 95 पैसे की दर से गेहूं गेहूं वितरित किया जायेगा। टाउन एरिया व ग्रामीण इलाकों के कार्डधारकों को इसी योजना का गेहूं लगभग दो रुपये कम कीमत पर मिलेगा।

जानकारों का कहना है कि अलग-अलग मूल्य का खाद्यान्न आने से दुकानदार कार्डधारकों से मनमानी कीमत वसूल करने से गुरेज नहीं करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गंगा-जमुनी तहजीब को हर हाल में महफूज बनाये रखने का लिया संकल्प

Posted on 10 September 2010 by admin

फैजाबाद - प्रशासन द्वारा बुलाई गई संभ्रान्त नागरिकों की बैठक में एक स्वर में सभी ने गंगा-जमुनी तहजीब को हर हाल में महफूज बनाये रखने का संकल्प लिया गया। सभी समुदायों के लोगों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कुछ समस्याओं के बारे में भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जिसके निराकरण का आश्वासन दिया गया।

शहर स्थित नरेन्द्रालय में जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसएसपी आरकेएस राठौर, एसपी सिटी अनिल कुमार राय, सीओ सिटी राजेश पाण्डेय, गुरु बसन्त सिंह, राजेन्द्र सिंह छाबड़ा, विजय गुप्त, रमजान अर्मा टाण्डवी, वेद राजपाल दिनेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। डीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग त्यौहारों को आपसी सद्भाव और परम्परागत तरीके से मनाएं। प्रशासन हर स्तर पर सहयोग के लिए कृतसंकल्प है।

एसएसपी श्री राठौर ने कहा कि सौहार्द को प्रभावित करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन आम जनता की सुरक्षा के लिए है, इसमें कोई कमी नहीं आयेगी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना अधिकारियों को दी जाय। कांग्रेस नेता अफजाल अहमद ने रमजान के दौरान सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ न होने पर आक्रोश जताया। वहीं व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने नरेन्द्रालय की बदहाली दूर नहीं होने पर नाराजगी जताई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हनुमत शक्ति जागरण यात्रा पर रोक

Posted on 10 September 2010 by admin

फैजाबाद - अयोध्या में 11 सितम्बर को राम की पैड़ी तक निकाली जाने वाली नुमत शक्ति जागरण यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। रामजन्मभूमि थाने की पुलिस की ओर से प्रशासन को भेजी गई आख्या में इस यात्रा में आपत्तिजनक नारे लगाए जाने तथा इससे शान्ति-व्यवस्था को खतरा पैदा होने की आंशका जताई गई थी।

रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट की ओर से गुरुवार को जारी प्रतिबन्ध आदेश में नुमत शक्ति जागरण यात्रा को परम्परागत नही माना गया है। इसकी कोई अनुमति न दिए जाने के बाद भी आयोजकों को यात्रा निकालने तथा राम की पैड़ी पर जमा होने की कवायद में जुटना बताया गया है। प्रशासन को मिली सूचना के मुताबिक आगामी 11 सितम्बर को बजरंग दल अयोध्या के संयोजक राजीव कुमार उर्फ राजू दास की अगुवाई में करीब तीन सौ समर्थक सस्कृत महाविद्यालय हनुमानगढ़ी से हनुमान शक्ति जागरण यात्रा लेकर राम की पैड़ी पर जमा होंगे। वर्तमान हालात को देखते हुए प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसी भी स्थिती निपटने के लिये सुरक्षा बल हमेशा तैयार

Posted on 06 September 2010 by admin

फैजाबाद - अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि बाबरी मिस्जद विवाद में हाइकोर्ट के आने वाले फैसले के बाद की स्थित में अभी स्थानीय स्तर पर फिलहाल कोई बड़ा परिवर्तन होने वाला नही है। न्यायलय के फैसला सुनाये जाने की अटकलोंसे देश के गृह म़त्रालय द्वारा अयोध्या के मुद्दे को लेकर पूरे देश की सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है।लेकिन शासन प्रशासन की सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही तैयारी के चलते किसी भी स्थिती निपटने के लिये सुरक्षा बल हमेशा तैयार है। इसकी तैयारी बैठके लगातार चल रही है।

दूसरी तरफ हिन्दू मुस्लिम नेता अदालत के फैसले के बाद पक्ष मे न होने पर फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने का रास्ता निकाल लिये है। अयोध्या का यह मामला दो साम्प्रदायों की धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण अति स़म्बेदनशील हो गया है ।

फैजाबाद परिक्षेत्र केपुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि अयोध्या फैजाबाद की जनता की सुरक्षा के मद्वदेनज़र यहॉंके लिये अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की बात कही।वरिश्ठपुलिस अधीक्षक आर0 के0 एस0 राठौर ने जनता से अपील की कि अफवाहो से सावधान रहे। उन्होने आगे कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कमाई के चक्कर मे मिलावट खोर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं

Posted on 03 September 2010 by admin

फैजाबाद - नगर व आसपास के कस्बो में ज्यादा कमाई के चक्कर मे मिलावट खोर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसके सेवन से लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके बावजूद खाद्य एवं औधि नियन्त्रण विभाग त्यौहार के समय सक्रियता दिखाने के बाद अब शान्त व मूक दर्शक बने हुये है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार जिले मे खाद्य पदार्थो मे मिलावट कर विक्री की जा रही है।अरहर की दाल मे कसेरिया की दाल की मिलावट  धी तेल मसाला व दूध खोया पनीर में मिलावट तो आम बात हो गई है। बाजार मे हरी सब्जियॉ़ केमिकल युक्त रंगों से रंग कर हरी भरी तैयार कर बाजार में बेंची जा रही है। फल व लौकी, केहड़ा गोभी व व अन्य सब्जियो मे आक्सीटोसिन इ़ंजेक्शन लगा कर वनज बढ़ा कर बिशैला बना कर बेचा जा रहा है। सम्बंधित अधिकारी कमाने खाने के चक्कर में मूकदर्शक बने हुये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ चिकित्सा व्यवस्था भी सतर्क

Posted on 29 August 2010 by admin

फैजाबाद-अयोध्या स्थित विबादित परिसर को लेकर होने वाले फैसले के मद्येनज़र सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ चिकित्सा व्यवस्था भी सतर्क कर दी गई है। जिला अस्पताल में डाक्टरों की छुटि्टयॉं निरस्त करने के साथ ही दो वार्ड आपात परिस्थितियों से निपटन के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।खास कर अयोध्या स्थित श्री राम अस्पताल में फैसले का लेकर एहतियातन तैयारियॉं शुरु कर दी गई हैं।अस्पताल में बेड आरक्षित करन के साथ साथ तुरन्त रस्पांस के लिए रैपिड रिसपारंस टीम के गठन की कवायद भी शुरु कर दी गई है।यह टीम आपात परिस्थितियों मे मौके पर पहंच कर लोगों को चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराएगी।

सितम्बर माह मे आने वाले आयोध्या स्थित विवादित परिसर के फैसले को लेकर एहतियात का दायरा बढता जा रहा है।सुरक्षा एजेंसियां ही नही आपात परिस्थितियों स निपटने के लिए चिकित्सा इकाइयां को भी सचेत कर दिया गया है।श्री राम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फैसले का लकर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ करने की तैयारी चल रही है।फैसला आने के बाद विवाद की संभावना को लेकर श्रीराम अस्पताल मे इस बार तैयारियॉं विशश दर्जे की हैं।आर्थोपेडिक सर्जन,फिजीशियन सहित डाक्टरोंका एक पैनल बनाया गया है,जिसे रैपिड रेस्पांस टीम का नाम दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in