फैजाबाद-अयोध्या स्थित विबादित परिसर को लेकर होने वाले फैसले के मद्येनज़र सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ चिकित्सा व्यवस्था भी सतर्क कर दी गई है। जिला अस्पताल में डाक्टरों की छुटि्टयॉं निरस्त करने के साथ ही दो वार्ड आपात परिस्थितियों से निपटन के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।खास कर अयोध्या स्थित श्री राम अस्पताल में फैसले का लेकर एहतियातन तैयारियॉं शुरु कर दी गई हैं।अस्पताल में बेड आरक्षित करन के साथ साथ तुरन्त रस्पांस के लिए रैपिड रिसपारंस टीम के गठन की कवायद भी शुरु कर दी गई है।यह टीम आपात परिस्थितियों मे मौके पर पहंच कर लोगों को चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराएगी।
सितम्बर माह मे आने वाले आयोध्या स्थित विवादित परिसर के फैसले को लेकर एहतियात का दायरा बढता जा रहा है।सुरक्षा एजेंसियां ही नही आपात परिस्थितियों स निपटने के लिए चिकित्सा इकाइयां को भी सचेत कर दिया गया है।श्री राम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फैसले का लकर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ करने की तैयारी चल रही है।फैसला आने के बाद विवाद की संभावना को लेकर श्रीराम अस्पताल मे इस बार तैयारियॉं विशश दर्जे की हैं।आर्थोपेडिक सर्जन,फिजीशियन सहित डाक्टरोंका एक पैनल बनाया गया है,जिसे रैपिड रेस्पांस टीम का नाम दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com