फैजाबाद - टाउन एरिया व ग्रामीण क्षेत्रों के एपीएल कार्डधारकों को हर महीने सिर्फ दस किलोग्राम गेहूं मिलेगा। वहीं बीपीएल व अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को भी अतिरक्त आवंटन के जरिये इतनी मात्रा में ही गेहूं मिल सकेगा लेकिन दोनों क्षेत्रों के रेट में अन्तर होगा। ग्रामीण इलाकों में विशेष योजना के तहत आया गेहूं छह रुपये 60 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा जबकि शहरी कार्ड धारकों के लिए यह मूल्य आठ रुपये 95 पैसे प्रति किलोग्राम है।
जिलापूर्ति अधिकारी केपी मिश्र ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल व अन्त्योदय कार्डधारकों को जो गेहूं व चावल जितने रेट व मात्रा में मिलता था वह उसी दर पर मिलता रहेगा। यदि कोई कार्ड धारक अतिरिक्त आवंटन में से गेहूं, चावल लेता है तो उसके लिए कीमत अलग है।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर से मिले अतिरिक्त आवंटन में से एपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय कार्डधारकों को इस महीने से दस किलोग्राम चावल 12 रुपये 35 पैसे की दर से दिया जा रहा है। वहीं नगरपालिका क्षेत्र में तीनों तरह के कार्डधारकों को आठ रुपये 95 पैसे की दर से गेहूं गेहूं वितरित किया जायेगा। टाउन एरिया व ग्रामीण इलाकों के कार्डधारकों को इसी योजना का गेहूं लगभग दो रुपये कम कीमत पर मिलेगा।
जानकारों का कहना है कि अलग-अलग मूल्य का खाद्यान्न आने से दुकानदार कार्डधारकों से मनमानी कीमत वसूल करने से गुरेज नहीं करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com