इसके बाद वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्य शुरू होने की उम्मीद है। यह जानकारी सांसद डॉ.निर्मल खत्री ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने इस मौके पर अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया।
सांसद डॉ.खत्री ने कहा कि ओखा-गुवाहाटी ट्रेन में फैजाबाद से आरक्षण की सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही जिले की मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर समपार बनेंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या-बिल्वहरिघाट तटबंध के विस्तार की कवायद भी उनके स्तर से शुरू की जाएगी। इसके अलावा बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध पर ठोकरों के निर्माण का कार्य कराया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com