Archive | फैजाबाद

आतंकवादियों की धमकी से प्रशासन मुस्तैद

Posted on 27 March 2012 by admin

आतंकवादियों ने कचेहरी और रामलला स्थल को उड़ा देने की धमकी के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद कुछ दिनों के लिए टूटी और इन दिनों कचेहरी एक छावनी दस्ते के रूप में नजर आने लगी। हर आने-जाने वाले की छानबीन में पुलिस महकमा पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलितों के संवैधानिक अधिकार - आरक्षण पर कुठाराघात करने का कांग्रेस का षड़यन्त्र

Posted on 02 February 2012 by admin

  • यू0पी0ए0 सरकार का उत्तर प्रदेश के साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार
  • कांग्रेस की गलत आर्थिक नीति के कारण गरीबों-बेरोजगारों ने किया दूसरे राज्यों का रूख
  • यू0पी0ए0 सरकार नहीं कर रही है प्रदेश सरकार की मद्द
  • केन्द्र ने प्रदेश की अनेक योजनाओं को लटकाए रखा है
  • विद्युत क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने  विगत चार वर्षों में किया सराहनीय काम
  • प्राचीन तथा ऐतिहासिक शहरों के  विकास पर 2500 करोड़ रूपये खर्च
  • बी0एस0पी0 की लोकप्रियता एवं बढ़ते जनाधार से  विरोधी पार्टियां पूरी तरह हताश
  • माननीया मुख्यमंत्री की अम्बेडकर नगर तथा  फैजाबाद में हुई विशाल चुनावी जनसभाएं

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज अम्बेडकर नगर तथा फैजाबाद में अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने इन दोनों जनसभाओं में कहा कि बी0एस0पी0 ने उत्तर प्रदेश में सर्वसमाज के विकास के साथ ही प्रदेश की तरक्की के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिनका लाभ आम आदमी को सुलभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती गैर बी0एस0पी0 सरकारों ने उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण उत्तर प्रदेश, अन्य राज्यों से पिछड़ता चला गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विकास की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करते हुए विकास को नया आयाम दिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लम्बे समय से कांग्रेस, बीजेपी व इनके सहयोगी दलों की सरकारें आम आदमी की समस्याओं के समाधान में पूरी तरह विफल रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रदेश में बी0एस0पी0 की सरकार फिर से बनाने के लिए एकजुट होकर तैयार हो जायें और बी0एस0पी0 के उम्मीदवारों को भारी मतों से जितायें।
माननीया सुश्री मायावती जी ने कहा कि बी0एस0पी0 अपने बलबूते पर विधान सभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और किसी भी दल से उसने कोई चुनावी समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशियों को ही टिकट दिये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के टिकट देने में सर्वसमाज को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से गरीबी, बेरोजगारी एवं महंगाई की समस्या के समाधान के लिए बी0एस0पी0 को पुनः सत्ता में लाने और गरीबों की उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी, सपा, बी0जे0पी0 तथा उनके सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकने की आज सबसे बड़ी जरूरत है। बी0एस0पी0 ही केवल ऐसी पार्टी है जो दलितों, शोषितों, पीडि़तों, मजदूरों, और गरीबों आदि की बात करती है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार के कार्यकाल में प्रदेश मंे कानून-व्यवस्था में हुए आशातीत सुधार के फलस्वरूप बने विकास के माहोैल से विरोधी दल आज पूरी तरह घबराए हुए हंै। यही कारण है कि बी0एस0पी0 सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश रचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था के नाम पर जंगलराज और अराजकता थी। बी0एस0पी0 सरकार ने विरासत में मिली गुण्डों, माफियाओं और अपराधियों पर जब शिकन्जा कसना शुरू किया, तो अराजक तत्व या तो प्रदेश से पलायन कर गये या सलाखों के पीछे पहुंुच गये। प्रदेश में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था व अपराध नियत्रंण तथा अमन चैन हेतु उठाये गये कदमों के फलस्वरूप ही आज भयमुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अन्यायमुक्त एवं विकासयुक्त वातावरण बना है।
बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अमन-चैन का माहौल इसी से स्पष्ट हो जाता है कि अध्योया के विवादित परिसर श्री रामजन्म भूमि/बाबरी मस्जिद के वाद में न्यायालय के आने वाले फैसले को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर मजबूत सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये। इन प्रबन्धांे के कारण प्रदेश में पूरी तरह शान्ति व्यवस्था एवं सम्प्रादायिक सौहार्द का माहौल बना रहा और कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पायी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता ने हमारे इन कदमों की भरपूर सराहना की।
बी0एस0पी0 प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, बीजेपी तथा उनके सहयोगी दलों द्वारा दलितों के संवैधानिक अधिकार, आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जो इनके संवैधानिक अधिकर पर कुठाराघात है। इसको लेकर बी0एस0पी0 काफी चिंतित है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों के कारण एस0सी0/एस0टी0 तथा अन्य पिछड़े वर्गों के लिए केन्द्र व राज्यों की सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गयी। विरोधी पार्टियां इस आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती हैं, और आरक्षण के नाम पर दलितों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को बांटना चाहती है, लेकिन बी0एस0पी0 ऐसा नहीं होने देगी।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 सरकार ने मुस्लिम समाज से आरक्षण के नाम पर विश्वासघात किया है। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री जी को कई पत्र भी लिखे, लेकिन उनके पत्रों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कांग्रेस पार्टी देश में मुस्लिम समाज के पिछड़े हुए लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह बात एक साजिश के तहत पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में से 9 प्रतिशत आरक्षण देकर इन दोनों वर्गों को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गाें को निजी क्षेत्र तथा उन सभी क्षेत्रों में (जहां अभी तक इन्हें आरक्षण की सुविधा नहीं मिली है) आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए भी उन्होंने कई बार केन्द्र को पत्र लिखकर अनुरोध किया। इसके अलावा अपर कास्ट के गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए भी केन्द्र से अनुरोध किया। किन्तु केन्द्र सरकार ने उनके पत्रों को कोई तवज्जों नहीं दी और न ही कोई आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की। दलितों के आरक्षण के नाम पर कांग्रेस पार्टी दलित व अति दलित को बांटना चाहती है, ताकि इनकी सामाजिक स्थिति में कोई बदलाव न आ सके। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इन वर्गों को साजिश के तहत आपस में बांटकर इन्हंे कमजोर करने में भी लगी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अगड़ी जातियों के लोगों के हितों का पूरा-पूरा ख्याल रखा और उनके विकास के लिए भी कई योजनाएं सचंालित कीं।
बी0एस0पी0 प्रमुख ने युवाओं का सबसे बड़ी हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने युवाओं तथा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की, इसी कारण गरीब बेरोजगारों को दूसरे राज्यों की ओर रूख करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी की नीतियों के कारण ही आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी एवं अन्य कारोबार में लगे लोग काफी दुःखी और पीडि़त हैं।
माननीया सुश्री मायावती जी कहा बी0एस0पी0 ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के लोगों का पलायन रोकते हुए उन्हें प्रदेश में ही रोजी-रोटी के अवसर सुलभ कराने की व्यवस्था की हैं। बी0एस0पी0 की प्रभावी रणनीति के तहत ही 60 लाख से अधिक लोगों को सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां उपलब्ध कराई गयी। यदि कांग्रेस सरकार राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं को मंजूरी दे देती, तो प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ करा सकती थी। उन्होंने कांग्रेस द्वारा पंाच साल में लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 40 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी रोजगार के दरवाजे युवाओं के लिए नहीं खोल पाई, फिर पांच साल में वह कौन से चमत्कार कर देगी। केन्द्र सरकार प्रवासी भारतीयों के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को पूरी तरह ध्यान में रखकर ही बी0एस0पी0 सरकार की हर नीति ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के सिद्धान्त पर आधारित है। प्रदेश में उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त गैरबराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था को बदलकर समतामूलक समाज को स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की सरकारों में उपेक्षित, दलितों का खास ध्यान रखने के साथ-साथ उनकी सरकार ने अपर कास्ट के खिलाफ कोई जुल्म ज्यादती भी नहीं होने दी। बी0एस0पी0 की हर नीति सर्वसमाज के लिए है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सत्ता एवं संगठन में सभी वर्गाें को उचित भागीदारी दी गयी है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह मात्र एक छलावा दस्तावेज है, गत 40 वर्षों से केन्द्र व उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें रही हैं लेकिन अभी तक उसने अपने पूर्व में घोषित घोषणा पत्रों के वायदों को कभी भी पूरा नहीं किया है। यदि इन वायदों को पूरा कर दिया गया होता तो उत्तर प्रदेश आज विकास के नये रास्ते पर होता और उसे बदहाली का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी तथा भाजपा हमेशा से कोरे आश्वासन देने की रणनीति एवं कार्य पद्धति पर काम करती रही है। इन सभी दलों द्वारा जो वायदे किये गये हैं यह कभी-भी पूरे नहीं होने वाले हैं।    बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2007 में जब प्रदेश में उनके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी थी, तो उत्तर प्रदेश विरासत में उन्हें बदहाल हालत में मिला था। उन्होंने कहा कि यू0पी0ए0 की केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ सदैव सौतेला व्यवहार किया है। उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए उन्होंने केन्द्र से 80 हजार करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की, परन्तु केन्द्र ने जातिवादी मानसिकता के कारण कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी। इसके बावजूद उनकी सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश की जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये हैं, जिनके बेहतर नतीजे आज जनता के सामने हैं।
माननीया मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अन्य विभिन्न विकास कार्यों के लिए केन्द्र की वर्तमान कांग्रेस सरकार से कई हजार करोड़ रूपये की योजनाओं के पैकेज दिये जाने का अनुरोध भी किया, किन्तु केन्द्र ने इन योजनाओं को आज भी लटकाए रखा है और इनके लिए कोई भी धनराशि आज तक नहीं मंजूर की। इसके बावजूद उन्होंने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश के विकास एवं जनता की भलाई हेतु अपने बलबूते पर काम किया। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होकर केन्द्र पोषित योजनाओं के लिए उपलब्ध कराये जाने वाली धनराशि को भी समय से जारी नहीं किया।
सुश्री मायावती जी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में पिछले 31 महीनों की सरकार के कार्यकाल में लगभग 62 बड़े घोटाले हुए हैं। इन घोटालों में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालों की सम्भावना है, किन्तु इन घोटालों की आज तक न तो तेजी से जांच हुई और न ही इसमें सी0बी0आई0 जैसी अन्य संस्थाओं ने कोई सक्रियता ही दिखाई। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को महाभ्रष्टाचारी करार देते हुए कहा कि इसी प्रकार अमर सिंह, शान्तिभूषण व मुलायम सिंह की वार्ता की सी0डी0 पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कांग्रेस-बीजेपी-सपा एण्ड कम्पनी के लोगों के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब बोलना ज्यादा उचित नहीं है, ये सभी दल नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को-वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहुत बड़ा खाद्यान्न घोटाला हुआ, जिसकी सी0बी0आई0 द्वारा जांच की जा रही है किन्तु इसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
बी0एस0पी0 सुप्रीमों ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा ऐतिहासिक, प्राचीन और प्रमुख शहरों में बुनियादी सुविधायें सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की प्रभावी व्यवस्था की। इन शहरों के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए 2500 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय करके बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनता की बेहतरी के लिए केन्द्र सरकार से यदि आर्थिक मद्द मिल जाती तो और भी शहरों/नगरों में बुनियादी सुविधाओं का जाल फैलाया जा सकता था।
माननीया मुख्यमत्री जी ने बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में अपने सरकार की उलपब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में जब उनकी सरकार सत्ता में आयी थी, तो बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी, उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। वर्ष 2007 से 2011 के बीच प्रदेश में 3000 मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन हुआ। विभिन्न योजनाओं से आगामी मार्च 2012 तक प्रदेश को लगभग 5346 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत क्षमता का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में जितना काम बी0एस0पी0 सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में किया गया है, शायद ही किसी अन्य प्रदेश में हुआ है। उनकी सरकार ने अब ऐसी विद्युत रणनीति को अपनाया है कि बिजली के क्षेत्र में भविष्य में जनता को काफी राहत प्राप्त होगी, और सन् 2017 तक उत्तर प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में न केवल आत्मनिर्भर होगा, बल्कि देश का सरप्लस विद्युत प्रदेश भी बन जायेगा।
माननीया सुश्री मायावती जी ने कहा कि उन्होंने बुन्देलखण्ड, पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभाजन का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा, किन्तु केन्द्र ने इस मामले में कोई संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये दल उत्तर प्रदेश का वास्तविक रूप से विकास नहीं चाहते हैं, जिसके कारण उनके उत्तर प्रदेश के विभाजन के प्रस्ताव का घोर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपेक्षा की कि वे इस विधान सभा चुनाव में ऐसे विरोधी दलों को वोट के माध्यम से करारा जवाब देने से बिल्कुल मत चूकें।
बी0एस0पी0 प्रमुख नेे जनता से विरोधी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से गुमराह न होने की अपील करते हुए कहा कि बी0एस0पी0 की लोकप्रियता एवं बढ़ते जनाधार से विरोधी पार्टियां पूरी तरह हताश हैं, इसीलिए विरोधी दल चुनाव के समय कोई भी हथकण्डा अपनाकर उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विरोधी दलों के षड़यन्त्रों को किसी भी कीमत पर कामयाब न होने दें। उन्होंने मतदाताओं से यह भी अपील की कि मतदान के दिन सबसे पहले वोट डालने जायें।
बी0एस0पी0 प्रमुख ने चुनावी जनसभाओं में पार्टी के विधान सभा उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की भी अपील को पुनः दोहराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Rahul Gandhi blames rivals for 22 years of misruled in UP

Posted on 02 February 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi, on Wednesday, questioned the achievements of non-Congress parties in Uttar Pradesh in the past five years.

“The Congress, since 2004, has given schemes like MNREGA, loan waiver, Bundelkhand package, weavers’ package, RTI, RTE and now the food security scheme. Tell me what these parties have given you in the same period?” he asked while addressing a series of election rallies in Uttar Pradesh.

Shri Gandhi said that since the past 22 years, UP has seen the same story- the elephant (BSP), then the cycle (SP) and the lotus (BJP) in between.

He said that people cast votes, leaders become chief ministers and forget the public and this chain is being repeated since the past 22 years.

The Congress general secretary said that the centre had been sending maximum funds to UP which was the biggest state and this was the money of its own people. But all the money went waste because the government did not put it to good use.

In the Samajwadi regime, the food grain scam took place and in BSP regime, it was the NRHM scam.

“The elephant in Lucknow eats it all up and his appetite is growing by the day. Lucknow needs a Congress government so that the money we send for you, reaches you in time,” he said. Shri Gandhi said that the Congress had changed states like Haryana, Rajasthan, Maharashtra and Andhra Pradesh and it made him angry when he saw Uttar Pradesh running backward instead of going forward.

“Other states have developed because people from UP are working there. Do you not want your own state to develop in a similar manner? Time has now come for a change. You have given 22 years to these parties– give us five now and I promise you we will change the face of UP,” he said.

Shri Gandhi said that if the Congress was voted to power in UP, the responsibility for building the future would lie on the shoulders of the youth.

Shri Gandhi further said that the day Uttar Pradesh untied its hands, that would be the day when things would begin to change.

He said that Mulayam Singh had been the chief minister of UP thrice but each time, his cycle got punctured. “The police stations were ruled by goondas in his regime and that was all you got,’ he said.

He further said that UP had not seen progress because its leaders did not see dreams.

“I dream that people do not die of hunger, do not have to leave their homes for jobs. Why don’t these leaders also dream? He asked and said that in the past 22 years, UP had not got new industries, no power plants and yet these leaders promise electricity in elections. He said that voters should usher in a new future for themselves with the Congress and help UP regain its lost glory.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उद्योग धंधो को प्रोत्साहन दिया जाएगा

Posted on 14 January 2012 by admin

13-01-gosaiganj समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उद्योग धंधो को प्रोत्साहन दिया जाएगा। नए उद्योग लगेगें ताकि नौजवानों को ज्यादा रोजगार मिले। इसके लिए बिजली उत्पादन में वृद्धि के साथ बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जाएगा। किसानों, मुस्लिमों और पिछड़े वर्ग के लोगों की कल्याण योजनाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा।
श्री यादव समाजवादी क्रान्तिरथ में आज फैजाबाद और अम्बेडकरनगर जनपदों  में दर्शननगर, गोसाईगंज, कटेहरी, अकबरपुर, जलालपुर, बसखारी एवं रामनगर में जब पहुॅचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी जनसभाओं में भारी भीड़ रही। उनके साथ आज नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन, श्री शंखलाल मांझी, श्री शेरबहादुर सिंह तथा श्री राममूर्ति वर्मा (प्रत्याशी) तथा सर्वश्री हीरालाल यादव, रामसकल यादव, जयशंकर पाण्डेय, भी मौजूद थे। श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अम्बेडकरनगर, श्रीमती सुधा वर्मा कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा और कांग्रेस ने मंहगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। जनता इससे परेशान है। गांव का किसान बदहाल है। उसे मंहगी खाद ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है। उसके उपज की सही कीमत नहीं मिल रही है। अपना धान उसे 7-8 सौ रूपए में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है क्येांकि खरीद की उचित व्यवस्था नहीं है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों की सभी जरूरतें पूरी की जाएगी।
श्री यादव ने कांग्रेस पर मुस्लिमो को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यकों को कुल साढ़े चार प्रतिषत आरक्षण केन्द्रीय नौकरियों और उच्च शिक्षा संस्थानों में देने की घोषणा से प्रदेश के मुस्लिमों को कोई फायदा होने वाला नहीं होगा। कांग्रेस के नेता दिल्ली में अल्पसंख्यको के आरक्षण की बात करते हैं और लखनऊ आकर मुस्लिमों के आरक्षण की बात करने  लगते हैं। मुस्लिम समाज गरीब और कमजोर है। कांग्रेस उनकी उपेक्षा करती रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार उन्हें ज्यादा में ज्यादा आरक्षण देगी।
श्री अखिलेश यादव ने यह वायदा दुहराया कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर युवकों को रोजगार न मिल पाने पर बेकारी भत्ता दिया जाएगा। कन्या विद्याधन बढ़ाकर दिया जाएगा। किसान को सिंचाई के लिए पानी मुफ्त मिलेगा। पढ़ाई और दवाई की मुफ्त सुविधा होगी। उन्होने जनता से आग्रह किया कि वह प्रदेष में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाए ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस वर्ग संघर्ष कराकर अपना राजनैतिक हित साधना चाहती है

Posted on 12 January 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने आज कहा कि कांगे्रस सत्ता के खातिर वर्ग संघर्ष कराने पर उतर आई है। श्री कटियार ने सपा-बसपा पर मजहबी आरक्षण में सम्मिलित होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि यदि कांगे्रस के षडयंत्र में सपा व बसपा शामिल नहीं है तो ये पार्टिया बताए कि 9 प्रतिशत आरक्षण पर इनका रूख क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांगे्रस पिछड़े वर्ग के आरक्षण तक सीमित नहीं है। उसकी निगाहें शेष बचे कोटे पर भी लगी है। आने वाले समय में कांगे्रस पार्टी देश का विभाजन कराने से भी नहीं मानेगी। कांगे्रस वर्ग संघर्ष कराकर अपना राजनैतिक हित साधना चाहती है। जिसकी नींव दलितों व पिछड़ों के आरक्षण में कटौती कर शुरूकर दी है।
श्री कटियार ने कहा कि भाजपा इसका डटकर विरोध कर रही है और विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच पार्टी सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी। श्री कटियार ने कांगे्रस-सपा-बसपा को सर्व समाज का विरोधी बताते हुए ये पार्टियां समाज में दलितों, पिछड़ों व समाज के सभी वर्गो की परवाह किए बगैर वोट बैंक की राजनीति करती हैं। यही कारण है कि कांगे्रस द्वारा उ0प्र0 चुनावों में अपने राजनैतिक फायदे के लिए मजबही आरक्षण की बात कर पिछड़ों के हकों पर डाका डाला। लेकिन संविधान विरोधी मजहबी आरक्षण के मुद्दे पर सपा-बसपा, कांगे्रस के सुर में सुर मिलाते नजर आए। सपा बसपा यदि सच में पिछड़ों के हितेषी होते तो वह धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्याशियों की जनता के बीच की छवि व उसको क्रिया कलापो व्यवहारिकता पर प्रकाशन करना चाहिये

Posted on 26 December 2011 by admin

dscn0829उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन फैजाबाद द्वारा आयोजित मंडलीय सम्मेलन में उपजा प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित ने पत्रकारों को वर्तमान में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों व पार्टी के क्रिया कलाप और प्रत्याशियों की जनता के बीच की छवि व उसको क्रिया कलापो व्यवहारिकता पर प्रकाशन करना चाहिये जिससे विधानसभा में अच्छे छवि व अपराध जगत से दूर रहने वाले को भेजा जा सके। उपजा के महासचिव सर्वेश सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पत्रकारों को सलाह दिया कि समाचार द्ववेश भाव से न लिखे जनता को हरआह से छिपीय हुई बुराइयों को उजागर करें। dscn0828उन्होंने कहाकि उपजा पत्रकारों के हरतरह की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। मंण्डलीय सम्मेलन में फैजाबाद मंण्डल पाटनदेवी मंण्डल बस्ती मण्डल का पत्रकारों व उपजा के जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन को प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश पाठक, सचिव त्रियुग नारायन एनयूजे के सदस्य राजेन्द्र पाण्डेय, डा0 नरेन्द्र तिवारी, प्रदीप पाठक, सुरेन्द्र अग्रवाल, इन्द्रभूषण पाण्डेय ने सम्बोधित किया सम्मेलन में सभी मण्डलों के पत्रकारगण भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी - राजेन्द्र प्रताप सिंह को अयोध्या विधानसभा का टिकट

Posted on 18 November 2011 by admin

पूर्व जिलाअध्यक्ष व पीसीसी सदस्य सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रताप सिंह को अयोध्या विधानसभा का टिकट देकर कांग्रेस पार्टी ने फैजाबाद अयोध्या की जनता को एक तोहफा दिया है। पीसीसी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह सांसद डा0 निर्मल खत्री के साथ में रहकर सादगी और विनम्रता की मिसाल बन कर जनता की सेवा में कार्यरत रहते हुये सबके दुख दुःख के साथ बने रहे। अयोध्या विधानसभा का टिकट मिलने पर जनता ने खुशी का इजहार करते हुये कांग्रेसियों व जनता ने सांसद निर्मल डा0 निर्मल खत्री को बधाई दी। जगह-जगह पर लोगों ने लड्डू खिलाकर मुहमीठा करते हयु हर दिले अजीज राजेन्द्र प्रताप सिंह से अयोध्या विधानसभा से जिताकर विधानसभा में पहंुचाने पूरा समर्थन किया।
राजेन्द्र प्रताप सिंह युवा कांग्रेस संगठन से लेकर लम्बे समय तक जिला अध्यक्ष पद पर रहकर जनता के बीच सेवा करते रहे यही कारण रहा कि जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुये अयोध्या व फैजाबाद नगर पालिका का अध्यक्ष पद कांग्रेस की झोली में गया और लोकसभा चुनाव में भी डा0 निर्मल खत्री को लोकसभा में पहुॅचाया डा0 निर्मल खत्री के साथ रहकर बहुत कुछ सीखा। राजेन्द्र प्रताप सिंह मृदुभाषी स्वभाव के नाते सभी के बीच को नेता माने जाते है। इस बार अयोध्या विधानसभा का उम्मीदवार बनाकर कांग्रेसियों व जनता में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
गोशाईगंज विधानसभा से सपा छोड़ कांग्रेस में आये सीताराम निषाद को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है। सीताराम निषाद पहले भी कांग्रेस पार्टी में विधायक रह चुके है। इसलिए मिल्कीपुर विधानसभा से नवयुवक कांग्रेसी भोला भारती को टिकट मिला है। अभी बीकापुर, रुदौली विधानसभा का उम्मीदवार घोषित नही हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विषेष अभियान दिवस 16 अक्टूबर को जनपद लखनऊ, बाराबंकी एवं फैजाबाद के पोलिंग स्टेषनों का औचक निरीक्षण

Posted on 17 October 2011 by admin

fzमुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विषेष अभियान दिवस 16 अक्टूबर को जनपद लखनऊ, बाराबंकी एवं फैजाबाद के पोलिंग स्टेषनों का औचक निरीक्षण
विषेष अभियान तिथियों में मतदाताओं को फार्म भरने में सहयोग करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क बनायी जाय: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, अनुपस्थित कर्मचारियों को दण्डित किया जाय: उमेष सिन्हा
युवा मतदाता एवं विषेषकर महिलाये का बूथ वार कार्य योजना बनाकर      आगामी 29 अक्टूबर तक फार्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में अवष्य         सम्मिलित करा दिया जाय: मृत्युंजय कुमार नारायण

प्र देष के मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा ने पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण  करते हु ए अनु पस्थित कर्म चारियों को दण्डित करने एवं निर्वा चन कार्य  में किसी प्र कार की लापरवाही न बरतने के  निर्दे ष दिये। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाताओं को विषेषकर यु वाओं  औ र महिलाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने  हेतु  सार्थ क प्र यास किये  जाय। उन्हों ने  कहा कि मलिन बस्तियों, नयी कालौनियों आदि का विषेष सर्वे  कराकर पात्र व्यक्तियों को अवष्य मतदाता बनाया जाय ताकि कोई  भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि महिलाओं, अस्वस्थ एवं बु जु र्ग  व्यक्तियो ं को मतदाता कार्ड  बनवाने मे ं सहज ढंग से व्यवस्था कराते  हु ये उनके घरो ं मे ं ही फोटो  खिचने की व्यवस्था सु निष्चित करायी जाय।
मु ख्य निर्वा चन अधिकारी आज अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी के साथ मतदाता पु नरीक्षण कार्य क्रम के अन्तर्ग त जनपद लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद के राजकीय नेषनल होम्योपेथिक मेडिकल कालेज, विराज खण्ड गोमती नगर, लिटिल फ्र ेन्ड स्कूल विष्वास खण्ड, प्र ाथमिक विद्यालय सेमरा, चिनहट प्र ाथमिक विद्यालय मोहम्मदपु र चैकी, बंकी, प्र ाथमिक विद्यालय सफे दाबाद, प्र ाथमिक विद्यालय रानीमऊ तथा प्र ाथमिक विद्यालय कु ढासादात, रूदौली स्थित पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण कर रहे  थे। उन्होंने  कहा कि निर्धा रित फार्म  में पात्र मतदाताओं को ई -मेल आइडी तथा मोबाइल नम्बर का भी अंकन अवष्य कराया जाय ताकि आयोग सीधे मतदाताओं  को आवष्यक जानकारी एवं मै सेज दे सके।

उन्होंने यह भी निर्दे ष दिये कि विषेष दिवसो के अवसर पर पोलिंग बू थों पर कैमरे की अवष्य व्यवस्था करायी जाय ताकि फोटो आदि ले ने  में किसी प्र कार की कठिनाई  न हो। उन्होंने  कहा कि बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर सर्वे  का कार्य  सु निष्चित करें  तथा पु ष्टि के रूप में  घर के  मु ख्य द्वार पर मार्क र से  अवष्य अंकन करें।
श्री सिन्हा ने कहा कि जिला निर्वा चन कार्या लयों मे ं अस्थायी ले न्डलाइन टेलीफोन कनेक्षन दे ते हु ये  निर्वा चन हे ल्पलाइन/काॅलसेन्टर की स्थापना करा दी गयी है। काॅल सेन्टर में एक कम्प्यूटर की व्यवस्था करते हु ए वर्त मान में यह सेन्टर प्र ातः 10ः00 बजे से सायः 6ः00 बजे तक प्र त्येक दषा में क्रियान्वित कराया जाय। पु नरीक्षण के दौ रान विषेष अभियान तिथियो में दावे  औ र आपत्तियाँ प्र ाप्त करने के लिए पं जीकरण हेतु  विषेष अभियान आयोजित कराया जाय। इन आयोजनो के व्यापक प्र चार-प्र सार हेतु  शहरी क्षेत्र में  रिक्षो पर लाउडस्पीकर लगाकर औ र ग्र ामीण क्षेत्र में डु गडु गी बजवाकर करवाया जाय। विषेष अभियान तिथियों में  मतदाताओं को  फार्म  भरने में  सहयोग करने हे तु  प्र त्येक मतदान केन्द्र  पर एक हेल्प डेस्क बनायी जाय। विषे ष अभियान तिथियों में मतदान केन्द्र ों पर मतदाताओं की सहायता के लिए मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियु क्त किये गये बूथ लेबिल एजेन्ट, ग्र ाम स्तरीय कार्य कर्ता  जै से - आॅगनवाड़ीवर्क र, आषा, ए.एन.एम., किसान सेवक, ग्र ाम पंचायत अधिकारी, ग्र ाम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि की उपलब्धता सु निष्चित की जाय। सम्पूर्ण  पात्र छात्रो का पंजीकरण कराने वाले षिक्षण संस्थाओं को राष्ट्र ीय मतदाता दिवस अर्था त्  आगामी 25 जनवरी के  अवसर पर प्र षस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी ने निर्दे ष दिये  कि ग्र ामसभाओ, वार्डो  औ र रेजीडेन्ट वेलफेयर एसीषियोसनो  की बैठके आयोजित कराकर मतदाता सू ची को पढ़कर सु नाया जाय। शैक्षिक संस्थाओं में एन.एस.एस. कोआर्डि ने टर्स  का पूरा सहयोग लेते हु ए उन्हें आवष्यक फार्म  उपलब्ध कराये जाय। विधानसभा में बूथ वार जेण्डर रेषियो, एज कोहार्ट  एवं यथासम्भव ई .पी. रेषियो का विष्लेषण कर छू टे हु ए मतदाता एवं  विषेषकर महिलाओं को बूथ वार कार्य  योजना बनाकर आगामी 29 अक्टूबर की अवधि में  फार्म -6 भरवाकर मतदाता सू ची में अवष्य सम्मिलित करा दिया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 28 September 2011 by admin

27-09-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज बड़ी संख्या में जनपद फैजाबाद के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सन् 2012 में विधान सभा के चुनावों में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत में लाने के लिए एकजुट प्रयास करने का भरोसा दिलाया। श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी तथा अयोध्या से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी     श्री पवन पाण्डेय भी उपस्थित थे।
आज जिन भाजपाई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमें उल्लेखनीय है सर्वश्री भगौती यादव प्रधान देवकाली, मुकेश मौर्या, छुट्टन यादव तथा लक्ष्मन यादव सभी (बीडीसी), भोलानाथ वर्मा ग्राम प्रधान, राजाराम यादव पहलवान, रघुनाथ मौर्या, संतोष मौर्या, रामकुमार यादव, महावीर, देवी प्रसाद, अनिल कुमार, जगन्नाथ यादव, अयोध्या वर्मा, पवन कुमार यादव, रामतेज, राकेश कुमार, अजय यादव एवं श्रीपाल यादव आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लालगंज रेल लाइन के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है

Posted on 26 June 2011 by admin

photo-0073इसके बाद वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यह जानकारी सांसद डॉ.निर्मल खत्री ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने इस मौके पर अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया।

सांसद डॉ.खत्री ने कहा कि ओखा-गुवाहाटी ट्रेन में फैजाबाद से आरक्षण की सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही जिले की मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर समपार बनेंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या-बिल्वहरिघाट तटबंध के विस्तार की कवायद भी उनके स्तर से शुरू की जाएगी। इसके अलावा बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध पर ठोकरों के निर्माण का कार्य कराया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in